Connect with us

नगर पालिका परिषद बांकीमोंगरा

थाना से कुछ ही दूरी पर स्थित मुक्ति धाम के विकास कार्य पर लगी चोरों की नजर….सीमेंट और सरिया काट ले गए चोर…..।

Published

on

मुक्तिधाम को भी नहीं छोड़ रहे चोर,,,, भगवान का भी नहीं खौफ।

संवाददाता साबीर अंसारी

बांकी मोगरा:– जिला कोरबा के थाना बाँकी मोगरा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मोगरा स्थित मुक्ति धाम के जीर्णोद्धार किया जाना है। नगर पालिका परिषद बांकीमोंगरा के आकार कंस्ट्रक्शन के ठेकेदार अमित झा के द्वारा बाउंड्री वाल और चिरघर का (जीर्णोद्धार) निर्माण कार्य किया जा रहा है, निर्माण के लिए रखी सीमेंट की बोरिया के साथ साथ कॉलम में लगे लोहे का सरिया (बीम) को बीते रात किसी अज्ञात चोरों द्वारा काट कर चोरी कर लिया गया।

  • चोरी का मामला है बीती रात 05 सितंबर लगभग सुबह 04:45 बजे का है।

आज 06 सितंबर की सुबह जब ठेकेदार अमित झा अपने कार्य को देखने मुक्ति धाम पहुंचा जहां स्थानीय ग्रामीणों द्वारा जानकारी दी गई कि कॉलम का रोड और सीमेंट चोरी हुआ है, चोरी करने वाले चोर मोगरा बस्ती के ही कुछ लड़के है, जिनको हमने सुबह लगभग 04:45 बजे मॉर्निंग वॉक के दौरान यहां से भागते देखा है।

” गुप्त सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार एक चोर के पास स्पलेंडर मोटर सायकल होने की जानकारी आई है “

चोरी हुए सामान की शिकायत ठेकेदार अमित झा ने थाना बाँकी मोगरा थाना पहुंच आवेदन के माध्यम से दे दी है। ग्रामीणों से मिली जानकारी अनुसार संदेहियों के नाम भी बताए है, आस पास कुछ सीसीटीवी कैमरे है जिसमें से फुटेज निकाल कर चेक करने की बात कहते हुए तत्काल कार्रवाई की मांग की गई है।

लगभग 15000/– रुपए का लोहा और सीमेंट की चोरी।

एक ही पैटर्न में की जा रही चोरी, पहले घटनास्थल पर बैठ कर पीते है गांजा फिर करते है चोरी, तरीका देख लगता है पुलिस को हल्के में लेते है ये चोर।

बाकी थाना के प्रभारी चमन लाल सिन्हा शिकायत आवेदन को गंभीरता से लेते हुए अज्ञात चोरों की पत़ासाजी कर रही है, और प्रार्थी को आश्वाशन दिया है कि जल्द से जल्द चोर पुलिस के गिरफ्त में होंगे।

ऐसी घटनाएं नशे की लत के वजह से घटित होती है, थाना बाँकी मोगरा क्षेत्र अंतर्गत कुछ ग्रामों में अभी हाल फिलहाल में नशे के कारोबारियों पर कार्यवाही की जा चुकी है, पर बाकी मोगरा और आस पास थाना के करीबी क्षेत्रों में नशेडियों की तादात ज्यादा ही देखो जा सकता है, जिससे यह साफ है कि आस पास के क्षेत्रों में भी अवैध कबाड़ की खरीदी और नशे की सामग्री की बिक्री की जाती है।

  • नशे के आदि लड़के लोहे का समान चोरी कर आसानी से बेंच देते है और उस पैसे से नशीली पदार्थ खरीद नशे का सेवन करते है।

इन सब अवैध कारोबारियों पर बाँकी पुलिस को गंभीर होकर संज्ञान लेना चाहिए और कार्यवाही करनी चाहिए। इससे पहले भी इस तरह की कई चोरियो की शिकायत बाँकी पुलिस के पास दर्ज है जिसके चोर अब तक पुलिस के गिरफ्त से बाहर है।

फिलहाल अब देखना ये है कि इस बार की चोरी के घटना को अंजाम देने वाले चोर, पुलिस के गिरफ्त में आते है या पिछली बार की तरह इस बार भी चोर बचे रहते है।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Uncategorized

बाँकी मोगरा – नदी में बहकर आए मृतक अज्ञात युवक की पहचान के लिए पुलिस ने की अपील… देखे पूरी खबर

Published

on

संवाददाता साबीर अंसारी

बाँकी मोगरा:– जिला कोरबा के थाना बाँकी मोगरा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम डंगनिया डेम के नदी में डेम के नीचे कल दिनांक 08/09/25 को ग्रामीणों ने एक अज्ञात युवक का शव देखा, जिसकी सूचना ग्रामीणों द्वारा थाना बाँकी मोगरा में दी गई थी, सूचना पर बाँकी पुलिस घटनास्थल पहुंच शव को पानी से बाहर निकाल पंचनामा की प्रकिया कर पीएम कराने के बाद मृतक के शव को secl अस्पताल के मर्चुरी में रखी गई है।

थाना बाँकी मोगरा के प्रभारी चमन लाल सिन्हा व पूरी टिम ने मृतक के पहचान के लिए जिले के साथ साथ समस्त नगर व शहरवासियों से अपील की है कि अपने अपने क्षेत्रों से लापता, गुम युवक, पानी में डूबा हुआ किसी भी तरह की कोई जानकारी हो तो थाना बाकी मोगरा में सूचित कर पहचान करने में मदद करे।

मृतक काला कलर का जींस और लाल टी शर्ट पहना है

फिलहाल पुलिस मर्ग कायम कर मृतक के शव को गवाहों के समक्ष पंचनामा कर पीएम करा कर मृतक के शव को secl अस्पताल के मर्चुरी में सुरक्षित रख दिया है, जल्द ही पहचान न होने की स्थिति में प्रशासन द्वारा शव का अंतिम संस्कार कर दिया जाएगा।

Continue Reading

Uncategorized

बाँकी मोगरा – नदी में बहकर आए मृतक अज्ञात युवक की पहचान के लिए पुलिस ने की अपील… देखे पूरी खबर

Published

on

संवाददाता साबीर अंसारी

बाँकी मोगरा:– जिला कोरबा के थाना बाँकी मोगरा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम डंगनिया डेम के नदी में डेम के नीचे कल दिनांक 08/09/25 को ग्रामीणों ने एक अज्ञात युवक का शव देखा, जिसकी सूचना ग्रामीणों द्वारा थाना बाँकी मोगरा में दी गई थी, सूचना पर बाँकी पुलिस घटनास्थल पहुंच शव को पानी से बाहर निकाल पंचनामा की प्रकिया कर पीएम कराने के बाद मृतक के शव को secl अस्पताल के मर्चुरी में रखी गई है।

थाना बाँकी मोगरा के प्रभारी चमन लाल सिन्हा व पूरी टिम ने मृतक के पहचान के लिए जिले के साथ साथ समस्त नगर व शहरवासियों से अपील की है कि अपने अपने क्षेत्रों से लापता, गुम युवक, पानी में डूबा हुआ किसी भी तरह की कोई जानकारी हो तो थाना बाकी मोगरा में सूचित कर पहचान करने में मदद करे।

मृतक काला कलर का जींस और लाल टी शर्ट पहना है

फिलहाल पुलिस मर्ग कायम कर मृतक के शव को गवाहों के समक्ष पंचनामा कर पीएम करा कर मृतक के शव को secl अस्पताल के मर्चुरी में सुरक्षित रख दिया है।

Continue Reading

Uncategorized

सफाई न होने के वजह से प्रभावित रही आज पूरा बाँकी मोगरा क्षेत्र, वेतन वृद्धि को लेकर काम किया बंद, कल से फिर से शुरू की जाएगी सफाई…देखे पूरी खबर

Published

on

संवाददाता साबीर अंसारी

बाँकी मोगरा:– आज दिनांक 2 सितंबर को नगर पालिका परिषद बांकीमोंगरा के पूरे क्षेत्र में सफाई कार्य कर्मियों द्वारा सफाई नहीं किया गया, जिससे मुख्य चौक चौराहों समेत सड़कों पर कूड़े कचरे पड़े रहे, नगरवासियों ने इस तरह सफाई कार्य को अचानक न करने पर नाराजगी जताई।

सफाई कर्मियों के सुपरवाइजर आलोक विश्वास से बात करने पर उनके द्वारा जानकारी दी गई कि मेरे द्वारा आज सफाई के लिए उनको बोला गया जिसके बाद सफाई कर्मियों के यूनिट में से दो चार कर्मियों द्वारा कहा गया कि हमारा वेतन में बढ़ोतरी होगी तभी सफाई का कार्य शुरू किया जाएगा। जिसके बाद मेरे द्वारा उनको जवाब दिया गया कि जो सरकारी दर (कीमत) तय है उससे ज्यादा वेतन बढ़ाने की अनुमति हमारे पास नहीं है, आप इस विषय को लेकर पालिका के अध्यक्षा और पालिका परिषद के अधिकारियों से एक बार जाकर अपनी बात रख सकते है, जिसके बाद उनके द्वारा कोई प्रतिक्रिया नहीं दिखाई गई।

वर्तमान में सफाई कर्मियों की वेतन 363/– रुपए बताई गई है।

शाम के वक्त सुपरवाइजर आलोक विश्वास ने सफाई कर्मियों से संपर्क कर वर्तमान सरकारी वेतन की जानकारी दी जो 363/– रुपए है, जिस जानकारी के बाद कर्मचारी संतुष्ट होकर कल से सफाई कार्य फिर से शुरू करने की बात कही।

Continue Reading
Advertisement

Trending