कोरबा
डीएमएफ की लाखों रूपए की राशि से निर्मित सीसी रोड की एक साल में ही दुर्गति
Published
4 days agoon
By
Divya Akash
जनपद पंचायत पाली की ग्राम पंचायत बुड़बुड़ के छिंदपारा का मामला
ग्रामीण बोले- यह सड़क नहीं बल्कि लूट की तस्वीर है!
सरपंच-सचिव व अधिकारियों- कर्मचारियों की मिलीभगत से चढ़ा भ्रष्ट्राचार की भेंट
उखड़ रही गिट्टियों से लोगों का पैदल चलना हुआ दूभर
खनिज न्यास निधि के पैसों से बना सीसी रोड एक साल में ढहा, ग्रामीण बोले- यह सड़क नहीं, लूट की तस्वीर है

पाली/कोरबा। सरकार पंचायतों की कायाकल्प करने के लिए हर साल लाखों करोड़ों रुपए फंड जारी करती है। वहीं कोरबा कोयला व विद्युत उत्पादन जिला होने के कारण इसके राजस्व के रूप में मिलने वाली राशि को खनिज न्यास निधि के माध्यम से जिला प्रशासन द्वारा पंचायतों के विकास हेतु मांग के अनुरुप हस्तमुक्त निर्माण कार्यों की स्वीकृति प्रदान की जाती है। जिसमें अधिकतर सीसी रोड, नाली, पुलिया, रिटर्निंग वाल की मांग प्रमुख रहती है। लेकिन शासन- प्रशासन द्वारा ग्राम विकास के लिए लाखों- करोड़ों रूपये पानी की तरह बहाने के बाद भी ग्रामीण जनता को इसका लाभ सही तौर पर नहीं मिल पाता। कारण है घटिया निर्माण, क्योंकि ग्रामों के निर्माण कार्यों पर सरपंच- सचिव और संबंधित अधिकारियों- कर्मचारियों की आपसी मिलीभगत से बड़े पैमाने पर भ्रष्ट्राचार को अंजाम दिया जाता है। यही कारण है कि ग्राम विकास पर लाखों करोड़ों फूंकने के बाद भी गांवों की स्थितियां जस की तस बनी हुई है। इसी तरह का एक मामला पाली जनपद की ग्राम पंचायत बुड़बुड का आश्रित मोहल्ला छिंदपारा का सामने आया है। जहां निर्मित लाखों का सीसी रोड एक वर्ष भी टिक नही पाया और उक्त सड़क से भ्रष्ट्राचार की भर-भर गिट्टियां बाहर झांकने लगी हैं। जिसमें ग्रामीणों का पैदल चलना भी दूभर हो गया है।

जिले के पाली जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत बुड़बुड़ के छिंदपारा में लाखों के सीसी सड़क निर्माण में जमकर भ्रष्ट्राचार किया गया। जिसके कारण निर्मित सड़क एक वर्ष भी टिक नहीं पाया और घटिया निर्माण से गिट्टियां उखड़कर बाहर आ गई हैं। जिसके निर्माण की गुणवत्ता पर सवाल उठ रहे हंै। स्थानीय ग्रामीणों के मुताबित
निर्माण कार्य के समय कार्यस्थल का निरीक्षण करने इंजीनियर कभी नहीं पहुँचा और वातानुकुलित कक्ष में बैठे- बैठे एसडीएओ ने कार्य का सत्यापन कर दिया तो जनपद अधिकारी ने पंचायत को घटिया निर्माण कार्य का पूरा भुगतान भी कर दिया। उक्त निर्माण को लेकर संबंधित अधिकारियों को कोई मतलब नहीं रहा, उन्हें मतलब था तो केवल अपने- अपने कमीशन से, काम चाहे कैसा भी हो, कमीशन मिलते ही घटिया काम भी अच्छा हो गया और अधिकारी वर्ग ने उसे बिना देखे ही मूल्यांकन, सत्यापन व राशि भुगतान कर दिया। किन्तु सरपंच- सचिव और जनपद व आरईएस अधिकारी- कर्मचारियों के आपसी सांठगांठ से छिंदपारा में निर्मित लाखों का यह सीमेंट कांक्रीट सड़क भ्रष्ट्राचार का भेंट जरूर चढ़ गई। स्थानीय लोगों में इस बात को लेकर नाराजगी है कि लाखों रुपये खर्च करने के बाद भी सड़क इतनी जल्दी खराब कैसे हो गई? उनका सीसी रोड में दोपहिया वाहन के अलावा किसी भी प्रकार के भारी वाहन नहीं चलते, फिर भी एक वर्ष में ही सड़क पूरी तरह से जर्जर होकर गिट्टियां बाहर आ गई हंै सड़क की गिट्टी पैदल चलने पर पैरों में चुभती हैं।

बड़े-बड़े हाईवा चलते हैं, जिसके कारण सड़क उखड़ गई- सचिव पूनम बैसवाड़े
इस संबंध में सचिव पूनम बैसवाड़े ने कहा कि छिंदपारा के नवनिर्मित सीसी रोड में बड़े-बड़े हाईवा चलते हैं, जिसके कारण सड़क की दुर्गति हो गई। उन्होंने कहा कि गाड़ी मालिक की पहुंच ऊपर तक है और मना करने से नहीं मानता। सीसी रोड में भारी वाहन मनाही है, यह सचिव का बेतुका बयान है। उन्होंने सड़क की दुर्गति स्वीकारी।

You may like
कोरबा
कोरबा-पश्चिम क्षेत्र में प्रस्तावित 660×2 मेगावाॅट क्षमता की ताप विद्युत परियोजना हेतु इंडियन रेलवे फाइनेंस कारपोरेशन से हुआ ऋण अनुबंध
Published
17 minutes agoon
September 27, 2025By
Divya Akash
कोरबा। छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर जनरेशन कंपनी की महत्वाकांक्षी 2×660 मेगावॉट क्षमता की कोरबा सुपर क्रिटिकल ताप विद्युत परियोजना के क्रियान्वयन हेतु स्टेट पाॅवर जनरेशन कंपनी द्वारा इंडियन रेलवे फाइनेंस कारपोरेशन से 12,640 करोड़ रुपये का ऋण अनुबंध हस्ताक्षरित किया गया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा इस परियोजना कार्य का आरंभ मार्च 2025 में किया गया था। बिलासपुर में आयोजित इस कार्यक्रम में राज्यपाल रमेन डेका, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, अध्यक्षगण सुबोध कुमार सिंह, डाॅ. रोहित यादव, प्रबंध निदेशकगण एस.के. कटियार, आर.के.शुक्ला, भीम सिंह कंवर भी उपस्थित थे। इस कार्य को गति देने के लिये वित्त व्यवस्था का कार्य तेजी से किया जा रहा था, जिसमें महत्वपूर्ण सफलता मिली और ऋण अनुबंध निष्पादित किया गया। इसमें पाॅवर कंपनी की ओर से संदीप मोदी, कार्यपालक निदेशक (वित्त) एवं सी.एल. नेताम कार्यपालक निदेशक (परियोजना) एवं आईआरएफसी की ओर से नव गोयल (महाप्रबंधक) द्वारा रायपुर में शुक्रवार को अनुबंध पर हस्ताक्षर किए गए। लंबी अवधि एवं कम दरों पर प्राप्त ऋण से परियोजना को वित्तीय स्थिरता प्राप्त होगी एवं परियोजना को समय पर पूर्ण करने में मदद मिलेगी जिससे अंततः प्रदेश की जनता को फ़ायदा होगा।
इस मौके पर कंपनी के अध्यक्ष एवं प्रदेश के ऊर्जा सचिव तथा जनरेशन कंपनी के अध्यक्ष डॉ. रोहित यादव द्वारा प्रसन्नता व्यक्त की गई व देश की ऊर्जा आवश्यकताओं को पूरा करने हेतु हर संभव प्रयास करने पर प्रतिबद्धता जाहिर की गई।
कोरबा
कैबिनेट मंत्री ने रामलीला आयोजन की तैयारियों का लिया जायजा-पहुंचे ओपन थियेटर मैदान
Published
20 minutes agoon
September 27, 2025By
Divya Akash
28 सितंबर से 02 अक्टूबर तक ओपन थियेटर मैदान घंटाघर में होगा भव्य रामलीला का आयोजन
कोरबा। छत्तीसगढ़ प्रदेश के उद्योग, वाणिज्य, श्रम, आबकारी व सार्वजनिक उपक्रम मंत्री सह नगर विधायक लखनलाल देवांगन ने घंटाघर ओपन थियेटर मैदान स्थित रामलीला स्थल पहुंचकर रामलीला आयोजन की तैयारियों का जायजा लिया। उन्होने भव्य रामलीला आयोजन हेतु की जा रही तैयारियों के संबंध में अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिए। इस मौके पर महापौर श्रीमती संजूदेवी राजपूत, भाजपा जिलाध्यक्ष गोपाल मोदी, वरिष्ठ पार्षद अशोक चावलानी, नरेंद्र पाटनवार, आकाश श्रीवास्तव, नोडल अधिकारी अखिलेश शुक्ला सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
नगर पालिक निगम कोरबा द्वारा महापौर श्रीमती संजूदेवी राजपूत की पहल पर पहली बार भव्य रामलीला एवं दशहरा मेला आयोजन 28 सितंबर से 02 अक्टूबर तक घंटाघर स्थित ओपन थियेटर मैदान में किया जाएगा, यह आयोजन प्रतिदिन सायं 07 बजे से रात्रि 10.30 बजे तक होगा, जिसमें बनारस की प्रसिद्ध रामलीला मंडली द्वारा रामलीला का मनमोहक मंचन किया जाएगा, साथ ही आयोजन में भव्य लेजर शो से रामायण का प्रदर्शन व भव्य आतिशबाजी तथा रावण दहन का कार्यक्रम भी रखा गया है। प्रदेश के कैबिनेट मंत्री लखनलाल देवांगन घंटाघर पहुंचे तथा रामलीला स्थल की तैयारियों का अवलोकन किया। उन्होने इस मौके पर तैयारियों के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश भी अधिकारियों को दिए।
- तैयारियों को दिया जा रहा अंतिम रूप
रामलीला तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है, जिसके तहत मंच व्यवस्था, बैठक व्यवस्था, राम दरबार मंच, दर्शक दीघा, मंच संचालन, बेरिकेटिंग, डेकोरेशन एवं लाईटिंग व विद्युत व्यवस्था, पार्किंग व्यवस्था, पेयजल व्यवस्था, प्रसाद वितरण व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था, साफ-सफाई सहित अन्य विभिन्न व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया जा रहा है। - विविध तिथियों में होंगे विभिन्न कार्यक्रम
भव्य रामलीला एवं दशहरा मेला का आयोजन 28 सितंबर से 02 अक्टूबर तक किया जाएगा, निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 28 सितंबर को पुष्पवाटिका प्रसंग, धनुष यज्ञ, लक्ष्मण परशुराम संवाद, रामतिलक प्रसंग, मंथरा कैकेई संवाद, 29 सितंबर को रामबन गमन, केंवट प्रसंग, दशरथ देवलोक गमन, भरत मिलाप, 30 सितंबर को पंचवटी प्रसंग, सीताहरण, राम हनुमान मिलन, राम सुग्रीव मैत्री, बाली वध, अशोक वाटिका प्रसंग एवं लंका दहन, 01 अक्टूबर को सेतुबंध, अंगद रावण संवाद, लक्ष्मण शक्ति, मेघनाथ रावण वध व राज्याभिषेक तथा अंतिम दिवस 02 अक्टूबर को लेजर शो में रामायण प्रदर्शन, आतिशबाजी एवं रावण दहन के कार्यक्रम रखे गए हैं।
कोरबा
नेक्स्ट जनरेशन जीएसटी बचत उत्सव : व्यापारियों और आमजन से भाजपा नेताओं ने किया सीधा संवाद
Published
35 minutes agoon
September 27, 2025By
Divya Akash
कोरबा। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जीएसटी में दी गई विशेष छूट की सौगात को लेकर जिले में ‘नेक्स्ट जनरेशन जीएसटी बचत उत्सवÓ का आयोजन किया गया। इस अवसर पर वाणिज्य और उद्योग, सार्वजनिक उपक्रम, वाणिज्यिक कर (आबकारी) श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन, भाजपा जिलाध्यक्ष गोपाल मोदी, महापौर श्रीमती संजू देवी राजपूत व प्रदेश मंत्री सुश्री रितु चौरसिया ने पावर हाउस रोड, घंटाघर एवं निहारीका क्षेत्र में व्यापारियों, उद्योगपतियों, स्थानीय व्यवसायिक समुदाय एवं आम नागरिकों के साथ सीधे संवाद स्थापित कर जीएसटी सुधारों की जानकारी साझा की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा देश वासियों को जीएसटी में दिये गये विशेष छूट से व्यापारी समुदाय में उत्साह का माहौल दिखाई दिया। उन्होंने बताया की उपभोक्ताओं का बाजार की ओर रुझान बढ़ा हैं।

संवाद कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष योगेश जैन, जिला कोषाध्यक्ष अजय पांडेय, सह कोषाध्यक्ष नवीन अरोड़ा, राजेन्द्र अग्रवाल, नरेंद्र पाटनवार, कोसाबाड़ी मंडल अध्यक्ष डॉ. राजेश राठौर, कोरबा मंडल अध्यक्ष योगेश मिश्रा, मंडल महामंत्री राहुल नवनीत शुक्ला, मिलाप राम बरेठ, पुनीराम साहू, प्रकाश अग्रवाल, सूरज पांडेय, रिपु जायसवाल, नीरज ठाकुर, परविंदर सिंह, युगल कैवतर्य, ईश्वर पटेल, संजीव शर्मा, पवन सिन्हा, रामकुमार त्रिपाठी, अनिल वस्त्रकार, श्रीधर द्विवेदी सहित अनेक भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल हुए।


कोरबा-पश्चिम क्षेत्र में प्रस्तावित 660×2 मेगावाॅट क्षमता की ताप विद्युत परियोजना हेतु इंडियन रेलवे फाइनेंस कारपोरेशन से हुआ ऋण अनुबंध

कैबिनेट मंत्री ने रामलीला आयोजन की तैयारियों का लिया जायजा-पहुंचे ओपन थियेटर मैदान

रायपुर : नगरीय निकायों में खुलेंगे आदर्श सुविधा केंद्र

कटघोरा विधायक पुरूषोत्तम कंवर के गुर्गों द्वारा दिव्य आकाश कर्मियों पर हमला की कोशिश

कुसमुंडा खदान में डंपर पलट कर लगी आग, सरकारी गाड़ी में कोयला और डीजल चोर सवार थे, जलने से दोनों गंभीर

ग्राम पंचायत पोड़ी के पूर्व सरपंच सचिव पर गबन के आधार पर अधिरोपित राशि 3341972/- रुपये शीघ्र वसूल हो- कय्युम बेग
Trending
- कोरबा2 years ago
कटघोरा विधायक पुरूषोत्तम कंवर के गुर्गों द्वारा दिव्य आकाश कर्मियों पर हमला की कोशिश
- कोरबा1 year ago
कुसमुंडा खदान में डंपर पलट कर लगी आग, सरकारी गाड़ी में कोयला और डीजल चोर सवार थे, जलने से दोनों गंभीर
- कोरबा1 year ago
ग्राम पंचायत पोड़ी के पूर्व सरपंच सचिव पर गबन के आधार पर अधिरोपित राशि 3341972/- रुपये शीघ्र वसूल हो- कय्युम बेग
- कोरबा1 year ago
श्रीमती स्वाति दुबे का निधन
- कोरबा2 years ago
कटघोरा जनपद की 25 करोड़ की जमीन उनके करीबी कांग्रेसियों की 25 लाख में कैसे हो गई?
- कोरबा2 years ago
दर्री में 1320 मेगावाट विद्युत परियोजना के लिए नई सरकार गठन के बाद होगी पर्यावरणीय जनसुनवाई
- कोरबा2 years ago
वरिष्ठ भाजपा नेता दुष्यंत शर्मा कोरबा लोकसभा उम्मीदवार के लिए प्रबल दावेदार
- छत्तीसगढ़2 years ago
बिलासपुर में अपोलो अस्पताल के 4 सीनियर डॉक्टर अरेस्ट