कोरबा
Sugar Detection Camp Organized at SECL Headquarters on the Occasion of World Diabetes Day
Published
2 months agoon
By
Divya AkashBilaspur. On the occasion of World Diabetes Day 2025, the Medical Department of SECL Headquarters organized a comprehensive health initiative that included a Sugar Detection Camp, an Awareness Programme, and a Pledge Ceremony aimed at promoting diabetes prevention, early detection, and healthy living among employees.

The event was graced by N. Franklin Jayakumar, Director (Technical/Operations); Biranchi Das, Director (Human Resources); and D. Sunil Kumar, Director (Finance). Their presence added inspiration to the programme and emphasized the importance of preventive healthcare and regular health screening for the workforce.

As part of the initiative, a total of 280 employees were screened for diabetes and hypertension, reaffirming SECL’s strong commitment to early diagnosis and health security for its employees.

The programme was conducted under the guidance of CMS, SECL, Dr. Shrutidev Mishra. The medical team included Dr. Arihant Jain, Dr. Sanjivani Panigrahi, Dr. Apoorv Sharma, Dr. Vikram Reddy, along with dedicated paramedical staff. Their coordinated efforts ensured the smooth and successful execution of the health camp. Such health awareness initiatives significantly strengthen SECL’s healthcare system and contribute to the overall well-being of employees. This initiative reflects SECL’s continuous efforts toward fostering a healthier, more aware, and proactive workforce.
You may like
कोरबा
कोरबा : वाणिज्य, उद्योग एवं श्रम मंत्री देवांगन 20 जनवरी को 2.42 करोड़ रूपए की राशि के विभिन्न निर्माण कार्यों का करेंगे भूमिपूजन-लोकार्पण
Published
13 hours agoon
January 19, 2026By
Divya Akashकोरबा । प्रदेश के वाणिज्य, उद्योग एवं श्रम मंत्री लखनलाल देवांगन मंगलवार 20 जनवरी को नगर निगम कोरबा के विभिन्न वार्डों में 2 करोड़ 42 लाख 46 हजार रूपए के विभिन्न विकास एवं निर्माण कार्यों का भूमिपूजन-लोकार्पण करेंगे। इस अवसर पर कोरबा महापौर श्रीमती संजू देवी राजपूत भी मौजूद रहेंगी।
निर्धारित कार्यक्रम के तहत मंत्री श्री देवांगन चारपारा कोहड़िया कोरबा से दोपहर 1:45 बजे रवाना होकर 2.00 बजे दर्री जोन (फर्टिलाइजर बस्ती) पहुंचेंगे जहां वे वार्ड क्रमांक-51 अंतर्गत प्राथमिक शाला डांडपारा में नवीन भवन निर्माण का भूमिपूजन करेंगे। जिसकी लागत राशि 16.95 लाख रूपए, शासकीय प्राथमिक शाला स्याहीमुड़ी के नवीन भवन निर्माण कार्य का भूमिपूजन राशि 16.95 लाख रूपए, वार्ड क्रमांक 59 में नीलगिरी बस्ती में सी.सी. रोड निर्माण कार्य 21 लाख रूपए, वार्ड क्रमांक 59 अंतर्गत फर्टिलाइजर बस्ती में जय साहू के घर से मिथुन मंडल के घर तक एवं राजकुमार यादव के घर से राम साहू के घर तक सी.सी. रोड निर्माण लागत 12 लाख रूपए, वार्ड क्रमांक 60 दर्रीखार क्रमांक 2 अंतर्गत प्राथमिक शाला ज्ञानज्योति तुलसी नगर में नवीन भवन निर्माण कार्य लागत 16.95 लाख रूपए की आधारशिला रखेंगे।
कैबिनेट मंत्री श्री देवांगन अपरान्ह 3ः00 बजे दर्री जोन (लाटा बस्ती वार्ड क्रमांक 56) आगमन एवं दर्री जोन अंतर्गत निम्नानुसार विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन करेंगे। इनमें वार्ड क्रमांक 55 सेमीपाली, नवापारा साहू घर के बगल में निर्माण कार्य 10 लाख रूपए, वार्ड क्रमांक 56 लाटा सांस्कृतिक मंत्र से नाथूराम घर होते हुए रामकला यादव घर सर्वमंगला ट्रांसफर्मर से दयाल सिंह घर तक सी.सी. रोड निर्माण कार्य लागत 22.50 लाख रूपए, वार्ड क्रमांक 56 अंतर्गत आनंद विहार लाटा में मनहरण लाल साहू एवं रथराम निर्मलकर घर के पास सी.सी. रोड निर्माण लागत 5 लाख रूपए, वार्ड क्रं. 56 शक्ति नगर क्रमांक 01 अंतर्गत प्राथ. शाला अगारखार में नवीन भवन निर्माण कार्य का भूमिपूजन लागत 16.9़5 लाख रूपए, वार्ड क्रं. 67 बल्गीखार गिरधारी दुकान से स्कूल जूनापारा घर तक आर.सी. नाली निर्माण कार्य लागत 10 लाख रूपए, वार्ड क्रं. 67 अंतर्गत माध्य. शाला बल्गीखार में नवीन भवन निर्माण कार्य का भूमिपूजन लागत 31.30 लाख रूपए, वार्ड क्र. 58 अटल आवास से ट्रांसफार्मर एवं जीवन आशा हॉस्पिटल तक ओ.पी.व्ही.सी. पाईप लाईन बिछाने कार्य लागत 29.64 लाख रूपए, वार्ड क्र. 55 दर्री सलिहाभांठा कमल तिवारी घर से राजपाल घर तक सलिहाभांठा शा. प्रायमरी स्कूल से बाबा घर तक, सुरईया घर से तेश प्रजापति घर एवं नागिनभांठा बाबा घर से संतोष घर तक ओ.पी.व्ही.सी. पाईप लाईन बिछाने कार्य का लागत 20.21 लाख रूपए का भूमिपूजन करेंगे।
उद्योग मंत्री श्री देवांगन शाम 4 बजे कटघोरा पहुंचेगे जहां वे मीरा टॉकिज के आगे अंबिकापुर रोड कटघोरा में पत्रकार संघ के सामुदायिक भवन लागत राशि रु. 13.00 लाख रूपए के लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल होंगे। तत्पश्चात् वे शाम 5:30 बजे कटघोरा से रवाना होकर रात्रि 8ः00 बजे रायपुर पहुचेंगे।

कोरबा
कोरबा : कोरबा के रविशंकर नगर जोन अंतर्गत वार्डाे को मिली 03 करोड़ 20 लाख रूपए के विकास कार्याे की सौगात
Published
14 hours agoon
January 19, 2026By
Divya Akashप्रदेश के उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन ने किया विकास कार्याे का भूमिपूजन


कोरबा। नगर पालिक निगम कोरबा के रविशंकर नगर जोन जोन के विभिन्न वार्डाे को आज सोमवार को 03 करोड़ 20 लाख रूपये के नये विकास कार्याे की सौगात प्राप्त हुई। प्रदेश के वाणिज्य, उद्योग, श्रम, आबकारी व सार्वजनिक उपक्रम मंत्री लखनलाल देवांगन के मुख्य आतिथ्य एवं महापौर श्रीमती संजूदेवी राजपूत की अध्यक्षता में पृथक-पृथक स्थानों में आयोजित भूमिपूजन कार्यक्रमों के दौरान इन सभी विकास कार्याे का भूमिपूजन उनके करकमलों से किया गया। उद्योग मंत्री श्री देवांगन एवं महापौर श्रीमती राजपूत ने विकास कार्याे का भूमिपूजन करते हुए शीघ्र कार्य प्रारंभ करने तथा पूरी गुणवत्ता के साथ कार्य कर समयसीमा में इन कार्याे को पूरा करने के निर्देश अधिकारियों को दिए।
नगर पालिक निगम कोरबा द्वारा वार्ड क्र. 34 दादर रोड कलवर्ट से मानिकपुर मुक्तिधाम तक 01 करोड़ 84 लाख रूपये की लागत से कलवर्ट एवं नाला का निर्माण कराया जाना हैं। इसी प्रकार पं.रविशंकर शुक्ल जोनांतर्गत 06 शासकीय स्कूलों में 36 लाख रूपये की लागत से किचन शेड का निर्माण तथा 12 शासकीय स्कूलों में 60 लाख रूपये की लागत से बालक-बालिका शौचालय का निर्माण भी किया जाना हैं। इसी प्रकार निगम द्वारा वार्ड क्र. 33 मानिकपुर डिपरापारा में 25 लाख रूपये की लागत से सड़का निर्माण कार्य तथा वार्ड क्र. 26 अंतर्गत विनय सिंह घर से जैतखाभ के सामने तक एवं दादर मेन रोड से कुम्हार घर के पास कलवर्ट तक कृष्णानगर की आंतरिक गलियों का 15 लाख रूपये की लागत से निर्माण कार्य किया जाना हैं। उद्योग मंत्री श्री देवांगन एवं महापौर श्रीमती राजपूत ने आज पृथक-पृथक आयोजित भूमिपूजन कार्यक्रमों में इन सभी विकास कार्याे का भूमिपूजन करते हुए उक्त महत्वपूर्ण विकास कार्याे की सौगात आमजन को प्रदान की गई।
समग्र विकास के साथ विद्यालयों की दशा में हो रहा ऐतिहासिक सुधार
इस मौके पर उद्योग मंत्री श्री देवांगन ने अपने उद्बोधन में कहा कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अगुवाई में हो रहे प्रदेश के सर्वांगीण विकास के साथ-साथ शिक्षा के मंदिर विद्यालयों की दशा में ऐतिहासिक रूप से सुधार लाया जा रहा है, विद्यालयों में शौचालयों के अभाव या जीर्ण-शीर्ण शौचालय होने के कारण छात्र-छात्राओं, अध्यापक-अध्यापिकाओं को काफी असुविधा होती थी, किन्तु विगत 02 वर्षाे के दौरान इस दिशा में व्यापक कार्य किए गए हैं, विद्यालयों में सर्वसुविधायुक्त व स्वच्छ साफ शौचालय की सुविधा, साइकिल स्टैण्ड, किचन शेड निर्माण, अतिरिक्त कमरों के निर्माण, जीर्ण-शीर्ण शालाओं का नवीनीकरण, नये भवनों का निर्माण, बाउण्ड्रीवाल निर्माण आदि के कार्य व्यापक स्तर पर किए जा रहे हैं। उन्होने आगे कहा कि हम सौभाग्यशाली है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का लगातार आशीर्वाद छत्तीसगढ़ राज्य के सर्वांगीण विकास हेतु हमें प्राप्त हो रहा है, जहॉं तक कोरबा के विकास का प्रश्न है तो मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय एवं नगरीय प्रशासन मंत्री अरूण साव के मार्गदर्शन व सहयोग से कोरबा में विकास हेतु राशि की कोई कमी नहीं हो रही है, इसी के परिणाम स्वरूप यहॉ की जनताजनार्दन की मांग व उनकी आवश्यकता के अनुरूप लगातार व्यापक पैमाने पर विकास कार्य कराए जा रहे हैं।
नहीं टूटेगा जनताजनार्दन का भरोसा
महापौर श्रीमती राजपूत ने कहा कि उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन के मार्गदर्शन में निगम क्षेत्र में लगातार विकास कार्य जारी है, जो आगे भी जारी रहेंगे। कोरबा के विकास के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, नगरीय प्रशासन मंत्री अरूण साव व उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन का भरपूर सहयोग व आशीर्वाद प्राप्त हो रहा है।
भूमिपूजन कार्यक्रमों के दौरान पार्षद नरेन्द्र देवांगन, एम.आई.सी.सदस्य धनकुमारी गर्ग, पार्षद नारायण कुर्रे, सुनीता चौहान, प्रताप सिंह कंवर, कोसाबाड़ी मण्डल अध्यक्ष राजेश राठौर, कोरबा मण्डल योगेश मिश्रा, उपाध्यक्ष प्रफुल्ल तिवारी, सुशील गर्ग, सरजू अजय, दिनेश वैष्णव, राजेश लहरे, श्रीधर द्विवेदी, बी.एम.ओ.संजय अग्रवाल, राजेन्द्र राजपूत, बालगोविंद श्रीवास, मनोज सिंह राजपूत, दीपक यादव, आत्माराम गंर्धव, सुकेश दलाल, मिलाप बरेठ, गोपलाल राठिया, सरस्वती पटेल, हेमंत चन्द्रा सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

कोरबा
छत्तीसगढ़ में 6 पैसेंजर ट्रेनें 3 दिनों के लिए कैंसिल:23 से 25 जनवरी तक नहीं चलेंगी गाड़ियां, रोजाना सफर करने वाले यात्री होंगे परेशान
Published
14 hours agoon
January 19, 2026By
Divya Akashबिलासपुर,एजेंसी। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर रेल मंडल में 6 पैसेंजर ट्रेनों को 3 दिनों के लिए रद्द किया गया है। समपार फाटक पर गर्डर डी-लॉन्चिंग का काम किया जाएगा। 23 से 25 जनवरी तक बिलासपुर-रायगढ़-बिलासपुर और बिलासपुर-कोरबा-बिलासपुर मेमू लोकल ट्रेनें नहीं चलेंगी। इस कारण रोजाना यात्रा करने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा।
गर्डर डी-लॉन्चिंग के चलते दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से चलने और गुजरने वाली कुछ ट्रेनें भी प्रभावित रहेंगी। 2 गाड़ियां बीच रास्ते ही समाप्त हो जाएगी। इससे पहले बिलासपुर रेल मंडल में ब्रिज मरम्मत के चलते 6 पैसेंजर ट्रेनें 2 दिन के लिए कैंसिल की गई थी।

6 पैसेंजर ट्रेनों को 3 दिनों के लिए रद्द किया गया है।
बीच में रास्ते समाप्त होने वाली गाड़ियां
- 23 और 25 जनवरी को गोंदिया से चलने वाली गाड़ी संख्या 68861 गोंदिया-झारसुगुड़ा मेमू पैसेंजर बिलासपुर स्टेशन में समाप्त होगी और बिलासपुर-झारसुगुड़ा के बीच रद्द रहेगी।
- 23 और 25 जनवरी को झारसुगुड़ा से चलने वाली गाड़ी संख्या 68862 झारसुगुड़ा-गोंदिया मेमू पैसेंजर बिलासपुर स्टेशन से शुरू होगी और झारसुगड़ा-बिलासपुर के बीच रद्द रहेगी।
जांजगीर नैला-चांपा सेक्शन में होगा काम
बिलासपुर रेल मंडल के जांजगीर नैला-चांपा सेक्शन के बीच 672/27-673/02 किलोमीटर पर समपार फाटक संख्या 343 (खोखसा फाटक) में गर्डर डी-लॉन्चिंग का काम होगा। इसके लिए ट्रैफिक सह पावर ब्लॉक लेकर काम किया जाएगा।
इस पहले भी 6 ट्रेनों को किया गया था रद्द
17 और 18 जनवरी को बिलासपुर-रायगढ़-बिलासपुर और बिलासपुर-कोरबा-बिलासपुर मेमू लोकल ट्रेन को दो दिन के लिए रद्द किया गया था। इसके चलते रोजाना ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों को मुसीबतों का सामना करना पड़ा था। बिलासपुर रेल मंडल के कोटमीसोनार-जयरामनगर सेक्शन के बीच ट्रैफिक ब्लॉक लेकर मेंटेनेंस वर्क किया गया था।


महासमुंद में ट्रक से मिला 4.75 करोड़ का गांजा:12 दिन में दूसरी बड़ी खेप पकड़ाई, ओडिशा से महाराष्ट्र ले जा रहे थे, 2 अरेस्ट
CGMSC घोटाला…कारोबारी शशांक के जीजा समेत 3 अरेस्ट:फर्जी दस्तावेजों के आधार पर टेंडर भरे, मेडिकल उपकरण और रिएजेंट्स की खरीदी में गड़बड़ी की
23 जनवरी के टी-20 मैच के लिए प्रशासन अलर्ट:कलेक्टर ने बैठक लेकर दिए सख्त निर्देश, कहा– आग, सुरक्षा और आपदा प्रबंधन की पूरी तैयारी रहे
कटघोरा विधायक पुरूषोत्तम कंवर के गुर्गों द्वारा दिव्य आकाश कर्मियों पर हमला की कोशिश
सुमेधा पुल पर लुट कांड सहित तीन अलग अलग जगह पर लुटकांड करने वाले आरोपी पुलिस के गिरफ्त में,,,दो आरोपी नाबालिक,,,देखे पूरी खबर
ग्राम पंचायत पोड़ी के पूर्व सरपंच सचिव पर गबन के आधार पर अधिरोपित राशि 3341972/- रुपये शीघ्र वसूल हो- कय्युम बेग
Trending
कोरबा2 years agoकटघोरा विधायक पुरूषोत्तम कंवर के गुर्गों द्वारा दिव्य आकाश कर्मियों पर हमला की कोशिश
Uncategorized4 months agoसुमेधा पुल पर लुट कांड सहित तीन अलग अलग जगह पर लुटकांड करने वाले आरोपी पुलिस के गिरफ्त में,,,दो आरोपी नाबालिक,,,देखे पूरी खबर
कोरबा1 year agoग्राम पंचायत पोड़ी के पूर्व सरपंच सचिव पर गबन के आधार पर अधिरोपित राशि 3341972/- रुपये शीघ्र वसूल हो- कय्युम बेग
कोरबा2 years agoकुसमुंडा खदान में डंपर पलट कर लगी आग, सरकारी गाड़ी में कोयला और डीजल चोर सवार थे, जलने से दोनों गंभीर
कोरबा2 years agoश्रीमती स्वाति दुबे का निधन
कोरबा2 years agoकटघोरा जनपद की 25 करोड़ की जमीन उनके करीबी कांग्रेसियों की 25 लाख में कैसे हो गई?
छत्तीसगढ़2 years agoबिलासपुर में अपोलो अस्पताल के 4 सीनियर डॉक्टर अरेस्ट
कोरबा2 years agoदर्री में 1320 मेगावाट विद्युत परियोजना के लिए नई सरकार गठन के बाद होगी पर्यावरणीय जनसुनवाई