Connect with us

देश

लखनऊ के होटल में परिवार के 5 लोगों की हत्या:बेटे के साथ बाप ने पत्नी और 4 बेटियों को मारा; मर्डर का VIDEO भी बनाया

Published

on

लखनऊ/आगरा,एजेंसी। लखनऊ के होटल में बाप-बेटे ने अपने परिवार के 5 लोगों की हत्या कर दी। पत्नी और 4 बेटियों की हत्या के बाद पिता होटल से भाग गया। जबकि बेटा थाने गया। वहां पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची तो कमरे में 5 लोगों की लाश पड़ी थी।

DCP रवीना त्यागी ने बताया- बेटे अरशद (24) के साथ पिता मो. बदर ने पत्नी आसमां, 4 बेटियों- आलिया (9), अक्क्षा (16), अल्शिफा (19) और राहीमीन (18) की हत्या कर दी।

परिवार 30 दिसंबर को लखनऊ आया था। नाका इलाके के शरनजीत होटल में कमरा लिया। बेटे ने मर्डर करने के दौरान का वीडियो भी बनाया। इसमें पिता बच्ची का गला दबाते नजर आ रहा है। कमरे में लाशें पड़ी हुई हैं।

परिवार आगरा के इस्लाम नगर, टेढ़ी बगिया का रहने वाला था। शरनजीत होटल में कमरा नंबर-109 में ठहरा था। जांच के बाद पुलिस ने कमरा सील कर दिया।

वीडियो में कहा-पड़ोसियों ने प्रताड़ित किया, योगी जी इंसाफ दिलवाइए

अरशद ने हत्या के दौरान वीडियो बनाया। इसमें आगरा में पड़ोसियों पर प्रताड़ना का आरोप लगाया। कहा- उन्होंने जीना हराम कर दिया। हमारे घर पर कब्जा करना चाहते हैं। हम 13 दिन से फुटपाथ पर सोने के लिए मजबूर हैं। आरोपी हमारी बहनों को बेचना चाहते थे।

धर्म परिवर्तन करना चाहते थे

आज ये बहुत तड़पी हैं। योगी जी हमारे जीते जी नहीं तो मरने के बाद ही इंसाफ दिलवाइए। ऐसे मुसलमानों को मत छोड़ना। मकान के पेपर मेरे पास हैं। मकान को हम मंदिर के नाम करना चाहते थे। धर्म परिवर्तन करना चाहते थे। योगी जी से गुजारिश है कि इन जैसे मुसलमानों को मत छोड़ो।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

देश

सस्ता करने और टैक्स छूट बढ़ाने की उम्मीद, बीमा सेक्टर ने रखी ये मांगें

Published

on

मुंबई ,एजेंसी। यूनियन बजट 2025 से इंडियन हेल्थ सेक्टर भी आस लगाए बैठा है। यह सेक्टर उम्मीद करता है कि आगामी बजट में सरकार ऐसे फैसले लेगी, जिनसे ज्यादा से ज्यादा लोग बीमा पॉलिसी लेने के लिए उत्साहित होंगे। हेल्थ इंश्योरेंस प्रीमियम पर GST घटाकर और सेक्शन 80D के तहत टैक्स में छूट देकर ऐसा किया जा सकता है। 2024 में भारतीय इंश्योरेंस कंपनियों का प्रदर्शन मिला-जुला रहा। कुछ कंपनियों ने अच्छा मुनाफा कमाया, जबकि कुछ को नुकसान हुआ।

अब इंश्योरेंस सेक्टर को उम्मीद है कि आगामी बजट 2025 में कुछ जरूरी सुधार किए जाएंगे, जो बीमा लेने वालों और कंपनियों के लिए फायदेमंद हो सकते हैं। आइए जानते हैं कि बीमा सेक्टर की क्या बड़ी मांगें हैं:

हेल्थ इंश्योरेंस पर GST कम करने की मांग

इंश्योरेंस एक्सपर्ट्स चाहते हैं कि हेल्थ इंश्योरेंस और टर्म इंश्योरेंस पर लगने वाली जीएसटी दर को घटाया जाए। फिलहाल, हेल्थ इंश्योरेंस पर 18 फीसदी जीएसटी लगता है, जो लोगों के लिए बीमा लेना महंगा बना देता है। अगर जीएसटी कम किया जाए, तो इससे हेल्थ बीमा ज्यादा लोगों तक पहुंच सकेगा और ज्यादा लोग इसका फायदा उठा पाएंगे। इससे लोगों को हेल्थ इंश्योरेंस लेने के लिए बढ़ावा मिलेगा।

सेक्शन 80D में सुधार की मांग

सेक्शन 80D के तहत हेल्थ इंश्योरेंस प्रीमियम पर टैक्स छूट मिलती है लेकिन यह छूट काफी सीमित है। इंडस्ट्री की डिमांड है कि इसे 25,000 रुपए से बढ़ाकर 50,000 रुपए किया जाए, ताकि लोग ज्यादा हेल्थ इंश्योरेंस ले सकें. खासकर सीनियर सिटिजंस के लिए यह छूट 1,00,000 रुपए तक बढ़ाई जानी चाहिए। इसके अलावा यह छूट न्यू टैक्स रिजीम में भी लागू होनी चाहिए।

Continue Reading

देश

फिर आई बाजार में गिरावट, Adani से लेकर Tata तक धड़ाम हो गए ये शेयर

Published

on

मुंबई ,एजेंसी। बुधवार (8 जनवरी) को शेयर बाजार (Share Market) में एक बार फिर बड़ी गिरावट देखने को मिली है। सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन जहां एक ओर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स (Sensex) 600 अंक से ज्यादा फिसल गया, तो वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी (Nifty) 170 अंक का गोता लगा गया। बाजार में इस गिरावट के बीच Adani Ports से लेकर Titan, Zomato जैसे शेयर धराशायी हो गए। हालांकि, मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर (Reliance Share) मोर्चा संभाले दिखाई दिया।

खुलते ही धड़ाम हुए ये 10 शेयर

शेयर बाजार में बुधवार को अचानक आई इस बड़ी गिरावट के बीच अडानी से लेकर टाटा तक के शेयर धड़ाम हो गए। सबसे ज्यादा गिरने वाले 10 शेयरों में लार्जकैप कंपनियों में शामिल गौतम अडानी (Gautam Adani) की कंपनी अडानी पोर्ट्स का शेयर रहा। Adani Ports Share 2.76% की गिरावट के साथ तो वहीं Tata Group की कंपनी Titan का शेयर भी 3% फिसलकर ट्रेड कर रहा था।

ये शेयर भी लाल निशान पर 

लार्जकैप में NTPC, Tata Motors, Infosys, ICICI Bank, HCL Tech लाल निशान पर थे, जबकि मिडकैप में BHEL, Tata Elxsi, Aarti Industries, Biocon, GoDigit, Voltas, Lupin, Policy Bazar में 2-4 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही थी। 

रिलायंस ने संभाले रखा मोर्चा

एक ओर जहां Stock Market Crash हुआ, तो वहीं मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज ने मोर्चा संभाले रखा। Reliance Share 1.70% चढ़कर 1261 रुपए पर कारोबार करता नजर आया। इसके अलावा जिन शेयरों में तेजी देखने को मिली, उनमें Maruti, ITC और TCS शामिल रहे।

सेंसेक्स में 630 अंकों की गिरावट, निफ्टी भी हुआ कमजोर

शेयर बाजार में बुधवार को एक बार फिर बड़ी गिरावट देखने को मिली। दोपहर तक दोनों प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी में भारी गिरावट आई। बीएसई का सेंसेक्स अपने पिछले बंद 78,199.11 के स्तर से 78,319.45 पर खुला लेकिन इसके बाद बाजार में भारी बिकवाली ने इसे 674 अंकों की गिरावट के साथ 77,524 पर पहुंचा दिया।

वहीं, एनएसई का निफ्टी भी सेंसेक्स के साथ ही गिरावट के रास्ते पर चला गया। निफ्टी 23,707.90 से उछलकर 23,746.65 पर खुला, लेकिन जल्द ही गिरावट का सामना करते हुए 200 अंकों की कमी के साथ 23,506 पर कारोबार करता दिखाई दिया।

Continue Reading

देश

मोदी का विशाखापट्‌टनम में रोड शो शुरू:ग्रीन हाइड्रोजन हब की नींव रखेंगे, आंध्र प्रदेश के लिए कई प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास-उद्घाटन करेंगे

Published

on

विशाखापट्टनम,एजेंसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आंध्र प्रदेश के सीएम एन चंद्रबाबू नायडू और डिप्टी सीएम पवन कल्याण के साथ विशाखापत्तनम में रोड शो किया। इस बीच में मोदी-मोदी के नारे लगे। उन्होंने हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन स्वीकार किया।

PM मोदी दो दिवसीय दौरे पर आंध्र प्रदेश और ओडिशा दौरे पर हैं। वे विशाखापट्टनम में पीएम मोदी 1.85 लाख करोड़ रुपए की परियोजनाओं का वर्चुअली शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे। वे पुडीमडका में बन रहे ग्रीन हाइड्रोजन हब प्रोजेक्ट की नींव भी रखेंगे।

विकास परियोजनाओं के तहत 300 एकड़ में 25 इंडस्ट्रियल मैन्युफैक्चरिंग यूनिट का निर्माण किया जाएगा। इसके अलावा सड़कें, इंडस्ट्रियल सेंटर, पोर्ट और केमिकल स्टोरेज जैसे प्रोजेक्ट्स की आधारशिला भी रखी जाएगी।

ग्रीन हाइड्रोजन हब प्रोजेक्ट को गंगावरम पोर्ट के पास लगभग 1200 एकड़ जमीन पर बनाया जाएगा। इसकी लागत 1.85 लाख करोड़ रुपए है। जिसका 20 गीगावाट रिन्यूएबल एनर्जी विकसित करना है। यहां रोज 1500 टन ग्रीन हाइड्रोजन का उत्पादन होगा। ग्रीन अमोनिया, ग्रीन मेथनॉल और यूरिया समेत ग्रीन केमिकल्स का उत्पादन भी किया जाएगा।

Continue Reading
Advertisement

Trending