Connect with us

छत्तीसगढ़

नए साल से 130 ट्रेनों का टाइम-टेबल बदल जाएगा:एक्सप्रेस ट्रेनों के समय में डेढ़ घंटे तक का बदलाव, इनमें छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस, शालीमार; पुणे-हावड़ा शामिल

Published

on

बिलासपुर,एजेंसी। नए साल से दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर जोन से होकर चलने वाली एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेनों का समय बदल जाएगा। नई समय सारिणी कल (बुधवार) एक जनवरी से लागू हो जाएगी। एक्सप्रेस ट्रेनों के समय में पांच मिनट से लेकर एक घंटा और पैसेंजर गाड़ियों में पांच से लेकर 20 मिनट तक बदलाव किया गया है।

इन ट्रेनों में छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस, लोकमान्य तिलक-शालीमार, पुणे-हावड़ा आजाद हिंद एक्सप्रेस जैसी ट्रेन भी शामिल है। करीब 130 ट्रेनों का 131 स्टेशन में पहुंचने का समय बदला है। बाकी स्टेशनों में समय सारणी पहले की तरह रहेगी।

जानिए 130 ट्रेनों के अलग-अलग स्टेशन का टाइम-टेबल

बिलासपुर रेलवे जोन की ट्रेनों के समय में किया गया बदलाव।

बिलासपुर रेलवे जोन की ट्रेनों के समय में किया गया बदलाव।

जोन के 131 स्टेशनों में पहुंचने और छूटने के समय में बदलाव।

जोन के 131 स्टेशनों में पहुंचने और छूटने के समय में बदलाव।

5 मिनट से लेकर 1 घंटे तक बढ़ाया गया एक्सप्रेस ट्रेनों का समय

5 मिनट से लेकर 1 घंटे तक बढ़ाया गया एक्सप्रेस ट्रेनों का समय

अप-डाउन दोनों दिशाओं की गाड़ियों के समय में हुआ बदलाव।

अप-डाउन दोनों दिशाओं की गाड़ियों के समय में हुआ बदलाव।

5 मिनट से लेकर 1 घंटे तक बढ़ाया गया एक्सप्रेस ट्रेनों का समय

रेलवे प्रशासन की ओर से बताया गया कि, हर साल अलग-अलग स्टेशन में इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट का काम चलता है। इसकी वजह से हर साल एक जनवरी से ट्रेनों की नई समय सारिणी तय की जाती है। गाड़ियों के आने-जाने के समय में गति बढ़ने से बदलाव होता है।

146 ट्रेनों का बदल जाएगा नंबर

नए साल से बिलासपुर रेलवे जोन की 45 पैसेंजर, 81 मेमू, 20 डेमू सहित 146 गाड़ियों का नंबर भी बदल जाएगा। बता दें कि कोरोना काल के पहले जोन की सभी गाड़ियां बदले हुए नंबर से चल रही थी।

कोरोना काल के बाद जब ट्रेनें शुरू की गई, तब रेलवे ट्रेन नंबर के सामने 0 लगाकर उसे स्पेशल ट्रेन बनाकर चला रही थी। इसके लिए ऐक्स्ट्रा किराया भी वसूल किया जा रहा था। हालांकि, हाईकोर्ट के आदेश के बाद रेलवे ने ऐक्स्ट्रा किराया लेना बंद कर दिया है। अब इन गाड़ियों के सामने लगे 0 नंबर हट जाएगा और पुराने नंबरों से ट्रेनों का परिचालन होगा।

एक मार्च से फिरोजपुर-सिवनी पातालकोट एक्सप्रेस बनेगी सुपरफास्ट

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से चल रही 14624/14623 फिरोजपुर-सिवनी-फिरोजपुर पातालकोट एक्सप्रेस को एक मार्च से सुपरफास्ट बनाया जा रहा है। इस ट्रेन के नंबर एवं समय में भी बदलाव किया जा रहा है।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

छत्तीसगढ़

कांग्रेस के एक और जिलाध्यक्ष दावेदार का छलका दर्द:मेनन ने सोशल मीडिया पर लिखा- जिनको सब कुछ दिया, उन्होंने ही पीठ में छुरा घोंपा

Published

on

रायपुर,एजेंसी। छत्तीसगढ़ कांग्रेस में जिलाध्यक्षों की सूची अभी घोषित नहीं हुई है, लेकिन अंदरूनी घमासान और नाराजगी खुलकर सामने आने लगी है। पार्टी के भीतर चल रही हलचल अब सोशल मीडिया के जरिए बाहर दिखने लगी है।

रायपुर जिले से जिलाध्यक्ष पद के दावेदार और वरिष्ठ कांग्रेस नेता श्रीकुमार मेनन ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डालकर अपना दर्द बयां किया है। उन्होंने पोस्ट में ‘धोखा’, ‘गद्दार’ और ‘पीठ में छुरा’ जैसे शब्दों का प्रयोग किया है, जिससे राजनीतिक हलकों में हलचल मच गई है।

वहीं, 15 अक्टूबर को NSUI और यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने रायपुर जिले के पर्यवेक्षक प्रफुल्ल गुडाधे से जिलाध्यक्ष के नाम को लेकर लॉबिंग करने की शिकायत की थी। उन्होंने पूर्व मंत्री सत्यनारायण शर्मा के बेटे पंकज शर्मा और पूर्व विधायक विकास उपाध्याय पर श्रीकुमार मेनन के लिए लॉबिंग करने का आरोप लगाया था।

क्या लिखा है मेनन ने?

श्रीकुमार मेनन ने अपनी पोस्ट में लिखा , “किसी ने कहा कि आप इतना धोखा कैसे सह सकते हो, धोखा वो भी अपने लोगों से। तो मैंने कहा धोखा तो नमकहराम और गद्दार करते हैं। जिनको हमने सब कुछ दिया, वही हमारी पीठ में छुरा भोंकते हैं।”

पोस्ट में किसी का नाम नहीं लिया गया है, लेकिन सियासी संकेत साफ हैं। माना जा रहा है कि जिलाध्यक्ष पद को लेकर किसी अंदरूनी राजनीति या निर्णय से वे आहत हैं।

श्रीकुमार मेनन ने फेसबुक पोस्ट में लिखी दिल की बात

श्रीकुमार मेनन ने फेसबुक पोस्ट में लिखी दिल की बात

पोस्ट पर क्या बोले श्रीकुमार मेनन

जब दैनिक भास्कर ने श्रीकुमार मेनन से संपर्क किया, तो उन्होंने कहा कि यह पोस्ट व्यक्तिगत भावना से जुड़ी है। पार्टी से इसका कोई संबंध नहीं है। मैं पार्टी का कर्मठ कार्यकर्ता हूं और पार्टी के हर निर्णय का सम्मान करता हूं।

पहले भी झलक चुकी है नाराजगी

श्रीकुमार मेनन से पहले कांग्रेस नेता शिव सिंह ठाकुर ने भी सोशल मीडिया पर अपनी निराशा व्यक्त की थी। उन्होंने लिखा था –”रायपुर शहर अध्यक्ष के लिए आवेदन दिया था, लेकिन अब लग रहा है कि इंजीनियरिंग प्रोफेशन में लौटना पड़ेगा।” हालांकि, उन्होंने बाद में अपनी पोस्ट डिलीट कर दी और कहा कि उनका राजनीति छोड़ने का कोई इरादा नहीं है।

शिव सिंह ठाकुर भी जाहिर कर चुके हैं नाराजगी।

शिव सिंह ठाकुर भी जाहिर कर चुके हैं नाराजगी।

17 पर्यवेक्षक तैयार कर रहे पैनल

कांग्रेस ने 41 जिलाध्यक्षों की नियुक्ति के लिए 17 पर्यवेक्षक नियुक्त किए हैं, जो अपने-अपने जिलों से 6-6 नामों का पैनल बनाकर AICC को भेजेंगे। अंतिम मुहर हाईकमान की होगी।

कांग्रेस ने कहा, कोई गुटबाजी नहीं, लोगों की व्यक्तिगत पीड़ा है

प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि संगठन सृजन का कार्यक्रम पूरी तरह से पारदर्शी है, उसमें छोटे से लेकर बड़े कार्यकर्ता तक अपनी दावेदारी कर सकते हैं। हर छोटे-बड़े कार्यकर्ता ने पर्यवेक्षक के पास आकर अपनी निष्पक्ष राय दी है।

सोशल मीडिया पर जहां तक लिखने का सवाल है तो पार्टी की तरफ से कोई रोक-टोक नहीं है, हो सकता है किसी ने किसी से अपेक्षा की हो और वैसा न हुआ हो, तो उन्होंने अपनी व्यक्तिगत पीड़ा व्यक्त की है, इसमें कहीं से कई गुटबाजी वाली बात नहीं है।

Continue Reading

छत्तीसगढ़

तालाब में फूल निकालने उतरे 3 बच्चे डूबे, मौत:इनमें दो लड़के, एक लड़की, पूरे परिवार ने साथ मनाई थी दिवाली, अगले दिन हादसा

Published

on

बीजापुर,एजेंसी। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में तालाब में डूबने से 3 बच्चों की मौत हो गई। ग्राम हिरोलीपारा में 21 अक्टूबर की दोपहर तीनों बच्चों की लाश तालाब में तैरती मिली। इनमें 2 लड़के और 1 लड़की शामिल है। घटना गंगालूर थाना क्षेत्र की है।

तीनों बच्चों की उम्र 3 से 5 साल की है। बताया जा रहा है बच्चे तालाब के पास खेलने गए थे। तालाब में फूल निकालने के लिए उतरे थे और गहरे पानी में समा गए। फिलहाल घटना को 24 घंटे का वक्त हो गया है। शवों का पोस्टमॉर्टम जारी है। जिसके बाद गांव में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।

घटना के बाद शवों को घर लाया गया, जहां आदिवासी कल्चर के हिसाब से उनके माथे पर सिक्के लगाए गए थे।

घटना के बाद शवों को घर लाया गया, जहां आदिवासी कल्चर के हिसाब से उनके माथे पर सिक्के लगाए गए थे।

पिता गाय चराने गए थे, वापस आए तो शव तैरता दिखा

मृतकों में नवीन हपका (उम्र 3) और मनीता हपका (उम्र 5) एक ही घर के बच्चे थे। उनके पिता मोटू हपका ने बताया कि मंगलवार दोपहर की घटना है। वे गाय चराने गए थे। घर वापस आकर पत्नी से पूछा तो उसने कहा बच्चे आसपास ही कहीं होंगे। तब मैंने तालाब जाकर देखा तो बच्चों के कपड़े पानी में तैरते दिखे।

सबसे पहले एक शव मिला जिसके बाद मैंने मोहल्ले वालों को बुलाया तो कुल तीन बच्चों के शव तालाब में मिले। तालाब में फूल वगैरह थे तो खेलते खेलते बच्चे तालाब में उतरे होंगे पानी गहरा होने की वजह से बाहर नहीं निकल पाए।

पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा।

पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा।

तालाब में पहले भी हो चुका है हादसा

मृतक दिनेश कोरसा ( 3) के पिता लच्छू कोरसा ने बताया कि खेलते खेलते बच्चे गहरे पानी में चले गए। परिजनों ने बताया कि जिस तालाब में डूबकर बच्चों की मौत हुई है उसके भी मालिक की मौत हो चुकी है।

जानकारी के मुताबिक, मृतकों में मनीता हपका स्कूल जाती थी। बाकी दोनों बच्चे आंगनबाड़ी में पढ़ने जाते थे। घटना से एक दिन पहले ही सभी परिवार वालों ने मिलकर दिवाली त्योहार मनाया था। दूसरे दिन ही बच्चों की मौत हो गई। सभी आस-पड़ोस में ही रहते थे।

मुआवजे की मांग करेंगी जिला पंचायत सदस्य

बीजापुर जिला अस्पताल के शवगृह में शवों का पोस्टमॉर्टम किया जा रहा है। पोस्टमॉर्टम के बाद शवों को परिजनों को सौंपा जाएगा। शवगृह के पास परिजन और ग्रामीण मौजूद हैं।

क्षेत्र की जिला पंचायत सदस्य नीना रावतिया उद्दे भी जिला अस्पताल में परिजनों से मिलने पहुंची हैं। नीना ने मांग की है की तीन बच्चों की मौतों के लिए सरकार को मुआवजा देना चाहिए। उन्होंने कहा कि वे परिजनों के साथ कलेक्टर से मिलकर मुआवजे की मांग करेंगी।

Continue Reading

छत्तीसगढ़

बिलासपुर में 4 इंस्पेक्टर का तबादला:दिवाली के बाद SSP ने किया बड़ा फेरबदल, 7 एसआई, दो एएसआई, 17 हेड-कॉन्स्टेबल और 31 कॉन्स्टेबल का ट्रांसफर

Published

on

बिलासपुर,एजेंसी। बिलासपुर में दिवाली के बाद एसएसपी रजनेश सिंह ने बड़ा फेरबदल करते हुए थानेदार और पुलिस अफसरों का तबादला किया है। जारी आदेश के अनुसार चार इंस्पेक्टर, 7 एसआई, 2 एएसआई, 17 हेड कॉन्स्टेबल और 31 कॉन्स्टेबल को एक थाने से दूसरे थाने भेजा गया है। कोनी थाना प्रभारी राहुल तिवारी को हटाकर पुलिस नियंत्रण कक्ष भेजा गया है।

एसएसपी कार्यालय से जारी आदेश के अनुसार, यह सभी तबादले तत्काल प्रभाव से लागू हो गए हैं। इस फेरबदल से थानों के प्रभार में बदलाव के साथ पुलिस नियंत्रण कक्ष और थानों के बल में की सुरक्षा व्यवस्था में भी परिवर्तन हुआ है।

चार इंस्पेक्टर, 7 एसआई और 2 एएसआई बदले गए हैं।

चार इंस्पेक्टर, 7 एसआई और 2 एएसआई बदले गए हैं।

मोपका चौकी प्रभारी को मिला कोनी थाने का चार्ज

जारी तबादला आदेश के अनुसार, कोनी टीआई राहुल तिवारी की जगह मोपका चौकी प्रभारी इंस्पेक्टर भावेश शेन्डे को कोनी थाने की जिम्मेदारी दी गई है। सीपत टीआई गोपाल सतपथी को सीपत थाने से साइबर सेल इंचार्ज बनाया गया है। उनकी जगह साइबर सेल प्रभारी इंस्पेक्टर राजेश मिश्रा को सीपत भेजा गया है।

चौकी प्रभारियों को भी किया इधर से उधर

बेलगहना चौकी प्रभारी और एसआई राज सिंह को पचपेड़ी थाने भेजा गया है। जबकि, पचपेड़ी चौकी प्रभारी एसआई श्रवण टंडन को हटाकर सरकंडा थाने में पदस्थ किया गया है। इसी तरह मल्हार चौकी प्रभारी ओंकारधर दीवान को मोपका चौकी प्रभारी बनाया गया है। उनकी जगह सरकंडा थाने के एसआई अवधेश सिंह को मल्हार चौकी की जिम्मेदारी दी गई है।

महिला थाने में पदस्थ एसआई हेमंत सिंह को बेलगहना चौकी प्रभारी बनाया गया है। मस्तूरी थाने में पदस्थ एसआई गणेश महिलांगे को सिटी कोतवाली थाने में पदस्थ किया गया है। जबकि, सिटी कोतवाली थाने में पदस्थ एसआई शीतला प्रसाद त्रिपाठी को पुलिस लाइन भेजा गया है। एएसआई भानू पात्र को पुलिस लाइन से अजाक थाना और एएसआई संतोष चतुर्वेदी को हिर्री से पुलिस लाइन भेजा गया है।

17 हेडकांस्टेबल और 31 कॉन्स्टेबल का भी ट्रांसफर आदेश जारी किया है।

17 हेडकांस्टेबल और 31 कॉन्स्टेबल का भी ट्रांसफर आदेश जारी किया है।

17 हेड कॉन्स्टेबल और 31 आरक्षकों का भी ट्रांसफर

एसएसपी रजनेश सिंह ने 17 प्रधान-आरक्षकों का ट्रांसफर आदेश जारी किया है, जिसमें उन्हें एक थाने से दूसरे थाने में तैनाती दी गई है। इसी तरह 31 कॉन्स्टेबल का भी तबादला आदेश जारी कर उनके थानों में फेरबदल किया है।

Continue Reading
Advertisement

Trending