Connect with us

छत्तीसगढ़

महासमुंद में ट्रक से 1 करोड़ कीमत की साडिय़ां जब्त

Published

on

चुनाव में मतदाताओं को प्रभावित करने की आशंका, बसना में भी कार्रवाई

महासमुंद (एजेंसी)। महासमुंद जिले के सिंघोड़ा में पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान 1 करोड़ रुपए की साडिय़ां जब्त की हैं। आशंका है कि ये साडिय़ां छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में मतदाताओं को बांटने के लिए लाई जा रही थीं। फिलहाल, पुलिस इस बारे में ट्रक ड्राइवर से पूछताछ कर रही है। वहीं, बसना थाना क्षेत्र में भी 55 हजार रुपए की साडिय़ां जब्त की गई हैं। विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर सिंघोड़ा थाना पुलिस ओडिशा सीमा से सटी अन्तर्राजीय चेक पोस्ट रेहटीखोल के पास चेकिंग अभियान चला रही थी। इसी दौरान ओडिशा के बरगढ़ की ओर से आयशर ट्रक आता हुआ नजर आया। जांच करने पर उसमें साडिय़ां लोड पाई गईं। पुलिस ने ट्रक को रुकवाया और गाड़ी की तलाशी ली। इस दौरान 16 हजार साडिय़ां जब्त की गईं। बाजार में इनकी कीमत 1 करोड़ रुपए बताई गई है। पूछताछ में ट्रक ड्राइवर इन साडिय़ों से संबंधित कोई बिल या रसीद पुलिस को नहीं दिखा सका। झारखंड का रहने वाला है ट्रक ड्राइवर ट्रक ड्राइवर ने पूछताछ में अपना नाम सहदेव राना (34) बताया। वो झांरखंड के हजारीबाग जिले का रहने वाला है। इतने बड़े पैमाने पर साडिय़ां कहां ले जाई जा रही थी, इसे लेकर ड्राइवर ने पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की। बाद में उसने बताया कि वो चिरकुंडा धनबाद से साड़ी लोड कर सूरत लेकर जा रहा था। हालांकि पुलिस को शक है कि साडिय़ां छत्तीसगढ़ चुनाव में मतदाताओं को बांटकर वोटर्स को प्रभावित करने के लाई जा सकती हैं। प्लास्टिक की 99 बोरियों में मिली साडिय़ां सिंघोड़ा थाना प्रभारी उमेश वर्मा ने बताया कि ट्रक में प्लास्टिक की 99 सफेद बोरियां मिली। खोलकर देखने पर उनसे 16 हजार साडिय़ां बरामद हुईं। ट्रक ड्राइवर साडिय़ों का बिल्टी चालान सहित अन्य दस्तावेज प्रस्तुत नहीं सका, इसलिए साडिय़ों से भरे ट्रक को जब्त कर लिया गया है। बसना में भी 55 हजार की साडिय़ां जब्त महासमुंद जिले के ग्राम नवागांव में भी उडऩदस्ता और बसना पुलिस ने राजेश भोई नाम के व्यक्ति के घर से 275 साडिय़ां जब्त की हैं, जिसकी कीमत करीब 55 हजार रुपए है। जिला निर्वाचन अधिकारी प्रभात मलिक की ओर से गठित उडऩदस्ता अलग-अलग जगहों पर छापे मार कर कार्रवाई कर रहा है।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

छत्तीसगढ़

8वीं मंजिल की छत ढही, सभी मजदूर नीचे गिरे…2 मौत:रायपुर में ढलाई के दौरान हादसे में 6 घायल, इनमें बिहार के मजदूर भी

Published

on

रायपुर,एजेंसी। रायपुर के VIP रोड पर 8 मंजिला इमारत की छत गिर गई। आठवीं मंजिल पर ढलाई के दौरान छत गिरी और छत पर काम कर रहे सभी मजदूर नीचे गिर गए। इसमें 2 मजदूरों की मौत और करीब 6 मजदूरों के गंभीर रूप से घायल होने की सूचना है। मरने वालों में एक का नाम रहमत है, जबकि दूसरे की पहचान नहीं हो सकी है।

अविनाश एलिगेंस बिल्डिंग की 8वीं मंजिल पर छत की ढलाई का काम चल रहा था, तभी शाम को छत का एक हिस्सा गिर गया। इसके साथ ही सेंट्रिंग प्लेट और लोहे का स्टैंड भी गिर गया। इसके नीचे सभी मजदूर दब गए। घायलों में बिहार के 2 मजदूर भी शामिल हैं। सिर और पैरों में चोट आई है। भास्कर रिपोर्टर मौके पर मौजूद है।

ढलाई के दौरान 8वें फ्लोर से गिरे मजदूर

प्रत्यक्षदर्शी मिस्त्री चंदन ने बताया कि ढलाई का काम चल रहा था। ढलाई के दौरान 8वें फ्लोर पर जितने लोग थे, सभी गिरे और मलबे में दब गए थे। बिहार से आए हमारे 2 टाइल्स वाले मजदूर भी दबे, जिनको गंभीर चोट आई है।

उन्होंने कहा कि फोल्डिंग में लापरवाही बरती गई है। इसलिए हादसा हुआ है। उन्होंने बताया कि वह बिहार के हैं। उनके साथ 26 मजदूर हैं। वह मिस्त्री का काम करते हैं।

मलबा हटाने का काम चल रहा

रायपुर कलेक्टर गौरव कुमार सिंह ने बताया कि सभी घायल मजदूरों को कौशल्या विहार के VY हॉस्पिटल भेजा गया है। कुछ लोगों को ज्यादा चोट आई है। पुलिस और प्रशासन की टीम बचाव कार्य में जुटी है। वहीं SSP लाल उमेद ने बताया कि मलबा हटाने का काम चल रहा है। जांच के बाद डिटेल में जानकारी देंगे।

Continue Reading

कोरबा

कोरबा में पहली बार पेसमेकर ट्रांसप्लांट, एक ही दिन 4 एंजियोप्लास्टी भी

Published

on


एनकेएच का कैथलैब हृदयरोगियों के लिए अत्यंत लाभकारी साबित हो रहा

कोरबा। शहर के सुपर स्पेशिलिटी हास्पिटल एनकेएच में कैथलैब की सुविधा प्रारंभ होने से हृदय रोगियों को राहत मिलने के साथ जीवन की रक्षा हो रही है। एंजियोग्राफी व एंजियोप्लास्टी का समय पर लाभ संबंधितों को प्राप्त हो रहा है। इसी कड़ी में एक बड़ी उपलब्धि के साथ जिले का पहला सफल पेसमेकर ट्रांसप्लांट भी किया गया जिससे मरीज को नई जिंदगी मिली। एक ही दिन में 4 सफल एंजियोप्लास्टी भी की गई।
हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. सतीश सूर्यवंशी व टीम के द्वारा सर्जरी की गई तथा 20 से ज्यादा मरीजों को कॉर्डियक ओपीडी में देखा गया। प्रारंभ से लेकर अभी तक 100 से ज्यादा मरीज का एंजियोप्लास्टी कोरबा में हो चुका है व लगभग 1000 से ज्यादा मरीज हृदय रोग का इलाज भी करा चुके हैं। एनकेएच के डायरेक्टर डॉ. एस चंदानी ने कहा है कि यह सुविधा मिलने से कोरबा जिलावासियों को काफी राहत मिल रही है। अस्पताल में रायपुर के सुपर स्पेशलिस्ट व ह्दय रोग विशेषज्ञ डॉ.सतीश सूर्यवंशी, डॉ.एस. एस. मोहंती, डॉ भरत अग्रवाल अपनी सेवाएं निरंतर दे रहे हैं। नियमित रूप से एंजियोप्लास्टी एवं एंजियोग्राफी की सुविधा एन के एच में दी जा रही है। जिससे लोग लाभान्वित हो रहे हैं।

क्या है पेसमेकर प्रत्यारोपण

स्थायी पेसमेकर प्रत्यारोपण (Permanent Pacemaker Implantation) एक चिकित्सा प्रक्रिया है जिसका उपयोग असामान्य हृदय गति (अरिदमिया) के इलाज के लिए किया जाता है, जैसे कि ब्रैडीकार्डिया (धीमी हृदय गति)। पेसमेकर एक छोटा इलेक्ट्रॉनिक उपकरण है जिसे छाती में प्रत्यारोपित किया जाता है। यह हृदय की गति को नियमित करने के लिए विद्युत आवेग भेजता है।
0 कब आवश्यक होता है पेसमेकर?

  1. ब्रैडीकार्डिया: जब हृदय की गति सामान्य से धीमी हो।
  2. पूर्ण हृदय अवरोध: जब हृदय की विद्युत प्रणाली बाधित हो।
  3. हृदय विफलता : जब विद्युत गड़बड़ी के कारण हृदय सही तरीके से काम नहीं करता।
  4. सर्जरी के बाद अरिदमिया: हृदय सर्जरी के बाद अनियमित धड़कन।
  5. जन्मजात या अर्जित हृदय ब्लॉक: हृदय में विद्यमान रुकावट।
    0 पेसमेकर ट्रांसप्लांट के बाद सावधानियां और देखभाल
  6. नियमित जांच और पेसमेकर का फॉलो-अप।
  7. भारी उपकरणों या चुंबकीय क्षेत्र से बचाव।
  8. लक्षण जैसे चक्कर आना या बेहोशी महसूस होने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।

Continue Reading

कोरबा

नगर निगम व पंचायत चुनाव में विधर्मियों को प्रत्याशी न बनाए जाने हेतु नवनियुक्त भाजपा अध्यक्ष मनोज शर्मा को ज्ञापन सौंपा

Published

on

कोरबा।विश्व हिंदू परिषद,धर्मसेना, हिन्दू जागरण मंच, धर्मजागरण, आदित्य वाहिनी के तत्वावधान में संयुक्त ज्ञापन म उल्लेख किया गया कि कोरबा जिला,जो अपनी सांस्कृतिक विरासत और शांति प्रिय परंपराओं के लिए जाना जाता है, आज कुछ विधर्मियों की गतिविधियों के कारण अशांति और असुरक्षा का अनुभव कर रहा है।
धर्मांतरण, गौ-तस्करी, लैंड जिहाद, और लव जिहाद जैसी गतिविधियों ने इस जिले के सामाजिक ताने-बाने को प्रभावित किया है।
इतिहास साक्षी है कि जब भी कुछ धर्म विशेष ने बहुसंख्यक समाज को कुचलने के प्रयास किए हैं, तब समाज में असंतोष और विघटन बढ़ा है। पाकिस्तान और बांग्लादेश जैसे उदाहरणों से यह स्पष्ट होता है कि हिंदू समाज को कमजोर करने वाले कार्य लंबे समय तक किसी भी क्षेत्र के लिए हानिकारक होते हैं।ऐसी परिस्थिति में, हमारा आपसे आग्रह है कि आगामी नगर निगम और पंचायत चुनावों में किसी भी विधर्मी व्यक्ति को प्रत्याशी न बनाया जाए। यह निर्णय हिंदू समाज के विश्वास और सहयोग को बनाए रखने में सहायक होगा। यदि इस आग्रह की अनदेखी की जाती है, तो हिंदू संगठन और समाज इस निर्णय का सामूहिक विरोध करेंगे और ऐसे प्रत्याशी के विरुद्ध व्यापक आंदोलन करेंगे।
यह ज्ञापन किसी भी राजनीतिक प्रेरणा से नहीं, बल्कि हिंदू समाज और उसकी भलाई के हित में लिखा गया है। हम आपसे अपेक्षा करते हैं कि आप हमारे आग्रह को गंभीरता से लेंगे और ऐसा निर्णय करेंगे जो क्षेत्र की सामाजिक एकता और शांति को बनाए रखने में सहायक हो।

Continue Reading
Advertisement

Trending