कोरबा
परीक्षा टिप्स:संकल्प से सिद्धि
Published
3 months agoon
By
Divya Akash
बोर्ड परीक्षा में विद्यार्थी पॉजिटीव सोच के साथ अनुशासित होकर पढ़ें और आत्म विश्वास जगाएं… सोचें- मैं भी कर सकता हूं
बोर्ड परीक्षा के लिए अभी से तैयारी मेहनत प्रारंभ कर दें, क्योंकि बोर्ड परीक्षा के लिए आपके पास ज्यादा समय नहीं बचा है। अच्छे अंक के साथ उत्तीर्ण होने से भविष्य संवरेगा, इसलिए आपका लक्ष्य 90+ स्कोर के लिए होना चाहिए। आत्म विश्वास बढ़ाएं और सोचें- मैं भी यह कर सकता हूं। टॉप-10 में आने के लिए मेहनत करें। मंै यह नहीं कहता कि हर स्टूडेंट टॉप -10 में आएंगे, लेकिन सभी स्टूडेंट को पर्याप्त सफलता नहीं मिल पाती। प्रत्येक विद्यार्थी को इसके लिए मेहनत तो करनी ही पड़ेगी और यह जरूरी नहीं कि आप टॉप -10 में आएंगे ही, लेकिन 90 + स्कोर कर ही सकते हंै।
आपकी व्यक्तिगत मानसिक सोच से रिजल्ट बदल सकता है और आप भी 90+ स्कोर ला सकते हैं। अभी से परीक्षा की तैयारी प्रारंभ कर दें, सफलता आपके नजदीक होगी। खासकर इन बातों पर अमल करने से आप लक्ष्य के करीब पहुंच सकते हैं।
अनुशासन महत्वपूर्ण
विद्यार्थी जीवन में अनुशासन महत्वपूर्ण स्थान रखता है। आप कब सोएंगे, कब उठेंगे, कितनी देर पढ़ाई करेंगे, कितनी देर खेलेंगे… यह सब महत्वपूर्ण विषय है और आपको इसके लिए निश्चित टाईम टेबल बनाना जरूरी है। सबसे पहले 10 बोर्ड के विद्यार्थियों को, जो पहली बार बोर्ड की परीक्षा देने जाते हैं, उनके लिए बोर्ड परीक्षा पहला अनुभव रहता है और उन्हें अपनी दिनचर्या को अनुशासित बनानी होगी। बोर्ड परीक्षा के लिए स्कूल की पढ़ाई के अतिरिक्त कम से कम 6 घंटे की पढ़ाई जरूरी है और टॉप-10 के लिए और अधिक समय निकाल सकें तो यह और भी बेहतर होगा।
समय के मूल्य को समझते हुए आपको अभी से ही तैयारी में जूट जाना चाहिए, क्योंकि समय बिल्कुल भी नहीं है। यदि आप तैयारी मेहनत प्रारंभ नहीं किये हैं, तो आज से ही प्रारंभ कर दें।
पढ़ाई के फेर में ज्यादा जागना भी नुकसानदेयक है और यदि अधिक देर तक जागने का प्रयास करते हैं, तो इसका सीधा असर स्वास्थ्य पर पड़ेगा और स्वास्थ्य बेहतर रखना जरूरी है। कहा भी गया है- साउंड माइंड इन साउंड बॉडी।
नोट्स जरूर बनाएं
सभी विद्यालयों में लगभग बोर्ड परीक्षा का कोर्स पूरा हो चुका है और अब विद्यार्थियों को रिविजन कराया जा रहा है। रिविजन करते समय आपको नोट्स बनाना जरूरी है, क्योंकि लिख-लिख कर पढऩे से दिमाग में विषय बेहतर ढंग से समझ में आता है और लंबे समय तक याद रहता है। रट्टा मारने से याददाश्त लंबे समय तक नहीं रहता, इसलिए इस बात को नोट अवश्य कर लें। घर में रिविजन करते समय भी नोट्स बनाना जरूरी है।
कॉन्सेप्ट क्लीयर हो
किसी भी विषय को रटने के बजाए उसे समझने की कोशिश होनी चाहिए और अभी आपके पास समय है, जो विषय समझ मेें नहीं आता, उसे बार-बार पढ़ें और यदि फिर भी समझ में न आएं तो अपने अध्यापक से सलाह जरूर लें। अध्यापक से शर्माएं नहीं, क्योंकि यह आपके लिए घातक सिद्ध हो सकता है। बार-बार पूछने से आपके अध्यापक को भी अच्छा लगेगा।
जरूरी है टाईम मैनेजमेंट
यह प्रकृति का नियम है। कोई विद्यार्थी गणित में प्रतिभावान होता है, तो कोई विज्ञान में, तो कोई सामाजिक विज्ञान में। लेकिन कुछ विद्यार्थियों को कुछ सब्जेक्ट कठिन लगते हैं। आपको टाईम मैनेज करना होगा। कठिन विषय के लिए कुछ समय अतिरिक्त देना पड़ेगा और हां ! कठिन विषय को भी करते समय नोट अवश्य करें और नोटबुक को बार-बार रिविजन करें। देखने में आएगा कि कठिन सब्जेक्ट में भी रूचि बढ़ेगी और आपको कठिन विषय भी सरल लगने लेगा।
पुराने क्वेश्चन पेपर साल्व करें
स्कूलों में बोर्ड परीक्षाओं के पुराने क्वेश्चन पेपर संग्रहित होते हैं और आप अपने अध्यापक से क्वेश्चन पेपर मांग लें और कम से कम 3 साल के क्वेश्चन पेपर को स्वयं साल्व करने की कोशिश करें और जो क्वेश्चन कठिन लगे उसे नोट से सहायता लेकर पूरा करें और कठिन प्रश्रों का हल बार-बार करें और नोट्स भी करते जाएं।
टेस्ट प्रैक्टिस जरूर करें
बोर्ड परीक्षा आने से पूर्व विद्यार्थी मॉक टेस्ट प्रैक्टिस बार-बार करने का प्रयास करें और इस तरह के नवाचार से आपके आत्म विश्वास को बल मिलेगा और आप अपने ऊपर आंकलन भी कर सकते हैं कि आप लक्ष्य के कितने करीब हैं। कठिन विषयों को लेकर आप इस तरह का प्रयोग बार-बार कर सकते हैं और बार-बार प्रैक्टिस करने से आपका अंक भी बढ़ेगा और कमजोर विषय में भी अच्छे अंक आ सकते हैं। चलिए इस बार सब विद्यार्थी टॉप-10 में आने के लिए कठिन परीश्रम करें। विश्वास मानिए आपको अंक पहले से बेहतर मिलेगा। परीक्षा कक्ष में 15 मिनट पूर्व पहुंचे और सरसरी तौर पर पेपर पढ़ें और जो प्रश्र सरल लगे, उन्हें पहले बनाएं उसके बाद मध्यम फिर दीर्घ प्रश्रों को हल करें। 15 मिनट पूर्व सभी प्रश्र हल हो जाने चाहिए। 15 मिनट रिजर्व रखें और सभी उत्तरों की जांच कर लें। कभी भी सरल प्रश्र का उत्तर भी लिखना विद्यार्थी भूल जाते हैं और समय प्रबंधन करने से छूटे प्रश्र हल हो जाते हैं और आपका माक्र्स बढ़ेगा। याद रखेंं- कड़ी मेहनत के बिना बड़ा लक्ष्य नहीं मिलता। आत्म विश्वास के साथ कड़ी मेहनत को हथियार बना लें और परीक्षा को बेहतर ढंग से पास करें।
मन में भय न हो
विद्यार्थी इस बात का विशेष ध्यान रखें कि परीक्षा आपकी मंजिल नहीं है, बल्कि एक पड़ाव है,जिसे आपको बेहतर ढंग से पार करना है। 10 वीं-12 वीं बोर्ड परीक्षा बेहतर भविष्य की प्रथम सिढिय़ां है। परीक्षा का नाम आते ही कई विद्यार्थी भयभीत हो जाते हैं और भय से काम बिगड़ता है,इसलिए मन को स्थिर रखें और पॉजिटिव सोच के साथ कड़ी मेहनत करना ना छोड़ें। कर्मण्ये वाधिकारस्ते… मा फलेषु कदाचन…।
कर्म करना आपके अधिकार क्षेत्र का है और कर्म करते रहिए… बेहतर फल अवश्य मिलेगा। चिंता ना करें… चिंतन करें । चिंता समस्या पैदा करती है, जबकि चिंतन समस्या का हल बताता है।
You may like
कोरबा
आज सप्तमी:मां सर्वमंगला देवी का दर्शन करने सुबह से लगी श्रद्धालुओं की भीड़
Published
4 hours agoon
April 4, 2025By
Divya Akash
कोरबा। मां सर्वमंगला देवी मंदिर दुरपा कोरबा में आज सप्तमी पर मां कालरात्रि स्वरूपा आदिशक्ति जगत जननी मां सर्वमंगला की पूजा अर्चना एवं दर्शन करने अलसुबह से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी गई और मंदिर परिसर जहां खचा-खच भरा हुआ था, वहीं श्रद्धालुओं की लंबी लाईन बनी हुई थी। आज सप्तमी होने के कारण कुछ ज्यादा ही लंबी लाईन बनी हुई थी। मां कालरात्रि स्वरूपा की पूजा अर्चना करने अलसुबह से ही हजारों श्रद्धालु मां सर्वमंगला मंदिर पहुंचे।
चैत्र शुक्ल सप्तमी: आज विशेष महाश्रृंगार रात्रि 11 बजे

मां सर्वमंगला देवी मंदिर दुरपा के प्रबंधक एवं पुजारी नमन पांडेय (नन्हा महाराज) ने बताया कि नवरात्रि की सप्तमी का विशेष महत्व होता है।मां कालरात्रि की पूजा से विजय की प्राप्ति होती है। आज रात्रि 11 बजे मां सर्वमंगला देवी का महाश्रृंगार किया जाएगा और विशेष हवन पूजन के साथ कालरात्रि स्वरूपा मां सर्वमंगला की पूजा अर्चना की जाएगी। श्री पांडेय ने बताया मां कालरात्रि गुड़, फल बेहद पसंद है और भक्तगण गुड़ एवं फल का भोग लगाकर पूजा अर्चना कर सकते हैं, इससे विशेष फल की प्राप्ति होती है।
कल महाअष्टमी: हवन-पूजन के साथ ज्योतिकलश का होगा विसर्जन

मां सर्वमंगला देवी मंदिर में कल पूण्य मुहूर्त पर ज्योतिकलश का विसर्जन किया जाएगा, इसके पूर्व राजपुरोहित पंडित नमन पांडेय परिवार सहित ज्योतिकलश की विधिवत पूजा अर्चना आचार्यों के सानिध्य में करेंगे और हवन पूजन के साथ नवरात्रि के सभी धार्मिक अनुष्ठान पूर्ण कर संध्याकालीन बेला में जवांरा विसर्जन किया जाएगा।
कोरबा
कोयला लदा ट्रेलर पलटा, साइकिल सवार की मौत:कोरबा में टिफिन लेकर काम पर निकला था मजदूर; घर लौटते समय ट्रक ने रौंद दिया
Published
5 hours agoon
April 4, 2025By
Divya Akash
कोरबा । कोरबा के विजयनगर बाईपास मार्ग पर गुरुवार शाम सड़क हादसे में एक मजदूर की मौत हो गई। कोयला लदा ट्रेलर कोयला साइडिंग से निकलते समय अनियंत्रित होकर पलट गया। इस हादसे में साइकिल सवार उसकी चपेट में आ गया।
मामला दीपका थाना क्षेत्र का है। मृतक की पहचान जवाली गांव के धंनसाय (40) के रूप में हुई। वह रोजी-मजदूरी करके अपने परिवार का भरण-पोषण करता था। सुबह वह साइकिल पर टिफिन लेकर निकला था और घर लौटते समय यह हादसा हुआ।
कोयला लदा होने के कारण ट्रेलर अनियंत्रित हुआ
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ट्रेलर की रफ्तार अधिक थी। कोयला लदा होने के कारण चालक वाहन पर नियंत्रण नहीं रख पाया। साइकिल सवार सड़क किनारे से जा रहा था।
हादसे के बाद घटनास्थल पर भीड़ जमा हो गई। मार्ग पर दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई। स्थानीय लोगों ने दीपका थाना पुलिस को सूचना दी।

कोयला लदा ट्रेलर पलटा
ट्रेलर चालक को मामूली चोट
हादसे का शिकार हुआ ट्रेलर (वाहन नंबर CG 10 BB 6794) PRL (पांडे रोड लायंस) कंपनी का है और यह बिलासपुर की गाड़ी बताई जा रही है। हादसे में ट्रेलर चालक को मामूली चोट आई है।
दीपका थाना प्रभारी प्रेमचंद साहू के मुताबिक, सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। परिजनों का बयान दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
कोरबा
स्वास्थ्य शिविर में लगा पूर्व CM भूपेश बघेल का बैनर:कोरबा में 1 साल बाद भी नहीं बदले गए होर्डिंग-बैनर; लोगों ने ली चुटकी
Published
5 hours agoon
April 4, 2025By
Divya Akash
कोरबा। जिले में स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही सामने आई है। स्वास्थ्य केंद्र पसान में मंगलवार को आयोजित स्वास्थ्य शिविर में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की तस्वीर वाले पुराने होर्डिंग-बैनर लगे मिले।
सरकार बदले एक साल से ज्यादा हो गया है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी और कर्मचारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं। विभाग में योजनाओं के प्रचार-प्रसार के लिए अलग से कर्मचारी नियुक्त किए गए हैं। आईईसी कोऑर्डिनेटर भी तैनात हैं।

स्वास्थ्य केंद्र पसान में लगे स्वास्थ्य शिविर में पूर्व मुख्यमंत्री की तस्वीर लगी मिली।
पुराने बैनर पर लोगों ने ली चुटकी
इन कर्मचारियों का मुख्य काम विभाग की गतिविधियों का प्रचार-प्रसार करना है। फिर भी पुराने बैनर नहीं बदले गए। शिविर में लगे बैनर पर पूर्व मुख्यमंत्री की तस्वीर देखकर लोग चुटकी ले रहे हैं।
अधिकारियों ने नहीं किया निरीक्षण
स्थानीय लोगों का कहना है कि चिकित्सा विभाग के सीएमएचओ और बीएमओ पोड़ी उपरोड़ा डॉ. दीपक सिंह ने शायद स्वास्थ्य केंद्र पसान का निरीक्षण नहीं किया है। अगर निरीक्षण होता तो इस लापरवाही पर कार्रवाई होती।


आज सप्तमी:मां सर्वमंगला देवी का दर्शन करने सुबह से लगी श्रद्धालुओं की भीड़

वक्फ बिल का विरोध, 6 मुस्लिम नेताओं ने JDU छोड़ी:बोले- मुख्यमंत्री ने भरोसा तोड़ा; पप्पू यादव ने कहा- वोटिंग तक ही नीतीश BJP की जरूरत

राहुल गांधी को लखनऊ हाईकोर्ट से झटका:200 रुपए जुर्माना-समन रद्द करने की मांग खारिज, सावरकर को अंग्रेजों से पेंशन लेने वाला कहा था

कटघोरा विधायक पुरूषोत्तम कंवर के गुर्गों द्वारा दिव्य आकाश कर्मियों पर हमला की कोशिश

कुसमुंडा खदान में डंपर पलट कर लगी आग, सरकारी गाड़ी में कोयला और डीजल चोर सवार थे, जलने से दोनों गंभीर

कटघोरा जनपद की 25 करोड़ की जमीन उनके करीबी कांग्रेसियों की 25 लाख में कैसे हो गई?
Trending
- कोरबा1 year ago
कटघोरा विधायक पुरूषोत्तम कंवर के गुर्गों द्वारा दिव्य आकाश कर्मियों पर हमला की कोशिश
- कोरबा12 months ago
कुसमुंडा खदान में डंपर पलट कर लगी आग, सरकारी गाड़ी में कोयला और डीजल चोर सवार थे, जलने से दोनों गंभीर
- कोरबा1 year ago
कटघोरा जनपद की 25 करोड़ की जमीन उनके करीबी कांग्रेसियों की 25 लाख में कैसे हो गई?
- कोरबा1 year ago
दर्री में 1320 मेगावाट विद्युत परियोजना के लिए नई सरकार गठन के बाद होगी पर्यावरणीय जनसुनवाई
- कोरबा10 months ago
श्रीमती स्वाति दुबे का निधन
- कोरबा8 months ago
ग्राम पंचायत पोड़ी के पूर्व सरपंच सचिव पर गबन के आधार पर अधिरोपित राशि 3341972/- रुपये शीघ्र वसूल हो- कय्युम बेग
- कोरबा1 year ago
वरिष्ठ भाजपा नेता दुष्यंत शर्मा कोरबा लोकसभा उम्मीदवार के लिए प्रबल दावेदार
- छत्तीसगढ़1 year ago
बिलासपुर में अपोलो अस्पताल के 4 सीनियर डॉक्टर अरेस्ट