Connect with us

कोरबा

ग्राम पंचायतों में सरपंच एवं वार्ड पंच का आरक्षण 28 दिसंबर को

Published

on


जिला पंचायत सदस्य एवं जनपद पंचायतों के लिये प्रवर्गवार आरक्षण 29 दिसंबर को
कोरबा । त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2024-25 के लिये प्रवर्गवार आरक्षण की कार्यवाही की सूचना जारी कर दी गई है। पंचायतों के आम निर्वाचन के लिये जिला पंचायत सदस्य, जनपद पंचायत के सदस्य/अध्यक्ष एवं सभी ग्राम पंचायतों के सरपंच एवं वार्ड के पंच पदों के प्रवर्गवार एवं महिलाओं के प्रवर्गवार स्थानों के आबंटन/आरक्षण की कार्यवाही की जाएगी। जिला पंचायत कोरबा के निर्वाचन क्षेत्र के सदस्यों के लिये आबंटन/आरक्षण की कार्यवाही 29 दिसंबर रविवार को प्रातः 11 बजे से कलेक्ट्रेट कोरबा सभाकक्ष में होगा।
इसी प्रकार जनपद पंचायतों के अध्यक्ष एवं सदस्य के लिये भी आबंटन/आरक्षण की कार्यवाही 29 दिसंबर रविवार को दोपहर 12 बजे से कलेक्ट्रेट कोरबा सभाकक्ष में होगा। कोरबा जनपद पंचायत में शामिल सभी ग्राम पंचायतों के सरपंच एवं वार्ड पंचों के आरक्षण की कार्यवाही 28 दिसंबर शनिवार को प्रातः 10ः30 बजे से जनपद पंचायत कोरबा के सभाकक्ष में होगी। करतला जनपद की ग्राम पंचायतों के सरपंच एवं वार्ड पंचों का आरक्षण की कार्यवाही 28 दिसंबर को सुबह 10ः30 बजे से करतला जनपद पंचायत कार्यालय के सभाकक्ष में होगा। कटघोरा जनपद पंचायत में शामिल सभी ग्राम पंचायतों के सरपंच एवं वार्ड पंचों के आरक्षण की कार्यवाही 28 दिसंबर को सुबह 10ः30 बजे से कटघोरा जनपद पंचायत कार्यालय के सभाकक्ष में होगा। पाली जनपद की ग्राम पंचायतों के सरपंच एवं वार्ड पंचों का आरक्षण कार्यवाही 28 दिसंबर को सुबह 10ः30 बजे से पाली जनपद पंचायत कार्यालय के सभाकक्ष में होगा और पोड़ीउपरोड़ा जनपद की ग्राम पंचायतों के सरपंच एवं वार्ड पंचों का आरक्षण 28 दिसंबर को सुबह 10ः30 बजे से पोड़ी-उपरोड़ा जनपद पंचायत कार्यालय के सभाकक्ष में होगा। उपरोक्त आरक्षण की कार्यवाही में साक्ष्य के रूप में आम नागरिक उपस्थित हो सकते हैं।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

कोरबा

इन्फ़्लूएंसर्स कोरबा जिले में स्थित दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी कोयला खदान गेवरा में ग्राउंड ज़ीरो पर

Published

on

पहली बार : ज़मीन से 400 मीटर नीचे उतरकर इन्फ़्लूएंसर्स ने जाना कोयले के बारे में
एसईसीएल में 4 दिन के दौरे पर रहे देश के 5 जाने-माने सोशल मीडिया इनफ्लूएनसर
दुनिया की दूसरी सबसे खदान गेवरा में देखा कैसे निकाला जाता है कोयला, सीएसआर लाभार्थियों से भी हुए रूबरू, जाना कंपनी के पर्यावरण संरक्षण के प्रयासों के बारे में
कोयला मंत्रालय एवं एसईसीएल के संयुक्त प्रयास से देश में पहली बार सोशल मीडिया इन्फ़्लूएंसर्स द्वारा एक कोल पीएसयू का दौरा किया गया।
सोशल मीडिया इनफ़्लूएंसर्स को कोल इंडस्ट्री से रूबरू करवाने वाली पहली कंपनी है एसईसीएल
दिनांक 07 जनवरी से 10 जनवरी के बीच देश के 5 जाने-माने सोशल मीडिया इन्फ़्लूएंसर्स ने एसईसीएल का दौरा किया। दौरे के दौरान इन इन्फ़्लूएंसर्स ने कंपनी की खदानों एवं सीएसआर परियोजनाओं का दौरा कर देश की उन्नति में कोयला उद्योग के योगदान को करीब से जाना।
विश्व की दूसरी सबसे बड़ी कोयला खदान के ग्राउंड ज़ीरो पर पहुंचे इन्फ़्लूएंसर्स, सीपेट में एसईसीएल के कौशल विकास प्रोग्राम के लाभार्थियों से मिले


कोरबा । इन्फ़्लूएंसर्स ने कोरबा जिले में स्थित दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी कोयला खदान गेवरा में ग्राउंड ज़ीरो पर पहुँचकर कोयला उत्पादन, ओबी रिमूवल एवं एफ़एमसी से डिस्पैच के बारे में जाना। इसके साथ ही उन्होने केंद्रीय पेट्रोरसायन अभियांत्रिकी एवं प्रोद्योगिकी संस्थान (सीपेट) कोरबा जाकर वहाँ एसईसीएल द्वारा सीएसआर के मद से निशुल्क प्रशिक्षण पा रहे स्टूडेंट्स से भी बात की।
ज़मीन से 400 मीटर नीचे उतरकर अंडरग्राउंड माईन पहुंचकर जाना कैसे निकाला जाता है कोयला
ओपनकास्ट खदान के कार्यसंचालन को देखने के बाद इन्फ़्लूएंसर्स ने बैकुंठपुर जिले में संचालित कोल इंडिया की दूसरी सबसे बड़ी अंडरग्राउंड कोल माईन – चरचा आरओ का भी दौरा किया। यहाँ उन्होने मैन राईडिंग कार सिस्टम की मदद से ज़मीन के लगभग 400 मीटर नीचे पहुंचकर कंटीन्यूअस माईनर की मदद से कोल प्रोडक्शन प्रक्रिया के बारे में जाना।
कंपनी के सीएसआर प्रोजेक्ट्स के लाभार्थियों से भी मिले इन्फ़्लूएंसर
इन्फ़्लूएंसर्स ने कंपनी की विभिन्न सीएसआर परियोजनाओं के बारे में जाना। रायपुर में कंपनी के “एसईसीएल की धड़कन” प्रोजेक्ट में दिल की बीमारी का निशुल्क इलाज पा रहे बच्चों एवं उनके माता-पिता से मिलना उनके लिए एक अलग ही अनुभव रहा। इसके साथ ही बिलासपुर में “एसईसीएल के सुश्रुत” योजना के तहत निशुल्क नीट कोचिंग पा रहे बच्चों से मिलकर उन्होने जाना कि किस प्रकार कंपनी की यह पहल कोयलांचल के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के बच्चों के डॉक्टर बनने के सपनों को पंख दे रही है।
मियावाकी पौधरोपण, सोलर प्रोजेक्ट एवं केनापरा ईको-पर्यटन स्थल ने किया प्रभावित
दौरे के दौरान कंपनी के सतत-धारणीय विकास के प्रयासों जैसे मियावाकी पौधरोपण, सोलर प्रोजेक्ट एवं केनापारा ईको-पर्यटन स्थल ने इन्फ़्लूएंसर्स को काफी प्रभावित किया।
कोयला मंत्रालय से आए गौरव गुप्ता ने कहा कि माननीय कोयला मंत्री एवं कोयला मंत्रालय द्वारा देश के सामाजिक एवं आर्थिक विकास में कोयला उद्योग के योगदान को जन-जन तक पहुँचाने के लिए सोशल मीडिया के प्रयोग को बढ़ावा दिया जा रहा है।

इन्फ़्लूएंसर बाइट

“जब हमने “एसईसीएल के सुश्रुत” योजना के स्टूडेंट्स से बात की तो हमें पता चला कि सभी बच्चों में टैलेंट कूट-कूट कर भरा है और इन्हें बस सपोर्ट की ज़रूरत है और एसईसीएल के प्रयास से ये भी अपना डॉक्टर बनने का सपना पूरा कर पाएंगे।“

  • अंजू शर्मा, ट्रैवल एवं लाइफस्टाइल इन्फ़्लुएन्सर, मनाली

“बच्चों से मुझे बेहद लगाव है और यहाँ आकर मैंने देखा कि एसईसीएल द्वारा सत्य साईं संजीवनी अस्पताल के साथ मिलकर धड़कन प्रोजेक्ट के तहत इन मासूम बच्चों के दिल की बीमारी का इलाज बिलकुल निशुल्क किया जा रहा है जोकि बेहद सराहनीय प्रयास है।“

Continue Reading

कोरबा

महंत बोले- OBC आरक्षण पर और ज्यादा बवाल मचना चाहिए:कहा- विधेयक के बजाए सरकार सुप्रीम कोर्ट जाए, BJP बोली- पहले अपना गिरेबां झांके कांग्रेस

Published

on

बिलासपुर,एजेंसी। छत्तीसगढ़ में जिला पंचायत अध्यक्ष के लिए एक भी पद OBC को नहीं मिला है। इस पर कांग्रेस के विरोध और बवाल को लेकर नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने कहा कि अभी कम बवाल मचा है और अधिक बवाल मचना चाहिए। वहीं पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने कहा था कि भाजपा का OBC विरोधी चेहरा सामने आया है।

डॉ. चरणदास महंत ने कहा कि सरकार को विधेयक लाने के बजाए सुप्रीम कोर्ट जाना चाहिए और आरक्षण के बंधन को मुक्त करने के लिए निवेदन करना चाहिए। क्योंकि, हर कोई जानता है कि छत्तीसगढ़ में 50% से ज्यादा अन्य पिछड़ा वर्ग की जनसंख्या है।

पहले अपने गिरेबां में झांके कांग्रेस- बीजेपी

इसके जवाब में बेलतरा से बीजेपी विधायक सुशांत शुक्ला ने कहा कि जिनका प्रशिक्षण ही तुष्टिकरण की राजनीति की व्यवस्था देती हो ऐसे कांग्रेसियों को अपने गिरेबां में झांकना चाहिए। अगर शांत छत्तीसगढ़ को अशांत करने का प्रयास किया जाएगा तो ईंट का जवाब पत्थर से दिया जाएगा। ये भी समझ लें।

उनके पूर्ववर्ती सदस्य कुनाल शुक्ला और रात्रे जी ने सुप्रीम कोर्ट तक हाई आरक्षण को लेकर केस लड़ा। जो आरक्षण के खिलाफ खुद षडयंत्र रचते रहे हो, उन्हें अपने गिरेबां में झांकना चाहिए।

मेरे ख्याल से और ज्यादा बवाल मचना चाहिए- महंत

रविवार की रात बिलासपुर पहुंचे नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरण महंत ने OBC आरक्षण को लेकर चल रहे बवाल पर कहा कि मेरे ख्याल से और ज्यादा बवाल मचना चाहिए। क्योंकि, जहां प्रदेश में 7 जिला पंचायत अध्यक्ष थे, उसमें इस बार OBC के लिए एक भी नहीं है।

वहीं, पिछली बार 16 जनपद पंचायत अध्यक्ष थे। लेकिन, इस बार केवल पांच बजे हैं। बस्तर और सरगुजा जैसे आदिवासी जिलों में OBC के एक भी पंच नहीं होगा। जबकि, हर कोई जानता है कि यहां 50 फीसदी से ज्यादा हमारे OBC के के लोग हैं।

इसे लेकर OBC में आक्रोश स्वाभाविक है, इसे ठीक करने के लिए सरकार को विधेयक लाने की जरूरत नहीं थी। महाराष्ट्र जैसे कई ऐसे प्रदेश हैं, जहां OBC को आरक्षण देने के नाम पर चुनाव नहीं हो रहे हैं। यहां भी इंतजार करना चाहिए, सरकार को सुप्रीम कोर्ट जाना चाहिए और निवेदन करना चाहिए कि 50% आरक्षण का बंधन है उसे मुक्त किया जाए।

नेता प्रतिपक्ष बोले- रणनीति और खुफिया तंत्र पर निगरानी जरूरी

नेता प्रतिपक्ष डॉ. महंत ने नक्सली हमले में जवानों की शहादत पर कहा कि ये बहुत दुखद बात है कि केंद्रीय गृह मंत्री की निगरानी में जहां नक्सली को खत्म करने की बात की जा रही है। वहां आए दिन नक्सलियों द्वारा हमारे जवानों को खत्म किया जा रहा है। इसमें जल्दबाजी हो रही है।

मैं बार-बार कहता हूं, किसी राजनीतिक दृष्टि से बात नहीं करता कि हमें अपनी रणनीति और खुफिया तंत्र पर निगरानी रखनी पड़ेगी। अन्यथा इसी तरीके से हमारे जवानों के साथ दुर्घटनाएं होंगी और हत्याएं होंगी, जो गृहमंत्री चाह रहे हैं कि इतनी जल्दी खत्म कर दो, किसी को बचाव नहीं। एक क्रमबद्ध तरीके से निधि निर्धारण के साथ नक्सली हिंसा खत्म करने की बात होनी चाहिए, जो नहीं हो रही है। यह दुखद है।

भाजपा के बयान पर किया पलटवार

डॉ. महंत ने भाजपा नेताओं के उस बयान पर पलवाटवार किया है, जिसमें उन्होंने कहा कि कांग्रेस को मेयर के लिए प्रत्याशी नहीं मिल रहे हैं। डॉ. महंत ने कहा कि परिणाम आने के बाद ही पता चलेगा किसके पास उम्मीदवार हैं और किसके पास नहीं है। मुझे लगता है कि वो लोग (भाजपा नेता) सपने देख रहे हैं।

डॉ. महंत ने कहा- हम भी संगठन में बदलाव का इंतजार कर रहे

कांग्रेस संगठन में बदलाव को लेकर उन्होंने कहा कि परिवर्तन की चर्चा है। मीडिया की तरह हम भी संगठन में बदलाव को लेकर इंतजार कर रहे हैं। लेकिन, यह निर्णय केंद्रीय नेतृत्व का है।

Continue Reading

कोरबा

निगम चुनाव को लेकर कांग्रेस की बैठक: पर्यवेक्षक होरा बोले- एकजुटता के साथ फिर से कांग्रेस का महापौर बनाना है

Published

on


कोरबा। नगर पालिक निगम कोरबा के आगामी चुनाव को लेकर छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा कोरबा निगम के लिए नियुक्त किये गए पर्यवेक्षक प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक गुरूमुख सिंह होरा के मुख्य आतिथ्य में जिला कांग्रेस कार्यालय टी पी नगर में एक बैठक आयोजित की गई। आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए पर्यवेक्षक गुरूमुख सिंह होरा ने बताया कि आगामी नगर पालिक निगम कोरबा के चुनाव में संबंध मे मेरे पर्यवेक्षक बनने के बाद ये पहली बैठक है। आज इस बैठक में कांग्रेस जनों की बड़ी संख्या में उपस्थिति इस बात का सबूत है कि कोरबा निगम क्षेत्र के कार्यकर्ता चुनाव को लेकर संवेदनशील एवं सक्रिय हैं। प्रक्रिया के तहत महापौर एवं पार्षदों के उम्मीदवार नियमानुसार तय किये जायेंगे। पार्टी के द्वारा योग्य व्यक्ति को उम्मीदवार बनाया जायेगा और हम सब एकजुट होकर प्रत्याशी को जीताने का काम करेंगे। पर्यवेक्षक श्री होरा के पास बहुत से दावेदारों ने वन टू वन मुलाकात की एवं पार्षद टिकट के लिए आवेदन जमा किया।
बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व केबिनेट मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने कहा कि पिछली बार श्री होरा पंचायत चुनाव में पर्यवेक्षक बन कर आये थे और इनके मार्गदर्शन में जिला पंचायत में कांग्रेस का अध्यक्ष निर्वाचित हुई थी। श्री होरा कोरबा के लिए शुभ हंै और इस बार भी इनके मार्गदर्शन में और हम सभी कांग्रेसजनों की एकजुटता एवं सक्रियता के कारण कोरबा निगम में कांग्रेस की सरकार बनेगी। श्री अग्रवाल ने बताया कि 2014 के चुनाव में श्रीमती रेणु अग्रवाल ने निगम के चौथे कार्यकाल में कांग्रेस पार्टी के प्रथम महापौर के रूप में कार्यभार संभाला था और उसके बाद विकास कार्यो की गंगा बहाते हुए पेयजल की समस्या से कोरबा निगम वासियों को निजात दिलाया। घर-घर पानी पहुंचाया एवं लगभग 50 हजार घरों में निशुल्क नल कनेक्शन लगवाया। निगम के पांचवे कार्यकाल में 2020 में दूसरी बार कांग्रेस के महापौर के रूप में राजकिशोर प्रसाद ने कार्यभार संभाला। दो साल के कोरोना वैश्विक संकट के बावजूद निगम क्षेत्र के सभी वार्डों में आवश्यकता अनुसार सडक़, नाली, नाला, सामुदायिक भवन, सामुदायिक मंच, बिजली एवं अन्य विकास कार्य संपन्न हुए। इसी कार्यकाल में कांग्रेस सरकार द्वारा शासकीय भूमि पर काबिज लोगों को पट्टा देने का महान कार्य किया गया। भाजपा की सरकार ने कभी पट्टा देने का काम नहीं किया। ये सब उपलब्धियां कांग्रेस के कार्यकर्ता जनता को बतायेंगे। श्री अग्रवाल ने कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा कि आने वाले चुनाव में कांग्रेस कार्यकर्ता एकजुटता के साथ काम करते हुए निगम में कांग्रेस की सरकार बनायेंगे।
पूर्व महापौर राजकिशोर प्रसाद ने अपना विचार व्यक्त करते हुए बताया कि वर्तमान में केन्द्र और प्रदेश में कांग्रेस की सरकार नहीं है, इसलिए हम सभी कांग्रेसजन संकल्प लेकर कोरबा निगम में कांग्रेस का महापौर बनायेंगे एवं ज्यादा से ज्यादा पार्षद जीता कर निगम में कांग्रेस की सत्ता का हैट्रिक बनायेंगे।
बैठक को पूर्व जिला अध्यक्ष श्रीमती उषा तिवारी, महिला प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती रेखा त्रिपाठी, जिला कांग्रेस महिला अध्यक्ष कोरबा शहर श्रीमती कुसुम द्विवेदी, जिला उपाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह ठाकुर, ब्लॉक अध्यक्ष दुष्यंत शर्मा, ब्लॉक अध्यक्ष सनीष कुमार, अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ महिला जिला अध्यक्ष श्रीमती पुष्पा पात्रे, मालती किन्नर आदि ने संबोधित किया। कार्यक्रम के प्रारंभ में पर्यवेक्षक गुरूमुख सिंह होरा एवं पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल का पुष्पगुच्छ से स्वागत किया गया। स्वागत उद्बोधन जिला अध्यक्ष श्रीमती सपना चौहान द्वारा दिया गया एवं आभार प्रदर्शन ब्लॉक अध्यक्ष संतोष राठौर द्वारा किया गया। बैठक का संचालन पूर्व सभापति श्यामसुंदर सोनी ने किया।
उक्त बैठक में सुरेश सहगल, अर्चना उपाध्याय, धुरपाल सिंह कंवर, प्रदीप पुरायणे, अमन पटेल, गजानंद बरेठ, गिरधारी बरेठ, अमरू दास महंत, मो. शहिद, शांता मंडावे, मुकेश राठौर, संतोष लांझेकर, नारायण कुर्रे, रामगोपाल यादव, सीमा उपाध्याय, महेन्द्र चौहान, सीताराम चौहान, अविनाश बंजारे, गंगाराम भारद्वाज, देवी दयाल, कृपाराम साहू, पालूराम साहू, रामायण दास महंत, राजेश यादव, अनुज जायसवाल, बद्री किरण, एफ डी मानिकपुरी, वीरसाय, रोपा तिर्की, मनीराम साहू, बच्चूलाल मखवानी, पुष्पा पात्रे, बसंत चंद्रा, सुखसागर निर्मलकर, प्रदीप जायसवाल, बंटी शर्मा, रामायण दास महंत, महेन्द्र निर्मलकर, गौरी चौहान, द्रोपदी तिवारी, मालती किन्नर, शशी अग्रवाल, मनीषा अग्रवाल, लक्ष्मी महंत, माधुरी धु्रव, संगीता श्रीवास, आशिष गुप्ता, मनोहर लाल, राम नारायण, ओंकार, राकेश, सुनील त्रिपाठी, ओमप्रकाश, छबि बाल्मिकी, देव जायसवाल, रवि खुंटे, मदन सिंह, विजय आनंद, सुकृत दास महंत, रोशन कुमार, किरण, संजय दुबे, मो. कलीम, देवकी नंदन, एहसान, आशा जोशी, समसुद्दीन, विमल थवाईत, मुन्ना खान, कुंज बिहारी साहू, जगन्नाथ थवाईत, श्याम बाई, इंदिरा नवरंग, डोरी लाल, त्रिवेणी मिरी, प्रदीप सागर, शिवकुमार, अमीन भुट्टो, ओम प्रकाश महंत, बरनाबस लकड़ा, नरोत्तम दास महंत, केशव सराफ, लक्ष्मी प्रसाद, विनोद अग्रवाल, मो. रईस, निर्मल कुमार साहू, चालेश्वर सिंह, बिसाहू दास, प्रिती शर्मा, दिनेश शर्मा, उमेश नायक, तस्लीम खान, राजा क्षत्रिय, रामइकबाल सिंह, ओमप्रकाश प्रेमलाल वर्मा, शिवानी सिंह कंवर, ग्रेसमाग्रेट टोप्पो, विनीत एक्का, फोटू लाल, राजेश पटेल, सत्यप्रकाश, रमेश वर्मा, रथलाल चौहान, सुमेश भगत, ऐशवर्धन, संतोष ठाकुर, बजरंग अग्रवाल, पुरन चंद्रा, विनोद, अंजलिना केरकेट्टा, ज्योतिष कुमार, हिमांशु कुमार, लक्ष्मण लहरे, राजेश पटे, संजय दुबे, कलीम अंसानी, पवन चौहान, रमेश साहू, अमित सोनी, बनवीर सिंह, शशि शंकर साहू, सूर्यकंात महंत, प्रदीप यादव, सुरेश पात्रे, बलराम यादव, कन्हैया यादव, विपिन भगत, विकास सिंह, संजय यादव, विनोद सोनकर, कन्हैया श्रीवास, वर्धन भारिया, शिवदास, विनीत श्रीवास, किशन मिरी, संजय भगत, कंचन लाल राव, कौशल प्रसाद जगत, नाजीर खां, प्रदीप सागर, चेलवा बंजारे, आजाद बक्श, संतोष सिंह सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Continue Reading
Advertisement

Trending