Connect with us

कोरबा

कोरबा में ट्रेलर की चपेट में आया युवक

Published

on

बाइक समेत चालक वाहन के पहिये के नीचे फंसा, मशक्कत से किया गया रेस्क्यू

कोरबा। कोरबा के बालको थाना क्षेत्र के परसाभाटा चौक पर बीती रात सड़क हादसा हो गया। जानकारी के अनुसार, तेज रफ्तार ट्रेलर ने बाइक से जा रहे दो युवकों को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में बाइक सवार एक युवक गंभीर से रूप से घायल हो गया। इस दौरान वह युवक घंटों तक ट्रक के पहियों के नीचे फंसा रहा, जिसे काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला जा सका। बताया जा रहा है कि, ट्रेलर बालको प्लांट से राखड़ लेकर जा रहा था। वहीं बाइक सवार दोनों युवक राकेश महंत और उसका साथी विजय साहू कोरबा के परसाभाटा से अपने घर बेला कछार जा रहे थे। इसी दौरान ट्रेलर चालक ने लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए बाइक समेत युवक को अपनी चपेट में ले लिया।

युवक को बिलासपुर किया गया रेफर

बाइक चला रहा युवक राकेश महंत ट्रेलर के दोनों चक्के के बीच फंस गया, वहीं बाइक में सवार दूसरा युवक दूर जा गिरा। जिसे हादसे में मामूली चोटें आई हैं। ट्रेलर के पहियों के नीचे से रेस्क्यू कर युवक राकेश को इलाज के लिए तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती किया गया, जहां उसकी हालत काफी गंभीर होने की वजह से बिलासपुर रेफर कर दिया गया है।

बालको प्लांट के निजी कंपनी में करते हैं काम

बाइक सवार राकेश महंत व विजय साहू बेलाकछार निवासी हैं। वे बालको प्लांट में निजी कंपनी में सिविल पर काम करते हैं। हादसे के बाद राहगीरों ने पुलिस को इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंची बालको थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने ट्रेलर चालक को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई कर रही है।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

कोरबा

नेत्र रोग विशेषज्ञों से उपचार के बाद भी बढ़ती जा रही थी आंखों की समस्या: पंचकर्म चिकित्सा ने लौटाया पुराना चश्मा

Published

on


कोरबा।पंचकर्म चिकित्सा पद्धति पर लोगों का विश्वास बढ़ता ही जा रहा है। कोरबा की प्रसिद्ध पंचकर्म चिकित्सा विशेषज्ञ डॉ. मनीषा सिंह ने बताया कि आयुर्वेद पंचकर्म चिकित्सा से हर तरह की बीमारियों का ईलाज संभव है। एक ऐसे ही मामले में पंचकर्म चिकित्सा का चमत्कार देखने को मिला। खरमोरा निवासी रेलवे कर्मचारी (मूल निवासी जिल्गा) संजय कुमार बेक पिता रूपन बेक ने बताया कि वह कोरबा सहित बिलासपुर-रायपुर के कई नेत्र रोग विशेषज्ञों से ईलाज कराया, लेकिन आंख में देखने की समस्या दिनों दिन बढ़ती जा रही थी और चश्मे का नंबर बढ़ता ही जा रहा था। उन्होंने बताया कि प्रसाद नेत्रालय में दिखाने पर पहले चश्मा 0.5, फिर 0.7, फिर +1, फिर 1.5, फिर 1.7 होता गया और माइग्रेन की भी समस्या आने लगी। इसके बाद बिलासपुर और रायपुर में भी ईलाज कराया लेकिन कोई फायदा दिखा नहीं।
इसके बाद मंैने पंचकर्म चिकित्सालय के बारे में सुना और पढ़ा तथा वहां पहुंचा। डॉ. मनीषा सिंह ने पंचकर्म चिकित्सा से एक सप्ताह ईलाज किया और मुझे माइग्रेन से राहत मिलने के साथ मेरी आंखों में 0.5 नंबर वाला चश्मा लगा। आंखों की समस्या के कारण मैं तनाव पूर्वक जीवन जी रहा था, लेकिन पंचकर्म चिकित्सा ने मुझे सामान्य जीवन की ओर लौटाया। मेरे चेहरे पर ग्लो भी आने लगा।
पंचकर्म एक चमत्कारिक चिकित्सा पद्धति है- डॉ. मनीषा सिंह
पंचकर्म चिकित्सा विशेषज्ञ डॉ मनीषा सिंह ने बताया कि संजय कुमार बेक को पंचकर्म से काफी राहत मिली। उनकी आंखों और माईग्रेन में समस्या बढ़ती जा रही थी। नेत्र तर्पण, नेत्रवस्ती के माध्यम से आंखों की रोशनी बेहतर की जा सकती है। पंचकर्म में इतना चमत्कार होता है कि धीरे-धीरे आंखों से चश्मा भी उतर जाता है। उन्होंने बताया कि संजय कुमार बेक को आंखों की समस्या के कारण माइग्रेन भी होने लगा था और बेचैनी होती थी। आंखों की समस्या बढ़ती तो माइग्रेन स्थाई हो जाता और बड़ी गंभीर समस्या पैदा हो सकती थी।
अपनी ही रिपोर्ट फाड़ दी डॉ. प्रसाद ने
महीनों तक ईलाज करने के बाद आखिरी में फिर से आंख का परीक्षण किया गया और रिपोर्ट आने के बाद कर्मचारियों ने रिपोर्ट डॉ. प्रसाद को दिखाई, तो उन्होंने रिपोर्ट को आश्चर्य से देखा और मुझे दिखाए बिना खुद रिपोर्ट फाड़ दी। मैं समझ गया कि यहां ईलाज कराने में कोई फायदा नहीं और मैं वहां ईलाज कराना बंद कर दिया। पंचकर्म ने मुझे नई रोशनी दी और मेरा जीवन सामान्य हो गया। पुराना चश्मा आंखों पर लगा रहा हूं और माइग्रेन की भी समस्या खत्म हो गई। मेरा ईलाज पंचकर्म में जारी है।

Continue Reading

कोरबा

ओव्हर स्पीडिंग और ड्रंक एंड ड्राइव के विरुद्ध ताबड़तोड़ कार्यवाही: 1.64 लाख रूपए का मिला समनशुल्क

Published

on

कोरबा। पुलिस अधीक्षक कोरबा के निर्देश पर संपूर्ण जिले में ओवर स्पीडिंग एवं शराब पीकर वाहन चलाने वालों के विरुद्ध वीक एंड पर ताबड़तोड़ कार्यवाही की गई ।
उल्लेखनीय है कि ओवर स्पीडिंग और ड्रंक एंड ड्राइव सडक़ दुर्घटनाओं में प्रमुख कारण रहता है, जिसे देखते हुए सप्ताहांत में दिनांक 21 एवं 22 दिसंबर को संपूर्ण जिले में यातायात सहित सभी थाना,चौकी,पुसके प्रभारियों द्वारा फर्राटेदार तथा शराब पीकर वाहन चालन पर कार्यवाही की गई ?।
अभियान के दौरान ओव्हर स्पीडिंग के 68, शराब पीकर वाहन चलाने पर 70 तथा 229 वाहन चालकों के विरुद्ध मोटर यान अधिनियम की अन्य धाराओं में इस प्रकार कुल 347 वाहन चालकों पर कार्यवाही की गई ।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि ओवर स्पीडिंग एवं ड्रंक एंड ड्राइव पर इसी तरह समय समय पर अभियान चलाया जाएगा ।
ओव्हर स्पीडिंग और अन्य मोटर व्हीकल एक्ट के अंतर्गत उपरोक्त कार्यवाही में 1,64,000 रूपए का शमन शुल्क प्राप्त हुआ, जबकि शराब पीकर वाहन चालन वाले प्रकरण न्यायालय प्रस्तुत किए जाएंगे, जिसका न्यायालय से निराकरण होगा ।

Continue Reading

कोरबा

प्रेरणा:अभिनव ढंग से मनाया जन्मदिन, गुरु घासीदास को नमन, गौवंश को खिलाया गुड़…

Published

on

कोरबा। आज जब जन्मदिवस अंग्रेजी सभ्यता के अनुरूप केक काटकर का मनाया जाता है । ऐसे में एक शख्स ने अपने जन्मदिन को कुछ इस तरह मनाया की वह यादगार बन गया। छत्तीसगढ़ अखबार वितरक संघ के जिला अध्यक्ष विपेन्द्र कुमार साहू द्वारा ग्राम गोढ़ी में मूक गायों को पैरा कुटी और गुड़ खिलाकर सदस्यों के साथ अपना जन्म दिवस मनाया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम गोढ़ी वार्ड क्रमांक 8 की पंच राजिन बाई ने की। इस अवसर पर मुख्य अतिथि सतनामी समाज के जिलाध्यक्ष यू आर महिलांगे ने की । उन्होंने अपने आशीर्वचन में कहा कि विपेन्द्र तुम्हें शत-शत बधाई और शुभकामनाएं, आशीर्वाद । जिस तरह तुमने जन्मदिन मनाया है, वह प्रेरणादायक है। सतनामी समाज के पुजारी सेवक राम द्वारा गुरु घासीदास जैत स्तंभ की पूजा अर्चना कर कार्यक्रम को आगे बढ़ाया गया । इस अवसर पर कोरबा से प्रकाशित लोक सदन के प्रमुख संपादक, गांधी वादी लेखक सुरेश रोहरा ने कहा – आज यह प्रण लेने का समय है कि जन्मदिन ऐसा मनाऊंगा। छत्तीसगढ़ अखबार वितरक संघ के प्रदेश अध्यक्ष विनोद सिन्हा ने कहा – छत्तीसगढ़ पत्रकार संघ के सभी सदस्य सामाजिक कार्यों में हमेशा आगे रहते हैं उसका एक बड़ा उदाहरण आज का कार्यक्रम है। प्रदेश संरक्षक पदम सिंह चंदेल, जिला सचिव जय कुमार नेताम, नारायण कुर्रे, सतनामी समाज के कार्यकारिणी अध्यक्ष जेके लहरे, सचिव आनंद सोनवानी गुरु गद्दी पताढ़ी धाम मुखिया, जनपद पंचायत सदस्य श्रीमती सावित्री बाई के पुत्र आशीष गांगुली प्रतिनिधि के रूप में सम्मिलित हुए। नगर पालिका निगम कोरबा के पूर्व वरिष्ठ अधीक्षक देवेन्द्र बैस, वार्ड क्रमांक 9 पंच अंजोर साय, वार्ड क्रमांक 12 पंच विजय दिव्य ,आर डी भारद्वाज, शिव महिलांगे, लक्ष्मी राठौर, अनिल गिरी, तपेश्वर राठौर, राय सिंह, रामा, राय सिंह, शंकर दिव्य, शोभाराम, देवलाल कार्यक्रम में सम्मिलित हुए और विपेंद्र कुमार साहू को अभिनव तरीके से जन्मदिन मना करके समाज को नई प्रेरणा देने के लिए साधुवाद दिया और कार्यक्रम की जमकर गांव में भी प्रशंसा हुई। गौ माताओं को चारा गुड़, कुटी खिलाकर उन्हें प्रणाम भी किया और कार्यक्रम में सम्मिलित लोगों ने गौ संरक्षण का संकल्प भी लिया।

Continue Reading
Advertisement

Trending