Connect with us

छत्तीसगढ़

बिलासपुर में तालाब को बनाया कृषि-भूमि…25 हजार जुर्माना:समतल बनाने पर SDM ने की जांच, एक सप्ताह में मूल स्वरूप में लाने की दी मोहलत

Published

on

बिलासपुर। बिलासपुर में तालाब को समतल कर कृषि भूमि बनाने का मामला सामने आया है। एसडीएम ने जांच के बाद जमीन मालिक पर 25 हजार रुपए का जुर्माना लगाया है। इसके साथ ही एक सप्ताह के भीतर जमीन की खुदाई कर उसे तालाब का स्वरूप देने का आदेश दिया है। मामला शहर से लगे कोनी का है।

दरअसल, सरकंडा के अशोकनगर चांटीडीह में तालाब को पाटने का मामला सामने आने के बाद कलेक्टर अवनीश शरण ने एसडीएम पीयूष तिवारी के नेतृत्व में टीम का गठित की थी। टीम को वर्तमान में तालाबों की वास्तविक स्थिति जांच कर रिपोर्ट पेश करने निर्देश दिए गए।

राजस्व रिकॉर्ड में तालाब, मौके पर समतल कर बना दिया खेत।

राजस्व रिकॉर्ड में तालाब, मौके पर समतल कर बना दिया खेत।

तालाबों और जल स्रोतों की जांच कर रही राजस्व विभाग की ग्राम कोनी के खसरा नंबर 126 में पहुंची। रिकॉर्ड में खसरा नंबर की जमीन तालाब के रूप में दर्ज थी, लेकिन मौके पर तालाब की जगह समतल भूमि अधिकारियों को दिखाई दी।

जांच में पता चला कि व्यासनारायण पांडेय और सुरेंद्र पांडेय ने तालाब को पाटकर कृषि योग्य जमीन बना दिया है। एसडीएम पीयूष तिवारी ने व्यासनारायण पांडेय और सुरेंद्र पांडेय पर 25 हजार का जुर्माना लगाया है। साथ ही सात दिनों के भीतर मिट्टी हटाकर तालाब को मूल स्वरूप में लौटाने का आदेश दिया है।

जांच में पता चला तालाब को किया समतल

एसडीएम और अतिरिक्त तहसीलदार ने जांच में पाया कि खसरा नंबर 126 राजस्व रिकार्ड और वाजिबुल अर्ज में तालाब के रूप में दर्ज है। इसके बावजूद दोनों जमीन मालिक ने मिट्टी पाटकर इसे खेती योग्य बनाने का प्रयास किया। जांच प्रतिवेदन में यह भी उल्लेख किया गया कि यह कार्य बिना किसी प्रशासनिक अनुमति के किया गया है।

कहा- हमारी निजी जमीन

व्यासनारायण और सुरेंद्र पांडेय ने जवाब में बताया कि यह जमीन उनकी निजी संपत्ति है और इसे कृषि भूमि के रूप में उपयोग किया जा रहा है। उनका कहना था कि यह जमीन कभी भी सार्वजनिक उपयोग के लिए नहीं रही है। उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि उन्होंने गड्ढों को पाटकर भूमि को समतल किया।

सात दिनों में तालाब न बना तो होगी कार्रवाई

एसडीएम पीयूष तिवारी ने जांच के बाद दोनों को आदेश दिया की तालाब को सात दिनों के अंदर मूल स्वरूप में लाना है। सात दिनों के अंदर इस आदेश का पालन नहीं करने पर प्रशासन स्वयं मिट्टी हटाने की कार्रवाई करेगा। इस कार्रवाई का खर्च दोनों से वसूल किया जाएगा।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

कोरबा

कैलाश गुफा के सामने कूप कटाई के नाम पर पेड़ों की कटाई: महिलाओं ने घेरा पसरखेत रेंज कार्यालय

Published

on


रेंजर को हटाने की मांग पर अड़ी महिलाएं
कोरबा।कोरबा वन मंडल अंतर्गत वन परिक्षेत्र पसरखेत अंतर्गत कोलगा में आदिवासियों एवं क्षेत्र का आध्यात्मिक केन्द्र कैलाश गुफा स्थित है। यहां ग्रामीण एक भी पेड़ को काटने नहीं देते और ना ही काटते हैं। कई दिन से महिलाएं यहां पेड़ों की सुरक्षा के लिए गश्त करते देखे जा रहे हैं और यहां कूप कटाई के नाम पर पेड़ों की कटाई का विरोध कर रहे हैं। विरोध करने के बाद भी यहां कूप कटाई के नाम पर पेड़ों की भी कटाई हो रही है और इस कटाई को महिलाएं कई दिन से विरोध कर रही हैं। अधिकारियों की मनमानी न रूकने के कारण महिलाओं ने पसर खेत रेंज कार्यालय के सामने धरने पर बैठ गए। अधिकारियों की समझाईश काम नहीं आयी और पसरखेत रेंजर को हटाने की मांग करने लगे।
कोरबा जिले के कोलगा कैलाश गुफा मार्ग स्थित जंगल में किए जा रहे कूप कटिंग काम को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। काम बंद कराने के बाद ग्रामीणों ने वन परिक्षेत्र अधिकारी का घेराव कर दिया।

कोरबा वनमंडल के वन परिक्षेत्र पसरखेत में गत दिनों सलेक्शन कम इम्प्रुवमेंट (एसीआई) के तहत प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित था। कार्यक्रम में सीसीएफ प्रभात मिश्रा और डीएफओ अरविंद पीएम सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे।

कूप कटाई पर रोक एवं अधिकारी को हटाने की मांग

उनकी मौजूदगी में मौके पर पहुंचे कोलगा के ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर विरोध जता दिया था। इस दौरान ग्रामीणों ने जंगल को कोलगा समिति का बताते हुए कूप कटिंग पर रोक लगाने की मांग की थी। ग्रामीणों के विरोध के बाद बातचीत का दौर चलता रहा।

कूप कटाई के नाम पर पेड़ों की कर रहे थे कटाई

इसके बाद भी बात नहीं बनी। वन विभाग ने सप्ताह भर पहले कैलाश गुफा मार्ग स्थित जंगल में कूप कटिंग का काम शुरू करा दिया था। इसके लिए पसरखेत के मजदूर लगाए गए थे, जो कुल्हाड़ी सहित अन्य औजार की मदद से पेड़ की कटाई कर रहे थे। जिसकी भनक कोलगा के ग्रामीणों को लग गई। ग्रामीण पेड़ कटाई के विरोध में लामबंद हो गए। महिला समिति के सदस्य भारी संख्या में एकत्रित हुई। वे लाठी डंडे से लैस होकर मौके पर जा पहुंचे। महिलाओं ने पेड़ कटाई का विरोध शुरू कर काम बंद करा दिया था। शुक्रवार को फिर ग्रामीणों ने पसरखेत रेंज आफिस का घेराव कर प्रदर्शन किया। कूप कटिंग का विरोध करते हुए वे अधिकारी को हटाने की मांग करते रहे।
महिलाओं ने कहा-एक भी पेड़ नहीं कटने देंगे
कोलगा की महिलाओं ने इक_ा होकर कहा कि कैलाश गुफा हमारा आध्यात्मिक केन्द्र है और यहां हर एक पेड़ देवता के समान हैं और हम एक भी पेड़ कटने नहीं देंगे। हमारा जंगल है हम इसके प्रहरी। कूप कटाई के नाम पर अधिकारी मनमानी कर रहे हैं। जब तक यहां के रेंजर को हटायेंगे नहीं, हम पीछे नहीं हटेंगे। वन अधिकारियों की मनमानी नहीं चलने देंगे।

Continue Reading

कोरबा

कोरबा ब्रेकिंग: गेवरा खदान से डीजल चोर गिरोह का भंडाफोड़: पुरूषोत्तम और नवीन गैंग के 7 आरोपी गिरफ्तार,चोरी में सहयोग करने वाले 6 पुलिस कर्मी भी सस्पेंड

Published

on


2345 लीटर डीजल एवं बोलेरो जप्त
अब तक 15 हजार लीटर डीजल जप्त


कोरबा। गेवरा खदान से लगातार डीजल चोरी की शिकायत पुलिस कप्तान सिद्धार्थ तिवारी को मिल रही थी। गिरोह बनाकर गैंग डीजल चोरी में संलिप्त था। पुलिस अधीक्षक को यह भी शिकायत मिल रही थी कि डीजल चोर गैंग को कुछ पुलिस कर्मियों का संरक्षण प्राप्त हो रहा है। इस संगीन मामले को पुलिस अधीक्षक ने संज्ञान में लिया और टीम बनाकर इसे भंडाफोड़ करने के लिए एसपी की बनायी रणनीति के तहत टीम ने इस गैंग का भंडाफोड़ किया।
एसपी कार्यालय में प्रेसवार्ता लेकर गैंग का भंडाफोड़ का खुलासा किया गया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि एसईसीएल गेवरा की सुरक्षाधिकारी द्वारा दीपका थाने में सूचना दी गई थी कि 22 दिसंबर की रात्रि गैंग बोलेरो वाहन क्रमांक सीजी 12 डीएल 6960 में डीजल चोरी कर फरार हो गए। एसपी सिद्धार्थ तिवारी के निर्देश पर एएसपी यूबीएस चौहान , सीएसपी दर्री विमल कुमार पाठक के मार्गदर्शन पर दीपका थाना प्रभारी प्रेमचंद साहू के नेतृत्व में टीम ने चोर गिरोह का भंडाफोड़ किया और अलग-अलग जगहों से 7 आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता अर्जित की।
ये आरोपी हुए गिरफ्तार
1.पुरूषोत्तम गैंग का सरगना पुरूषोत्तम कुमार यादव पिता स्व.भुजबल यादव (34) बगडबरी पारा थाना बलौदा जिला जांजगीर चाम्पा।

  1. देवचरण चौहान पिता वीरसाय चौहान (19) निवासी विजय नगर दीपका थाना।
  2. राजेन्द्र साहू उर्फ कुणाल पिता लक्ष्मी प्रसाद साहू (20) निवासी कराडी थाना बाराद्वार जिला सक्ती।
  3. शेख उर्फ बिट्टू पिता शेख फैयाज (28)निवासी मुक्तिधाम के पास ज्योति नगर दीपका, थाना दीपका।
  4. अर्जुन सिंह पिता स्व. बनवारी सिंह गोड़ (18)निवासी शांति नगर बलगी थाना बांकीमोंगरा।
  5. देवानंद खुंटे पिता अंजोर साय(19) निवासी खमदई पारा खिसोरा थाना बलौदा जिला जांजगीर चाम्पा।
  6. रवि बरेठ पिता रमेश बरेठ (25)निवासी खोखरा (ठाकुर देव) थाना कोतवाली जिला जांजगीर चाम्पा शामिल हैं।
    2345 लीटर डीजल एवं दो बोलेरो जप्त
    पुलिस अधिकारियों ने बताया कि 07 आरोपियों को गिरफ्तार करने के साथ विभिन्न जेरीकनों में रखे 2345 लीटर डीजल के साथ दो बोलेरो वाहन क्रमांक सीजी 12 बीएल 6960 सफेद रंग का, बोलेरो क्रमांक सीजी 11 बीके 6745 सफेद रंग का बोलेरो जप्त किया गया है।
    पुलिस अधिकारियों ने बताया कि अब तक 15 हजार लीटर डीजल बरामद किया जा चुका है। खदानों में चोरी रोकने पुलिस प्रशासन सख्त है और खदानों में चोरी रोकने लगातार कार्रवाई की जा रही है।
    आरोपियों के पास एसईसीएल का सिक्युरिटी पास
    जिन बोलेरो वाहनों को पुलिस ने जप्त किया है उसमें एसईसीएल का सिक्युरिटी पास चिपका हुआ मिला। इस पास से गैंग के सदस्य खदान के अंदर प्रवेश करने के लिए कर रहे थे। यह बड़ा मामला है कि अधिकारियों द्वारा गिरोह को कैसे और किस तरह से सिक्युरिटी पास मुहैय्या कराया गया है, यह जांच का विषय है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इस संबंध में जांच की जा रही है और मामला संदिग्ध होने पर दोषी अधिकारियों के खिलाफ भी कार्यवाही की जाएगी।
    कई आरोपी फरार
    पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इस गैंग के 07 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है और गिरोह में अन्य फरार हैं, जिनकी तलाश तेज कर दी गई है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि फरार आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।
    संदिग्ध 06 पुलिस कर्मी सस्पेंड
    पुलिस अधिकारियों ने बताया कि डीजल चोर गैंग के सदस्यों को कुछ पुलिस कर्मियों द्वारा संरक्षण देने की भी सूचना मिल रही थी। इन संदिग्ध पुलिस कर्मियों की पहचान की गई, जिन्हें सस्पेंड कर दिया गया है और आगे की जांच की जा रही है। सस्पेंड होने वाले पुलिस कर्मियों में प्रधान आरक्षक 35 राजेश कंवर-साइबर सेल कोरबा, आरक्षक 754 कमल कैवत्र्य-थाना हरदीबाजार, आरक्षक 488 तिलक पटेल थाना हरदीबाजार, आरक्षक 486 धीरज पटेल थाना कुसमुंडा, आरक्षक 604 त्रिलोचन सागर थाना कुसमुंंडा एवं आरक्षक 689 रितेश शर्मा साइबर सेल कोरबा शामिल हैं। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इनका आचरण संदिग्ध पाये जाने से उन्हें निलंबित कर उनके विरूद्ध प्राथमिक जांच हेतु सीएसपी दर्री विमल पाठक को जांच का जिम्मा सौंपा गया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि क्राईम करने वाले कोई भी हों, बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि एसईसीएल गेवरा खदान के सुरक्षा अधिकारी की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 437/24 धारा 303 (2), 3 (5) बीएनएस के तहत यह कार्यवाही की गई है और चोर गिरोह का भंडाफोड़ किया गया है। इस मामले में सफलता प्राप्त करने वाली टीम को पुलिस अधीक्षक ने शाबासी दी है।

Continue Reading

कोरबा

श्री अग्रसेन अयोध्या तीर्थ यात्रा 22 मार्च से

Published

on


कोरबा। छ.ग. प्रांतीय अग्रवाल संगठन के वर्ष 2024-2027 के नवीन कार्यकारिणी के मनोनयन के पश्चात संगठन की कार्यकारिणी द्वारा अग्र समाज के लोगों को अयोध्या, वाराणसी, विंध्याचल एवं प्रयागराज तीर्थ कराने का निश्चय किया गया है।
इस तारतम्य में एक स्पेशल सुपरफास्ट ट्रेन ’’ श्री अग्रसेन अयोध्या तीर्थ यात्रा ’’ दिनॉक 22 मार्च 2025 को डोंगरगढ़ से रवाना होगी जो राजनांदगांव, दुर्ग, रायपुर, बिलासपुर होते हुए अयोध्या, वाराणसी, विंध्याचल एवं प्रयागराज पहुंचेगी एवं तीर्थयात्रियों को यहॉ के दार्शनिक स्थलों के दर्शन कराकर एवं इन स्थानों के पवित्र नदियों में स्नान कराकर यह यात्रा पुन अपने गंतव्य स्थानों में 27 मार्च 2025 को वापस पहुॅचेगी , जहॉ इस यात्रा को विराम दिया जायेगा। उक्ताशय की जानकारी छ.ग. प्रांतीय अग्रवाल संगठन के नवनियुक्त चेयरमेन अशोक मोदी ने दी और बताया कि जो भी अग्र बंधु इस तीर्थ यात्रा में जाना चाहते हों, वे अपना पंजीयन बजरंग अग्रवाल के पास शीघ्र ही करा सकते हैं।

Continue Reading
Advertisement

Trending