Connect with us

कोरबा

आरएसएस के विजयादशमी उत्सव में स्वयंसेवकों का विशाल पथ संचलन

Published

on

अपना राष्ट्र सशक्त और समृद्ध हो, यह स्वयंसेवकों की महत्वाकांक्षा- किरवई

कोरबा । राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ(आरएसएस) के क्षेत्रीय संगठन मंत्री सुनील किरवई ने रविवार को कोरबा में विजयादशमी उत्सव को संबोधित करते हुए कहा कि अपने गौरवशाली राष्ट्र भारत को सशक्त और समृद्ध करने की महत्वाकांक्षा हर स्वयंसेवक की है और वह इसी भाव के साथ अपना काम कर रहा है। उनके समर्पण की तुलना के लिए कोई विकल्प नहीं हो सकता। उन्होंने कहा किआज के परिपेक्ष्य में विजयदशमी का पर्व राष्ट्रवाद का आतंकवाद के ऊपर विजय का पर्व है ऐसा कहने में कोई अतिशयोक्ति नहीं होना चाहिए। इसके अलावा धर्म, नीति और सत्य की जीत के मायने भी इसके साथ जुड़े हुए है। इसलिए शक्ति की उपासना को शांति का आधार बताया गया है। यह हमारे जीवन मूल्यों के लिए आवश्यक भी है। अरुणाचल प्रदेश में 10 वर्ष तक संगठन का कार्य करने वाले सुनील किरवई ने भगवान श्रीरामचन्द्र के अवतार और उनके सामाजिक, राष्ट्रीय योगदान की भी चर्चा की। उन्होंने देश के विभिन्न क्षेत्रों में प्रचलित परंपरा और उनके संरक्षण के लिए किए जा रहे कार्यों को भी रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि सीता के संरक्षण के लिए जो भूमिका राजा जनक ने निभाई, वैसे लोग आज समाज मे आगे आ रहे है। किरवई ने हजारों वर्ष पूर्व श्रीराम द्वारा अहिल्या उद्धार, शबरी के जुठे बेर को खाने तथा निषादराज से सहज भाव से गंगा पार कराने के प्रसंग के माध्यम से बताया कि वे सामाजिकता और समरसता के अद्भुत उदाहरण भी थे। उन्होंने छत्तीसगढ़ में प्रचलित मितान परंपरा को उद्धरित करते हुए कहा कि सनातन संस्कृति श्रीराम के समय से चली आ रही है, जो अब भी जारी है। उस समय भी एक दूसरे से जुडऩे के लिए जाति नही पूछी गई थी, और इसे अभी भी कायम रखा गया है, यही तो सनातन है। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ इन्ही जीवन मूल्यों को आगे रखकर समाज के साथ मिलकर काम कर रहा है। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ कोरबा नगर के द्वारा वर्ष 2023 का विजयादशमी पर्व प्रकट उत्सव के रूप में रविवार को मनाया। डॉ राजेंद्र प्रसाद नगर फेस 1 दशहरा मैदान में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सुनील किरवई ने 1925 में डॉक्टर केशव राव बलिराम हेडगेवार के द्वारा पांच सदस्यों के साथ मिलकर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना करने और इसके पीछे के विचार को स्पष्ट किया । उस समय एमबीबीएस की शिक्षा प्राप्त करने और उसके महत्व को जानने के बावजूद डॉक्टर हेडगेवार के मन में राष्ट्र को लेकर कुछ अलग ही चल रहा था इसलिए उन्होंने नौकरी से दूरी बनाई और राष्ट्र कार्य में खुद को समर्पित कर दिया। अगले 2 वर्ष बाद आरएसएस अपनी स्थापना के 100 वर्ष पूरे करने जा रहा है तब हमारे सामने सबसे गौरव की बात यह होगी कि देश में हमारी शाखों की संख्या 50000 से भी ज्यादा होगी । वर्तमान में कई करोड़ स्वयंसेवक हमारे साथ जुड़े हुए हैं । आरएसएस अपने संसाधनों से समाज और देश के लिए काम करने वाला एकमात्र संगठन है जो विश्व स्तर पर अपनी अलग पहचान रखता है । क्षेत्रीय संगठन मंत्री ने समाज जीवन के अलग-अलग क्षेत्र में संघ की भूमिका को स्पष्ट करने के साथ यह भी बताया कि किसी भी तरह के लालसा से परे स्वयंसेवकों की महत्वाकांक्षा कुल मिलाकर अपने राष्ट्र को सभी क्षेत्रों में सबसे मजबूत होते देखने की है और वह इसी लक्ष्य को लेकर अपना काम कर रहे हैं ।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

कोरबा

शराबी युवक की चप्पलों से पिटाई : कॉलर पकड़कर सरेआम पीटा

Published

on

कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में एक महिला ने नशे में धुत युवक की चप्पलों से पिटाई कर दी। बताया जा रहा है कि युवक नशे में धुत था। महिला को अश्लील इशारे और गालियां दे रहा था। इससे नाराज होकर महिला ने उसे चप्पलों से चार बार मारा। मामला मानिकपुर चौकी क्षेत्र के बुधवारी बाईपास रोड का है।

मिली जानकारी के मुताबिक पिटाई के दौरान मौके पर मौजूद लोगों ने वीडियो बना लिया, जिसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वायरल वीडियो में युवक मार खाने के बाद माफी मांगते दिख रहा है। महिला के पैर छूते दिख रहा है।

शराबी युवक ने महिला के साथ गाली-गलौज के बाद अश्लील इशारे किए।

शराबी युवक ने महिला के साथ गाली-गलौज के बाद अश्लील इशारे किए।

क्या है पूरा मामला?

दरअसल, युवक को पीटने वाली महिला ‘दीदी ठेला’ के नाम से दुकान चलाती है। वह अपने ठेले पर काम कर रही थी। इसी दौरान शराबी युवक पास के एक कपड़े की दुकान से लौटकर आया और महिला के साथ गाली-गलौज करने लगा। इसके साथ ही अश्लील इशारे करने लगा।

महिला ने जब उसकी हरकतें बर्दाश्त नहीं कीं, तो सबक सिखाने के लिए उसे चप्पलों से जमकर पीटा। वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है कि महिला युवक की पिटाई कर रही है। वीडियो में वह उसका कॉलर पकड़कर बदसलूकी पर सवाल भी करती नजर आ रही है।

शराबी युवक ने पैर छूकर मांगी माफी

शराबी युवक ने पैर छूकर मांगी माफी

पुलिस से कई बार शिकायत, फिर भी नहीं हुई कार्रवाई

महिला का कहना है कि यह घटना पहली बार नहीं हुई है। इससे पहले भी कई बार नशे में धुत युवक उनकी दुकान पर आकर बदतमीजी कर चुके हैं। उन्होंने कई बार मानिकपुर चौकी में शिकायत दर्ज कराई, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई न होने पर उन्हें खुद ही कदम उठाना पड़ा।

महिला ने बताया कि ठेले पर चाय-नाश्ते की दुकान चलाकर परिवार का भरण-पोषण कर रही हैं। शराबी अक्सर तंग करते हैं।

महिला ने बताया कि ठेले पर चाय-नाश्ते की दुकान चलाकर परिवार का भरण-पोषण कर रही हैं। शराबी अक्सर तंग करते हैं।

ठेले पर चाय-नाश्ते की दुकान चला​​​​​​ती है महिला

महिला ने बताया कि शादी के कुछ साल बाद ससुराल में विवाद के कारण उन्हें मायके लौटना पड़ा। तब से वह अपनी बूढ़ी मां और बड़ी बहन के साथ रह रही हैं। ठेले पर चाय-नाश्ते की दुकान चलाकर परिवार का भरण-पोषण कर रही हैं।

उन्होंने बताया कि पिछले 20 साल से वह खुद अपनी लड़ाई लड़ रही हैं। हालांकि आज भी समाज में उन्हें कई तरह की चुनौतियों और तानों का सामना करना पड़ता है, लेकिन वह डटकर मुकाबला कर रही हैं। हालांकि वीडियो 15-20 दिन पुराना बताया जा रहा है, जो अभी वायरल हो रहा है। हालांकि इस मामले में पुलिस ने कुछ नहीं कहा है।

Continue Reading

कोरबा

पति ने पत्नी को मारकर शव सेप्टिक टैंक छिपाया:कोरबा में सास को साथ रखने के बात पर हुआ था विवाद,आरोपी को आजीवन-कारावास की सजा

Published

on

कोरबा।कोरबा के बालको थाना क्षेत्र के ग्राम रूमगरा में एक पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी थी। आरोपी रवेंद्र कुमार राजपूत (37) ने अपनी पत्नी बुधवारा बाई की हत्या कर शव को सेप्टिक टैंक में छिपा दिया था। सास को साथ रखने की बाद पर दोनों में विवाद हुआ था। इस मामले में मंगलवार को कोर्ट ने आरोपी पति को आजीवन कैद की सजा सुनाई है।

दरअसल, 18 जुलाई 2022 को बुधवारा बाई के रहस्यमय तरीके से लापता होने की सूचना उसकी मां मिलन बाई ने बेटे राजू राजपूत को दी। अगले दिन सुबह राजू अपनी बहन की जानकारी लेने उसके घर पहुंचा। वहां सेप्टिक टैंक पर रखी लकड़ी देख उसे संदेह हुआ। जांच करने पर टैंक में बुधवारा बाई का शव मिला।

प्रथम अपर सत्र न्यायालय ने सुनाई सजा

पुलिस ने मामले की जांच की और रवेंद्र कुमार राजपूत से पूछताछ की। जांच में आरोपी के खिलाफ हत्या और साक्ष्य छिपाने का आरोप सिद्ध हुआ। प्रथम अपर सत्र न्यायालय ने तीन साल की सुनवाई के बाद दोषी को हत्या के लिए आजीवन कारावास, 5000 रुपए जुर्माना और साक्ष्य छिपाने के लिए एक साल की सजा और 500 रुपए का अर्थदंड सुनाया। अर्थदंड न चुकाने पर अतिरिक्त कारावास की सजा भुगतनी होगी।

Continue Reading

कोरबा

प्रेम से भी बड़ा है वात्सल्य- पंडित विजय शंकर मेहता

Published

on

भगवत कथा के तीसरे दिन मानवीय गुणों का बखान
कोरबा। पितृमोक्षार्थ गयाश्राद्धांतर्गत मातनहेलिया परिवार द्वारा जश्न रिसोर्ट कोरबा में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा के तीसरे दिन कथा वाचक पंडित विजय शंकर मेहता ने भगवान और भक्त के बीच जड़भरत का प्रहसन सुनाते हुए कहा कि यदि आपको भगवान से भक्ति करनी है तो वात्सल्य के साथ करिए। उन्होंने वात्सल्य को प्रेम से भी बड़ा बताते हुए कहा कि भगवत गीता में भगवान वात्सल्य शब्द आता है। भगवान भक्तों से वात्सल्य रखते हैं, ठीक उसी तरह जिस तरह मां अपने बच्चों से प्रेम नहीं बल्कि वात्सल्य रखते हैं। मां और बच्चों के बीच जो प्रेम होता है, उसे वात्सल्य कहते हैं।

धन की शुद्धि होती है दान से
पंडित श्री मेहता ने कहा कि जिस तरह से तन की शुद्धि स्नान से, मन की शुद्धि ध्यान से होती है, उसी तरह धन की शुद्धि दान से होती है। उन्होंने कहा कि अपनी आय का 10 प्रतिशत लाभांश दान में दें और रोज कुछ न कुछ अच्छा करिए। मैं यह नहीं कहता कि दान सिर्फ ब्राह्मणों को दें। गरीब कन्याओं, दिव्यांग कन्याओं के विवाह, गरीब बच्चों की शिक्षा के लिए, अस्पताल, स्कूल निर्माण के दान में दें। अच्छा कर्म करने से व्यक्तित्व में निखार आता है।
जड़भरत की तरह अपने मन के भोलापन को निखारें
जड़भरत की कथा सुनाते हुए पंडित विजय शंकर मेहता ने कहा कि जड़भरत भारत के वे महान व्यक्ति हैं, जिन्होंने अपनी पूरी फसल गायों को चरा दी थी और स्वयं मंदिर के पास बैठकर परिवार का पालन किया। उन्होंने कहा कि अपने मन के भोलेपन को दूसरों की भलाई में लगाईये। जो महान व्यक्ति पर अपराध करता है, उलट स्वयं के ऊपर आता है। मैं तो कहता हूं कि बुरे आदमी पर भी आप बुरा मत सोचिए।
उम्मीद परेशान करता है
पंडित विजय शंकर मेहता ने कहा कि आप दूसरों के लिए अच्छा करते हैं, अच्छी बात है, लेकिन दूसरों से उम्मीद मत रखिए। उम्मीद परेशान करता है। उन्होंने जीवन में खुश रहने के उपाय भी बताए, कहा-ईश्वर के प्रति भरोसा मजबूत रखें, दूसरों के लिए मददगार बनें, शांत रहना सीखें, अहंकार रहित बनें, अपेक्षा रहित बने। जब ये सब गुण आ जाएंगे, तो यकीन मानिए, आपका परिवार भी खुशहाल बनेगा और परिवार बचा रहेगा।
सोने से पहले बच्चों का विचार सकारात्मक हो
उन्होंने कहा कि 21 साल से छोटे बच्चों की दिनचर्या पर अभिभावक नजर जरूर रखें। सोते समय यदि बच्चों के मन में अच्छे-अच्छे विचार आएंगे, तो नींद भी अच्छी आएगी और मस्तिष्क का विस्तार भी होगा। उन्होंने माताओं से अपील करते हुए कहा कि यदि आपका बच्चा सोता है तो हनुमान चालीसा का एक दोहा पढ़ते हुए सर पर हाथ फेर दें, तो 15 दिन में ही बदलाव दिखेगा। सोने से पूर्व बच्चों के मस्तिष्क में सकारात्मक विचार का आना जरूरी है।
यातायात के नियमों का पालन करें
कथा प्रारंभ से पूर्व यातायात प्रभारी निरीक्षक तेजकुमार यादव पंडित विजय शंकर मेहता से मिलने पहुंचे थे। कथा में पंडित श्री मेहता ने उपस्थित श्रोताओं से कहा कि मुझसे मिलने पुलिस अधिकारी पहुंचे थे और उनके निवेदन पर मैं यह अपील करता हूं कि छोटे बच्चों को गाड़ी चलाने से मना करें और वयस्क जब भी गाड़ी चलाएं, हेलमेट लगाएं, सीटबल्ट लगाएं और यातायात नियमों का पालन करें।
मंत्री और महापौर ने किया कथा का श्रवण


कथा के तीसरे दिन मंत्री लखनलाल देवांगन, महापौर श्रीमती संजूदेवी राजपूत सहित कई वरिष्ठ भाजपा नेता कथा श्रवण करने जश्न रिसोर्ट पहुंचे और कथावाचक की दिव्य वाणी से निकली भगवत कथा का श्रवण किया। मंत्री श्री देवांगन एवं महापौर श्रीमती राजपूत ने कथा समाप्ति के बाद पंडित विजय शंकर मेहता से आशीर्वाद लिया।

व्यास पीठ की आरती में शामिल हुईं सरोज पाण्डेय


भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पूर्व सांसद सुश्री सरोज पाण्डेय मातनहेलिया परिवार द्वारा आयोजित श्रीमद्भागवत कथा श्रवण करने जश्न रिसोर्ट पहुंची और कथा श्रवण के बाद कथा वाचक पंडित विजय शंकर मेहता से आशीर्वाद लिया और व्यास पीठ की आरती में शामिल हुईं। कोरबा पहुंचने पर जिला भाजपा संगठन की ओर से भव्य स्वागत किया गया। जिला भाजपा अध्यक्ष गोपाल मोदी, महापौर श्रीमती संजूदेवी राजपूत, पूर्व अध्यक्ष डॉ. राजीव सिंह, हितानंद अग्रवाल, विकास अग्रवाल, नगर पंचायत पाली के पूर्व अध्यक्ष उमेश चंद्रा, पोड़ी मंडल अध्यक्ष विपीन कौशिक, लक्कीनंदा सहित अन्य नेताओं ने उनका स्वागत किया।

कल का प्रहसन
कल 27 अगस्त को कथा के चौथे दिन पंडित विजय शंकर मेहता लोगों को गजेंद्र मोक्ष, समुद्र मंथन, वामन अवतार, श्रीराम कथा का प्रसहन सुनाएंगे। कल कृष्ण जन्मोत्सव पर भव्य झांकी भी प्रदर्शित की जाएगी और उपस्थित श्रद्धालु कृष्ण जन्मोत्सव मनाएंगे।

Continue Reading
Advertisement

Trending