Uncategorized
एसईसीएल ने दर्ज किया जनवरी माह में सर्वाधिक कोयला उत्पादन, ऑफटेक एवं ओबीआर13 प्रतिशत की रिकॉर्ड बढ़ोत्तरी के साथ कंपनी का कुल उत्पादन हुआ 142 टन के पार
Published
11 months agoon
By
Divya Akashकोरबा/ बिलासपुर। एसईसीएल ने जनवरी माह में शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने इतिहास का सर्वाधिक कोयला उत्पादन, ऑफटेक एवं ओबीआर दर्ज किया है। कंपनी द्वारा जनवरी माह में 19.74 एमटी कोयला उत्पादन दर्ज किया है। जनवरी माह में कंपनी द्वारा 16.35 एमटी कोयला डिस्पैच किया गया एवं 31.39 मिलियन क्यू. मी.ओबीआर किया गया है।
वार्षिक आधार पर एसईसीएल के कुल कोयला उत्पादन में 13 प्रतिशत की वृद्धि
चालू वित्तीय वर्ष में अप्रैल-जनवरी की अवधि में कंपनी का कुल कोयला उत्पादन 142 मिलियन टन के पार पहुँच गया है। पिछले वित्तीय वर्ष में समान अवधि में कंपनी ने 126 मिलियन टन कोयला उत्पादन किया था और इस प्रकार चालू वित्त वर्ष में कंपनी ने 16.80 एमटी (13 प्रतिशत) की रिकॉर्ड बढ़ोत्तरी हासिल की है।
इसी अवधि में अगर ओबीआर की बात की जाए की कंपनी ने 60.39 मिलियन क्यू. मी. की भारी बढ़ोत्तरी के साथ 267 मिलियन क्यू. मी. ओबीआर हासिल किया है। ऑफटेक में कंपनी 17.67 मिलियन टन की बढ़ोत्तरी के साथ अप्रैल-जनवरी 23-24 की अवधि में 148.79 मिलियन टन कोयला ताप विद्युत संयंत्र सहित देश के विभिन्न उद्योगों को प्रेषित किया गया है।
वित्तीय वर्ष 23-24 के लिए कंपनी को 197 मिलियन टन वार्षिक उत्पादन का लक्ष्य मिला है। इस वित्तीय वर्ष 23-24 में कंपनी पहले ही अपने इतिहास का सबसे तेज़ 100 मिलियन टन कोयला उत्पादन एवं डिस्पैच के साथ 100 मिलियन क्यू. मी. ओबीआर का रिकॉर्ड बना चुकी है।
You may like
Uncategorized
चुनाव से पहले उद्धव ठाकरे ने CM पद के लिए ठोका दावा
Published
1 month agoon
November 13, 2024By
Divya Akashमुंबई , एजेंसी। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए अब एक हफ्ते से भी कम समय रह गया है। सभी राजनीतिक दल चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं, लेकिन इस बीच महाविकास अघाड़ी (MVA) के दल शिवसेना (UBT) ने एक बड़ा राजनीतिक कदम उठाया है। शिवसेना (UBT) ने मुख्यमंत्री पद पर अपना दावा ठोक दिया है। यह कदम महाविकास अघाड़ी के अंदर और ज्यादा विवाद पैदा कर सकता है।
शिवसेना (UBT) का विज्ञापन: मुख्यमंत्री पद का दावा
आपको बता दें कि शिवसेना (UBT) ने महाराष्ट्र में मतदान से एक हफ्ते पहले एक विज्ञापन जारी किया है। यह विज्ञापन सामना अखबार में प्रकाशित किया गया है, जिसमें लिखा है, “मशाल आएगा, महाराष्ट्र में कुटुंब प्रमुख का नेतृत्व आएगा।” शिवसेना (UBT) ने इस विज्ञापन के जरिए उद्धव ठाकरे को कुटुंब प्रमुख यानी परिवार के प्रमुख के तौर पर पेश किया है। इस तरह से उद्धव ठाकरे की पार्टी मुख्यमंत्री पद के लिए अपनी दावेदारी जता रही है।
इस कदम से यह कयास लगाए जा रहे हैं कि महाविकास अघाड़ी (MVA) में विवाद और बढ़ सकता है। एमवीए के अंदर पहले से ही कुछ मतभेद चल रहे हैं, और इस नए कदम से राजनीतिक तनाव और गहरा हो सकता है।
Uncategorized
छत्तीसगढ़ राज्योत्सव का आगाज…MP के CM ने बजाया नगाड़ा:मोहन बोले-पिछली सरकारों ने छोटे मन से काम किया, साय बोले-मध्यप्रदेश से सगे भाई जैसा रिश्ता
Published
2 months agoon
November 4, 2024By
Divya Akashरायपुर। छत्तीसगढ़ राज्योत्सव 2024 का आगाज हो गया है। MP के CM मोहन यादव ने नगाड़ा बजाकर शुभारंभ किया है। इस दौरान MP के CM मोहन यादव ने कहा कि पिछली सरकारों ने छत्तीसगढ़ में छोटे मन से काम किया। वहीं CM साय ने कहा कि मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ का प्रेम सगे भाई जैसा है।
छत्तीसगढ़ी लोक गायक लक्ष्मण मस्तुरिहा के गीत और भजन की प्रस्तुतियां भी दी गईं। कलाकारों ने सुआ और करमा डांस किया। रजनी रजक की लोकगाथा पर आधारित ढोला-मारू की प्रस्तुति रेवा-पेरवा जादूगरनी की कहानी को गायन विधा में कलाकारों ने दिखाया। मंच पर गृहमंत्री विजय शर्मा, विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह भी मौजूद रहे।
छत्तीसगढ़ी लोक गायक लक्ष्मण मस्तुरिहा के गीत और भजन की प्रस्तुतियां भी दी गईं।
ढोला-मारू की प्रस्तुति रेवा-पेरवा जादूगरनी की कहानी को गायन विधा में कलाकारों ने दिखाया।
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री CM साय और MP के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने साथ में बजाया नगाड़ा।
पिछली सरकारों ने छोटे मन से काम किया
इस दौरान MP के सीएम मोहन यादव ने कहा कि पूर्ववर्ती सरकारों ने बहुत छोटे मन से काम किया। छत्तीसगढ़ का वह काल याद करें, जिस काल में लोगों को अनाज नहीं मिलता था। यहां भूखे मरना पड़ता था। कितने कष्ट थे, लेकिन अटल बिहारी वाजपेयी जी ने यह सारे संकटों का समाधान निकाला, जिनके नेतृत्व में इस नए राज्य का उदय हुआ।
मुझे इस बात की प्रसन्नता है भगवान कृष्ण का भी संबंध छत्तीसगढ़ से आता है। भगवान कृष्ण से जुड़े स्थलों का भी विकास हो, ये बात मैंने मुख्यमंत्री जी से की है।
MP के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने CM साय की मौजूदगी में नगाड़ा बजाकर कार्यक्रम का किया आगाज।
आदिवासियों की जो हत्याएं हो रही थी, आपने उस पर रोक लगाई है
CM मोहन यादव ने CM विष्णुदेव से कहा कि नक्सलवादी मूवमेंट के खिलाफ जो आपने अभियान चलाया है, पूरा देश आपका वंदन कर रहा है। हमारे आदिवासियों की जो हत्याएं हो रही थी, आपने उस पर रोक लगाई है, यही तो है राम राज्य है।
कई सारी योजनाओं पर हमको साझा काम करना पड़ेगा
मोहन यादव ने कहा कि ऐसा माना जाता था कि छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश हाथी विहीन हो गए हैं, लेकिन परमात्मा की दया से अनुकूल समय आता है। हमारे जंगलों में हाथियों ने भी बसेरा बनाया है। हाथी मेरा साथी है, जीवन जीने का नया दरवाजा दिख रहा है। इसलिए कई सारी योजनाओं पर हमको साझा काम करना पड़ेगा।
छत्तीसगढ़ राज्योत्सव 2024 का आगाज हो गया है। MP के CM मोहन यादव ने नगाड़ा बजाकर शुभारंभ किया है।
मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ का रिश्ता सगे भाई जैसा
साय ने कहा कि हमारे परिवार के सदस्य के रूप में मध्यप्रदेश के CM मोहन यादव हमारे बीच हैं। हम लंबे समय तक मध्य प्रदेश में एक भाई की तरह रहे हैं। आज भले ही छत्तीसगढ़ अलग है, लेकिन हमारे प्रेम कभी अलग नहीं हुए। मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ का प्रेम सगे भाई जैसा है। ये हमेशा आगे भी अटूट रहेगा।
4 से 6 नवंबर तक फ्री बस सेवा
वहीं रायपुर से राज्योत्सव स्थल तक जाने और वापस आने के लिए 4 से 6 नवंबर तक फ्री बस सेवा है। हर घंटे बसें तूता नवा रायपुर के लिए रवाना होंगी। फ्री बस सेवा रायपुर रेलवे स्टेशन, कालीबाड़ी चौक, पचपेड़ी नाका और भाटागांव नए बस स्टैंड से मिलेंगी।
राज्योत्सव स्थल तक जाने के लिए मिलेगी फ्री बस सेवा।
बसों में ‘राज्योत्सव के लिए फ्री बस सेवा’ का बोर्ड लगा होगा
ऐसी बसों पर ‘राज्योत्सव हेतु नि:शुल्क बस सेवा’ ये बोर्ड लगा होगा। रायपुर शहर से रोजाना बसें दोपहर तीन बजे, चार बजे, पांच बजे, शाम छह बजे, सात बजे, आठ बजे और रात नौ बजे रवाना होंगी। इसी तरह तूता राज्योत्सव स्थल से रायपुर शहर वापसी के लिए यही बसें रोजाना शाम 4 बजे, 5 बजे, छह बजे, सात बजे, आठ बजे, रात नौ बजे और अंतिम बस रात दस बजे रवाना होंगी।
मोहन यादव करेंगे उद्घाटन राज्योत्सव का शुभारंभ।
6 को आएंगे उप राष्ट्रपति धनखड़
राज्योत्सव ग्राउंड के मुख्य मंच से लेकर पूरे परिसर का फाइनल डेकोरेशन चल रहा है। यहां सरकारी योजनाओं को दिखाने के लिए अलग से डोम और झांकियां बनी हैं। दूसरे दिन राज्यपाल रमेन डेका के मुख्य आतिथ्य में 5 नवम्बर को राज्योत्सव के कार्यक्रम का शुभारंभ होगा।
राज्य अलंकरण समारोह और राज्योत्सव का समापन 6 नवम्बर को उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की मौजूदगी में होगा।
शिल्प ग्राम दिखेगा
मेला ग्राउंड में यहां शिल्प ग्राम बनाया जा रहा है, जहां छत्तीसगढ़ का शिल्प लोग देख पाएंगे और खरीद सकेंगे। हैंगर-एक और दो में शासकीय विभागों के स्टॉल लगेंगे, जबकि हैंगर-तीन में कुछ कंपनियों के प्रोडक्ट देखने काे मिलेंगे।
हैंगर-चार में पब्लिक सेक्टर के संस्थानों की प्रदर्शनी लगेगी। राज्योत्सव में शिल्प ग्राम, फूड कोर्ट और मीना बाजार का मजा आम लोग ले सकेंगे।
Uncategorized
विकसित भारतः प्रधानमंत्री मोदी की संकल्पना थीम पर छायाचित्र प्रदर्शनी,विधायक पटेल, कलेक्टर वसंत सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं नागरिकों ने प्रदर्शनी का किया अवलोकन
Published
3 months agoon
September 18, 2024By
Divya Akashप्रधानमंत्री मोदी की कर्तव्यनिष्ठा के साथ देश के विकास हेतु किए जा रहे कार्यों की प्रदर्शनी में दिखाई गई झांकी
कोरबा । नगरीय क्षेत्र कोरबा के राजीव गांधी इनडोर ऑडिटोरियम में आज विकसित भारत : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की संकल्पना, थीम पर आधारित छायाचित्र प्रदर्शनी का जिला जनसंपर्क विभाग द्वारा आयोजन किया गया। प्रदर्शनी में प्रधानमंत्री श्री मोदी के जीवन की झांकी तथा उनके कर्तव्य निष्ठा के साथ देश के सर्वांगिण विकास के लिए किए जा रहे कार्यों को सुंदर छायाचित्र के माध्यम से प्रस्तुत किया गया।
छायाचित्र प्रदर्शनी का विधायक कटघोरा प्रेमचंद पटेल, कलेक्टर अजीत वसंत, निगम आयुक्त श्रीमती प्रतिष्ठा ममगाई, पूर्व महापौर जोगेश लांबा, स्थानीय जनप्रतिनिधि, सहित गणमान्य नागरिक पत्रकारगण एवं बड़ी संख्या में आमजनों ने प्रदर्शनी का उत्साहपूर्वक अवलोकन किया। विधायक श्री पटेल ने कहा कि प्रदर्शनी में प्रधानमंत्री के जीवन वृतांत को सुंदर रूप से दर्शाया गया है। जिससे प्रदर्शनी में आने वाले लोगों को उनके जीवन की झलक देखने को मिलेगी। साथ ही आमजनों को केंद्र सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं की भी जानकारी प्राप्त होगी एवं वे योजनाओं से जुड़कर लाभ ले सकेंगे। कलेक्टर श्री वसंत ने भी केंद्र प्रवर्तित योजनाओं, कार्यक्रम तथा विकास के परिदृश्य पर आधारित फोटो प्रदर्शनी को सार्थक बताया। उन्होंने कहा कि प्रदर्शनी में लगे छायाचित्रों के अवलोकन से आमजनों को जीवन में आगे बढ़ने का प्रोत्साहन मिलेगा। प्रदर्शनी में साफ नियम सही विकास, ड्रीम बिग सोलर पॉवर, किसान समृद्धि, अभूतपूर्व विकास, अनुपम परिणाम, नारी शक्ति से देश की तरक्की, जनजातिय सशक्तिकरण एक नए युग का आरंभ, दिव्यांग जनों के सच्चे साथ, सदैव जनता के साथ, श्री राम मंदिर सदियों का संघर्ष, संस्कृति का उत्कर्ष, बापू का सपना किया साकार, स्वच्छ भारत ने लिया आकार, अंतरिक्ष शक्ति सहित विभिन्न उपलब्धियों की झलक प्रदर्शित की गई। इस दौरान जनसंपर्क विभाग द्वारा प्रदर्शनी में आए आमजनों को फोटो प्रदर्शनी के संबंध में पूरी जानकारी दी गई एवं शासकीय योजनाओं पर आधारित जनमन पत्रिका का आमजनों को वितरण भी किया गया। ग्रामीणों ने कहा कि प्रदर्शनी में उन्होंने देश के प्रधानमंत्री के जीवन की घटनाओं को नजदीक से जाना। साथ ही उनके द्वारा देश के सभी क्षेत्रों में विकास हेतु किए जा रहे कार्यों एवं उपलब्धियों की भी जानकारी प्राप्त हुई। जिससे उन्हें अपने जीवन में कर्तव्यपथ पर अडिग रहकर निरंतर चलने की प्रेरणा मिली।
विभिन्न मांगों को लेकर 24 दिसंबर को सीजीएम कार्यालय गेवरा में तालाबंदी करेंगे भूविस्थापित
भारत का हरित क्षेत्र 25.17% तक बढ़ा, पर्यावरण पर सकारात्मक असर : सरकारी रिपोर्ट
PM मोदी को मिला कुवैत का सर्वोच्च सम्मान:ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर पाने वाले पहले भारतीय PM; अब तक 20 देश कर चुके सम्मानित
कटघोरा विधायक पुरूषोत्तम कंवर के गुर्गों द्वारा दिव्य आकाश कर्मियों पर हमला की कोशिश
कुसमुंडा खदान में डंपर पलट कर लगी आग, सरकारी गाड़ी में कोयला और डीजल चोर सवार थे, जलने से दोनों गंभीर
दर्री में 1320 मेगावाट विद्युत परियोजना के लिए नई सरकार गठन के बाद होगी पर्यावरणीय जनसुनवाई
Trending
- कोरबा1 year ago
कटघोरा विधायक पुरूषोत्तम कंवर के गुर्गों द्वारा दिव्य आकाश कर्मियों पर हमला की कोशिश
- कोरबा8 months ago
कुसमुंडा खदान में डंपर पलट कर लगी आग, सरकारी गाड़ी में कोयला और डीजल चोर सवार थे, जलने से दोनों गंभीर
- कोरबा1 year ago
दर्री में 1320 मेगावाट विद्युत परियोजना के लिए नई सरकार गठन के बाद होगी पर्यावरणीय जनसुनवाई
- कोरबा7 months ago
श्रीमती स्वाति दुबे का निधन
- कोरबा11 months ago
वरिष्ठ भाजपा नेता दुष्यंत शर्मा कोरबा लोकसभा उम्मीदवार के लिए प्रबल दावेदार
- कोरबा4 months ago
ग्राम पंचायत पोड़ी के पूर्व सरपंच सचिव पर गबन के आधार पर अधिरोपित राशि 3341972/- रुपये शीघ्र वसूल हो- कय्युम बेग
- छत्तीसगढ़12 months ago
बिलासपुर में अपोलो अस्पताल के 4 सीनियर डॉक्टर अरेस्ट
- कोरबा1 year ago
कटघोरा जनपद की 25 करोड़ की जमीन उनके करीबी कांग्रेसियों की 25 लाख में कैसे हो गई?