Connect with us

देश

दिग्गज साउथ एक्टर राजेश का निधन, दिल का दौरा पड़ने से गई जान

Published

on

मुंबई ,एजेंसी। मनोरंजन जगत से आए दिन कोई न कोई बुरी खबर सामने आई रहती हैं। अब हाल ही में एक और दिल तोड़ने वाली खबर सामने आई है। तमिल सिनेमा के दिग्गज एक्टर राजेश का गुरुवार को चेन्नई में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। उनके निधन की खबर सामने आते ही इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड गई। फैंस से लेकर उनके करीबी दोस्त और सेलेब्स सोशल मीडिया के जरिए उनके निधन पर शोक व्यक्त कर रहे हैं।


राजेश को आज सुबह (29 मई) अचानक दिल का दौरा पड़ा और उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जिसके बाद डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। उनकी पत्नी जोन सिल्विया उनसे पहले ही इस दुनिया को अलविदा कह गई थीं। उनके पीछे अब एक बेटी और एक बेटा दिव्या और दीपक रह गए हैं। 
राजेश का पार्थिव शरीर जनता के अंतिम दर्शन के लिए चेन्नई के रामपुरम स्थित उनके आवास पर रखा गया है। 

राजेश के निधन की जानकारी मिलते ही रजनीकांत का भी दिल टूट गया और उन्होंने तमिल भाषा में उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए लिखा, ‘मेरे करीबी दोस्त, अभिनेता राजेश की असामयिक मृत्यु की खबर ने मुझे झकझोर दिया और मुझे बहुत दुख पहुंचाया। वह एक बेहतरीन इंसान थे, उनकी आत्मा को शांति मिले। उनके परिवार और दोस्तों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं।’  

वर्कफ्रंट पर, राजेश ने 1974 में बालाचंदर द्वारा निर्देशित फिल्म ‘अवल ओरु कोटारा कथाई’ में एक छोटी सी भूमिका निभाई। यह सिल्वर स्क्रीन पर आने वाली उनकी पहली फिल्म है। उन्होंने नायक, खलनायक और गुणचित्रा सहित 150 से अधिक फिल्मों में अभिनय किया। उन्होंने महानदी, इरुवर, नेरुक्कू नेर, दीना, सिटीजन, रमना, रेड, सामी, अंजनेय, विरुमांडी, कोविल, ऑटोग्राफ, जी, शिवकाशी, रेन, ई, तिरूपति, परमासिवन, वराल, मारुथमलाई, रूम नंबर 305, गॉड, सेवल, थिरुडन पुलिस, गेथु, धर्मदुराई, सरकार, मास्टर, एलीफेंट सहित रुद्रन, यदुम ऊरे यावरुम केलिर  फिल्मों में अभिनय किया था।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

देश

सितंबर में वेज थाली की कीमत 10% घटी:नॉनवेज थाली भी 6% सस्ती हुई, आलू-प्याज के दाम घटने से कम हुई कीमत

Published

on

नई दिल्ली,एजेंसी। भारत में एक घरेलू वेजिटेरियन थाली की कीमत सितंबर में (सालाना आधार पर) 10% घटकर 28.17 रुपए हो गई है। पिछले साल सितंबर-2024 में वेज थाली की कीमत 31.30 रुपए थी। कैपिटल मार्केट कंपनी क्रिसिल ने अपने फूड प्लेट कॉस्ट के मंथली इंडिकेटर में इस बात की जानकारी दी है।

क्रिसिल ने अपनी राइस रोटी रेट (RRR) रिपोर्ट में बताया कि वेजिटेरियन थाली की कीमत अगस्त की तुलना में सितंबर में 3% घटी है। अगस्त में वेज थाली की कीमत 29.1 रुपए थी।

नॉन-वेज थाली भी 6% सस्ती हुई

वहीं, नॉन-वेज थाली की कीमत सितंबर में सालाना आधार पर 6% घटकर 56 रुपए हो गई है। पिछले साल सितंबर-2024 में नॉन वेज थाली की कीमत 59.30 रुपए थी।

मंथली बेसिस पर यानी अगस्त की तुलना में सितंबर में नॉन-वेज थाली की कीमत 3% बढ़ी है। मई में नॉन-वेज थाली की कीमत 54.60 रुपए थी।

एक साल में इस तरह घटी-बढ़ी वेज और नॉन-वेज थाली की कीमत

महीनावेज थालीनॉन वेज थाली
सितंबर 2024₹31.3₹59.3
अक्टूबर 2024₹33.3₹61.6
नवंबर 2024₹32.7₹61.5
दिसंबर 2024₹31.60₹63.30
जनवरी 2025₹28.7₹60.6
फरवरी 2025₹27.2₹57.4
मार्च 2025₹26.6₹54.8
अप्रैल 2025₹26.3₹53.9
मई 2025₹26.2₹52.6
जून 2025₹27.1₹54.8
जुलाई 2025₹28.1₹53.5
अगस्त 2025₹29.1₹54.6
सितंबर 2025₹28.1₹56.0
मंथली चेंज (+3%)मंथली चेंज (-3%)
ईयरली चेंज (-6%)ईयरली चेंज (-10%)

आलू, प्याज और टमाटर सस्ते होने से वेज थाली के दाम घटे

क्रिसिल की रिपोर्ट के मुताबिक आलू, प्याज और टमाटर के दाम घटने के चलते वेज थाली की कॉस्ट में कमी हुई है। प्याज की कीमत 46% घटी है। इसका कारण रबी की फसल की अच्छी आवक और बाजार में बढ़ती उपलब्धता रही। वहीं आलू के दाम 31% कम हुए हैं क्योंकि कोल्ड स्टोरेज यूनिट्स से बड़े पैमाने पर स्टॉक जारी किया गया है।

टमाटर की कीमतों में भी अच्छी सप्लाई के कारण 8% की कमी आई है। वेज थाली की कॉस्ट में आलू और टमाटर की 24% हिस्सेदारी होती है। इसके अलावा दालों की कीमत में भी 16% की गिरावट रही। हालांकि सालाना आधार पर वेजिटेबल ऑयल की कीमत 21% और LPG सिलेंडर की कीमत 6% बढ़ी है, नहीं तो वेज थाली और भी सस्ती हो सकती थी।

चिकन की कीमत 1% घटी, उत्पादन में कमी

नॉनवेज थाली की लागत में गिरावट की रफ्तार धीमी रही। इसका कारण सालाना आधार पर ब्रॉयलर्स यानी चिकन की कीमत सिर्फ 1% कम होना है। इस साल चिकन के उत्पादन में कमी और आपूर्ति की दिक्कतें रहीं हैं। नॉन-वेज थाली की लागत में ब्रॉयलर की 50% हिस्सेदारी होती है। हालांकि सब्जी और दालों की कीमत घटने से सालाना आधार पर नॉन-वेज थाली की कीमत कम 6% कम हुई है।

ऐसे कैलकुलेट होती है थाली की एवरेज कॉस्ट

  • क्रिसिल ने नॉर्थ, साउथ, ईस्ट और वेस्ट इंडिया में मौजूदा फूड कीमतों के आधार पर घर में थाली तैयार करने की एवरेज कॉस्ट कैलकुलेट की है। मंथली चेंज से आम आदमी के खर्च पर असर पड़ता है।
  • क्रिसिल के डेटा से अनाज, दालें, ब्रॉयलर्स (चिकन), सब्जियां, मसाले, एडिबल ऑयल और कुकिंग गैस सहित उन सामग्रियों का भी पता चलता है, जो थाली की कीमत में बदलाव लाते हैं।
  • वेज थाली में रोटी, सब्जियां (प्याज, टमाटर और आलू), चावल, दाल, दही और सलाद शामिल होता है। वहीं नॉन-वेज थाली के लिए दाल की जगह चिकन को शामिल किया गया है।

नोट- ऊपर दिए गए आंकड़े घर पर तैयार की गई प्रति थाली की लागत को दर्शाते हैं। यह थाली की रिटेल प्राइस नहीं है, जिसमें ओवरहेड कॉस्ट, स्टाफ एक्सपेंसेस और प्रॉफिट मार्जिन शामिल होता है।

Continue Reading

देश

जयपुर में जहां 200 सिलेंडर फटे, वहां केमिकल का रिसाव:पुलिस ने रेस्टोरेंट-ढाबे खाली कराए, LPG ट्रक में घुस गया था टैंकर, जिंदा जला ड्राइवर

Published

on

दूदू (जयपुर),एजेंसी। जयपुर में 200 सिलेंडर में ब्लास्ट के बाद सुबह रेस्क्यू के दौरान टैंकर से केमिकल का रिसाव हो गया है। पुलिस ने इसके आसपास बैरिकेडिंग करके लोगों को हटा दिया है। आसपास के रेस्टोरेंट-ढाबे भी खाली कराए गए हैं।

मंगलवार देर रात जयपुर-अजमेर हाईवे पर मोखमपुरा में एलपीजी सिलेंडर से भरे ट्रक को केमिकल टैंकर ने टक्कर मार दी थी। इससे आग लग गई और एक-एक करके 200 सिलेंडर फट गए।

टैंकर का ड्राइवर रामराज मीणा (35) जिंदा जल गया। 5 लोग घायल हो गए। एलपीजी ट्रक के पास खड़ी 5 गाड़ियां भी जल गईं। हालांकि टैंकर में भरे केमिकल ने आग नहीं पकड़ी थी।

सुबह जब इसे हटाया जा रहा था तभी इसमें से रिसाव शुरू हो गया। केमिकल कौन-सा है इसको लेकर अलग-अलग दावे किए गए है। वहीं, करीब 6 घंटे तक बंद रहे हाईवे को पुलिस ने सुबह 4.30 बजे खुलवाया।

टैंकर के आग की चपेट में आने के बाद सुबह तक उस पर पानी का छिड़काव किया गया था। बुधवार सुबह करीब 11 बजे उसमें रिसाव शुरू हो गया। टैंकर में करीब 35 हजार लीटर ज्वलनशील केमिकल भरा है।

टैंकर के आग की चपेट में आने के बाद सुबह तक उस पर पानी का छिड़काव किया गया था। बुधवार सुबह करीब 11 बजे उसमें रिसाव शुरू हो गया। टैंकर में करीब 35 हजार लीटर ज्वलनशील केमिकल भरा है।

दावा-आरटीओ चेकिंग से डर गया था टैंकर ड्राइवर

जानकारी के अनुसार केमिकल से भरा टैंकर गुजरात से जयपुर की ओर आ रहा था। महावीर ढाबे के नजदीक आरटीओ चेकिंग के डर से टैंकर ड्राइवर रामराज ने उसे ढाबे की तरफ मोड़ दिया।

यहां पहले से खड़े एलपीजी ट्रक से टैंकर टकरा गया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि टैंकर के केबिन में आग लग गई थी। इसी चिनगारी से एलपीजी सिलेंडर में ब्लास्ट हो गया।

हादसे के बाद एक के बाद एक कई सिलेंडरों में ब्लास्ट हुए। जिनके धमाके कई किलोमीटर दूर तक सुनाई दिए।

हादसे के बाद एक के बाद एक कई सिलेंडरों में ब्लास्ट हुए। जिनके धमाके कई किलोमीटर दूर तक सुनाई दिए।

धमाके के बाद एक गैस सिलेंडर ट्रक में से उड़ता हुआ ढाबे के अंदर तक घुस गया। इस दौरान कुछ लोग ढाबे के अंदर बैठे हुए थे।

धमाके के बाद एक गैस सिलेंडर ट्रक में से उड़ता हुआ ढाबे के अंदर तक घुस गया। इस दौरान कुछ लोग ढाबे के अंदर बैठे हुए थे।

दमकलकर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

दमकलकर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

6 घंटे तक बंद रहा हाईवे, ट्रैफिक डायवर्ट किया

मंगलवार रात हुए हादसे के बाद पुलिस ने अजमेर और जयपुर की तरफ से ट्रैफिक को डायवर्ट कर दिया था। पुलिस अधिकारियों के अनुसार रेस्क्यू ऑपरेशन के करीब 6 घंटे बाद बुधवार सुबह 4 बजे हाईवे फिर से खोला गया।

हालांकि सुबह 10 बजे तक भी हाईवे पर कई जगह जाम रहा। एक साल में दूसरी बार इस एरिया में हुए अग्निकांड को लेकर एनएचएआई पर फिर सवाल खड़े हो गए हैं।

हादसे से जुड़ी अन्य तस्वीरें…

मंगलवार रात को हुआ हादसा इतना भीषण था कि जले सिलेंडर के कई टुकड़े 30 फीट ऊंचे होर्डिंग स्ट्रक्चर पर जाकर फंस गए।

मंगलवार रात को हुआ हादसा इतना भीषण था कि जले सिलेंडर के कई टुकड़े 30 फीट ऊंचे होर्डिंग स्ट्रक्चर पर जाकर फंस गए।

मौके पर पहुंची दमकल की 12 गाड़ियों ने 3 घंटे की मशक्कत के बाद काबू पाया।

मौके पर पहुंची दमकल की 12 गाड़ियों ने 3 घंटे की मशक्कत के बाद काबू पाया।

सिलेंडरों में ब्लास्ट के बाद उसके टुकड़े से एक युवक बुरी तरह जख्मी हो गया।

सिलेंडरों में ब्लास्ट के बाद उसके टुकड़े से एक युवक बुरी तरह जख्मी हो गया।

मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने बताया कि आसपास के एरिया में जांच की जा रही है। काफी दूर-दूर तक सिलेंडर मिले हैं।

मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने बताया कि आसपास के एरिया में जांच की जा रही है। काफी दूर-दूर तक सिलेंडर मिले हैं।

Continue Reading

देश

जेल से छूटने के बाद आजम-अखिलेश की पहली मुलाकात:रामपुर में सपा प्रमुख बोले- आजम परिवार पर भाजपा केस करके वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाना चाहती है

Published

on

लखनऊ/ बरेली/ रामपुर,एजेंसी। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने आजम खान के जेल से छूटने के बाद पहली बार मुलाकात की। दोनों नेताओं के बीच बंद कमरे में 2 घंटे तक बातचीत चली। इस दौरान आजम की पत्नी और बेटे भी मौजूद नहीं थे।

बाहर निकलने पर अखिलेश ने कहा- आजम साहब बहुत पुराने नेता हैं। उनका गहरा साया हमेशा हमारे साथ रहा है। आजम खान हमारी पार्टी का दरख्त (पेड़) हैं। आजम परिवार पर भाजपा केस करके वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाना चाहती है। यह बड़ी लड़ाई है और उसमें हम सब मिलकर लड़ेंगे।

इससे पहले, सपा प्रमुख को आजम ने खुद रिसीव किया। इसके बाद अखिलेश और आजम एक ही कार में बैठकर घर पहुंचे। अखिलेश बुधवार सुबह साढ़े 11 बजे लखनऊ से निजी विमान से रामपुर के लिए रवाना हुए। वह पहले बरेली एयरपोर्ट पर पहुंचे। यहां से हेलिकॉप्टर से दोपहर 12:45 बजे रामपुर की जौहर यूनिवर्सिटी में लैंड हुए।

इधर, आजम की नाराजगी के चलते अखिलेश ने रामपुर से सांसद मोहिबुल्लाह नदवी को बरेली में ही छोड़ दिया। दरअसल, आजम ने मंगलवार को कहा था- मैं सिर्फ अखिलेश से मिलूंगा, किसी और से नहीं। मैं रामपुर सांसद से वाकिफ नहीं हूं। मेरी उनसे कभी मुलाकात नहीं हुई।

23 सितंबर को आजम खान जेल से रिहा हुए थे। उस समय अखिलेश उन्हें रिसीव करने नहीं पहुंचे थे। तब आजम ने कहा था- हम कोई बड़े नेता नहीं हैं। अगर बड़े नेता होते, तो बड़ा नेता लेने आता। बड़ा, बड़े को लेने आता है।

आजम खान के घर पहुंचे सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने उन्हें पेन और डायरी गिफ्ट की।

आजम खान के घर पहुंचे सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने उन्हें पेन और डायरी गिफ्ट की।

अखिलेश से मुलाकात के बाद आजम ने जो कुछ कहा

अखिलेश यादव से मुलाकात के बाद आजम खान फिर से अपने पुराने अंदाज में दिखे। एक बातचीत में आजम ने कहा- खूबसूरते हाल तो आज भी वही है, चलिए किस गली में चलेंगे। अब तो हमारे लिए मोहब्बतों का जुनून समंदर बन चुका है। क्योंकि, हम हर कसौटी पर कसे जा चुके हैं।

जब उनसे पूछा गया- इमरजेंसी और अब के वक्त में क्या अंतर हैं? तो उनका जवाब था- पहले आदमियत थी। अब हैवानियत भी नहीं है। शर्म आती है। आगे के प्लान के बारे में पूछने पर कहा- अभी यह तय करना है कि कौन अपना और कौन नहीं? मुझे उसके लिए कुछ वक्त चाहिए।

अखिलेश से मुलाकात पर आजम ने कहा- उस परिवार से दो जिंदगियां जुड़ी हैं। मेरी पूरी जिंदगी वहीं गुजर गई। अब अगली नस्ल की जिंदगी भी वही जुड़ी है। रिश्तों की डोर इतनी मजबूत होनी ही चाहिए।

जब आजम से पूछा गया कि अखिलेश रामपुर सांसद को लेकर आए, लेकिन बरेली में ही छोड़ दिया? हेलिकॉप्टर में जगह नहीं थी या दिल में? इस पर आजम ने कहा- न हेलिकॉप्टर की बात है और न दिल की। मेरे पास अखिलेश का कार्यक्रम आया था। प्रशासन किसी दूसरे को आने की इजाजत नहीं दे रहा था। इसमें मेरी कोई खता नहीं। किसी और का कार्यक्रम होता, तो सिर आंखों पर। वो बड़े इमाम हैं। इतने बड़े हैं कि रामपुर वालों के न जानते-पहचानते हुए भी एमपी (सांसद) हो गए।

परिवार वालों की अखिलेश से मुलाकात पर आजम ने कहा- परिवार घर पर नहीं है। बीवी इलाज के लिए गई हैं। बेटा मुकदमों और अदालतों में व्यस्त है। तिनका-तिनका हो गया सब कुछ। उन्होंने यह भी कहा कि गिला होता, तो शिकवा होता। होता तो बचा होता।

अखिलेश की रामपुर पहुंचने की फोटोज…

अखिलेश को आजम ने खुद रिसीव किया। इसके बाद दोनों नेता एक ही कार से घर पहुंचे।

अखिलेश को आजम ने खुद रिसीव किया। इसके बाद दोनों नेता एक ही कार से घर पहुंचे।

अखिलेश के पहुंचने से पहले ही बड़ी संख्या में सपा समर्थक आजम खान के घर के बाहर पहुंच गए।

अखिलेश के पहुंचने से पहले ही बड़ी संख्या में सपा समर्थक आजम खान के घर के बाहर पहुंच गए।

अखिलेश और आजम का समर्थक जौहर यूनिवर्सिटी के गेट पर खास बाइक से पहुंचा।

अखिलेश और आजम का समर्थक जौहर यूनिवर्सिटी के गेट पर खास बाइक से पहुंचा।

Continue Reading
Advertisement

Trending