Connect with us

छत्तीसगढ़

बिलासपुर में डिप्टी सीएम साव के जन्मदिन पर कवि सम्मेलन:जश्न में शामिल होने ट्रेन से पहुंचे सीएम साय, आधी रात तक चला सेलिब्रेशन

Published

on

बिलासपुर , एजेंसी। डिप्टी सीएम अरूण साव के जन्मदिन की पूर्व संध्या पर समर्थकों ने शक्ति प्रदर्शन करने कवि सम्मेलन का आयोजन किया। इस दौरान मशहूर कवि हरिओम पवार की कविताओं ने श्रोताओं में देशभक्ति का जोश भर दिया। हास्य कवि शंभू शिखर के शब्दों में खूब ठहाके लगे।

इस आयोजन में शिरकत करने के लिए सीएम विष्णुदेव साय ने ट्रेन में सफर किया और रायपुर से बिलासपुर पहुंचे। उनकी मौजूदगी में समर्थकों ने आधी रात जमकर आतिशबाजी के साथ डिप्टी सीएम साव के हाथों केक कटवाया। इस आयोजन को लेकर राजनीतिक गलियारों में तरह-तरह की चर्चाएं होती रही।

दरअसल, डिप्टी सीएम बनने के बाद अरूण साव का यह पहला जन्मदिन है। यही वजह है कि समर्थकों ने उत्साहपूर्वक उनका जन्मदिन मनाने का फैसला लिया। इसके लिए बिलासपुर को इसलिए चुना गया क्योंकि, यहां वो सांसद रहे और बिलासपुर उनका मुख्यालय है।

राजनीतिक दृष्टि से कवि सम्मेलन के बहाने संभाग के साथ ही प्रदेश में उनके कद बढ़ने का शक्ति प्रदर्शन भी माना जा रहा है।

इस आयोजन में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण देव सिंह, केंद्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू, विधायक अनुज शर्मा सहित 15 से 20 विधायक समेत दिग्गज नेताओं को बुलाया गया।

डिप्टी सीएम साव के जन्मदिन पर सीएम ने ट्रेन में किया सफर।

डिप्टी सीएम साव के जन्मदिन पर सीएम ने ट्रेन में किया सफर।

सीएम साय ने ट्रेन में किया सफर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय रविवार की रात रायपुर से बिलासपुर तक ट्रेन में सफर किया। इस दौरान ट्रेन की यात्रा को लेकर मुख्यमंत्री साय उत्सुक नजर आए। उन्होंने रायपुर स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर इलेक्ट्रिक कार छोड़ दिया और पैदल चले। उन्होंने कहा कि रेल के सफर की आम भारतीय के जीवन में है खास जगह है।

बिलासपुर के उसलापुर रेलवे स्टेशन पहुंचने पर नेताओं व अधिकारियों ने सीएम साय का जोरदार स्वागत किया। विधायक अमर अग्रवाल, कलेक्टर अवनीश शरण, एसपी रजनेश सिंह सहित अन्य अधिकारियों ने गुलदस्ता भेंट कर उनका अभिनंदन किया, जिसके बाद उनका काफिला सर्किट हाउस पहुंचा। फिर सीएम साय पुलिस ग्राउंड में आयोजित कवि सम्मेलन में शामिल होने पहुंचे।

देर रात तक चला कवि सम्मेलन।

देर रात तक चला कवि सम्मेलन।

मोदी की नीयत “पाक साफ” है….योगी आए तो हम त्रेता युग में होंगे इस दौरान प्रख्यात कवि हरिओम पवार की कविताओं ने श्रोताओं में देशभक्ति का जोश भर दिया। हास्य कवि शंभू शिखर के शब्दों में खूब ठहाके लगे। जब उन्होंने कहा कि मोदी की नीयत “पाक साफ” है…इसके बाद जमकर तालियां बजी।

यह भी कहा कि कुछ लोग कहते हैं उनके आने से देश 500 साल पीछे चला गया। मैं कहता हूं योगी को आने दो हम श्रेता युग में पहुंच जाएंगे। इसे सुनते ही श्रोता गदगद हो गए।

प्रदेश भर से आए भाजपा नेता और विधायक।

प्रदेश भर से आए भाजपा नेता और विधायक।

रात 12 बजे जमकर आतिशबाजी, डिप्टी सीएम ने काटा केक कवि सम्मेलन के बीच घड़ी की दोनों सुईयां जैसे ही 12 पर पहुंची। मंच पर जमकर आतिशबाजी हुई। जिसके बाद पुलिस मैदान में जमकर आतिशबाजी हुई। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने अखिल भारतीय हास्य कवि सम्मेलन में पहुंचे सभी कवियों का स्वागत और अभिनंदन किया। जिसके बाद डिप्टी सीएम अरूण साव ने केक काटकर बर्थ डे सेलिब्रेट किया।

सीएम साय ने कहा- छत्तीसगढ़ महतारी की सेवा में सदैव तत्पर रहते हैं साव मुख्यमंत्री ने इस मौके पर कहा कि उपमुख्यमंत्री के रूप में सरकार चलाने में उनका हमेशा सहयोग मिलता है। छत्तीसगढ़ महतारी की सेवा में वे सदैव सक्रिय रहते है। मुख्यमंत्री ने डिप्टी सीएम साव के प्रारंभिक जीवन से लेकर उनकी राजनीतिक संघर्ष यात्रा पर अपनी बात रखी। उन्होंने साव के स्वस्थ और दीर्घायु जीवन की कामना की।

कड़ाके की ठंड में रात दो बजे तक मौजूद रहे सीएम साय।

कड़ाके की ठंड में रात दो बजे तक मौजूद रहे सीएम साय।

देर रात तक गूंजता रहा साहित्यिक रस वीर रस के कवि शशिकांत यादव और श्रृंगार रस के कवि स्वयं वास्तव जैसे कवियों ने अपनी अनोखी कविताओं से साहित्यिक महफिल को सजाया। देर रात तक पुलिस मैदान में श्रोता डटे रहे। हरिओम पवार की गूंजती पंक्तियां “जब तलक हिमालय जिंदा है, तब तक सैनिक जिंदा है, यह देश रहेगा तब तक, जब तक ये वीर जिंदा है!” ने माहौल में देशभक्ति का जज्बा भर दिया।

यह आयोजन न केवल मनोरंजन, बल्कि साहित्य और राष्ट्रभक्ति का जश्न बन गया। हर कवि ने अपने अंदाज में हास्य, व्यंग्य, ओज, वीर और श्रृंगार रस से श्रोताओं को बांधे रखा। इसके साथ ही शंभू शिखर, अनामिका जैन अंबर, चेतन चर्चिल जैसे ख्यात कवियों की प्रभावशाली प्रस्तुतियों ने सैकड़ों श्रोताओं को आनंदित किया।

पुलिस मैदान में डिप्टी सीएम साव के समर्थकों ने किया आयोजन।

पुलिस मैदान में डिप्टी सीएम साव के समर्थकों ने किया आयोजन।

हास्य-व्यंग्य से गूंजा पुलिस मैदान कवि शंभू शिखर ने हास्य-व्यंग्य की ऐसी झड़ी लगाई कि श्रोताओं की हंसी रुकने का नाम नहीं ले रही थी। उनकी प्रसिद्ध कविता “सच बोलूं तो शादी ऐसी होती है जैसे भैंस का नहाना” ने शादी और सामाजिक रिश्तों पर एक हल्का-फुल्का कटाक्ष किया। श्रोताओं ने ठहाकों से मैदान गूंजा दिया। चेतन चर्चिल ने राजनीति और सामाजिक मुद्दों पर व्यंग्य कसा। उनकी कविता पर तालियों की गड़गड़ाहट सुनाई दी। अनामिका जैन अंबर ने अपने ओजस्वी अंदाज से मंच पर राष्ट्रवाद की गूंज पैदा कर दी।

सीएमडी कालेज से चढ़ा प्यार का खुमार हास्य कवि दिनेश बावरा ने श्रृंगार रस में हास्य का पुट जोड़ते हुए प्यार के अंदाज पर अपने शब्दों से समां बांधा। उनकी कविता “प्यार का इजहार हमने किया, पर जवाब में रसीद मिली” पर युवा दर्शकों ने जमकर तालियां बजाईं। सीएमडी कालेज से पढ़ाई और प्यार का जिक्र करते हुए सामने बैठी चाची पर बात की।

महामाया मंदिर में पूजा अर्चना फिर सफाई मित्रों के साथ मनाएंगे जन्मदिन 25 नवंबर को अपने जन्मदिन पर डिप्टी सीएम साव सुबह 8.15 बजे वृद्धाश्रम में बुजुर्गों के बीच जाएंगे। जिसके बाद रतनपुर में सुबह 9 बजे महामाया देवी की पूजा-आराधना के बाद सफाई मित्रों के पद प्रक्षालन और सम्मान कार्यक्रम में शामिल होंगे।

जिसके बाद कोटा नगर पंचायत के विभिन्न निर्माण कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन करेंगे। इसके बाद मुंगेली जिले के लिए रवाना होंगे। इस दौरान डिप्टी सीएम साय मुंगेली जिले के झझपुरी, डोंगरिया, उरईकछार, घानाघाट, केसरी, दरवाजा, कारीडोंगरी, खुड़िया, जाकड़बांधा, अखरार, सारिसताल, धनियाडोली, अमलडीही और गोड़खाम्ही में स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होंगे।

शाम को लोरमी के मंगल भवन में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आयोजित सामूहिक विवाह में शामिल होंगे। डिप्टी सीएम साव शाम चार बजे लोरमी में नगर भ्रमण और स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होने के बाद शाम पांच बजे नगर पालिका के कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन करेंगे।

जिसके बाद शाम 5.30 बजे लोरमी से मुंगेली के लिए प्रस्थान करेंगे। डिप्टी सीएम साव शाम छह बजे मुंगेली में नगर भ्रमण (दाऊ पारा चौक, पुराना बस स्टैंड, पड़ाव चौक व सिंधी कॉलोनी चौक) के बाद रात आठ बजे डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी स्टेडियम में स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे। वे रात 9.30 बजे मुंगेली से रायपुर के लिए रवाना होंगे और 11.30 बजे रायपुर पहुंचेंगे।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

कोरबा

डीआरएम रंजन कोरबा पहुंचे, रेलवे काम पर जताई नाराजगी:अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत धीमी प्रगति पर दिए निर्देश, यात्रियों की सुरक्षा पर जोर

Published

on

कोरबा। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर के मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) राकेश रंजन ने पदभार संभालने के दूसरे ही दिन कोरबा का दौरा किया। उन्होंने रेलवे स्टेशन पर चल रहे कार्यों का निरीक्षण किया और अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत धीमी गति से हो रहे कामों पर नाराजगी व्यक्त की।

डीआरएम रंजन ने इमलीडुग्गू रेलवे फाटक के समीप यार्ड री-मॉडलिंग के लिए बनाए गए मैप प्लान देखा। उन्होंने इंजीनियरिंग विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि मानिकपुर कोल साइडिंग और इमलीड्रग्गू रेलवे फाटक पर बनने वाले ओवरब्रिज जैसे बाधक कार्यों को ध्यान में रखते हुए यार्ड विस्तार में तेजी लाई जाए। उन्होंने कहा कि विसंगतियों से निपटने और रेलवे व यात्रियों को कोई नुकसान न हो, यह सुनिश्चित करना होगा।

डीआरएम ने सुरक्षा और व्यवस्था सुधार पर दिए निर्देश

उन्होंने लगातार बढ़ते कोल डिस्पैच के दबाव से राहत पाने के प्रयासों पर भी जोर दिया। स्टेशन में क्रू लॉबी का निरीक्षण करते हुए उन्होंने रनिंग स्टाफ से चर्चा की, उनकी परेशानियां जानी और ईमानदारी के साथ सजगता से ड्यूटी निभाने को कहा। डीआरएम ने अधूरे एफओबी, पुराने एआरएम रूम के पास सेफ्टीवॉल की कमी और प्लेटफार्म पर बिखरी निर्माण सामग्री को व्यवस्थित करने तथा अधूरे कामों को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए।

डीआरएम ने कोल साइडिंग का निरीक्षण किया

इसके अतिरिक्त, डीआरएम रंजन गेवरारोड स्टेशन भी गए। उन्होंने स्टेशन परिसर और कोल साइडिंग का निरीक्षण किया। गेवरारोड स्टेशन के संभावित विस्तार कार्यों की जानकारी ली और पेंड्रारोड रेल कॉरिडोर की लाइन से जुड़ने की योजना के तहत लाइन विस्तार व यार्ड को नए सिरे से विकसित करने के संबंध में अधिकारियों से चर्चा की। निरीक्षण के बाद वे शाम 4 बजे बिलासपुर लौट गए।

इस बीच, रेल संघर्ष समिति कोरबा के संयोजक रामकिशन अग्रवाल ने डीआरएम रंजन के पहले कोरबा दौरे पर टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि अधिकारियों ने उनके प्रवास की योजना गोपनीय रखी, जिससे यात्रियों के हितों की अनदेखी हुई।

Continue Reading

कटघोरा

विधायक प्रेमचंद पटेल ने ग्राम पंचायत झाबर में अटल डिजिटल सेवा केंद्र का किया लोकार्पण

Published

on

सुशासन सप्ताह के तहत जनपद पंचायत करतला, पाली व पोड़ी उपरोड़ा में भी हुआ शुभारंभ

कोरबा/कटघोरा। सुशासन सप्ताह के अंतर्गत जनपद पंचायत कटघोरा के ग्राम पंचायत झाबर में आज अटल डिजिटल सेवा केंद्र का लोकार्पण कटघोरा विधायक प्रेमचंद पटेल ने रिबन काटकर किया। जिले में 22 अटल डिजिटल सेवा केंद्र क्षमता विकास मद से स्वीकृत किए गए हैं। इस मद के तहत यह पहला सेवा केंद्र पूर्ण हुआ है। इसके साथ ही डी एम एफ मद से प्रत्येक विकासखंड में 10 -10 अटल डिजिटल सेवा केंद्र स्वीकृत किए गए हैं।

लोकार्पण समारोह को संबोधित करते हुए विधायक प्रेमचंद पटेल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आश्वासन दिया था कि ग्रामीणों को बैंक और शासकीय सेवाओं के लिए शहरों की ओर नहीं भटकना पड़ेगा। इसी उद्देश्य को साकार करने के लिए प्रत्येक विकासखंड की 10-10 ग्राम पंचायतों में अटल डिजिटल सेवा केंद्र स्थापित किए जा रहे हैं।
उन्होंने बताया कि इन केंद्रों के माध्यम से मजदूरों को जी-राम-जी योजना की राशि निकालने, किसानों को धान खरीदी हेतु एग्रीस्टेक पंजीयन व टोकन कटवाने जैसी महत्वपूर्ण सुविधाएं गांव में ही उपलब्ध होंगी।

इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी दिनेश कुमार नाग ने कहा कि शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं—पेंशन, महतारी वंदन योजना, जी-राम-जी योजना—की राशि अब ग्रामीण किसी भी दिन अपने गांव में ही निकाल सकेंगे।
उन्होंने बताया कि अटल डिजिटल सेवा केंद्र के माध्यम से जाति, निवास, आय प्रमाण पत्र, आयुष्मान कार्ड, ई-श्रम कार्ड, पैन कार्ड, श्रमिक कार्ड, बैंकिंग सेवाएं (निकासी, जमा, ट्रांसफर), वोटर कार्ड नया/सुधार, पीएम विश्वकर्मा योजना, बी-1, नक्शा-खसरा, विभिन्न ऑनलाइन फॉर्म जैसी अनेक सुविधाएं एक ही स्थान पर उपलब्ध होंगी।
साथ ही उन्होंने कहा कि सुशासन सप्ताह के दौरान विकासखंड स्तरीय शिविरों में प्राप्त आवेदनों का त्वरित निराकरण किया जा रहा है।

कार्यक्रम के प्रारंभ में मुख्य अतिथि सहित सभी अतिथियों द्वारा छत्तीसगढ़ महतारी एवं भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी जी के छायाचित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन कर शुभारंभ किया गया।
भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी की शताब्दी जयंती के अवसर पर रामायण पाठ किया गया तथा नरेंद्र मानस मंडली, ग्राम झाबर द्वारा सुंदर कांड पाठ का सुमधुर गायन प्रस्तुत किया गया। वहीं जय मां गौरी समूह झाबर की महिलाओं द्वारा सुवा नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति दी गई।

इस अवसर पर जनपद सीईओ यशपाल सिंह, विधायक प्रतिनिधि नीलेश कुमार साहू, जनपद सदस्य बसंत कंवर, सरपंच झाबर राम सिंह कंवर, मंडल अध्यक्ष दीपका राजू प्रजापति, मंडल उपाध्यक्ष दीपका मुकेश जायसवाल, भाजपा नेता मन्नू साईं राठौर, सहायक विकास विस्तार अधिकारी आर.के. शिवालय, सरपंच बेलटिकरी श्रीमती गौरी कंवर, सरपंच बतारी राजूलाल श्रोते, उपसरपंच झाबर श्रीमती प्रिया साहू, पंचायत सचिव धरमराज मरकाम, स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के ब्लॉक समन्वयक, रोजगार सहायक देव कुमार यादव, सक्रिय महिला रामप्यारी ध्रुव, लक्ष्मी सिंद्राम, अमर कंवर, प्रमोद कौशिक, पूर्व सरपंच झाबर चंद्रपाल सिंह सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।


उल्लेखनीय है कि आज जनपद पंचायत करतला पाली एवं पोड़ी उपरोड़ा के ग्राम पंचायतों में भी अटल डिजिटल सेवा केंद्र का शुभारंभ किया गया है। इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष, जनपद सदस्य,सरपंच स्थानीय जनप्रतिनिधि सहित ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

Continue Reading

छत्तीसगढ़

अटल स्मृति दिवस पर जगदलपुर में भाजपा ने चलाया स्वच्छता अभियान

Published

on

जगदलपुर। भारतीय जनता पार्टी भारत रत्न व पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी का जन्म शताब्दी वर्ष मना रही है। 25 दिसम्बर को अटल स्मृति दिवस के रूप में मनाते हुये विविध कार्यक्रमों का आयोजन भाजपा द्वारा किया जा रहा है। इसी क्रम में स्थानीय श्यामा प्रसाद मुखर्जी वार्ड स्थित अटल उद्यान में भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्वच्छता अभियान चलाया और शाम को दीप प्रज्ज्वलन कर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी को श्रद्धाजंलि अर्पित की गयी।

स्वच्छता अभियान व श्रद्धाजंलि आयोजन के दौरान प्रमुख रूप से महापौर संजय पाण्डेय, निगम अध्यक्ष खेम सिंह देवांगन, जिला महामंत्री रजनीश पाणिग्रही, योगेन्द्र पाण्डेय, सफीरा साहू, पश्चिम नगर मण्डल अध्यक्ष प्रकाश झा, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष माहेश्वरी ठाकुर, शशिनाथ पाठक, सुधा मिश्रा, सुरेश गुप्ता, संग्राम सिंह राणा, त्रिवेणी रंधारी, लक्ष्मण झा, निर्मल पाणिग्रही, दिगम्बर राव, संतोष बाजपेयी, संजय चंद्राकर, अतुल सिम्हा, राजपाल कसेर, ममता राणा, लक्ष्मी कश्यप, ब्रिजेश शर्मा, राजा यादव, किरण दीवान, गीता नाग, आशा साहू, कलावती कसेर, श्वेता बघेल, रौशन सिसोदिया, उर्मिला यादव, केतन महानंदी, रौशन झा, दिलीप सुंदरानी, मनोज ठाकुर आदि सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Continue Reading
Advertisement

Trending