कोरबा
इन्फ़्लूएंसर्स कोरबा जिले में स्थित दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी कोयला खदान गेवरा में ग्राउंड ज़ीरो पर
Published
1 day agoon
By
Divya Akashपहली बार : ज़मीन से 400 मीटर नीचे उतरकर इन्फ़्लूएंसर्स ने जाना कोयले के बारे में
एसईसीएल में 4 दिन के दौरे पर रहे देश के 5 जाने-माने सोशल मीडिया इनफ्लूएनसर
दुनिया की दूसरी सबसे खदान गेवरा में देखा कैसे निकाला जाता है कोयला, सीएसआर लाभार्थियों से भी हुए रूबरू, जाना कंपनी के पर्यावरण संरक्षण के प्रयासों के बारे में
कोयला मंत्रालय एवं एसईसीएल के संयुक्त प्रयास से देश में पहली बार सोशल मीडिया इन्फ़्लूएंसर्स द्वारा एक कोल पीएसयू का दौरा किया गया।
सोशल मीडिया इनफ़्लूएंसर्स को कोल इंडस्ट्री से रूबरू करवाने वाली पहली कंपनी है एसईसीएल
दिनांक 07 जनवरी से 10 जनवरी के बीच देश के 5 जाने-माने सोशल मीडिया इन्फ़्लूएंसर्स ने एसईसीएल का दौरा किया। दौरे के दौरान इन इन्फ़्लूएंसर्स ने कंपनी की खदानों एवं सीएसआर परियोजनाओं का दौरा कर देश की उन्नति में कोयला उद्योग के योगदान को करीब से जाना।
विश्व की दूसरी सबसे बड़ी कोयला खदान के ग्राउंड ज़ीरो पर पहुंचे इन्फ़्लूएंसर्स, सीपेट में एसईसीएल के कौशल विकास प्रोग्राम के लाभार्थियों से मिले
कोरबा । इन्फ़्लूएंसर्स ने कोरबा जिले में स्थित दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी कोयला खदान गेवरा में ग्राउंड ज़ीरो पर पहुँचकर कोयला उत्पादन, ओबी रिमूवल एवं एफ़एमसी से डिस्पैच के बारे में जाना। इसके साथ ही उन्होने केंद्रीय पेट्रोरसायन अभियांत्रिकी एवं प्रोद्योगिकी संस्थान (सीपेट) कोरबा जाकर वहाँ एसईसीएल द्वारा सीएसआर के मद से निशुल्क प्रशिक्षण पा रहे स्टूडेंट्स से भी बात की।
ज़मीन से 400 मीटर नीचे उतरकर अंडरग्राउंड माईन पहुंचकर जाना कैसे निकाला जाता है कोयला
ओपनकास्ट खदान के कार्यसंचालन को देखने के बाद इन्फ़्लूएंसर्स ने बैकुंठपुर जिले में संचालित कोल इंडिया की दूसरी सबसे बड़ी अंडरग्राउंड कोल माईन – चरचा आरओ का भी दौरा किया। यहाँ उन्होने मैन राईडिंग कार सिस्टम की मदद से ज़मीन के लगभग 400 मीटर नीचे पहुंचकर कंटीन्यूअस माईनर की मदद से कोल प्रोडक्शन प्रक्रिया के बारे में जाना।
कंपनी के सीएसआर प्रोजेक्ट्स के लाभार्थियों से भी मिले इन्फ़्लूएंसर
इन्फ़्लूएंसर्स ने कंपनी की विभिन्न सीएसआर परियोजनाओं के बारे में जाना। रायपुर में कंपनी के “एसईसीएल की धड़कन” प्रोजेक्ट में दिल की बीमारी का निशुल्क इलाज पा रहे बच्चों एवं उनके माता-पिता से मिलना उनके लिए एक अलग ही अनुभव रहा। इसके साथ ही बिलासपुर में “एसईसीएल के सुश्रुत” योजना के तहत निशुल्क नीट कोचिंग पा रहे बच्चों से मिलकर उन्होने जाना कि किस प्रकार कंपनी की यह पहल कोयलांचल के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के बच्चों के डॉक्टर बनने के सपनों को पंख दे रही है।
मियावाकी पौधरोपण, सोलर प्रोजेक्ट एवं केनापरा ईको-पर्यटन स्थल ने किया प्रभावित
दौरे के दौरान कंपनी के सतत-धारणीय विकास के प्रयासों जैसे मियावाकी पौधरोपण, सोलर प्रोजेक्ट एवं केनापारा ईको-पर्यटन स्थल ने इन्फ़्लूएंसर्स को काफी प्रभावित किया।
कोयला मंत्रालय से आए गौरव गुप्ता ने कहा कि माननीय कोयला मंत्री एवं कोयला मंत्रालय द्वारा देश के सामाजिक एवं आर्थिक विकास में कोयला उद्योग के योगदान को जन-जन तक पहुँचाने के लिए सोशल मीडिया के प्रयोग को बढ़ावा दिया जा रहा है।
इन्फ़्लूएंसर बाइट
“जब हमने “एसईसीएल के सुश्रुत” योजना के स्टूडेंट्स से बात की तो हमें पता चला कि सभी बच्चों में टैलेंट कूट-कूट कर भरा है और इन्हें बस सपोर्ट की ज़रूरत है और एसईसीएल के प्रयास से ये भी अपना डॉक्टर बनने का सपना पूरा कर पाएंगे।“
- अंजू शर्मा, ट्रैवल एवं लाइफस्टाइल इन्फ़्लुएन्सर, मनाली
“बच्चों से मुझे बेहद लगाव है और यहाँ आकर मैंने देखा कि एसईसीएल द्वारा सत्य साईं संजीवनी अस्पताल के साथ मिलकर धड़कन प्रोजेक्ट के तहत इन मासूम बच्चों के दिल की बीमारी का इलाज बिलकुल निशुल्क किया जा रहा है जोकि बेहद सराहनीय प्रयास है।“
You may like
कोरबा
छेरछेरा,कोठी के धान ला हेरहेरा… कोरबा भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज शर्मा ने मांगा छेरछेरा
Published
4 hours agoon
January 14, 2025By
Divya Akashकोरबा । छेरछेरा माई कोठी के धान ला हेरहेरा…धान के कटोरा कहे जाने वाले छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के हरदीबाजार मंडल व भिलाईबाजार मंडल के नोनबिर्रा और मुढ़ाली में धूमधाम से पारंपरिक त्योहार छेरछेरा पर्व मनाया गया।
सुबह से ही बच्चों की टोलियां छेरछेरा मांगने निकल पड़ी है। बच्चे तो बच्चे कोरबा भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज शर्मा ने भी छेरछेरा मांगा। मौके पर किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष चुलेश्वर राठौर, सांई मन्नू राठौर, हरीश थरवानी,राजू नायर, अर्जुन राठौर,दिलहरन कुमार, रमेश यादव,फिरत राम, मनीराम कश्यप सहित अन्य मौजूद थे।
कोरबा
कांग्रेसराज में शुरू हुआ था फ्लोरा मैक्स, क्या पूर्व मंत्री जय सिंह अग्रवाल को भी मिलता था कमीशन, बताए कांग्रेस-मनोज शर्मा
Published
4 hours agoon
January 14, 2025By
Divya Akash2021 से भोली भाली जनता को लुटवाने का काम कर रही थी कांगेस
कोरबा। फ्लोरा मैक्स के मामले में कांग्रेस की जिला अध्यक्ष के बयान पर भाजपा के जिला अध्यक्ष मनोज शर्मा ने करारा जवाब दिया है।
श्री शर्मा ने कहा कि यह वही कांग्रेस पार्टी है, जो महिलाओं को 5 साल तक ठगती रही। कांग्रेस की सरकार में ही 2021 से फ्लोरा मैक्स जैसे चिटफंड कंपनियों की शुरुआत हुई थी। भाजपा की सरकार में इस कंपनी पर तत्काल कार्रवाई हुई। जिम्मेदार लोग जेल भेजे गए। मनोज शर्मा ने बताया की महर्षि वाल्मीकि आश्रम में उस वक्त वह खुद मौके पर थे। दूरऱाज ग्रामीण अंचलों से वनवासी भाई बहन बच्चों के साथ आए हुए थे। जाम की वजह से निकल नहीं पा रहे थे। आंदोलनकारी महिलाओं का एक प्रतिनिधि दल बात करके जा चुका था। श्री शर्मा ने बताया कि भिलाई दुर्ग रायपुर से अधिक संख्या में ऐसी महिलाएं आई हुई थीं, जिनका इस पूरे घटनाक्रम से कोई लेना नहीं था। उनके द्वारा जानबूझकर ऐसा माहौल बनाया जा रहा था, जिससे मामला बिगड़े और भगदड़ की स्थिति निर्मित हो।श्री शर्मा ने कहा कि कांग्रेस चाहती है कि बलोदाबाजार जैसी घटना कोरबा में भी हो। कांग्रेस के ही कुछ नेता भीड़ को लाने मदद कर रहे रहे थे।भाजपा जिला अध्यक्ष मनोज शर्मा ने कहा कि प्रदेश की हर बड़ी घटना में काग्रेसियों की ही मिलीभगत रही है। जब कांग्रेस राज में फ्लोरा मैक्स में महिलाओं का पैसा लुटा जा रहा था, तब पूर्व मंत्री जय सिंह अग्रवाल और ग्रामीण जिलाध्यक्ष ने कहा था-आखिर क्यों एक भी शिकायत उन्होंने नहीं की। श्री शर्मा ने सवाल दगते हुए कहा कि इसका कमिशन क्या पूर्व मंत्री जय सिंह अग्रवाल को और कांग्रेस के नेताओं को भी जाता था।अब जब भाजपा की सरकार में इन ठगों पर कार्रवाई हो रही है, तो कांग्रेसियों के पेट में दर्द हो रहा है।उद्योग मंत्री ने संवेदनशीलता का परिचय देते हुए आंदोलनकारी महिलाओ के पेयजल के लिए टैंकर और चलित टॉयलेट की व्यवस्था भी करने के निर्देश दिए थे।
कोरबा
भाजपा का बयान:पूर्व महापौर रेनू ने किया था फ्लोरा मैक्स का शुभारंभ, तस्वीर आई सामने
Published
4 hours agoon
January 14, 2025By
Divya Akashकोरबा/रायपुर। भाजपा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है -फ्लोरा मैक्स का शुभारंभ किसी और ने नहीं कांग्रेस के पूर्व मंत्री जय सिंह अग्रवाल की पत्नी कोरबा की पूर्व महापौर रेनू अग्रवाल ने किया था।
जिस कुर्सी में पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल की पत्नी कोरबा की पूर्व महापौर रेनू अग्रवाल बैठी हुई नजऱ आ रही हैं वह और कोई नहीं 100 करोड़ की ठगी करने वाले फ्लोरा मैक्स के सिटी सेंटर मॉल के ऑफिस की है और रेनू अग्रवाल के बगल में जो शख्स दिखाई दे रहा है ये फ्लोरा मैक्स का मुख्य आरोपी अखिलेश सिंह हैं और साथ में ठगराज के कोर कमेटी की सभी महिला सदस्य हैं, जो अभी जेल में हैं।
एक दिन पहले तक नगर विधायक और कैबिनेट मंत्री लखन लाल देवांगन की बैंक के कार्यक्रम की फोटो को फ्लोरा मैक्स के नाम से वायरल करने का हथकंडा अपना रहे थे, लेकिन अब इस पूरे प्रकरण के असली खेल से पर्दा उठ चुका है। कोरबा में फ्लोरा मैक्स पर पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल का हाथ था। इसी के सरपरस्ती में कोरबा में यह कम्पनी फली फूली। हर कार्यक्रम में रेनू अग्रवाल जाती थी, कम्पनी के मुख्य सरगना से मंत्री के परिवार की नजदीकी थी।
आपको याद है कि जयसिंह अग्रवाल कांग्रेस शासन काल में जांजगीर चंपा और बिलासपुर के प्रभारी मंत्री भी थे। यही वजह है कि इन जिलों में भी तेजी से फ्लोर मैक्स कंपनी ने अपना जाल बिछाया।
हंगामा के पीछे की कहानी
इस पूरे मामले में वर्तमान में हो रहे आंदोलन के पीछे की कहानी को समझने की जरूरत है । कंपनी का मुख्य सरगना सलाखों के पीछे है। छोटे एजेंटों पर कार्रवाई की तलवार लटक रही है। कांग्रेस इन ठगों को बचाना चाहती है। कांग्रेस पीछे से इस आंदोलन को सपोर्ट कर रही है।
अनारक्षित सीटों पर OBC को चुनाव लड़ाएगी BJP:कानून की किताबें लेकर डिप्टी CM साव बोले- कांग्रेस OBC आरक्षण शून्य करने की साजिश में थी
छेरछेरा,कोठी के धान ला हेरहेरा… कोरबा भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज शर्मा ने मांगा छेरछेरा
कांग्रेसराज में शुरू हुआ था फ्लोरा मैक्स, क्या पूर्व मंत्री जय सिंह अग्रवाल को भी मिलता था कमीशन, बताए कांग्रेस-मनोज शर्मा
कटघोरा विधायक पुरूषोत्तम कंवर के गुर्गों द्वारा दिव्य आकाश कर्मियों पर हमला की कोशिश
कुसमुंडा खदान में डंपर पलट कर लगी आग, सरकारी गाड़ी में कोयला और डीजल चोर सवार थे, जलने से दोनों गंभीर
दर्री में 1320 मेगावाट विद्युत परियोजना के लिए नई सरकार गठन के बाद होगी पर्यावरणीय जनसुनवाई
Trending
- कोरबा1 year ago
कटघोरा विधायक पुरूषोत्तम कंवर के गुर्गों द्वारा दिव्य आकाश कर्मियों पर हमला की कोशिश
- कोरबा9 months ago
कुसमुंडा खदान में डंपर पलट कर लगी आग, सरकारी गाड़ी में कोयला और डीजल चोर सवार थे, जलने से दोनों गंभीर
- कोरबा1 year ago
दर्री में 1320 मेगावाट विद्युत परियोजना के लिए नई सरकार गठन के बाद होगी पर्यावरणीय जनसुनवाई
- कोरबा8 months ago
श्रीमती स्वाति दुबे का निधन
- कोरबा5 months ago
ग्राम पंचायत पोड़ी के पूर्व सरपंच सचिव पर गबन के आधार पर अधिरोपित राशि 3341972/- रुपये शीघ्र वसूल हो- कय्युम बेग
- कोरबा12 months ago
वरिष्ठ भाजपा नेता दुष्यंत शर्मा कोरबा लोकसभा उम्मीदवार के लिए प्रबल दावेदार
- छत्तीसगढ़1 year ago
बिलासपुर में अपोलो अस्पताल के 4 सीनियर डॉक्टर अरेस्ट
- कोरबा1 year ago
कटघोरा जनपद की 25 करोड़ की जमीन उनके करीबी कांग्रेसियों की 25 लाख में कैसे हो गई?