देश
ओलिंपिक में दीपिका आर्चरी का क्वार्टर फाइनल हारीं:शूटर मनु भाकर 25 मीटर पिस्टल में चौथे नंबर पर रहीं, मेडल से चूकीं
Published
5 months agoon
By
Divya Akashपेरिस, एजेंसी। तीरंदाज दीपिका कुमारी पेरिस ओलिंपिक में आर्चरी की विमेंस इंडिविजुअल कैटेगरी का क्वार्टर फाइनल मैच हार गई हैं। उन्हें शनिवार को कोरिया की नैम सू योन ने 6-4 से हराया।
भारत को 2 मेडल दिला चुकी स्टार शूटर मनु भाकर तीसरे मेडल से चूक गई हैं। वे 25 मीटर विमेंस पिस्टल इवेंट में चौथे स्थान पर रहीं। तीसरे स्थान के लिए हुए शूटऑफ में उनके 3 निशाने चूक गए। उनका मुकाबला हंगरी की मेजर वेरोनिका से था।
फाइनल में मनु ने 28 पॉइंट्स स्कोर किए, जबकि ब्रॉन्ज मेडलिस्ट हंगरी की मेजर वेरोनिका ने 31 स्कोर किए। कोरियाई शूटर यंग जीन ने 37 अंक के साथ गोल्ड मेडल जीता। फ्रांस की कैमिली को सिल्वर मिला। उन्होंने भी 37 पॉइंट्स हासिल किए, लेकिन वे गोल्ड के लिए शूट ऑफ में टारगेट पर एक निशाना ही लगा सकीं।
भारत के अन्य मेडल इवेंट
- अनंत जीत सिंह नरूका शॉटगन के मेंस क्वालिफिकेशन जारी है। इस इवेंट के मेडल मैच भी आज होंगे।
आर्चरी : दीपिका कुमारी क्वार्टर फाइनल हारीं
भारत की अनुभवी तीरंदाज दीपिका कुमारी आर्चरी की विमेंस इंडिविजुअल कैटेगरी का क्वार्टर फाइनल मैच हार गई हैं। उन्हें कोरिया की नैम सू योन ने 6-4 से हराया। कोरियाई तीरंदाज ने आखिरी सेट 29-27 से जीता।
आर्चरी : दीपिका कुमारी चौथा सेट हारीं, मुकाबला बराबरी पर आया
तीरंदाज दीपिका कुमारी आर्चरी की विमेंस इंडिविजुअल कैटेगरी का क्वार्टर फाइनल फिर बराबरी पर आ गया है। दीपिका कुमारी चौथा सेट 29-27 से हार गई हैं और मुकाबला 4-4 की बराबरी पर है।
आर्चरी : दीपिका क्वार्टर फाइनल में फिर बढ़त पर आईं, तीसरा सेट जीता
तीरंदाज दीपिका कुमारी आर्चरी की विमेंस इंडिविजुअल कैटेगरी का क्वार्टर फाइनल में फिर बढ़त हासिल कर ली है। उन्होंने तीसरा सेट 29-28 से जीता। इस जीत से 4-2 की बढ़त हासिल की।
आर्चरी : दीपिका दूसरा सेट हारीं, स्कोर 2-2 से बराबर हुआ
तीरंदाज दीपिका कुमारी आर्चरी की विमेंस इंडिविजुअल कैटेगरी का क्वार्टर फाइनल का दूसरा सेट हार गई हैं। ऐसे में मुकाबले का 2-2 से बराबर हो गया है। कोरिया की नैम सू योन के खिलाफ दीपिका ने दूसरा सेट 25-28 से गंवाया। उन्होंने पहला सेट 28-26 से जीता था।
आर्चरी : दीपिका कुमारी क्वार्टर फाइनल का पहला सेट जीतीं
तीरंदाज दीपिका कुमारी पेरिस ओलिंपिक में आर्चरी की विमेंस इंडिविजुअल कैटेगरी का क्वार्टर फाइनल जारी है। वे कोरिया की नैम सू योन से खेल रही हैं। दीपिका कुमारी पहला सेट जीत गई है। उन्होंने 28-26 से जीत हासिल की। मैच में दीपिका ने 2-0 की बढ़त ले ली है।
शूटिंग: महेश्वरी और रायजा विमेंस स्कीट क्वालिफिकेशन राउंड-2 के बाद टॉप-6 से बाहर
भारतीय निशानेबाज महेश्वरी चौहान और रायजा ढिल्लों महिलाओं के स्कीट क्वालिफिकेशन राउंड-2 इवेंट के बाद टॉप-6 से बाहर हैं। क्वालिफिकेशन के पहले दिन में तीन राउंड होंगे, जबकि अंतिम दो राउंड दूसरे दिन रविवार को होंगे। माहेश्वरी पहले राउंड में 23 और दूसरे में 24 के साथ कुल 47 अंकों के साथ 14वें स्थान पर हैं। दूसरी ओर, रायजा ने पहले राउंड में 21 और दूसरे में 22 का स्कोर किया, जिससे उनका स्कोर 43 हो गया और वे 27वें स्थान पर रहीं। क्वालिफिकेशन से केवल शीर्ष छह निशानेबाज ही कल के फाइनल में पहुंचेंगे।
तीरंदाज: भजन कौर अंतिम-16 मैच हारीं
भारतीय तीरंदाज भजन कौर विमेंस इंडिविजुअल कैटेगरी के प्री-क्वार्टर फाइनल से बाहर हो गई हैं। उन्हें इंडोनेशिया की डायनंडा कोयारुनीसा ने शूटऑफ में 6-5 से हराया। इससे पहले 5 सेट चला मुकाबला 5-5 की बराबरी पर रहा था।
आर्चरी : दीपिका कुमार क्वार्टर फाइनल में पहुंची
भारत की अनुभवी तीरंदाज दीपिका कुमारी आर्चरी की विमेंस इंडिविजुअल कैटेगरी के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई हैं। उन्होंने जर्मनी की मिशेल क्रोपेन को 6-4 से हराया।
कोरियाई शूटर यंग जीन ने गोल्ड जीता
मनु भाकर तीसरे मेडल से चूकीं, शूटऑफ में 3 निशाने नहीं लगे
2 बार ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाली विजेता मनु भाकर पेरिस 2024 ओलिंपिक में तीसरा मेडल जीतने से चूक गईं। 25 मीटर विमेंस पिस्टल फाइनल में 28 के कुल स्कोर के साथ चौथे स्थान पर रहीं। भाकर पहले चरण के बाद दूसरे स्थान पर थीं। वें 7वीं सीरीज के अंत तक मेडल की रेस में थीं। हालांकि, 8वीं सीरीज में अपने पांच शॉट में से केवल दो (10.2 या अधिक का स्कोर) लगाने के बाद, भाकर शीर्ष तीन के लिए शूट-ऑफ में चली गईं। वहां, उन्हें हंगेरियन शूटर वेरोनिका मेजर ने पीछे कर दिया, जिन्होंने आखिरकार कांस्य पदक जीता।
इस बीच, रिपब्लिक ऑफ कोरिया की यांग जिन ने 37 के स्कोर के साथ गोल्ड जीता। 10वीं सीरीज के बाद शूट-ऑफ के बाद फ्रांसीसी निशानेबाज केमिली जेड्रजेजेवस्की को रजत पदक से संतोष करना पड़ा।
You may like
देश
भारत का हरित क्षेत्र 25.17% तक बढ़ा, पर्यावरण पर सकारात्मक असर : सरकारी रिपोर्ट
Published
23 hours agoon
December 22, 2024By
Divya Akashनई दिल्ली,एजेंसी। भारत का कुल वन और वृक्षावरण 1,445 वर्ग किलोमीटर बढ़कर अब 827,357 वर्ग किलोमीटर हो गया है, जो देश के भौगोलिक क्षेत्र का 25.17% है। यह जानकारी सरकार द्वारा शनिवार को जारी किए गए नवीनतम राज्य वन रिपोर्ट में दी गई है। रिपोर्ट में यह भी सामने आया है कि जहां वनावरण में बढ़ोतरी हो रही है। वहीं प्राकृतिक जंगलों का क्षरण भी हो रहा है।
भारत के वनावरण में बढ़ोतरी
भारत का वनावरण 25.17% तक बढ़ चुका है, लेकिन इस वृद्धि का अधिकांश हिस्सा (149.13 वर्ग किलोमीटर में से 156.41 वर्ग किलोमीटर) वृक्षारोपण और कृषि वानिकी के माध्यम से हुआ है। रिपोर्ट के अनुसार, पिछले दशक में 92,000 वर्ग किलोमीटर प्राकृतिक जंगलों का क्षरण हुआ है, जिससे घने जंगल खुले जंगलों में बदल गए हैं। यह भारतीय वन संसाधनों की गुणवत्ता के लिए चिंता का विषय है।
कार्बन अवशोषण में वृद्धि
पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव ने रिपोर्ट के विमोचन के दौरान कहा कि भारत ने कार्बन अवशोषण में महत्वपूर्ण उपलब्धियां हासिल की हैं। 149.42 मिलियन टन CO2 के बराबर कार्बन स्टॉक में वृद्धि दर्ज की गई है और अब भारत का कुल कार्बन स्टॉक 30.43 बिलियन टन CO2 के बराबर हो गया है। यह वृद्धि भारत को 2030 तक पेरिस समझौते के तहत अपने कार्बन अवशोषण के लक्ष्य को प्राप्त करने में मदद करेगी।
देश
PM मोदी को मिला कुवैत का सर्वोच्च सम्मान:ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर पाने वाले पहले भारतीय PM; अब तक 20 देश कर चुके सम्मानित
Published
24 hours agoon
December 22, 2024By
Divya Akashकुवैत सिटी ,एजेंसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कुवैत दौरे के दूसरे दिन सर्वोच्च सम्मान ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर से सम्मानित किया गया है। उन्हें ये सम्मान कुवैत के अमीर शेख मिशाल अल-अहमद अल-जबर अल-सबा ने दिया। ये सम्मान पाने वाले मोदी पहले भारतीय PM हैं। मोदी को किसी देश से मिलने वाला ये 20वां अंतरराष्ट्रीय सम्मान है।
ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर कुवैत का एक नाइटहुड ऑर्डर है। यह अवॉर्ड दोस्ती की निशानी के तौर पर राष्ट्राध्यक्षों और विदेशी शासकों और विदेशी शाही परिवारों के सदस्यों को दिया जाता है। इससे पहले यह पुरस्कार बिल क्लिंटन, प्रिंस चार्ल्स और जॉर्ज बुश जैसे विदेशी नेताओं को दिया जा चुका है।
वहीं, अमीर शेख मिशाल के साथ हुई बातचीत को लेकर पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया। पीएम ने लिखा-
कुवैत के अमीर के साथ शानदार मुलाकात हुई। हमने फार्मास्यूटिकल्स, आईटी, फिनटेक, इन्फ्रास्ट्रक्चर और सिक्योरिटी जैसे मुद्दों पर चर्चा की। हमने अपनी पार्टनरशिप को स्ट्रैटजिक लेवल तक बढ़ाया है और मुझे उम्मीद है कि आने वाले समय में हमारी दोस्ती और भी मजबूत होगी।
इससे पहले PM मोदी का अमीर के महल बायन पैलेस में स्वागत किया गया, जहां उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर से सम्मानित किया गया। PM मोदी शनिवार को दो दिन के कुवैत दौरे पर पहुंचे थे।
देश
खड़गे बोले- चुनाव नियम बदलना सरकार की सोची-समझी साजिश:यह EC की आजादी पर हमला; केंद्र ने कहा था- पोलिंग बूथ के फुटेज सार्वजनिक नहीं होंगे
Published
24 hours agoon
December 22, 2024By
Divya Akashनई दिल्ली,एजेंसी। वोटिंग नियमों में बदलाव को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि मोदी सरकार ने चुनाव आयोग (ECI) की स्वतंत्रता पर हमला किया है।
रविवार सुबह X पर पोस्ट में उन्होंने कहा- पहले मोदी सरकार ने CJI को चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति करने वाले पैनल से हटा दिया था और अब वे चुनावी जानकारी को जनता से छिपाना चाह रहे हैं। यह सरकार की सोची-समझी साजिश है।
जब भी कांग्रेस ने इलेक्शन कमीशन को वोटर लिस्ट से नाम हटाए जाने और EVM में ट्रांसपेरेंसी के बारे में लिखा, तो ECI ने अपमानजनक लहजे में जवाब दिया और हमारी शिकायतों को भी स्वीकार नहीं किया।
दरअसल, केंद्र सरकार ने 20 दिसंबर को पोलिंग स्टेशन के CCTV, वेबकास्टिंग फुटेज और उम्मीदवारों की वीडियो रिकॉर्डिंग जैसे कुछ इलेक्ट्रॉनिक डॉक्यूमेंट्स को पब्लिक करने से रोकने के लिए चुनाव नियमों में बदलाव किया था।
अधिकारियों ने बताया कि AI के इस्तेमाल से पोलिंग स्टेशन के CCTV फुटेज से छेड़छाड़ करके फेक नैरेटिव फैलाया जा सकता है। बदलाव के बाद भी ये कैंडिडेट्स के लिए उपलब्ध रहेंगे। अन्य लोग इसे लेने के लिए कोर्ट जा सकते हैं।
ओव्हर स्पीडिंग और ड्रंक एंड ड्राइव के विरुद्ध ताबड़तोड़ कार्यवाही: 1.64 लाख रूपए का मिला समनशुल्क
प्रेरणा:अभिनव ढंग से मनाया जन्मदिन, गुरु घासीदास को नमन, गौवंश को खिलाया गुड़…
अच्छी सेहत और शुद्धता से भरपूर पर्यावरण की थीम पर खिलाड़ियों ने कोरकोमा में की ट्रैकिंग
कटघोरा विधायक पुरूषोत्तम कंवर के गुर्गों द्वारा दिव्य आकाश कर्मियों पर हमला की कोशिश
कुसमुंडा खदान में डंपर पलट कर लगी आग, सरकारी गाड़ी में कोयला और डीजल चोर सवार थे, जलने से दोनों गंभीर
दर्री में 1320 मेगावाट विद्युत परियोजना के लिए नई सरकार गठन के बाद होगी पर्यावरणीय जनसुनवाई
Trending
- कोरबा1 year ago
कटघोरा विधायक पुरूषोत्तम कंवर के गुर्गों द्वारा दिव्य आकाश कर्मियों पर हमला की कोशिश
- कोरबा8 months ago
कुसमुंडा खदान में डंपर पलट कर लगी आग, सरकारी गाड़ी में कोयला और डीजल चोर सवार थे, जलने से दोनों गंभीर
- कोरबा1 year ago
दर्री में 1320 मेगावाट विद्युत परियोजना के लिए नई सरकार गठन के बाद होगी पर्यावरणीय जनसुनवाई
- कोरबा7 months ago
श्रीमती स्वाति दुबे का निधन
- कोरबा11 months ago
वरिष्ठ भाजपा नेता दुष्यंत शर्मा कोरबा लोकसभा उम्मीदवार के लिए प्रबल दावेदार
- कोरबा4 months ago
ग्राम पंचायत पोड़ी के पूर्व सरपंच सचिव पर गबन के आधार पर अधिरोपित राशि 3341972/- रुपये शीघ्र वसूल हो- कय्युम बेग
- छत्तीसगढ़12 months ago
बिलासपुर में अपोलो अस्पताल के 4 सीनियर डॉक्टर अरेस्ट
- कोरबा1 year ago
कटघोरा जनपद की 25 करोड़ की जमीन उनके करीबी कांग्रेसियों की 25 लाख में कैसे हो गई?