कोरबा
अवैध रेत उत्खनन और ईंट भट्ठों पर करें कार्यवाही: कलेक्टर
Published
11 months agoon
By
Divya Akashसमय सीमा की बैठक में हुई विभागीय कार्यों की समीक्षा
कोरबा। कलेक्टर अजीत वसंत ने आज समय सीमा की बैठक में सभी एसडीएम को निर्देशित किया कि जिले में कोई भी ईंट भट्ठ अवैध रूप से संचालित न हो। उन्होंने स्वीकृत रेतघाटों के अतिरिक्त होने वाले अवैध रेत उत्खनन पर भी कार्यवाही के निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर वसंत ने टीएल के संबंधित पत्र, विभागीय योजनाओं के क्रियान्वयन और अन्य गतिविधियों पर चर्चा की। कलेक्टर ने आयुष्मान कार्ड की समीक्षा करते हुए प्रगति लाने के निर्देश दिए। उन्होंने जिले में होने वाले राखड़ परिवहन पर नजर रखने और नियम विरुद्ध राखड़ परिवहन करने पर संबंधित वाहन पर कार्यवाही के निर्देश एसडीएम, पर्यावरण अधिकारी,परिवहन अधिकारी को निर्देशित किया। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित समय-सीमा की बैठक में कलेक्टर ने विभागों में डीएमएफ अंतर्गत मांगी गई जानकारी प्रस्तुत करने, निरस्त किये गए कार्यों और अप्रारम्भ कार्यों की राशि जमा करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि जिले में कोई भी स्कूल भवन विहीन न हो और जो भी जर्जर स्कूल हैं उसकी मरम्मत अवश्य कराई जाए। उन्होंने ऐसे स्कूल भवन जो 15 साल से अधिक पुराने हैं और जर्जर हो चुके हैं ऐसे स्कूलों के लिए नए भवन हेतु डीएमएफ के माध्यम से स्वीकृति प्रदान की जा सकती है। जिले में आवश्यकता वाले ऐसे स्कूलों को चिन्हित कर प्रस्ताव उपलब्ध कराएं। उन्होंने स्कूलों, आंगनबाड़ी केंद्रों में विद्युतीकरण, पहुँचमार्ग के लिए आवश्यक निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। कलेक्टर ने समय-सीमा के लंबित प्रकरणों की समीक्षा की और समय सीमा में निराकरण के निर्देश दिए। उन्होंने विशेष पिछड़ी जनजाति परिवार के पात्र बेरोजगारों को आवश्यकतानुसार शिक्षक तथा चतुर्थ श्रेणी में रोजगार देने के निर्देश भी दिए। बैठक में स्कूली विद्यार्थियों के जाति प्रमाण पत्र, कॉलेज में इंडोर स्टेडियम, बालवाड़ी संचालन अविद्युतीकृत गांवों में विद्युतीकरण, मेडिकल कॉलेज में सी.टी. स्कैन तथा एमआरआई की सुविधा, प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना, न्योता भोजन के संबंध में भी अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। कलेक्टर ने सभी जनपद सीईओ को डीएमएफ अंतर्गत जारी राशि के विरूद्ध स्वीकृत कार्यों को पूर्ण कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री जनमन योजना अंतर्गत विशेष पिछड़ी जनजाति परिवारों को योजनाओं से लाभान्वित करने विभागों द्वारा किए गए कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने भू-अर्जन के प्रकरणों में रिकॉर्ड दुरूस्तीकरण के निर्देश एसडीएम सहित संबंधित विभागों को दिए। कलेक्टर ने लैंको तथा बाल्को द्वारा आईटी कॉलेज के शिक्षकों का वेतन भुगतान हेतु किए गए एमओयू का पालन कराने के संबंध में अपर कलेक्टर को आवश्यक निर्देश दिए। समय सीमा की बैठक में कलेक्टर ने जिला निगरानी समिति अंतर्गत बैठक की बिंदुओं से अवगत कराते हुए एसडीएम को निर्देशित किया कि सीमांकन रिपोर्ट समय पर उपलब्ध कराई जाए। उन्होंने कोर्ट में स्वास्थ्य विभाग को तंबाकू मुक्त का बोर्ड लगाने, एसडीएम को कटघोरा कोर्ट के सामने अतिक्रमण हटाने सहित अन्य निर्देश भी दिए। इस दौरान कटघोरा डीएफओ कुमार निशांत, जिला पंचायत सीईओ संबित मिश्रा, निगम आयुक्त श्रीमती प्रतिष्ठा ममगाई सहित सभी अधिकारी उपस्थित थे।
You may like
कोरबा
सराफा व्यवसायी की हत्या से भयभीत हैं व्यापारी : डॉ. महंत
Published
14 hours agoon
January 7, 2025By
Divya Akash
कोरबा । कोरबा में सराफा व्यवसायी गोपाल राय सोनी की रविवार की रात दो नकाबपोशों द्वारा की गई निर्मम हत्या की घटना पर चिन्ता जताते हुए छत्तीसगढ़ विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने गहरा दु:ख प्रकट करते हुए अपनी संवेदना जताई है। डॉ. महंत ने कहा कि रविवार की देर शाम टीपी नगर कोरबा जैसे व्यस्ततम इलाके में घटित इस घटना ने व्यापारियों व आसपास के रहवासियों के साथ-साथ क्षेत्रवासियों को भयभीत कर दिया है। नेता प्रतिपक्ष डॉ. महंत ने पुलिस प्रशासन से अपेक्षा जताई है कि कोरबा क्षेत्र में इस तरह की वारदात करने वाले लोगों को जल्द पकड़ कर नागरिकों में पुलिस के प्रति विश्वास कायम करने की दिशा में काम करना नितांत आवश्यक है।
नेता प्रतिपक्ष डॉ.चरणदास महंत ने विष्णु सरकार को घेरा
कोरबा । छत्तीसगढ़ विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत मंगलवार को कोरबा में सराफा व्यवसायी गोपाल राय सोनी की रविवार की रात दो नकाबपोशों द्वारा की गई निर्मम हत्या की घटना के बाद उनके टीपी नगर स्थित निवास पहुंचकर अपनी श्रद्धांजलि व्यक्त की व परिजनों को इस दु:ख की घड़ी में ढांढस बंधाया। नेता प्रतिपक्ष ने मौके पर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी व एडिशनल एसपी यूबीएस चौहान से घटना के संदर्भ में जानकारी ली और दोषियों को जल्द पकड़ कर कड़ी कार्यवाही करने को कहा। इस मौके पर पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल, सांसद प्रतिनिधि व पीसीसी के संयुक्त महासचिव हरीश परसाई सहित अन्य उपस्थित थे।
0 पुलिस को अलर्ट होने की जरूरत
नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने मीडिया से चर्चा करते हुए कोरबा में घटित घटना को दु:खद बताते हुए घटना की निन्दा करते हुए सरेआम बीच बाजार में वीभत्स तरीके से की गई हत्या पर पुलिस विभाग को तत्काल अलर्ट होने की आवश्यकता बताते हुए दोषियों पर जल्द से जल्द कार्रवाई करने को कहा है।
0 प्रदेश में अपराधियों के हौसले बुलंद
नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने कहा कि टीपी नगर में हत्या के बाद दूरस्थ क्षेत्र कोरबी में गोली चलने की घटना पर चिन्ता जताते हुए कहा कि कोरबा ही नही पूरे प्रदेश में अपराधियों को जो हौसला मिला है, कहां से मिला है? चिन्ता की बात है कि चोरी, लूट, हत्या और डकैती जैसी वारदात हो रही है, इन घटनाओं को राजनैतिक चश्मा से देखने की बजाय अपराध को खत्म करने में सबका सहयोग लेने की जरूरत है और अपराध की घटना किन कारणों से बढ़ रही है, इस पर भी सरकार को सोचने और करने की जरूरत है। डॉ. महंत ने प्रदेश में बढ़ती सूखे नशा पर गहरी चिन्ता जताते हुए छत्तीसगढ़ ही नहीं बार्डर की पुलिस के साथ समन्वय बनाकर छग को नशा व नशाखोरों से बचाने की जरूरत है।
0 भाजपा की सरकार अपनी कमियों को दूर कर गंभीरता से कार्य करे
नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने अबूझमाड़ से नक्सल ऑपरेशन से लौट रहे जवानों के वाहनों पर नक्सलियों ने बारूदी विस्फोट से बीजापुर के कुटरूबेदरे मार्ग पर हुए इस बड़े हमले में दंतेवाड़ा डीआरजी के नौजवानों के शहीद होने पर विनम्र श्रद्धांजलि व्यक्त करते हुए गहरी चिन्ता जताई है। डॉ. महंत ने कहा कि जो बहादुर सिपाही नक्सलियों से लोहा लेने गए थे, लौटने के दौरान उन पर हमला हो जाए, चिन्ता का विषय है। बस्तर में केंद्रीय गृहमंत्री नक्सलवाद को खत्म करने लगातार दौरा कर रहे हैं वहां इस तरह की घटनाओं को अंजाम देना गंभीर बात है। प्रदेश की भाजपा सरकार को अपनी कमियों को दूर कर गंभीरता से जांच करे और जहां-जहां कमियां हैं, उन्हें भी दुरूस्त करने की जरूरत है। नेता प्रतिपक्ष ने बीजापुर में हुए हमले पर इंटेलीजेंस को भी सवालों के घेरे पर खड़ा किया है।
कोरबा
हरदीबाजार क्षेत्र में प्रथम आगमन पर भाजपा जिलाध्यक्ष का किया गया भव्य स्वागत
Published
14 hours agoon
January 7, 2025By
Divya Akash
कोरबा/हरदीबाजार। भारतीय जनता पार्टी जिलाध्यक्ष मनोज शर्मा के प्रथम नगर आगमन पर हरदीबाजार कॉलेज चौक यशवंत हार्डवेयर में उन्हें फुलमाला पहना एवं मिठाई खिलाकर भव्य स्वागत किया गया।
कार्यकर्ताओं ने उन्हें बुके भेंट किया। इस अवसर पर चिंताराम राठौर, यशवंत राठौर, छोटे लाल पटेल, व्यास राठौर, डा. विजय राठौर, यदुराज राठौर, कृष्ण कुमार साहू, सुरेंद्र कुमार, लक्ष्मी डिक्सेना, सोनू पटेल, सुरेंद्र पटेल, हेमंत यादव, राजू जायसवाल सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।
सराफा व्यवसायी की हत्या से भयभीत हैं व्यापारी : डॉ. महंत
प्रदेश में अपराधियों के हौसले बुलंद
हरदीबाजार क्षेत्र में प्रथम आगमन पर भाजपा जिलाध्यक्ष का किया गया भव्य स्वागत
कटघोरा विधायक पुरूषोत्तम कंवर के गुर्गों द्वारा दिव्य आकाश कर्मियों पर हमला की कोशिश
कुसमुंडा खदान में डंपर पलट कर लगी आग, सरकारी गाड़ी में कोयला और डीजल चोर सवार थे, जलने से दोनों गंभीर
दर्री में 1320 मेगावाट विद्युत परियोजना के लिए नई सरकार गठन के बाद होगी पर्यावरणीय जनसुनवाई
Trending
- कोरबा1 year ago
कटघोरा विधायक पुरूषोत्तम कंवर के गुर्गों द्वारा दिव्य आकाश कर्मियों पर हमला की कोशिश
- कोरबा9 months ago
कुसमुंडा खदान में डंपर पलट कर लगी आग, सरकारी गाड़ी में कोयला और डीजल चोर सवार थे, जलने से दोनों गंभीर
- कोरबा1 year ago
दर्री में 1320 मेगावाट विद्युत परियोजना के लिए नई सरकार गठन के बाद होगी पर्यावरणीय जनसुनवाई
- कोरबा5 months ago
ग्राम पंचायत पोड़ी के पूर्व सरपंच सचिव पर गबन के आधार पर अधिरोपित राशि 3341972/- रुपये शीघ्र वसूल हो- कय्युम बेग
- कोरबा7 months ago
श्रीमती स्वाति दुबे का निधन
- कोरबा12 months ago
वरिष्ठ भाजपा नेता दुष्यंत शर्मा कोरबा लोकसभा उम्मीदवार के लिए प्रबल दावेदार
- छत्तीसगढ़1 year ago
बिलासपुर में अपोलो अस्पताल के 4 सीनियर डॉक्टर अरेस्ट
- कोरबा1 year ago
कटघोरा जनपद की 25 करोड़ की जमीन उनके करीबी कांग्रेसियों की 25 लाख में कैसे हो गई?