छत्तीसगढ़
दंतेवाड़ा में 71 नक्सलियों का सरेंडर…30 पर 64 लाख इनाम:इसमें DVCM-ACM रैंक के 21 महिला और 50 पुरुष नक्सली, कई वारदातों में रहे शामिल
Published
3 days agoon
By
Divya Akash
दंतेवाड़ा,एजेंसी। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में लोन वर्राटू अभियान से प्रभावित होकर कुल 71 माओवादियों ने सरेंडर किया है। इनमें 21 महिला और 50 पुरुष नक्सली शामिल हैं। 30 नक्सलियों पर 64 लाख रुपए का इनाम घोषित है। सरेंडर करने वालों में DVCM और ACM रैंक के नक्सली हैं। कई नक्सली ऐसे हैं जो कई बड़ी मुठभेड़ों में भी शामिल रहे हैं।
छत्तीसगढ़ सरकार की पुनर्वास नीति के तहत हर आत्मसमर्पित नक्सली को 50 हजार रुपए की तत्काल सहायता, स्किल डेवलपमेंट प्रशिक्षण, कृषि भूमि आवंटन जैसी सुविधाएं दी जाएंगी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि, इन अभियानों का मकसद नक्सलियों को हिंसा छोड़कर सामाजिक मुख्यधारा और आत्मनिर्भर जीवन की ओर लाना है।

दंतेवाड़ा पुलिस के सामने एक साथ 71 नक्सलियों ने सरेंडर किया है।
बड़े इनामी नक्सली भी शामिल
- बामन मड़काम (इनाम ₹8 लाख) – प्लाटून 02 का डिप्टी कमांडर, 2011 से 2024 तक दमपाया, मटलाचेरू, दुगईगुड़ा, अम्बेली, वेलगाड़रम और गुण्डम के जंगलों में हुई कई बड़ी पुलिस-नक्सली मुठभेड़ों में शामिल।
- शमिला उर्फ सोमली कवासी (इनाम ₹5 लाख) – 2023 में भैरमगढ़ ओरछापारा में मोबाइल टावर में आगजनी और 2024 में बोड़गा पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में शामिल।
- गंगी उर्फ रोहनी बारसे (इनाम ₹5 लाख) – 2024 में भामरागढ़ एरिया कमेटी अंतर्गत ग्राम परादी की मुठभेड़ में शामिल।
- देवे उर्फ कविता माड़वी (इनाम ₹5 लाख) – 2024 में दक्षिण बस्तर डिवीजन के ग्राम जिरम की मुठभेड़ में शामिल।
- जोगा मड़काम (इनाम ₹2 लाख) – 2018 में ग्राम मार्जूम और 2021 में गोगुंडा डुंगीनपारा जंगल की मुठभेड़ों में शामिल।
- बाकी नक्सली अपने-अपने इलाके में नक्सली बंद सप्ताह के दौरान सड़क काटने, पेड़ गिराने, बैनर-पोस्टर लगाने और पर्चे बांटने जैसी गतिविधियों में शामिल रहे थे।
क्या है लोन वर्राटू
लोन वर्राटू का मतलब होता है घर वापस आइए। इस अभियान के तहत दंतेवाड़ा पुलिस अपने जिलों के ऐसे युवाओं को पुनर्वास करने और समाज की मुख्य धारा में लौटने का संदेश देती है, जो नक्सलियों के साथ हो गए हैं।
पुलिस की इस योजना के तहत गांवों में उस इलाके के नक्सलियों की सूची लगाई जाती है। उनसे घर वापस लौटने की अपील की जाती है। उन्हें पुनर्वास योजना के तहत कृषि उपकरण, वाहन और आजीविका के दूसरे साधन दिए जाते हैं, जिससे वे नक्सल विचारधारा को छोड़कर जीवन यापन कर सकें।
71 सरेंडर नक्सलियों के नाम, उम्र और इनामी
शंकर उर्फ भारत ओयाम (25) – डोडीतुमनार RPC जनताना सरकार गुरूजी, गंगालूर।
बामन मड़काम (30) – प्लाटून 02 PPCM/डिप्टी कमांडर, निवासी पंगुड़, मोदकपल्ली (₹8 लाख इनामी)
मनकी उर्फ समीला मण्डावी (20) – कम्पनी 01 सदस्य, ताड़नार, ओरछा (₹8 लाख)
शमिला उर्फ सोमली कवासी (25) – ACM/इन्द्रावती एरिया कमेटी जनमिलिशिया कमांडर, रेखावाया, ओरछा (₹5 लाख)
गंगी उर्फ रोहनी बारसे (25) – भामरागढ़ एरिया कमेटी ACM, कंगालतोंग, किस्टाराम (₹5 लाख)
संतोष मण्डावी (30) – ACM/कुतुल एरिया कमेटी जनमिलिशिया कमांडर, पल्लेवाया तुतपारा, भैरमगढ़ (₹5 लाख)
देवे उर्फ कविता माड़वी (25) – ACM/बायपर एरिया मेडिकल टीम कमांडर, तमोड़ी, गंगालूर (₹5 लाख)
रानू उर्फ गडरू वेको (35) – माड़ डिवीजन टेलर टीम कमांडर, ताकीलोड़, भैरमगढ़ (₹3 लाख)
हिड़मे कारम (24) – प्लाटून 02 सदस्य, बेलमनेन्ड्रा, आवापल्ली (₹2 लाख)
विष्णु उर्फ गुड्डी ओयाम (38) – इन्द्रावती एरिया कमेटी CNM कमांडर, रेखावाया, ओरछा (₹2 लाख)
जोगा मड़काम (30) – प्लाटून 24 सदस्य, मुनगा, कटेकल्याण (₹2 लाख)
हाथी राम उर्फ राजेश वेको (35) – मिलिशिया कमांडर, कोहकाबेड़ा, बारसूर (₹2 लाख)
सुक्को बाई अट्टामी (51) – पल्लेवाया RPC KAMS अध्यक्ष, भैरमगढ़ (₹2 लाख)
धसनी कश्यप (55) – तोड़मा RPC KAMS अध्यक्ष, पदनार/कुवे
परमेष कोरसा (20) – इन्द्रावती एरिया मेडिकल टीम सदस्य, ताकिलोड़, भैरमगढ़ (₹1 लाख)
वेल्ला सोड़ी (24) – पामेड़ एरिया पार्टी सदस्य, गुण्डम/चुटवाया, तर्रेम (₹1 लाख)
कुमारी पारो उर्फ कमला पोयाम (18) – पूर्वी बस्तर डिवीजन सप्लाई टीम, तोड़मा स्कूलपारा, बारसूर (₹1 लाख)
रामसू उर्फ मनीराम लेकाम (22) – SZCM गार्ड, मोहनार, ओरछा (₹1 लाख)
सोमड़ी उर्फ मनीषा वेको (23) – कम्पनी 01 सदस्य, बोन्डोस, ओरछा (₹1 लाख)
सन्नी माड़वी (27) – दरभा डिवीजन टेलर टीम, गुमियापाल, किरन्दुल (₹1 लाख)
मोटू राम तामो (26) – इन्द्रावती एरिया पार्टी सदस्य/गार्ड, ताकीलोड़, भैरमगढ़ (₹1 लाख)
अजय अलामी (40) – जनताना सरकार अध्यक्ष, परलनार, ओरछा (₹1 लाख)
सन्नू ओयाम (35) – डोडीतुमनार RPC जनताना सरकार अध्यक्ष, गंगालूर (₹1 लाख)
मुन्ना राम वेको (25) – पल्लेवाया RPC CNM सदस्य, भैरमगढ़ (₹50 हजार)
उर्मिला तामो (25) – पल्लेवाया RPC CNM सदस्य, भैरमगढ़ (₹50 हजार)
सुनिता मण्डावी (25) – पल्लेवाया RPC CNM सदस्य, भैरमगढ़ (₹50 हजार)
संतोष पोयाम (21) – पल्लेवाया RPC CNM सदस्य, भैरमगढ़ (₹50 हजार)
चैतराम पोयाम (27) – पल्लेवाया RPC CNM सदस्य, भैरमगढ़ (₹50 हजार)
चैतराम अट्टामी (25) – पल्लेवाया RPC CNM सदस्य, भैरमगढ़ (₹50 हजार)
कुमारू वेको (21) – पल्लेवाया RPC CNM सदस्य, भैरमगढ़ (₹50 हजार)
भीमसोन तामो (30) – पल्लेवाया RPC CNM सदस्य, भैरमगढ़ (₹50 हजार)
आयतु मण्डावी (25) – DAKMS सदस्य, कुवेम, बारसूर
मड़काम गुड्डी (19) – मिलिशिया सदस्य, ककाड़ी कामापारा, अरनपुर
कुमारी रामवती कोवासी (17) – मिलिशिया सदस्य, तोड़मा, बारसूर
सुधरू वेको (40) – जनताना सरकार उपाध्यक्ष, कोहकाबेड़ा, बारसूर
बामन पदामी (23) – मिलिशिया सदस्य, कोहकाबेड़ा, बारसूर
बुधराम कश्यप (52) – जनताना सरकार सदस्य, कोहकाबेड़ा, बारसूर
श्यामबती मण्डावी (30) – मिलिशिया सदस्य, बुरदूम, बारसूर
बुधरी पदाम (27) – मिलिशिया सदस्य, कोहकाबेड़ा, बारसूर
मोंगड़ी कश्यप (50) – KAMS सदस्य, कोहकाबेड़ा, बारसूर
जोगा कुंजाम (32) – मिलिशिया प्लाटून सेक्शन कमांडर, नेलाकाकेर, उसूर
धनी कश्यप (46) – DAKMS उपाध्यक्ष, कुर्सिंगबहार स्कूलपारा, बारसूर
मुन्ना अकाली (36) – DAKMS सदस्य, कुर्सिंगबहार, बारसूर
मासे अट्टामी (38) – पल्लेवाया RPC KAMS सदस्य, भैरमगढ़
मनी कुंजाम (26) – नेतुरवायापारा DAKMS सदस्य, भैरमगढ़
सोनारू अट्टामी (26) – पल्लेवाया RPC जनताना सरकार/डॉक्टर शाखा अध्यक्ष, भैरमगढ़
शंकर वेको (38) – पल्लेवाया RPC आर्थिक शाखा अध्यक्ष, भैरमगढ़
भीमसेन बारसा (36) – पल्लेवाया RPC कृषि शाखा अध्यक्ष, भैरमगढ़
मासे वेको (50) – पल्लेवाया RPC KAMS सदस्य, भैरमगढ़
सोमारू सोड़ी (35) – ग्राम करकावाड़ा GRD सदस्य, भैरमगढ़
रामलाल कुंजाम उर्फ डेंगल (35) – ग्राम एकेली GRD डिप्टी कमांडर, भैरमगढ़
फगनू राम वेको (21) – पल्लेवाया RPC मिलिशिया सदस्य, भैरमगढ़
मोटू राम वेको (17) – पल्लेवाया RPC मिलिशिया सदस्य, भैरमगढ़
लखू माड़वी (26) – पल्लेवाया RPC DAKMS सदस्य, भैरमगढ़
बामन मण्डावी (25) – पल्लेवाया RPC पंच कमेटी सदस्य, भैरमगढ़
मंगल वेको (38) – पल्लेवाया RPC DAKMS सदस्य, भैरमगढ़
सोनारू बारसा (38) – पल्लेवाया RPC जंगल कमेटी सदस्य, भैरमगढ़
संतोष उज्जी (25) – पल्लेवाया RPC मिलिशिया सदस्य, भैरमगढ़
मनी पोयाम (30) – पल्लेवाया RPC जंगल कमेटी सदस्य, भैरमगढ़
लक्ष्मण अट्टामी (35) – पल्लेवाया RPC DAKMS सदस्य, भैरमगढ़
पाण्डू मड़काम (38) – मातालूरपारा GRD कमांडर, भैरमगढ़
नाड़ी उर्फ सोमारू कश्यप (48) – तोड़मा RPC DAKMS सदस्य, बारसूर
रतु मण्डावी (48) – तोड़मा RPC जनताना सरकार सदस्य, बारसूर
रमलू राम मण्डावी (36) – तोड़मा RPC जनताना सरकार सदस्य, बारसूर
सुखराम मड़काम (30) – मिलिशिया सदस्य, बेलनार पोनाड़वायापारा, बांगापाल
रैयो तामो (21) – मूलवासी बचाओ मंच सदस्य, बेलनार कसावेड़ापारा, बांगापाल
बबीता अटामी (16) – मूलवासी बचाओ मंच सदस्य, बांगोली, बांगापाल
बेलती डोडी (40) – मिलिशिया सदस्य, बेलनार पोनाड़वायापारा, बांगापाल
मैतू कश्यप (27) – मिलिशिया सदस्य, बेलनार पोनाड़वायापारा, बांगापाल
दुमो राम मण्डावी (45) – बेलनार RPC जनताना सरकार सदस्य, बेलनार कसाबेड़ापारा, बांगापाल
सुखराम ताती (30) – डोडीतुमनार RPC मिलिशिया सदस्य, गंगालूर


You may like
छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ के 5 लोगों की मौत…2 को पिकअप ने कुचला:MP में कोरबा के ट्रांसपोर्टर मां-बेटे की गई जान, बालोद में भी एक की मौत
Published
2 hours agoon
September 27, 2025By
Divya Akash
राजनांदगांव,एजेंसी। छत्तीसगढ़ में 3 अलग-अलग सड़क हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई। राजनांदगांव जिले में एक पिकअप ने बाइक सवार 2 दोस्तों को कुचल दिया। दोनों की मौके पर मौत हो गई। बताया जा रहा है कि दोनों दोस्त मां बम्लेश्वरी के दर्शन कर घर लौट रहे थे, तभी हादसे का शिकार हो गए।
वहीं, कोरबा जिले के गेवरा-दीपका क्षेत्र में एक ट्रांसपोर्टर और उनकी मां की भी सड़क हादसे में मौत हो गई। यह हादसा मध्य प्रदेश के चित्रकूट के पास हुआ। कार डिवाइडर से टकरा गई, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
ट्रांसपोर्टर अपनी मां और मौसा के साथ पंजाब अपनी पत्नी और बच्चों से मिलने जा रहे थे। इसी तरह, बालोद जिले में एक तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। एक युवक की मौत हो गई, जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल है।

पिकअप मालवाहक और बाइक आमने-सामने टक्कर में दो की मौत
पहला हादसा: डोंगरगढ़ में दो युवकों की मौत
राजनांदगांव जिले के डोंगरगढ़ में सड़क हादसे में 2 युवकों की मौत हो गई। 27 सितंबर सुबह 10 बजे की घटना है। मुंदगांव में एक पिकअप ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार 2 युवकों की जान चली गई। मामला डोंगरगढ़ थाना क्षेत्र का है।
बताया जा रहा है कि दोनों युवक मां बम्लेश्वरी के दर्शन कर घर लौट रहे थे, तभी यह हादसा हुआ। पिकअप और बाइक फुल स्पीड में थी। हादसे के बाद पिकअप ड्राइवर गाड़ी छोड़कर भाग गया।

मां बम्लेश्वरी के दर्शन कर घर लौट रहे युवकों की सड़क हादसे में मौत हो गई।
भिलाई के रहने वाले थे दोनों मृतक
हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने तत्काल डोंगरगढ़ पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। मृतकों की पहचान अमित साहनी (कृष्णा नगर) और सचिन यादव (कुरूद, भिलाई) के रूप में हुई है। दोनों मृतक भिलाई के रहने वाले थे।
डोंगरगढ़ थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। साथ ही आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं, ताकि फरार ड्राइवर को जल्द से जल्द पकड़ा जा सके।

डोंगरगढ़ में टक्कर के बाद पिकअप वाहन पलट गया।
दूसरा हादसा: कोरबा के ट्रांसपोर्टर और मां की मध्यप्रदेश में सड़क हादसे में मौत
कोरबा जिले के ट्रांसपोर्टर अमन बाजवा उर्फ तलविंदर सिंह (34) और उनकी मां की सड़क हादसे में मौत हो गई। यह हादसा मध्य प्रदेश के चित्रकूट के पास बुंदेलखंड नेशनल हाईवे पर हुआ। अमन अपनी मां और मौसा के साथ स्कॉर्पियो कार में अपनी पत्नी और बच्चों से मिलने पंजाब जा रहे थे।
इसी दौरान चित्रकूट के पास, बुंदेलखंड नेशनल हाईवे पर सामने से आ रहे वाहन से बचते हुए उनकी कार डिवाइडर से टकरा गई। इस भीषण हादसे में अमन और उनकी मां की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनके मौसा गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल को तुरंत नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया।

मप्र में कोरबा के ट्रांसपोर्टर और उनकी मां की सड़क हादसे में मौत
अमन बाजवा की 100 से अधिक गाड़ियां चलती हैं
अमन बाजवा दीपका थाना क्षेत्र के झाबर गांव के रहने वाले थे और कोयला ट्रांसपोर्ट का बिजनेस करते थे। उनकी 100 से अधिक गाड़ियां चलती हैं। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। मृतकों के शव पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंपे जाएंगे।
तीसरा हादसा: बालोद में बाइक सवारों को कार ने मारी टक्कर, एक की मौत
बालोद जिले में एक तेज रफ्तार कार ने बाइक सवारों को टक्कर मार दी, जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गई। वहीं दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। बताया जा रहा है कि सिर, चेहरे, पैर समेत शरीर के कई हिस्सों में गंभीर चोटें और अधिक खून बहने से मौत हुई है। मामला पुरूर थाना क्षेत्र के ग्राम चिटौद का है।
जानकारी के अनुसार, चंदनबिरही निवासी किशुन साहू (62) की मौत हुई है, जबकि साथी भैय्या राम सोरी (60) घायल है। दोनों साथी बाइक से चिटौद बाजार जा रहे थे। चंदनबिरही मोड़ स्थित पुट्टू ढाबा के पास पुरूर की ओर से आ रही कार ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी।
दोनों को गंभीर हालत में धमतरी जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान किशुन साहू की मौत हो गई। भैय्या राम सोरी का इलाज जारी है।

बालोद में चिटौद के पास कार-बाइक की टक्कर, एक की मौत, दूसरा घायल
पुलिस बोली-कार ड्राइवर के खिलाफ FIR
पुरुर थाना प्रभारी प्रदीप कुमार कंवर ने बताया कि कार ड्राइवर के खिलाफ मोटर वाहन अधिनियम की धारा 184 और बीएनएस की धारा 125(ए) और 281 के तहत मामला दर्ज किया गया है। किशुन साहू की इलाज के दौरान मौत हो गई, इसलिए अतिरिक्त धाराएं जोड़ी जाएंगी।

कोरबा। 26 सितंबर को सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सीएसईबी कोरबा (पूर्व) में विद्या भारती द्वारा भैया/बहनों के लिए आयोजित प्रांतीय वैदिक महोत्सव का शुभारंभ विधिवत् सांस्कृतिक परंपरा के अनुसार किया गया।
इस गरिमामय कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कोरबा नगर निगम आयुक्त आशुतोष पाण्डेय की उपस्थिति रही। अध्यक्षता विद्या भारती मध्य क्षेत्र के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष जुड़ावन सिंह का सानिध्य प्राप्त हुआ। इस आयोजित कार्यक्रम में अन्य पदाधिकारी के रूप में सरस्वती शिक्षा समिति के अध्यक्ष नान भाई पटेल, व्यवस्थापक जोगेश लांबा, वनांचल सेवा न्यास समिति के सचिव चंद्र किशोर श्रीवास्तव, प्रांत संयोजक अनिल शर्मा, क्षेत्रीय सहसंयोजक प्रेमलाल पटेल, कोरबा विभाग समन्वयक दीपक सोनी, समन्वयक सूर्य कुमार पांडे, पूर्व व्यवस्थापक एवं वरिष्ठ पत्रकार विकास जोशी, विभिन्न विभागों से आए हुए प्राचार्य-प्रधानाचार्य, आचार्य-आचार्या, स्थानीय विद्यालय के कार्यक्रम प्रभारी एवं प्रतिभागी भैया-बहनों की उपस्थिति रही।
इस आयोजित सांस्कृतिक महोत्सव में 18 विधाओ की प्रतियोगिता सम्मिलित की गई। जिसमें रंगोली, चित्रकला, निबंध, स्वरचित कविता, प्रश्न मंच, मूर्ति कला, गीता पाठ, वंदे मातरम गायन, व्यक्तिगत गीत, एकल भजन, एकल अभिनय, आचार्य पत्र वाचन, तात्कालिक भाषण, मानस प्रथमाक्षरी, कथा कथन एवं तबला वादन से संबंधित प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। मुख्य अतिथि द्वारा विद्या भारती से आयोजित सांस्कृतिक महोत्सव की प्रशंसा करते हुए इस डिजिटल युग में भी अपनी सांस्कृतिक धरोहर को बचाए रखने का एकमात्र श्रेय सरस्वती शिशु मंदिर को दिया गया। यह महोत्सव 26 से 28 सितंबर तक आयोजित होगा। इस सांस्कृतिक महोत्सव का मूल उद्देश्य हमारे भैया/बहनों के अंदर छिपी प्रतिभा को निखारने का श्रेष्ठतम प्रयास रहा है। अंत में इस आयोजित कार्यक्रम की रूपरेखा एवं उपस्थित अतिथियों का आभार प्रदर्शन करते हुए संपन्न किया गया।
कोरबा
कोरबा-पश्चिम क्षेत्र में प्रस्तावित 660×2 मेगावाॅट क्षमता की ताप विद्युत परियोजना हेतु इंडियन रेलवे फाइनेंस कारपोरेशन से हुआ ऋण अनुबंध
Published
2 hours agoon
September 27, 2025By
Divya Akash
कोरबा। छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर जनरेशन कंपनी की महत्वाकांक्षी 2×660 मेगावॉट क्षमता की कोरबा सुपर क्रिटिकल ताप विद्युत परियोजना के क्रियान्वयन हेतु स्टेट पाॅवर जनरेशन कंपनी द्वारा इंडियन रेलवे फाइनेंस कारपोरेशन से 12,640 करोड़ रुपये का ऋण अनुबंध हस्ताक्षरित किया गया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा इस परियोजना कार्य का आरंभ मार्च 2025 में किया गया था। बिलासपुर में आयोजित इस कार्यक्रम में राज्यपाल रमेन डेका, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, अध्यक्षगण सुबोध कुमार सिंह, डाॅ. रोहित यादव, प्रबंध निदेशकगण एस.के. कटियार, आर.के.शुक्ला, भीम सिंह कंवर भी उपस्थित थे। इस कार्य को गति देने के लिये वित्त व्यवस्था का कार्य तेजी से किया जा रहा था, जिसमें महत्वपूर्ण सफलता मिली और ऋण अनुबंध निष्पादित किया गया। इसमें पाॅवर कंपनी की ओर से संदीप मोदी, कार्यपालक निदेशक (वित्त) एवं सी.एल. नेताम कार्यपालक निदेशक (परियोजना) एवं आईआरएफसी की ओर से नव गोयल (महाप्रबंधक) द्वारा रायपुर में शुक्रवार को अनुबंध पर हस्ताक्षर किए गए। लंबी अवधि एवं कम दरों पर प्राप्त ऋण से परियोजना को वित्तीय स्थिरता प्राप्त होगी एवं परियोजना को समय पर पूर्ण करने में मदद मिलेगी जिससे अंततः प्रदेश की जनता को फ़ायदा होगा।
इस मौके पर कंपनी के अध्यक्ष एवं प्रदेश के ऊर्जा सचिव तथा जनरेशन कंपनी के अध्यक्ष डॉ. रोहित यादव द्वारा प्रसन्नता व्यक्त की गई व देश की ऊर्जा आवश्यकताओं को पूरा करने हेतु हर संभव प्रयास करने पर प्रतिबद्धता जाहिर की गई।


छत्तीसगढ़ के 5 लोगों की मौत…2 को पिकअप ने कुचला:MP में कोरबा के ट्रांसपोर्टर मां-बेटे की गई जान, बालोद में भी एक की मौत

प्रांतीय वैदिक महोत्सव का हुआ शुभारंभ

कोरबा-पश्चिम क्षेत्र में प्रस्तावित 660×2 मेगावाॅट क्षमता की ताप विद्युत परियोजना हेतु इंडियन रेलवे फाइनेंस कारपोरेशन से हुआ ऋण अनुबंध

कटघोरा विधायक पुरूषोत्तम कंवर के गुर्गों द्वारा दिव्य आकाश कर्मियों पर हमला की कोशिश

कुसमुंडा खदान में डंपर पलट कर लगी आग, सरकारी गाड़ी में कोयला और डीजल चोर सवार थे, जलने से दोनों गंभीर

ग्राम पंचायत पोड़ी के पूर्व सरपंच सचिव पर गबन के आधार पर अधिरोपित राशि 3341972/- रुपये शीघ्र वसूल हो- कय्युम बेग
Trending
- कोरबा2 years ago
कटघोरा विधायक पुरूषोत्तम कंवर के गुर्गों द्वारा दिव्य आकाश कर्मियों पर हमला की कोशिश
- कोरबा1 year ago
कुसमुंडा खदान में डंपर पलट कर लगी आग, सरकारी गाड़ी में कोयला और डीजल चोर सवार थे, जलने से दोनों गंभीर
- कोरबा1 year ago
ग्राम पंचायत पोड़ी के पूर्व सरपंच सचिव पर गबन के आधार पर अधिरोपित राशि 3341972/- रुपये शीघ्र वसूल हो- कय्युम बेग
- कोरबा1 year ago
श्रीमती स्वाति दुबे का निधन
- कोरबा2 years ago
कटघोरा जनपद की 25 करोड़ की जमीन उनके करीबी कांग्रेसियों की 25 लाख में कैसे हो गई?
- कोरबा2 years ago
दर्री में 1320 मेगावाट विद्युत परियोजना के लिए नई सरकार गठन के बाद होगी पर्यावरणीय जनसुनवाई
- कोरबा2 years ago
वरिष्ठ भाजपा नेता दुष्यंत शर्मा कोरबा लोकसभा उम्मीदवार के लिए प्रबल दावेदार
- छत्तीसगढ़2 years ago
बिलासपुर में अपोलो अस्पताल के 4 सीनियर डॉक्टर अरेस्ट