Connect with us

कोरबा

आश्विन शुक्ल षष्ठी:माँ सर्वमंगला देवी की भक्ति में लीन हुआ कोरबा

Published

on

माँ कात्यायनी स्वरूपा की पूजा की गई
कोरबा।
सर्वसिद्धि प्रदात्रि माँ सर्वमंगला देवी की कृपा पात्र बनने के लिए आज शारदीय नवरात्रि का सातवां दिन एवं आश्विन शुक्ल पक्ष षष्ठी को माँ सर्वमंगला की कात्यायनी माता स्वरूपा की पूजा अर्चना की गई और माँ सर्वमंगला से आशीर्वाद प्राप्त किया गया। मंदिर प्रबंधन परिवार ने दोपहर 12.00 बजे माँ कात्यायनी को फल का भोग लगाया गया। माँ कात्यायनी की कृपा से कई अद्भूत फल की प्राप्ति होती है।
असतो मा सद्गमय… तमसो मा ज्योतिर्गमय की भावना से ज्योति कलशों का दर्शन


असत्य से सत्य की ओर… अंधकार से प्रकाश की ओर ले चलो… का मन में भाव लेकर श्रद्धालु माँ सर्वमंगला देवी मंदिर परिसर में स्थापित ज्योति कलशों की पूजा अर्चना कर रहे हैं। ज्योति कलशों के दर्शन करने से मन में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है और तेल तथा घी का कलश जलाने से पर्यावरण की भी शुद्धि होती है। ज्योति कलश जीवन में प्रकाश फैलाने का प्रतीक है और ज्योति कलश प्रज्ज्वलित करने से जीवन में अंधकार रूपी कलह का नाश होता है। जीवन में सुख समृद्धि एवं सम्पन्नता का आगमन होता है।
मानसिक ऊर्जा प्राप्त करने की यात्रा है नवरात्रि-नन्हा महराज


माँ सर्वमंगला देवी मंदिर के राजपुरोहित नमन पाण्डेय ने बताया नवरात्रि माँ आदिशक्ति की उपासना का महापर्व है और नवरात्रि हमें नारी सम्मान का संदेश देती है। नवरात्रि मानसिक ऊर्जा प्राप्त करने की नौ दिन की यात्रा भी है। हम उपवास, मातारानी का दर्शन, ध्यान, पूजन, गरबा नृत्य तथा मन में सकारात्मक सोच ला कर विभिन्न माध्यमों से मातारानी को खुश कर अपनी मनोकामना पूर्ण कर सकते हैं, यही नवरात्रि है। नमन पाण्डेय ने बताया कि नौ दिन की (इस बार दस दिन की) यह आध्यात्मिक यात्रा से हम मन की शुद्धि भी करते हैं। उपवास, पूजन एवं मातारानी के दर्शन से आत्मबल भी बढ़ता है। उन्होंने बताया जिसका आत्मबल पुष्ट होता है उसकी सफलता भी निश्चित है।
कल माँ कालरात्रि स्वरूपा की होगी पूजा


राजपुरोहित नमन पाण्डेय ने बताया कि कल सोमवार को माँ सर्वमंगला देवी की पूजा अर्चना माँ कालरात्रि स्वरूपा की होगी। माँ कालरात्रि को गुड़ और फल का भोग लगाया जाएगा। उन्होंने बताया कि माँ कालरात्रि की पूजा अर्चना करने से शत्रुओं पर विजय प्राप्ति का आशीर्वाद प्राप्त होता है।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

कोरबा

नितेश कुमार लायंस पब्लिक स्कूल खरहरकुड़ा (मड़वारानी) का वार्षिकोत्सव ”अद्वितीयÓÓ का आयोजन 24 दिसंबर को

Published

on

कोरबा/मड़वारानी । कोरबा जिले का सर्वोत्कृष्ट 07 स्टार रैकिंग अवार्डेड सीबीएसई अंग्रेजी माध्यम विद्यालय नितेश कुमार मेमोरियल लायंस पब्लिक स्कूल खरहरकुड़ा का वार्षिकोत्सव अद्वितीय का भव्य आयोजन 24 दिसम्बर दिन बुधवार को विद्यालय प्रांगण में होगा। कार्यक्रम संयोजक एवं विद्यालय के चेयरमेन पीएमजेएफ लायन राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि कार्यक्रम को भव्यता के साथ मनाया जाएगा। संध्या 5.00 बजे कार्यक्रम का शुभारंभ जांजगीर -चाम्पा पुलिस अधीक्षक आईपीएस विजय कुमार पाण्डेय बतौर मुख्य अतिथि करेंगे। कार्यक्रम में गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में उपस्थित रहेंगे, देश के जानेमाने समाजसेवी एवं द इंटरनेशनल एसोसिएशन ऑफ लायंस क्लब्स एमडी 3233 मल्टीपल काऊंसिल चेयरमेन पीएमजेएफ लायन मनीष शाह गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में अपनी उपस्थिति दे कर कार्यक्रम का गौरव बढ़ाएंगे और बच्चों को टिप्स भी देंगे। गेस्ट ऑनर के रूप में लायन दिग्गज डिस्ट्रिक्ट गवर्नर पीएमजेएफ लायन विजय अग्रवाल, प्रमुख अतिथि के रूप में प्रथम वाईस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर एमजेएफ लायन रिपुदमन पुसरी, द्वितीय वाईस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन पवन मलिक, रीजन चेयरमेन एमजेएफ लायन कैलाश गुप्ता, जोन चेयरमेन एमजेएफ लायन पवन अग्रवाल, पीडिजी एमजेएफ लायन बसंत मिश्रा, पीडिजी एमजेएफ लायन राजेंद्र तिवारी सहित क्षेत्र के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्या श्रीमती शोमा सोनी करेंगे। विद्यालय के डायरेक्टर आशीष अग्रवाल भी विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। लायंस क्लब कोरबा गुरूकुल के अध्यक्ष लायन सुरेन्द्र डनसेना सहित सभी सदस्य भी उपस्थित रहेंगे।


दोपहर 3.00 बजे मड़वारानी मंदिर के पास स्वेटर, कम्बल एवं अनाज का वितरण
लायंस क्लब कोरबा गुरूकुल एवं एनकेएम लायंस पब्लिक स्कूल खरहरकुड़ा के संयुक्त तत्वावधान में ठंड से बचने जरूरतमंदों को स्वेटर, कम्बल एवं अनाज का वितरण किया जाएगा। उपस्थित अतिथि एवं क्लब के सदस्य एवं विद्यालय के अध्यापक एवं बड़े बच्चे इस पुण्य कार्य को अंजाम देंगे। दोपहर 3.00 बजे सभी अतिथि एवं विद्यालय तथा क्लब के सदस्य मड़वारानी मंदिर मुख्य मार्ग के पास जरूरतमंदों को सामग्री का वितरण करेंगे।
विद्यार्थी देंगे मनमोहक प्रस्तुति
नितेश कुमार मेमोरियल लायंस पब्लिक स्कूल खरहरकुड़ा (मड़वारानी) सिर्फ शिक्षा ही नहीं बल्कि गैर शैक्षणिकेत्तर गतिविधियों में भी जिले में अपनी पहचान बनाई है। वार्षिकोत्सव अद्वितीय में विद्यालय के विद्यार्थी अपनी मनमोहक प्रस्तुति से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएंगे। सांस्कृतिक शिक्षकों द्वारा इसके लिए पूर्ण तैयारी कर ली गई है।
विद्यालय में एनसीसी और स्काऊट गाईड्स का भी संचालन हो रहा है, जिससे विद्यालय की अनुशासन और संस्कार गतिविधियां बढ़ी हैं।

Continue Reading

कटघोरा

BREAKING : BJP नेता की हत्या…चाकू और टांगी से काटा: कटघोरा में कार सवार 3 लोगों ने मारा, सिर-गर्दन पर चोट, पुरानी रंजिश में मर्डर की आंशका

Published

on

कटघोरा/कोरबा । छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में BJP के सीनियर नेता और जनपद सदस्य अक्षय गर्ग को हमलावरों ने चाकू और कुल्हाड़ी से काट डाला। बताया जा रहा है कि 3 हमलावर कार से आए थे। ताबड़तोड़ वारकर मौके से भाग गए। मामला कटघोरा थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक BJP नेता अक्षय गर्ग PMGSY सड़क निर्माण साइड पर गए थे, तभी एक काले रंग की कार में सवार होकर आए बदमाशों ने ताबड़तोड़ हमला कर दिया। घटना आज सुबह करीब 9 से 10 बजे के बीच ग्राम केशलपुर में हुई।

सिर, गर्दन, पेट, पीठ और शरीर के अन्य हिस्सों में घाव

पुलिस के मुताबिक हमले में अक्षय गर्ग के हाथ, सिर, गर्दन, पेट, पीठ और शरीर के अन्य हिस्सों में गहरे घाव लगे हैं। वारदात के बाद गर्ग को तत्काल कटघोरा के स्थानीय अस्पताल ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो चुकी थी। डॉक्टर्स ने इसकी पुष्टि की है।

वहीं मर्डर की सूचना मिलते ही कटघोरा थाना प्रभारी धर्म नारायण तिवारी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। स्थिति पर नजर रख रहे हैं। जिला पुलिस के आला अधिकारी भी कटघोरा और घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं।

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, इस हत्या के पीछे पुरानी रंजिश की आशंका जताई जा रही है। घटना के बाद स्थानीय लोगों में शोक के साथ-साथ आक्रोश और भय का माहौल है। परिजन, शुभचिंतक और बड़ी संख्या में कटघोरा वासी अस्पताल के सामने जमा हैं।

Continue Reading

कोरबा

बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के तहत करतला ,पाली एवं पोड़ी उपरोड़ा जनपद में एक दिवसीय कार्यशाला हुई सम्पन्न

Published

on

कोरबा। बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के प्रभावी क्रियान्वयन एवं समाज में जन-जागरूकता को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से करतला ,पाली एवं पोड़ी उपरोड़ा जनपद में एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। यह कार्यशाला कलेक्टर सह अध्यक्ष, जिला बालक कल्याण एवं संरक्षण समिति कुणाल दुदावत के निर्देशानुसार तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत दिनेश नाग एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग बसंत मिंज के मार्गदर्शन में आयोजित की गई।

महिला एवं बाल विकास विभाग एवं एसोसिएशन फॉर वॉलंटरी एक्शन (नीति आयोग) के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस कार्यशाला में बाल विवाह प्रतिषेध विषय पर गहन एवं व्यावहारिक प्रशिक्षण प्रदान किया गया। प्रशिक्षण सत्र में एसोसिएशन फॉर वॉलंटरी एक्शन के प्रतिनिधि विजय प्रताप द्वारा बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम 2006 की प्रमुख धाराओं, कानूनी प्रावधानों, दायित्वों एवं रोकथाम की प्रक्रिया पर विस्तार से जानकारी दी गई।

कार्यशाला के दौरान तीनों जनपद के अधिकारियों, कर्मचारियों एवं ग्राम पंचायत सचिवों को बाल विवाह न करने एवं न होने देने की शपथ दिलाई गई। 16 दिसंबर को करतला जनपद में जनपद सीईओ वैभव कुमार कौशिक , 22 दिसंबर को पाली जनपद में जनपद सीईओ भूपेंद्र सोनवानी, 17 दिसंबर को पोड़ी उपरोड़ा जनपद में जनपद सीईओ जयप्रकाश डडसेना द्वारा शपथ ग्रहण कराई गई। इस अवसर पर ग्राम पंचायत सचिवों को कानूनी जिम्मेदारियों के साथ-साथ सामाजिक उत्तरदायित्व निभाने का भी संकल्प दिलाया गया।

कार्यशाला में जनपद सीईओ पाली, करतला एवं पोड़ी उपरोड़ा, सेक्टर पर्यवेक्षक सह बाल विवाह प्रतिषेध अधिकारी, ग्राम पंचायत सचिव सह बाल विवाह प्रतिषेध अधिकारी, एसोसिएशन फॉर वॉलंटरी एक्शन (नीति आयोग) ,जिला बाल संरक्षण इकाई, चाइल्डलाइन 1098 टीम सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

Continue Reading
Advertisement

Trending