रायपुर, एजेंसी। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय सोमवार दोपहर 2:15 बजे रायपुर से दिल्ली के लिए रवाना हुए। दिल्ली में मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर चर्चा हो सकती है। सीएम साय प्रधानमंत्री मोदी और गृहमंत्री शाह से मिल सकते हैं। PM के छत्तीसगढ़ दौरे पर भी मुलाकात में चर्चा हो सकती है।
इसके अलावा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी सीएम साय की मुलाकात हो सकती है। साथ ही, सीएम साय केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान के बेटे के विवाह समारोह में भी शामिल होंगे।
दिल्ली में पीएम मोदी से मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की मुलाकात संभावित है। (फाइल फोटो)
नवरात्रि में मंत्रिमंडल विस्तार को हरी झंडी संभव
निगम, पंचायत चुनाव हो चुके हैं ऐसे में अब मंत्रिमंडल का विस्तार आगे और टाला जाए ऐसी वजह नहीं दिख रही। जानकारी के मुताबिक नवरात्रि में विस्तार को हरी झंडी मिल जाएगी। 30 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का छत्तीसगढ़ दौरा भी है। ऐसे में उनके दौरे के बाद नए मंत्रियों के नाम सामने आने के कयास लगाए जा रहे हैं। बजट सत्र समाप्त होने के बाद कभी भी साय सरकार में 3 नए मंत्री शामिल हो सकते हैं।
पीएम मोदी के छत्तीसगढ़ दौरे पर चर्चा
मुख्यमंत्री साय दिल्ली में प्रधानमंत्री मोदी से 30 मार्च को प्रस्तावित छत्तीसगढ़ दौरे को लेकर चर्चा करेंगे। इस दौरे के दौरान कई बड़े ऐलान और योजनाओं पर मंथन हो सकता है। पीएम बिलासपुर में सभा को संबोधित करेंगे। बिल्हा के ग्राम मोहभट्ठा में प्रधानमंत्री की विशाल आमसभा होगी।
केन्द्र में बीजेपी की सरकार बनने के बाद ये पीएम का पहला छत्तीसगढ़ दौरा होगा। लिहाजा प्रदेश के लिए कई बड़ी घोषणाएं भी की जा सकती है।
हरियाणा फॉर्मूला भी चर्चा में
हरियाणा में भी छत्तीसगढ़ की तरह 90 विधानसभा सीटे हैं, लेकिन यहां कैबिनेट में सीएम के अलावा 13 मंत्रियों को शामिल किया गया है। छत्तीसगढ़ में अभी बृजमोहन के इस्तीफे के बाद सीएम के अलावा 10 मंत्री हैं। जबकि दो मंत्रियों का पद खाली है।
दरअसल, प्रदेश की विधानसभा सीटों के 15 प्रतिशत विधायकों को मंत्री पद दिया जा सकता है। तो इस लिहाज से छत्तीसगढ़ में 13.5 का आंकड़ा आता है। ऐसे में 3 और मंत्री बनाए जा सकते हैं।
लोकसभा चुनाव के प्रचार के लिए पहुंचे थे मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी साल 2024 में 8 अप्रैल और 23-24 अप्रैल को छत्तीसगढ़ दौरे पर थे।
8 अप्रैल को बस्तर में लोकसभा चुनाव को लेकर जनसभा को संबोधित किया।
फिर 23 और 24 अप्रैल को 2 दिवसीय दौरे पर रहे।
23 को जांजगीर-चांपा लोकसभा क्षेत्र के सक्ती जिले के जेठा में सभा की। उसी दिन महासमुंद लोकसभा क्षेत्र के धमतरी में दूसरी सभा को संबोधित किया।
24 अप्रैल को फिर प्रधानमंत्री ने अंबिकापुर में तीसरी जनसभा को संबोधित किया।
गृह मंत्री शाह से बस्तर विकास और नक्सल मुद्दे पर बातचीत
गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात में बस्तर विकास का मास्टर प्लान, नक्सल उन्मूलन की रणनीति, बुनियादी ढांचे के विस्तार और महिला सशक्तिकरण जैसे अहम मुद्दों पर चर्चा होने की संभावना है।
कोरबा। मां सर्वमंगला देवी मंदिर दुरपा कोरबा में आज सप्तमी पर मां कालरात्रि स्वरूपा आदिशक्ति जगत जननी मां सर्वमंगला की पूजा अर्चना एवं दर्शन करने अलसुबह से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी गई और मंदिर परिसर जहां खचा-खच भरा हुआ था, वहीं श्रद्धालुओं की लंबी लाईन बनी हुई थी। आज सप्तमी होने के कारण कुछ ज्यादा ही लंबी लाईन बनी हुई थी। मां कालरात्रि स्वरूपा की पूजा अर्चना करने अलसुबह से ही हजारों श्रद्धालु मां सर्वमंगला मंदिर पहुंचे। चैत्र शुक्ल सप्तमी: आज विशेष महाश्रृंगार रात्रि 11 बजे
मां सर्वमंगला देवी मंदिर दुरपा के प्रबंधक एवं पुजारी नमन पांडेय (नन्हा महाराज) ने बताया कि नवरात्रि की सप्तमी का विशेष महत्व होता है।मां कालरात्रि की पूजा से विजय की प्राप्ति होती है। आज रात्रि 11 बजे मां सर्वमंगला देवी का महाश्रृंगार किया जाएगा और विशेष हवन पूजन के साथ कालरात्रि स्वरूपा मां सर्वमंगला की पूजा अर्चना की जाएगी। श्री पांडेय ने बताया मां कालरात्रि गुड़, फल बेहद पसंद है और भक्तगण गुड़ एवं फल का भोग लगाकर पूजा अर्चना कर सकते हैं, इससे विशेष फल की प्राप्ति होती है। कल महाअष्टमी: हवन-पूजन के साथ ज्योतिकलश का होगा विसर्जन
मां सर्वमंगला देवी मंदिर में कल पूण्य मुहूर्त पर ज्योतिकलश का विसर्जन किया जाएगा, इसके पूर्व राजपुरोहित पंडित नमन पांडेय परिवार सहित ज्योतिकलश की विधिवत पूजा अर्चना आचार्यों के सानिध्य में करेंगे और हवन पूजन के साथ नवरात्रि के सभी धार्मिक अनुष्ठान पूर्ण कर संध्याकालीन बेला में जवांरा विसर्जन किया जाएगा।
जांजगीर-चांपा । जिले में शराब पीने के बाद 2 लोगों की मौत मामले में खुलासा हुआ है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में शराब में कीटनाशक मिले होने की पुष्टि हुई है। जिसे पीने से भठली गांव के सीताराम खूंटे (65) और रोहित तेंदुलकर (25) ने दम तोड़ दिया था।
मामला नवागढ़ थाना क्षेत्र का है। जांच में सामने आया कि आरोपी राम गोपाल खूंटे की गांव के सुंदर लाल कुर्रे से पुरानी दुश्मनी थी। बदला लेने के लिए उसने शराब में जहर मिलाया था। उसका इरादा सुंदर लाल को मारने का था।
लेकिन सुंदर लाल ने वह शराब पीने से मना कर दिया। इसके बाद वही जहरीली शराब सीताराम खूंटे और रोहित तेंदुलकर ने पी ली, जिससे दोनों की मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी राम गोपाल खूंटे को गिरफ्तार कर लिया है।
आए दिन होता था विवाद
एडिशनल एसपी उमेश कश्यप के मुताबिक, आरोपी और सुंदर लाल के बीच आए दिन विवाद होता था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
6 मार्च को राम गोपाल ने खुद शराब पी और एक पाव शराब लेकर सुंदर लाल के पास गया और उसे पीने के लिए दिया, लेकिन सुंदर लाल ने शराब का ढक्क्न खुले होने और शराब का रंग खराब होने के कारण पीने से मना कर दिया था।
दोनों को गिरफ्तार कर भेजा जेल
तभी पास में बैठे सीता राम और रोहित को शराब दे दिया, जिसे पीने के बाद दोनों की हालत बिगड़ी। अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। नवागढ़ पुलिस ने आरोपी राम गोपाल के खिलाफ BNS की धारा 103 के तहत कार्रवाई की है और आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
कोरबा । कोरबा के विजयनगर बाईपास मार्ग पर गुरुवार शाम सड़क हादसे में एक मजदूर की मौत हो गई। कोयला लदा ट्रेलर कोयला साइडिंग से निकलते समय अनियंत्रित होकर पलट गया। इस हादसे में साइकिल सवार उसकी चपेट में आ गया।
मामला दीपका थाना क्षेत्र का है। मृतक की पहचान जवाली गांव के धंनसाय (40) के रूप में हुई। वह रोजी-मजदूरी करके अपने परिवार का भरण-पोषण करता था। सुबह वह साइकिल पर टिफिन लेकर निकला था और घर लौटते समय यह हादसा हुआ।
कोयला लदा होने के कारण ट्रेलर अनियंत्रित हुआ
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ट्रेलर की रफ्तार अधिक थी। कोयला लदा होने के कारण चालक वाहन पर नियंत्रण नहीं रख पाया। साइकिल सवार सड़क किनारे से जा रहा था।
हादसे के बाद घटनास्थल पर भीड़ जमा हो गई। मार्ग पर दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई। स्थानीय लोगों ने दीपका थाना पुलिस को सूचना दी।
कोयला लदा ट्रेलर पलटा
ट्रेलर चालक को मामूली चोट
हादसे का शिकार हुआ ट्रेलर (वाहन नंबर CG 10 BB 6794) PRL (पांडे रोड लायंस) कंपनी का है और यह बिलासपुर की गाड़ी बताई जा रही है। हादसे में ट्रेलर चालक को मामूली चोट आई है।
दीपका थाना प्रभारी प्रेमचंद साहू के मुताबिक, सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। परिजनों का बयान दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।