कोरबा
एक साल में कोरबा का विकास का पहिया तेज रफ़्तार से दौड़ पड़ा, 300 करोड़ के कार्य शुरू: उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन
Published
5 months agoon
By
Divya Akash
0 एक साल पूर्ण होने पर तिलक भवन में प्रेस क्लब द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए मंत्री देवांगन
0 प्रेस क्लब के अतिरिक्त निर्माण कार्य 25 लाख के भूमि पूजन, और ऑडिटोरियम के विकास के लिए 20 लाख की घोषणा पर प्रेस क्लब ने मंत्री का जताया आभार

कोरबा। नगर विधायक और वाणिज्य उद्योग को श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन शुक्रवार को प्रेस क्लब के तिलक भवन में आयोजित लखन का 1 साल वह राज्य सरकार का अमृत काल कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। इस अवसर पर उन्होंने आम जनमानस, देवतुल्य कार्यकर्ता सहित सभी मतदाताओं भाई एवं बहनों का आभार जताते हुए कहा की 3 दिसम्बर 2023 का वह स्वर्णीम दिन जब कोरबा की जनता ने विकास, सुशासन और समृद्धि के लिए ऐतिहासिक निर्णय लेकर भारतीय जनता पार्टी को प्रचंड जनादेश दिया था। विगत एक वर्ष में आप सभी के विश्वास पर खरा उतरते हुए कोरबा समेत प्रदेश की प्रगति में अनेक नए आयाम स्थापित किये। मोदी की गारंटी के सभी प्रमुख वादे प्रमुखता से पूरे किए गए है। जिले के 295706 और कोरबा नगर निगम क्षेत्र के 71865 माताओं और बहनों को महतारी वंदन योजना के तहत् प्रतिमाह 1000 रू. दिये जा रहे है।
उन्होंने कहा कि कोरबा विधानसभा समेत पूरे जिले के समुचित विकास (नेशनल हाईवे, बॉयपास सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य, सिंचाई, आंगनबाड़ी, पेयजल, सुरक्षा व्यवस्था, सामुदायिक भवन, मंच, पंडाल, तालाब गहरीकरण, सी.सी. रोड़, नाली, सामाजिक भवन, बिजली,) व्यवस्था के लिए कुल 1800 करोड़ से अधिक की राशि इस एक साल में स्वीकृत करायी गयी है। कोरबा विधानसभा में 300 करोड़ के कार्य शुरू करए गए।जिनमें अधोसंरचन, विधायक मद, डीएमएफ, राजस्व आपदा प्रबंधन, नगरीय निकाय, प्रभारी मंत्री मद, सहित अन्य मदो से कार्य स्वीकृत कराकर प्रारंभ कराये जा रहे है। कुछ बडे प्रोजेक्ट टेंडर प्रक्रिया में है, बहुत जल्द विकास कार्यों का श्रीगणेश होगा। बिना किसी भेदभाव के वार्डों में कार्य कराये जा रहे हैं। प्रेस क्लब तिलक भवन में अतिरिक्त निर्माण कार्य लागत 25 लाख के कार्यों का मंत्री श्री देवांगन ने भूमि पूजन किया। साथ ही प्रेस क्लब की मांग पर अतिरिक्त विकास के लिए मंत्री श्री देवांगन ने 20 लाख की घोषणा की। प्रेस क्लब के पदाधिकारी और सदस्यों द्वारा मंत्री श्री देवांगन का अभिनंदन और आभार जताया।
उन्होंने कहा की प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय , उपमुख्यमंत्री अरूण साव के नेतृत्व और मार्गदर्शन में आज कोरबा जिला विकास के नई उंचाईयों की ओर अग्रसर है। इस एक साल में हमारी सबसे बड़ी प्राथमिकता शहर से लेकर पूरे जिले के सड़को के जीर्णोद्धार और निर्माण पर थी। कई वर्षों से उरगा-कोरबा-कटघोरा फोरलेन सड़क, जमीन की खरीद फरोक्त में गड़बड़ी की वजह से अटकी हुई थी। हमारे प्रयास से केन्द्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गड़करी ने इस मार्ग के लिए 1593 करोड़ की राशि स्वीकृत दी है। बहुत जल्द इसका निर्माण प्रारंभ होगा, इसी तरह हाल ही में कटघोरा से अंबिकापुर डबल लेन सड़क का फोरलेन करने की हरी झंडी मिल गई है। हमारा प्रयास रहा है कि कोरबा शहर के बीच से भारी वाहनों का दबाव कम हो, इसके लिए बरमपुर से प्रगतिनगर तक 8 कि.मी. लंबे बॉयपास मार्ग के लिए 83 करोड रू. की स्वीकृति उपरांत टेंडर प्रकिया प्रारंभ कर दी गई है। बहुप्रतिक्षित संजय नगर रेल्वे फाटक पर अंडरब्रिज का निर्माण 70 करोड़ रू. के लागत से होगा। इससे प्रभावित लोगों को 3.11 करोड़ का मुआवजा दिया जा चुका है। आप सभी को याद होगा 2018 में भाजपा सरकार में ढेंगुरनाला बॉयपास सड़क का डीएमएफ फण्ड से निर्माण प्रारंभ किया गया था। कांग्रेस के सरकार ने इस मार्ग के निर्माण को रोक लगा दी थी। अब पुनः 5 वर्ष पश्चात प्रारंभ करा दिया गया है। विधानसभा चुनाव से पूर्व शहर के सड़कों का आनन फानन में घटिया डामरीकरण किया गया था। पहली बारिस में ही डामरीकरण पूरी तरह से उखड गया था। हमने मानसून सिजन खत्म होते ही तत्काल डामरीकरण का कार्य पूर्ण कराया। पत्रकार मित्रों आपको याद होगा सर्वमंगला मंदिर पहुंच मार्ग बेहद जर्जर स्थिति में था। हमने सर्वमंगला मंदिर बॉयपास मार्ग का निर्माण समयवाधि में शुरू कराकर पूर्ण कराया है।
0 इन बड़े कार्यों की मिली स्वीकृति
- टीपी नगर में वर्ल्ड क्लास इंडोर स्टेडियम, लागत 25 करोड़ की स्वीकृति।
- टीपी नगर न्यू बस स्टैण्ड की मरम्मत व नवीनीकरण कार्य की लागत 98 लाख रू. की स्वीकृति।
- इंदिरा स्टेडियम के पवेलियन, पाथवे, टायलेट ब्लाक, स्वीमिंग पुल सहित अन्य विकास कार्य 2.5 करोड़ की स्वीकृति।
- जिला खनिज न्यास के मद से कोरबा विधानसभा अंतर्गत 100 विभिन्न विकास कार्यों के लिए 9.19 करोड़ के कार्य प्रारंभ।
- 44 सामुदायिक भवनों का निर्माण विस्तार व मरम्मत कार्य के लिए 4.90 करोड़ के कार्य प्रारंभ।
- 18 सामाजिक भवनों का निर्माण विस्तार व उन्नयन कार्य, लागत 2.96 करोड़ के कार्य प्रारंभ।
- 44 सांस्कृतिक मंच एवं शेड का निर्माण लागत 3.7 करोड़ के कार्य प्रारंभ।
- 74 स्थानों पर सी.सी. रोड़ एवं नाली निर्माण, लागत 7.8 करोड़ के कार्य प्रारंभ ।
- 28 आंगनबाड़ी एवं मुक्तिधाम निर्माण व मरम्मत कार्य, लागत 2.8 करोड़ के कार्य प्रारंभ।
10.27 पेयजल, प्रसाधन व अन्य भवनों का जीर्णोद्धार, लागत 1.89 करोड़ के कार्य प्रारंभ।
स्वास्थ्य, शिक्षा
- शासकीय स्कूलों के 1.20 लाख बच्चों के स्वास्थ्य एवं नियमित उपस्थिति के लिए विष्णुदेव सरकार की अनूठी पहल स्कूलों में बच्चों को मिलने लगा पौष्टिक नाश्ता ।
- दूरस्थ ग्रामीण अंचलों में सुचारू रूप से लैब टेस्ट और कन्फर्म रिपोर्ट के लिए लैब आन व्हील्स की सुरूवात की गई। इस योजना के तहत् ग्रामीणों को 53 प्रकार के टेस्ट की घर बैठे सुविधा मिल रही है।
- जिला खनिज न्यास मद से 22 सीएचसी और 6 पीएचसी के भवन निर्माण कार्य की स्वीकृति मिली।
- सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कोरबा समेत 4 सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में सोनोग्राफी की सुविधा प्रारंभ की गई।
- सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में 5 चिकित्सा विशेषज्ञ, 9 विशेषज्ञ शल्य चिकित्सक, स्टाप नर्स, लैब टेक्निशियन, फिडिंग डेमोस्टेटर, रेडियोग्राफर, फार्मसिस्ट और 4 दंत चिकित्सकों की नियुक्ति।
- जिले की शिक्षा व्यवस्था को बेहतर करने की दृष्टिकोण से शिक्षकों की कमी को दूर करते हुए प्राथमिक, माध्यमिक, हाईस्कूल व हायर सेकेण्डरी स्कूलों में डी.एम.एफ से मानदेय के आधार पर 517 शिक्षक व 269 भृत्य की नियुक्ति की गई है।
You may like
कोरबा
श्री परशुराम जयंती: भगवान श्री साम्बसदा शिव की आराधना प्रारंभ
Published
13 hours agoon
May 3, 2025By
Divya Akash
श्री भूषण कृष्ण शास्त्री द्वारा दिव्य मंत्रोच्चार के साथ की गई पूजापाठ
कोरबा। श्री हरि परिवार संस्था की शाखा श्री हरि अनुष्ठान केन्द्र एवं ज्योतिष कार्यालय कोरबा के संस्थापक पंडित श्री भूषण कृष्ण शास्त्री के द्वारा भगवान श्री परशुराम जयंती महोत्सव पर सप्त ब्राम्हण द्वारा भगवान श्री साम्ब सदा शिव की आराधना प्रारंभ की गई। आचार्य श्री भूषण कृष्ण शास्त्री जी के दिव्य मंत्रोच्चार एवं हवनपूजन के साथ भगवान श्री परशुराम की पूजा अर्चना की गई।

इस महोत्सव का शुभारंभ मारवाड़ी ब्राम्हण विकास समिति कोरबा के अध्यक्ष विमल जोशी द्वारा किया गया। इस अवसर पर आचार्य श्री शास्त्री जी ने भगवान परशुराम की महिमा का बखान किया।


कोरबा
मरवाही से कोरबा पहुंचा हाथी:पसान में युवक को सूंड से उठाकर पटका, मौत; एक दिन पहले मरवाही में भी ली एक की जान
Published
14 hours agoon
May 3, 2025By
Divya Akash
कोरबा । कोरबा जिले के पसान वन मंडल क्षेत्र में हाथी ने एक और व्यक्ति की जान ले ली। एक दिन पहले बीती रात इस हाथी ने मरवाही वन मंडल में एक व्यक्ति को पटककर जान ले ली थी। अब हाथी मरवाही से कोरबा के पसान वन मंडल पहुच गया है। इस घटना के बाद इलाके के लोगों में दहशत का माहौल है।
इधर, मृतक 23 वर्षीय रामदयाल टीकम कुम्हारीसारी गांव का निवासी था। शुक्रवार सुबह घर के पीछे जंगल में शौच के लिए गया था। वापस लौटते समय उसका सामना हाथी से हुआ। हाथी ने उसे सूंड से उठाकर पटक दिया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
जंगल में मौजूद कुछ लोगों ने हाथी को देखा। उन्होंने तुरंत मृतक के परिजनों और गांववालों को सूचना दी। वन विभाग को भी घटना की जानकारी दी गई। वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और ग्रामीणों को जंगल की ओर जाने से रोका गया।

हाथी ने युवक को सूंड से उठाकर पटक दिया, मौके पर मौत
मरवाही में भी हुई थी हाथी से मौत
जानकारी के अनुसार, यह वही हाथी है जिसने एक दिन पहले मरवाही वनमंडल में भी एक व्यक्ति को मार डाला था। वहां से यह हाथी कोरबा के पसान क्षेत्र में आ पहुंचा है। इसके अलावा, हाथी ने कटरा ग्राम पंचायत के तुलसीडीहा गांव में घरों के दरवाजे तोड़कर नुकसान भी पहुंचाया है। स्थानीय लोगों में भारी दहशत का माहौल बना हुआ है, क्योंकि हाथी अब भी आसपास के जंगलों में घूम रहा है।
डिप्टी रेंजर ईश्वर प्रसाद के अनुसार, यह वही हाथी है जिसने एक दिन पहले मरवाही वनमंडल में भी एक व्यक्ति की जान ली थी। अब यह हाथी पसान के जंगल में है। वन विभाग लगातार निगरानी कर रहा है।
वन विभाग की अपील और सतर्कता
वन विभाग ने हाथी की मौजूदगी को देखते हुए आसपास के गांवों में मुनादी शुरू कर दी है। ग्रामीणों से अपील की जा रही है कि वे जंगल की ओर न जाएं और शाम होते ही घरों में रहें।
विभाग ने लोगों को चेतावनी दी है कि हाथी से दूरी बनाए रखें, किसी भी प्रकार की छेड़छाड़ न करें और सतर्कता बरतें। वन विभाग हाथी पर नजर रखे हुए है ताकि और कोई अप्रिय घटना न हो।
कोरबा
सावलिया सेठ भगवान की पूजा अर्चना की पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने
Published
14 hours agoon
May 3, 2025By
Divya Akash
कोरबा। पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने अपने राजस्थान प्रवास के दौरान चित्तौडग़ढ़ में स्थापित विश्वप्रसिद्ध श्री सावलिया सेठ मंदिर पहुंचकर श्री सावलिया सेठ भगवान की पूजा अर्चना कर क्षेत्रवासियों के वैभव, ऐश्वर्य, उन्नति, प्रगति, स्वास्थ्य, समृद्धि तथा दीघार्यु होने की कामना की।

श्री अग्रवाल ने बताया कि विश्व प्रसिद्ध सावलिया सेठ मंदिर अपनी सुंदरता और महिमा के कारण भक्तों को अपनी ओर आकर्षित करता है। इस मंदिर की महिमा के कारण भक्त वेतन से लेकर व्यापार तक में उन्हें अपना हिस्सेदार बनाते हैं । मान्यता है कि जो भक्त खजाने में जितना देते हैं, सावलिया सेठ उससे कई गुना ज्यादा भक्तों को वापस लौटाते हैं । व्यापार जगत में सावलिया सेठ की ख्याति इतनी है कि लोग अपने व्यापार को बढ़ाने के लिए उन्हें अपना बिजनेस पार्टनर बनाते हैं ।


श्री परशुराम जयंती: भगवान श्री साम्बसदा शिव की आराधना प्रारंभ

लॉरेंस की धमकी से पाकिस्तानी डॉन बौखलाया:भट्टी बोला- मूसेवाला-सिद्दीकी मर्डर के राज खोल दूंगा; गैंगस्टर ने कहा था- पहलगाम हमले का बदला लूंगा

मरवाही से कोरबा पहुंचा हाथी:पसान में युवक को सूंड से उठाकर पटका, मौत; एक दिन पहले मरवाही में भी ली एक की जान

कटघोरा विधायक पुरूषोत्तम कंवर के गुर्गों द्वारा दिव्य आकाश कर्मियों पर हमला की कोशिश

कुसमुंडा खदान में डंपर पलट कर लगी आग, सरकारी गाड़ी में कोयला और डीजल चोर सवार थे, जलने से दोनों गंभीर

कटघोरा जनपद की 25 करोड़ की जमीन उनके करीबी कांग्रेसियों की 25 लाख में कैसे हो गई?
Trending
- कोरबा1 year ago
कटघोरा विधायक पुरूषोत्तम कंवर के गुर्गों द्वारा दिव्य आकाश कर्मियों पर हमला की कोशिश
- कोरबा1 year ago
कुसमुंडा खदान में डंपर पलट कर लगी आग, सरकारी गाड़ी में कोयला और डीजल चोर सवार थे, जलने से दोनों गंभीर
- कोरबा1 year ago
कटघोरा जनपद की 25 करोड़ की जमीन उनके करीबी कांग्रेसियों की 25 लाख में कैसे हो गई?
- कोरबा1 year ago
दर्री में 1320 मेगावाट विद्युत परियोजना के लिए नई सरकार गठन के बाद होगी पर्यावरणीय जनसुनवाई
- कोरबा11 months ago
श्रीमती स्वाति दुबे का निधन
- कोरबा9 months ago
ग्राम पंचायत पोड़ी के पूर्व सरपंच सचिव पर गबन के आधार पर अधिरोपित राशि 3341972/- रुपये शीघ्र वसूल हो- कय्युम बेग
- कोरबा1 year ago
वरिष्ठ भाजपा नेता दुष्यंत शर्मा कोरबा लोकसभा उम्मीदवार के लिए प्रबल दावेदार
- छत्तीसगढ़1 year ago
बिलासपुर में अपोलो अस्पताल के 4 सीनियर डॉक्टर अरेस्ट