कोरबा
विशेष अभियान 4.0 में एसईसीएल ने रखा है 2200 मेट्रिक टन स्क्रैप हटाने का लक्ष्य, 30 लाख वर्ग फुट जगह होगी खाली
Published
3 months agoon
By
Divya Akash
डिजिटल गवर्नेंस के जरिये लंबित फाइलों एवं ई-फाइलों तथा शिकायताओं के निपटारे पर ज़ोर
अभियान के पहले चरण “स्वच्छता ही सेवा 2024” अंतर्गत सफाई अभियान, बच्चों को जागरूक करने स्वच्छता की पाठशाला आदि का किया जा रहा है आयोजन
कोरबा/ बिलासपुर। भारत सरकार के प्रशासनिक सुधार और लोक शिकायत विभाग एवं कोयला मंत्रालय के दिशा-निर्देशन में सरकारी कार्यालयों में स्वच्छता को बढ़ावा देने एवं लंबित प्रकरणों एवं शिकायतों को कम करने के उद्देश्य से छत्तीसगढ़ स्थित कोल इंडिया की अनुषंगी कंपनी एसईसीएल द्वारा इस वर्ष 2 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक विशेष अभियान 4.0 चलाया जाएगा है।
अभियान के तहत एसईसीएल ने इस बार 2200 मेट्रिक टन स्क्रैप हटाने की योजना बनाई है। इससे लगभग 30 लाख वर्ग फुट जगह स्क्रैप-मुक्त होकर खाली होगी जिसका बेहतर पुनरूपयोग किया जा सकेगा। साथ ही इससे लगभग 10 करोड़ रुपए का अतिरिक्त राजस्व भी मिलेगा।
इसके साथ ही कंपनी ने अभियान के तहत काफी समय से लंबित फाइलों/ई-फाइलों तथा शिकायतों के त्वरित निपटारे का भी लक्ष्य रखा है।
इस राष्ट्रव्यापी अभियान के तहत एसईसीएल विशेष अभियान 4.0 के दौरान निम्नलिखित गतिविधियाँ करेगा:
सार्वजनिक शिकायतों का समाधान: कंपनी द्वारा शासन को सुव्यवस्थित करने के अभियान के लक्ष्य के अनुरूप लंबित संदर्भों और सार्वजनिक शिकायतों को प्राथमिकता देते हुए उनकी पहचान कर निपटाया जाएगा।
स्थान और रिकॉर्ड प्रबंधन: पुरानी फाइलों की समीक्षा करने और उन्हें बंद करने या हटाने, स्क्रैप निपटान और सरलीकरण के लिए नियमों और प्रक्रियाओं की पहचान करने पर भी ध्यान दिया जाएगा, जिससे परिचालन दक्षता और पारदर्शिता बढ़ेगी।
डिजिटल गवर्नेंस:
एसईसीएल द्वारा ई-ऑफिस के उपयोग के माध्यम से आंतरिक प्रक्रियाओं को सुव्यवस्थित करने, कागजी कार्रवाई पर निर्भरता कम करने और डिजिटल गवर्नेंस को बढ़ावा देने की दिशा में भी काम करेगा।
अभियान के पहले चरण में एसईसीएल द्वारा 14 सितंबर से 2 अक्टूबर तक “स्वच्छता ही सेवा” अंतर्गत सार्वजनिक स्थानों विशेषकर नदियों को साफ करने के लिए विशेष सफाई अभियान चलाए जा रहे हैं। मुख्यालय एवं संचालन क्षेत्रों में सफाई मित्रों के सम्मान समारोह आयोजित कर उपहार देकर सम्मानित किया जा रहा है। साथ ही बच्चों में अभियान के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए स्वच्छता की पाठशाला एवं नुक्कड़ नाटकों का भी आयोजन किया जा रहा है।
विदित हो कि एसईसीएल भारत की दूसरी बड़ी कोयला कंपनियों में है और मध्यप्रदेश तथा छत्तीसगढ़ राज्य में कंपनी द्वारा 60 से अधिक कोयला खदानों का संचालन किया जाता है। एसईसीएल द्वारा कोरबा जिले में दुनिया की दो सबसे बड़ी कोयला खदानों गेवरा एवं कुसमुंडा का भी संचालन किया जाता है।
You may like
कोरबा
ओव्हर स्पीडिंग और ड्रंक एंड ड्राइव के विरुद्ध ताबड़तोड़ कार्यवाही: 1.64 लाख रूपए का मिला समनशुल्क
Published
23 minutes agoon
December 23, 2024By
Divya Akashकोरबा। पुलिस अधीक्षक कोरबा के निर्देश पर संपूर्ण जिले में ओवर स्पीडिंग एवं शराब पीकर वाहन चलाने वालों के विरुद्ध वीक एंड पर ताबड़तोड़ कार्यवाही की गई ।
उल्लेखनीय है कि ओवर स्पीडिंग और ड्रंक एंड ड्राइव सडक़ दुर्घटनाओं में प्रमुख कारण रहता है, जिसे देखते हुए सप्ताहांत में दिनांक 21 एवं 22 दिसंबर को संपूर्ण जिले में यातायात सहित सभी थाना,चौकी,पुसके प्रभारियों द्वारा फर्राटेदार तथा शराब पीकर वाहन चालन पर कार्यवाही की गई ?।
अभियान के दौरान ओव्हर स्पीडिंग के 68, शराब पीकर वाहन चलाने पर 70 तथा 229 वाहन चालकों के विरुद्ध मोटर यान अधिनियम की अन्य धाराओं में इस प्रकार कुल 347 वाहन चालकों पर कार्यवाही की गई ।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि ओवर स्पीडिंग एवं ड्रंक एंड ड्राइव पर इसी तरह समय समय पर अभियान चलाया जाएगा ।
ओव्हर स्पीडिंग और अन्य मोटर व्हीकल एक्ट के अंतर्गत उपरोक्त कार्यवाही में 1,64,000 रूपए का शमन शुल्क प्राप्त हुआ, जबकि शराब पीकर वाहन चालन वाले प्रकरण न्यायालय प्रस्तुत किए जाएंगे, जिसका न्यायालय से निराकरण होगा ।
कोरबा
प्रेरणा:अभिनव ढंग से मनाया जन्मदिन, गुरु घासीदास को नमन, गौवंश को खिलाया गुड़…
Published
33 minutes agoon
December 23, 2024By
Divya Akashकोरबा। आज जब जन्मदिवस अंग्रेजी सभ्यता के अनुरूप केक काटकर का मनाया जाता है । ऐसे में एक शख्स ने अपने जन्मदिन को कुछ इस तरह मनाया की वह यादगार बन गया। छत्तीसगढ़ अखबार वितरक संघ के जिला अध्यक्ष विपेन्द्र कुमार साहू द्वारा ग्राम गोढ़ी में मूक गायों को पैरा कुटी और गुड़ खिलाकर सदस्यों के साथ अपना जन्म दिवस मनाया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम गोढ़ी वार्ड क्रमांक 8 की पंच राजिन बाई ने की। इस अवसर पर मुख्य अतिथि सतनामी समाज के जिलाध्यक्ष यू आर महिलांगे ने की । उन्होंने अपने आशीर्वचन में कहा कि विपेन्द्र तुम्हें शत-शत बधाई और शुभकामनाएं, आशीर्वाद । जिस तरह तुमने जन्मदिन मनाया है, वह प्रेरणादायक है। सतनामी समाज के पुजारी सेवक राम द्वारा गुरु घासीदास जैत स्तंभ की पूजा अर्चना कर कार्यक्रम को आगे बढ़ाया गया । इस अवसर पर कोरबा से प्रकाशित लोक सदन के प्रमुख संपादक, गांधी वादी लेखक सुरेश रोहरा ने कहा – आज यह प्रण लेने का समय है कि जन्मदिन ऐसा मनाऊंगा। छत्तीसगढ़ अखबार वितरक संघ के प्रदेश अध्यक्ष विनोद सिन्हा ने कहा – छत्तीसगढ़ पत्रकार संघ के सभी सदस्य सामाजिक कार्यों में हमेशा आगे रहते हैं उसका एक बड़ा उदाहरण आज का कार्यक्रम है। प्रदेश संरक्षक पदम सिंह चंदेल, जिला सचिव जय कुमार नेताम, नारायण कुर्रे, सतनामी समाज के कार्यकारिणी अध्यक्ष जेके लहरे, सचिव आनंद सोनवानी गुरु गद्दी पताढ़ी धाम मुखिया, जनपद पंचायत सदस्य श्रीमती सावित्री बाई के पुत्र आशीष गांगुली प्रतिनिधि के रूप में सम्मिलित हुए। नगर पालिका निगम कोरबा के पूर्व वरिष्ठ अधीक्षक देवेन्द्र बैस, वार्ड क्रमांक 9 पंच अंजोर साय, वार्ड क्रमांक 12 पंच विजय दिव्य ,आर डी भारद्वाज, शिव महिलांगे, लक्ष्मी राठौर, अनिल गिरी, तपेश्वर राठौर, राय सिंह, रामा, राय सिंह, शंकर दिव्य, शोभाराम, देवलाल कार्यक्रम में सम्मिलित हुए और विपेंद्र कुमार साहू को अभिनव तरीके से जन्मदिन मना करके समाज को नई प्रेरणा देने के लिए साधुवाद दिया और कार्यक्रम की जमकर गांव में भी प्रशंसा हुई। गौ माताओं को चारा गुड़, कुटी खिलाकर उन्हें प्रणाम भी किया और कार्यक्रम में सम्मिलित लोगों ने गौ संरक्षण का संकल्प भी लिया।
कोरबा
अच्छी सेहत और शुद्धता से भरपूर पर्यावरण की थीम पर खिलाड़ियों ने कोरकोमा में की ट्रैकिंग
Published
49 minutes agoon
December 23, 2024By
Divya Akashकोरबा जिला बैडमिंटन संघ व एकलव्य स्पोर्ट्स एरिना की पहल
कोरबा। वर्ष 2024 की विदाई की घड़ी करीब है। ऐसे में गुजरते साल की खट्टी-मीठी यादों को समेटकर नए संकल्प निर्धारित करने का वक्त हो चला है। इसी कड़ी में वर्ष 2025 की आने वाली नई सुबह में सबके लिए अच्छी सेहत, प्रकृति के लिए सुकून व शुद्धता से भरपूर आबो-हवा और प्रदूषण मुक्त पर्यावरण की थीम लेकर ऊर्जा नगरी कोरबा के ऊर्जावान खिलाड़ियों ने एक पहल की। ग्राम कोरकोमा में वन भ्रमण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान कोरकोमा स्थित शंकर खोला का भ्रमण किया गया और हरे-भरे जंगल व पथरीले रास्तों से होते हुए दोनों दिशाओं को मिलासकर करीब तीन किलोमीटर की ट्रैकिंग की गई।
कोरबा जिला बैडमिंटन संघ एवं एकलव्य स्पोर्ट्स एरिना की संयुक्त पहल पर यह कार्यक्रम रखा गया था। दिसंबर के अंतिम सप्ताह में आयोजित यह एकदिवसीय वन भ्रमण सह वनभोज कार्यक्रम अच्छी सेहत और स्वच्छ पर्यावरण के साथ अंतर्राष्ट्रीय मानव एकता दिवस पर फोकस रहा। अंतर्राष्ट्रीय मानव एकता दिवस प्रतिवर्ष 20 दिसंबर को मनाया जाता है। कोरबा जिला बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष अशोक शर्मा ने बताया कि यह दिन शांति, सामाजिक न्याय और सतत विकास के साझा उद्देश्यों की दिशा में मिलकर काम करने के लिए एक आह्वान के रूप में प्रेरित करता है। खिलाड़ी होने के नाते प्रतिस्पर्धा के साथ मानव मूल्यों को साथ लेकर चलना हम सभी का दायित्व है और यही संदेश हम देना चाहते हैं। एकलव्य स्पोर्ट्स एरिना के अध्यक्ष डाॅ संजय अग्रवाल ने कहा कि नागरिकों के बीच सहयोग और एकता के सिद्धांतों को बढ़ावा देने के लिए निर्धारित इस तिथि को जीवन में शामिल करने का संदेश इस कार्यक्रम के माध्यम से दिया गया। यह दिन विविधता में एकता का जश्न मनाता है और हमें गरीबी उन्मूलन के लिए नई पहल करने के लिए प्रोत्साहित करता है। इस कार्यक्रम में युवाओं, वरिष्ठजनों के अलावा महिला प्रतिभागियों ने भी मौजूदगी दर्ज कराई। इनमें वरिष्ठ खिलाड़ी श्रीमती मधु पांडेय, श्रीमती स्वाति रेगे, डाॅ ज्योति श्रीवास्तव, डाॅ वंदना चंदानी, श्रीमती कल्पना फेलिक्स एवं श्रीमती नेहा पांडेय शामिल हैं। इसके अलावा कोरबा जिला बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष अशोक शर्मा, सचिव गोपाल शर्मा, सुधीर रेगे, डाॅ बीबी बोडे, कोरबा जिला बैडमिंटन संघ एवं एकलव्य स्पोर्ट्स एरिना के अध्यक्ष डाॅ संजय अग्रवाल, सचिव मनीष गुप्ता, कोषाध्यक्ष सोनल फेलिक्स समेत कुल 35 सदस्यों ने भाग लेते हुए कार्यक्रम को सफल बनाया।
ओव्हर स्पीडिंग और ड्रंक एंड ड्राइव के विरुद्ध ताबड़तोड़ कार्यवाही: 1.64 लाख रूपए का मिला समनशुल्क
प्रेरणा:अभिनव ढंग से मनाया जन्मदिन, गुरु घासीदास को नमन, गौवंश को खिलाया गुड़…
अच्छी सेहत और शुद्धता से भरपूर पर्यावरण की थीम पर खिलाड़ियों ने कोरकोमा में की ट्रैकिंग
कटघोरा विधायक पुरूषोत्तम कंवर के गुर्गों द्वारा दिव्य आकाश कर्मियों पर हमला की कोशिश
कुसमुंडा खदान में डंपर पलट कर लगी आग, सरकारी गाड़ी में कोयला और डीजल चोर सवार थे, जलने से दोनों गंभीर
दर्री में 1320 मेगावाट विद्युत परियोजना के लिए नई सरकार गठन के बाद होगी पर्यावरणीय जनसुनवाई
Trending
- कोरबा1 year ago
कटघोरा विधायक पुरूषोत्तम कंवर के गुर्गों द्वारा दिव्य आकाश कर्मियों पर हमला की कोशिश
- कोरबा8 months ago
कुसमुंडा खदान में डंपर पलट कर लगी आग, सरकारी गाड़ी में कोयला और डीजल चोर सवार थे, जलने से दोनों गंभीर
- कोरबा1 year ago
दर्री में 1320 मेगावाट विद्युत परियोजना के लिए नई सरकार गठन के बाद होगी पर्यावरणीय जनसुनवाई
- कोरबा7 months ago
श्रीमती स्वाति दुबे का निधन
- कोरबा4 months ago
ग्राम पंचायत पोड़ी के पूर्व सरपंच सचिव पर गबन के आधार पर अधिरोपित राशि 3341972/- रुपये शीघ्र वसूल हो- कय्युम बेग
- कोरबा11 months ago
वरिष्ठ भाजपा नेता दुष्यंत शर्मा कोरबा लोकसभा उम्मीदवार के लिए प्रबल दावेदार
- छत्तीसगढ़12 months ago
बिलासपुर में अपोलो अस्पताल के 4 सीनियर डॉक्टर अरेस्ट
- कोरबा1 year ago
कटघोरा जनपद की 25 करोड़ की जमीन उनके करीबी कांग्रेसियों की 25 लाख में कैसे हो गई?