रायपुर ,एजेंसी। छत्तीसगढ़ शराब घोटाला मामले में अब EOW पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा से पूछताछ करना चाहती है। इसलिए राज्य अन्वेषण ब्यूरो की ओर विशेष कोर्ट में प्रोडक्शन वारंट की मांग को लेकर आवेदन लगाया गया। जिस पर कोर्ट ने सुनवाई के बाद लखमा को 7 अप्रैल तक रिमांड पर भेज दिया है।
लखमा के वकील फैजल रिजवी ने बताया कि, गुरुवार को हाईकोर्ट में लखमा की जमानत याचिका पर सुनवाई होनी थी। इससे पहले ही सुनियोजित तरीके से EOW ने पूछताछ के लिए एप्लिकेशन लगाया और कोर्ट ने डिमांड पर भेज दिया।
कवासी लखमा ने मीडिया से कहा कि, मैं गरीब आदमी हूं। बस्तर की आवाज विधानसभा में उठाया तो सरकार मुझे परेशान कर रही है। मैं निर्दोष हूं। गरीब आदमी हूं। बता दें कि, ED ने 16 जनवरी 2025 को लखमा को गिरफ्तार किया था। वे 21 जनवरी से रायपुर की सेंट्रल जेल में बंद हैं।
कोर्ट ने सुनवाई के बाद कवासी लखमा को 7 अप्रैल तक रिमांड पर भेज दिया है।
पूर्व मुख्यमंत्री के घर भी पड़ा था छापा
छत्तीसगढ़ के 2161 करोड़ के शराब घोटाले में पूर्व मंत्री कवासी लखमा के बाद प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 10 मार्च को पूर्व सीएम भूपेश बघेल, उनके करीबी नेताओं और कारोबारियों के 14 ठिकानों पर छापेमारी की थी।
सुबह 7 बजे से शुरू हुई जांच शाम 6 बजे तक 11 घंटे चली। करीब 20 ईडी अफसरों की टीम सीआरपीएफ के जवानों के साथ सीधे पदुम नगर स्थित पूर्व मुख्यमंत्री के निवास में कार्रवाई चली और टीम शाम 6 बजे टीम लौट गई।
ED का आरोप- लखमा सिंडिकेट का अहम हिस्सा थे
ED का आरोप है कि, पूर्व मंत्री और मौजूदा विधायक कवासी लखमा सिंडिकेट के अहम हिस्सा थे। लखमा के निर्देश पर ही सिंडिकेट काम करता था। इनसे शराब सिंडिकेट को मदद मिलती थी। वहीं, शराब नीति बदलने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, जिससे छत्तीसगढ़ में FL-10 लाइसेंस की शुरुआत हुई।
ED का दावा है कि लखमा को आबकारी विभाग में हो रही गड़बड़ियों की जानकारी थी, लेकिन उन्होंने उसे रोकने के लिए कुछ नहीं किया।
कमीशन के पैसे से बेटे का घर बना, कांग्रेस भवन निर्माण भी
ED के वकील सौरभ पांडेय ने बताया कि, 3 साल शराब घोटाला चला। लखमा को हर महीने 2 करोड़ रुपए मिलते थे। इस दौरान 36 महीने में लखमा को 72 करोड़ रुपये मिले। ये राशि उनके बेटे हरीश कवासी के घर के निर्माण और कांग्रेस भवन सुकमा के निर्माण में लगे।
ED ने कहा था कि छत्तीसगढ़ में शराब घोटाले से सरकारी खजाने को भारी नुकसान हुआ है। शराब सिंडिकेट के लोगों की जेबों में 2,100 करोड़ रुपए से अधिक की अवैध कमाई भरी गई।
FL-10 लाइसेंस क्या है ?
FL-10 का फुल फॉर्म है, फॉरेन लिकर-10। इस लाइसेंस को छत्तीसगढ़ में विदेशी शराब की खरीदी की लिए राज्य सरकार ने ही जारी किया था। जिन कंपनियों को ये लाइसेंस मिला है, वे मैन्युफैक्चर्स यानी निर्माताओं से शराब लेकर सरकार को सप्लाई करते थे। इन्हें थर्ड पार्टी भी कह सकते हैं।
खरीदी के अलावा भंडारण और ट्रांसपोर्टेशन का काम भी इसी लाइसेंस के तहत मिलता है। हालांकि इन कंपनियों ने भंडारण और ट्रांसपोर्टेशन का काम नहीं किया। इसे बेवरेज कॉर्पोरेशन को ही दिया गया था। इस लाइसेंस में भी A और B कैटेगरी के लाइसेंस धारक होते थे।
FL-10 B राज्य के शराब निर्माताओं से विदेशी ब्रांड की शराब लेकर विभाग को बेच सकते हैं।
FL-10 A इस कैटेगरी के लाइसेंस-धारक देश के किसी भी राज्य के निर्माताओं से इंडियन मेड विदेशी शराब लेकर विभाग को बेच सकते हैं।
कोरबा। मां सर्वमंगला देवी मंदिर दुरपा कोरबा में आज सप्तमी पर मां कालरात्रि स्वरूपा आदिशक्ति जगत जननी मां सर्वमंगला की पूजा अर्चना एवं दर्शन करने अलसुबह से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी गई और मंदिर परिसर जहां खचा-खच भरा हुआ था, वहीं श्रद्धालुओं की लंबी लाईन बनी हुई थी। आज सप्तमी होने के कारण कुछ ज्यादा ही लंबी लाईन बनी हुई थी। मां कालरात्रि स्वरूपा की पूजा अर्चना करने अलसुबह से ही हजारों श्रद्धालु मां सर्वमंगला मंदिर पहुंचे। चैत्र शुक्ल सप्तमी: आज विशेष महाश्रृंगार रात्रि 11 बजे
मां सर्वमंगला देवी मंदिर दुरपा के प्रबंधक एवं पुजारी नमन पांडेय (नन्हा महाराज) ने बताया कि नवरात्रि की सप्तमी का विशेष महत्व होता है।मां कालरात्रि की पूजा से विजय की प्राप्ति होती है। आज रात्रि 11 बजे मां सर्वमंगला देवी का महाश्रृंगार किया जाएगा और विशेष हवन पूजन के साथ कालरात्रि स्वरूपा मां सर्वमंगला की पूजा अर्चना की जाएगी। श्री पांडेय ने बताया मां कालरात्रि गुड़, फल बेहद पसंद है और भक्तगण गुड़ एवं फल का भोग लगाकर पूजा अर्चना कर सकते हैं, इससे विशेष फल की प्राप्ति होती है। कल महाअष्टमी: हवन-पूजन के साथ ज्योतिकलश का होगा विसर्जन
मां सर्वमंगला देवी मंदिर में कल पूण्य मुहूर्त पर ज्योतिकलश का विसर्जन किया जाएगा, इसके पूर्व राजपुरोहित पंडित नमन पांडेय परिवार सहित ज्योतिकलश की विधिवत पूजा अर्चना आचार्यों के सानिध्य में करेंगे और हवन पूजन के साथ नवरात्रि के सभी धार्मिक अनुष्ठान पूर्ण कर संध्याकालीन बेला में जवांरा विसर्जन किया जाएगा।
जांजगीर-चांपा । जिले में शराब पीने के बाद 2 लोगों की मौत मामले में खुलासा हुआ है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में शराब में कीटनाशक मिले होने की पुष्टि हुई है। जिसे पीने से भठली गांव के सीताराम खूंटे (65) और रोहित तेंदुलकर (25) ने दम तोड़ दिया था।
मामला नवागढ़ थाना क्षेत्र का है। जांच में सामने आया कि आरोपी राम गोपाल खूंटे की गांव के सुंदर लाल कुर्रे से पुरानी दुश्मनी थी। बदला लेने के लिए उसने शराब में जहर मिलाया था। उसका इरादा सुंदर लाल को मारने का था।
लेकिन सुंदर लाल ने वह शराब पीने से मना कर दिया। इसके बाद वही जहरीली शराब सीताराम खूंटे और रोहित तेंदुलकर ने पी ली, जिससे दोनों की मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी राम गोपाल खूंटे को गिरफ्तार कर लिया है।
आए दिन होता था विवाद
एडिशनल एसपी उमेश कश्यप के मुताबिक, आरोपी और सुंदर लाल के बीच आए दिन विवाद होता था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
6 मार्च को राम गोपाल ने खुद शराब पी और एक पाव शराब लेकर सुंदर लाल के पास गया और उसे पीने के लिए दिया, लेकिन सुंदर लाल ने शराब का ढक्क्न खुले होने और शराब का रंग खराब होने के कारण पीने से मना कर दिया था।
दोनों को गिरफ्तार कर भेजा जेल
तभी पास में बैठे सीता राम और रोहित को शराब दे दिया, जिसे पीने के बाद दोनों की हालत बिगड़ी। अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। नवागढ़ पुलिस ने आरोपी राम गोपाल के खिलाफ BNS की धारा 103 के तहत कार्रवाई की है और आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
कोरबा । कोरबा के विजयनगर बाईपास मार्ग पर गुरुवार शाम सड़क हादसे में एक मजदूर की मौत हो गई। कोयला लदा ट्रेलर कोयला साइडिंग से निकलते समय अनियंत्रित होकर पलट गया। इस हादसे में साइकिल सवार उसकी चपेट में आ गया।
मामला दीपका थाना क्षेत्र का है। मृतक की पहचान जवाली गांव के धंनसाय (40) के रूप में हुई। वह रोजी-मजदूरी करके अपने परिवार का भरण-पोषण करता था। सुबह वह साइकिल पर टिफिन लेकर निकला था और घर लौटते समय यह हादसा हुआ।
कोयला लदा होने के कारण ट्रेलर अनियंत्रित हुआ
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ट्रेलर की रफ्तार अधिक थी। कोयला लदा होने के कारण चालक वाहन पर नियंत्रण नहीं रख पाया। साइकिल सवार सड़क किनारे से जा रहा था।
हादसे के बाद घटनास्थल पर भीड़ जमा हो गई। मार्ग पर दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई। स्थानीय लोगों ने दीपका थाना पुलिस को सूचना दी।
कोयला लदा ट्रेलर पलटा
ट्रेलर चालक को मामूली चोट
हादसे का शिकार हुआ ट्रेलर (वाहन नंबर CG 10 BB 6794) PRL (पांडे रोड लायंस) कंपनी का है और यह बिलासपुर की गाड़ी बताई जा रही है। हादसे में ट्रेलर चालक को मामूली चोट आई है।
दीपका थाना प्रभारी प्रेमचंद साहू के मुताबिक, सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। परिजनों का बयान दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।