रायपुर,एजेंसी। इंडी गठबंधन के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार बी. सुदर्शन रेड्डी को लेकर सियासत तेज हो गई है। कांग्रेस नेता दीपक बैज ने कहा कि बी. सुदर्शन रेड्डी को उम्मीदवार बनाए जाने के बाद भाजपा का समीकरण गड़बड़ हो चुका है। इसलिए बीजेपी घबरा गई है और उल्टे-सीधे बयान दे रही है।
बैज ने कहा कि मैं याद दिलाना चाहता हूं कि जब छत्तीसगढ़ में ‘सलवा जुड़ूम’ चल रहा था, तब बीजेपी सरकार ने वहां के ग्रामीणों को बिना किसी ट्रेनिंग के AK-47 जैसे हथियार थमा दिए थे। इसी के खिलाफ कोर्ट ने फैसला सुनाया था। लेकिन आज बीजेपी इसे गलत तरह से प्रचारित कर रही है।
पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैंज।
गृहमंत्री अमित शाह सुप्रीम कोर्ट का फैसला देखें
दीपक बैज ने कहा कि सलवा जुडूम मामले में सुप्रीम कोर्ट ने स्पष्ट निर्णय दिया था कि बिना ट्रेनिंग किसी नागरिक को हथियार देना असंवैधानिक है। उन्होंने कहा कि अमित शाह सुप्रीम कोर्ट के उस फैसले को एक बार फिर पढ़ लें। बैज ने यह भी सवाल पूछा कि कि यदि उस समय कोर्ट का फैसला गलत लगा था, तो उन्होंने उसे दूसरे बेंच में चुनौती क्यों नहीं दी?
भाजपा चुनावी फायदे के लिए इतिहास को तोड़-मरोड़ रही है
बैज ने कहा कि उस समय कोर्ट के फैसले का कांग्रेस ने सम्मान किया था, लेकिन अब बीजेपी चुनावी फायदे के लिए इतिहास को तोड़-मरोड़ कर पेश कर रही है। उन्होंने कहा कि बीजेपी का राजनीतिक समीकरण पूरी तरह गड़बड़ा चुका है और इसलिए घबराहट में इस तरह के उल्टे-सीधे बयान दिए जा रहे हैं।
बैज ने कहा कि उनके बयानबाजी से भाजपा को कोई फायदा नहीं मिलने वाला। उन्होंने कहा कि उपराष्ट्रपति पद जैसे संवैधानिक पद के उम्मीदवार की छवि को धूमिल करने की कोशिश बीजेपी की हताशा और बौखलाहट का नतीजा है।
पूर्व सीएम ने किया सोशल मीडिया पर पोस्ट।
तड़ीपार देश का गृहमंत्री बन सकता है तो एक पूर्व जज देश के उपराष्ट्रपति क्यों नही- भूपेश
AICC के महासचिव और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इंडी गठबंधन के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार बी. सुदर्शन रेड्डी को लेकर बीजेपी के आरोपों पर सोशल मीडिया पर पलटवार किया है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि कभी तड़ीपार किया गया था, उसे इस देश में गृहमंत्री बनाया जा सकता है तो फिर एक पूर्व जज, जिसने सुप्रीम कोर्ट में सेवाएं दी हैं, वह उपराष्ट्रपति क्यों नहीं बन सकते?
भूपेश के पोस्ट पर भाजपा नेता ने किया कमेंट
पूर्व मुख्यमंत्री बघेल के पोस्ट पर भाजपा नेता और छत्तीसगढ़ स्टेट इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन के अध्यक्ष राजीव अग्रवाल ने कमेंट करते हुए लिखा कि जिस व्यक्ति को आप ‘तड़ीपार’ कह रहे हैं, उन्हें हाईकोर्ट ने सम्मानपूर्वक बरी किया था।
साथ ही उन्होंने कोर्ट के फैसले से पहले न कोई संवैधानिक पद संभाला था और न ही भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष बने थे। आप एक पूर्व मुख्यमंत्री हैं, इसलिए आपसे उम्मीद की जाती है कि तथ्य सही तरीके से पेश करें।
राजीव अग्रवाल ने भूपेश बघेल के पोस्ट पर किया कमेंट।
सुदर्शन रेड्डी को भाजपा ने बताया था वामपंथी नक्सलियों का समर्थक
इंडी गठबंधन ने उपराष्ट्रपति पद के लिए सुदर्शन रेड्डी को उम्मीदवार बनाया है, लेकिन भारतीय जनता पार्टी ने उन पर वामपंथी नक्सलियों का समर्थन करने का आरोप लगाया है। भाजपा का कहना है कि कांग्रेस ने ऐसे व्यक्ति को उम्मीदवार बनाया है, जिन्होंने सलवा जुडूम के खिलाफ फैसला दिया था।
प्रदेश प्रवक्ता देवलाल ठाकुर ने कहा था कि अगर उस समय यह फैसला नहीं लिया गया होता, तो 2020 तक वामपंथी नक्सलवाद का सफाया हो जाता। ठाकुर ने यह भी कहा कि विपक्ष द्वारा सुदर्शन रेड्डी को उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाए जाने से आदिवासी समुदाय में नाराजगी है।
उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि इससे यह भी स्पष्ट हो गया है कि कांग्रेस का हाथ हमेशा नक्सलियों के साथ है। उन्होंने कांग्रेस नेताओं से देश और प्रदेश की जनता से माफी मांगने की मांग की।
मैराथन दौड़ का आयोजन 20 सितंबर को, 21 सितंबर को सांस्कृतिक एवं खेलकूद कोरबा। सेवा पखवाड़ा अन्तर्गत समाज कल्याण विभाग द्वारा 20 सितंबर को घंटाघर चौक से निर्मला स्कूल कोरबा तक प्रातः 7 बजे से 7.30 बजे तक नशामुक्त मैराथन का आयोजन किया गया है। मैराथन में कालेज के छात्र-छात्राएं, स्काउट गाइड सहित आम नागरिक भाग ले सकेंगे। इसी कड़ी में 21 सितंबर को सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल सीएसईबी पूर्व में प्रातः 9 बजे से शाम 4 बजे तक दिव्यांग छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक एवं खेलकूद का कार्यक्रम रखा गया है। सेवा पखवाड़ा अन्तर्गत 22 सितंबर को नशामुक्ति केन्द्र मुड़ापार कोरबा में प्रातः 11 बजे से 1 बजे तक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।
कोरबा। छत्तीसगढ़ पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग के अध्यक्ष केबिनेट मंत्री दर्जा आर.एस.विश्वकर्मा आई.ए.एस.(से.नि.) तथा सदस्यगण नीलांबर नायक, बलदाउ राम साहू, हरिशंकर यादव, यशवंत सिंह वर्मा, श्रीमती शैलेन्द्री परगनिहा, कृष्णा गुप्ता एवं सचिव अमित श्रीवास्तव 21 सितंबर एवं 22 सितंबर को कोरबा प्रवास पर रहेंगे। वे अधिकारियों की समीक्षा बैठक लेंगे एवं विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। प्राप्त जानकारी के अनुसार आयोग के अध्यक्ष एवं सदस्यगण 21 सितंबर को दोपहर 12 बजे रायपुर से रवाना होकर सायं 4 बजे सर्किट हाउस कोरबा पहुंचेंगे। शाम 6 बजे एकलव्य स्पोर्ट्रस एसोसिएशन अरेना कोरबा द्वारा आयोजित बैडमिंटन लीग प्रतियोगिता में पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे एवं रात्रि विश्राम सर्किट हाउस में करेंगे। वे 22 सितंबर को प्रातः 11 बजे कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में विभागों द्वारा संचालित योजनाओं/कार्यक्रमों में अन्य पिछड़ा वर्ग के भागीदारी एवं जनगणना के डाटा प्रतिष्टि के संबंध में जिला स्तरीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक लेंगे। दोपहर 02.30 बजे सर्किट हाउस सभाकक्ष में पिछड़ा वर्ग जनप्रतिनिधियों से भेंट,चर्चा करेंगे और शाम 4 बजे प्रेस वार्ता करेंगे।
कोरबा। राज्य सरकार द्वारा महिलाओं के उत्पीड़न के खिलाफ संघर्ष, नारी उत्थान हेतु अभूतपूर्व कार्य करने वाली महिला को प्रोत्साहित करने की दृष्टि से ‘‘माता बहादुर कलारिन सम्मान’’ प्रदान किया जाता है। जिसके तहत् एक महिला को 2.00 लाख रूपए की राशि तथा प्रशस्ति पट्टिका सम्मान के रूप में प्रदान किया जाता है। जिला स्तर पर कलेक्टर की अध्यक्षता में गठित स्क्रीनिंग समिति द्वारा छान-बीन के बाद सर्वश्रेष्ठ प्रविष्टियां राज्य शासन को भेजी जायेगी। आवेदन पत्र 26 सितम्बर 2025 तक कार्यालय जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग कोरबा में निर्धारित प्रारूप में जमा किया जा सकता है। निर्धारित प्रारूप हेतु कार्यालय के नोटिस बोर्ड में अवलोकन किया जा सकता है, एवं प्रारूप कार्यालयीन समय में प्राप्त किया जा सकता है।