छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ के 43 बीजेपी नेताओं को Y+,Y,X कैटेगरी की सिक्योरिटी
Published
2 years agoon
By
Divya Akash
रायपुर एजेंसी।
छत्तीसगढ़ सरकार ने लोकसभा चुनाव से पहले बस्तर के 43 बीजेपी नेताओं को Y+,Y और ,X कैटेगरी की सुरक्षा दी है। दरअसल, हाल ही में बीजापुर बीजेपी जिलाध्यक्ष श्रीनिवास मुदलियार ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से सुरक्षा की मांग की थी। उन्होंने कहा था कि नक्सली बीजेपी नेताओं को टारगेट कर रहे हैं।
बस्तर के 43 बीजेपी नेताओं के साथ छत्तीसगढ़ पुलिस के जवान और कमांडो होंगे। सुकमा, बीजापुर, दंतेवाड़ा, बस्तर, कांकेर, और नारायणपुर जिले के नेताओं को सुरक्षा देने का आदेश जारी किया गया है। सुरक्षा में तैनात जवान प्रदेश पुलिस के ही होंगे। सुकमा बीजेपी जिलाध्यक्ष धनीराम बारसे को सबसे हाई Y+ श्रेणी की सुरक्षा दी गई है।
इनको मिली सुरक्षा


डर के साए में बस्तर के बीजेपी नेता
बीते दो सप्ताह में नक्सली बीजापुर जिले में दो बीजेपी नेताओं की हत्या कर चुके हैं। यही वजह है कि नेताओं ने सीधे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से ही सुरक्षा देने की गुहार लगाई। कांग्रेस ने इसे मुद्दा बनाते हुए कहा था कि सरकार अपने नेताओं को ही सुरक्षा नहीं दे पा रही है।
इसके बाद पुलिस विभाग की ओर से जारी आदेश में सुकमा जिले के 6, बीजापुर जिले के 10, दंतेवाड़ा के 17, जगदलपुर के 4, कोंडागांव के 1, कांकेर से 4 और नारायणपुर जिले के एक बीजेपी नेता को सुरक्षा देने की बात कही गई है।
बीजेपी नेता ने अमित शाह को लिखी थी चिट्ठी
बीजापुर जिले के बीजेपी नेता श्रीनिवास मुदलियार ने 7 मार्च को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखा था। जिसमें कहा गया था कि राज्य सरकार के नक्सल विरोधी अभियानों से बौखलाकर नक्सली बीजेपी नेताओं को निशाना बना रहे हैं। बीजापुर जिला धुर नक्सल प्रभावित क्षेत्र है, लिहाजा बीजेपी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं पर हमेशा मौत का भय बना रहता है।

उन्होंने पत्र में लिखा- हाल ही में पार्टी के एक नेता की बेरहमी से हत्या कर दी गई, जिसके बाद पदाधिकारियों में डर का माहौल है। कई नेता लगातार नक्सलियों के निशाने पर हैं, वे रात में अपना ठिकाना बदल-बदलकर रह रहे हैं।
बीजेपी विधायक भीमा मंडावी की हुई थी हत्या
दंतेवाड़ा से बीजेपी विधायक भीमा मंडावी की हत्या 9 अप्रैल 2019 को लोकसभा चुनाव प्रचार से घर लौटने के दौरान हुई थी। नकुलनार के श्यामगिरी गांव के पास आईईडी लगाकर नक्सलियों ने उनके काफिले को विस्फोट से उड़ा दिया था। इसमें विधायक भीमा मंडावी उनके ड्राइवर, सुरक्षाकर्मी समेत कुल चार लोगों की मौत हो गई थी।
घटना के बाद एंटी नक्सल ऑपरेशन के डीजी गिरधारी नायक ने दावा किया था भीमा मंडावी को अलर्ट किया गया था। उन्हें नक्सल मूवमेंट की जानकारी देते हुए दूसरे रास्ते का इस्तेमाल करने की सलाह भी दी गई थी।
You may like
कोरबा
कांग्रेस ने ननकी राम के धरने का किया समर्थन:पीसीसी अध्यक्ष बैज बोले- अपमानित और प्रताड़ित होकर कंवर ने यह कदम उठाया
Published
4 minutes agoon
September 27, 2025By
Divya Akash
कोरबा/रायपुर। छत्तीसगढ़ के पूर्व गृहमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता ननकीराम कंवर ने कोरबा कलेक्टर अजीत वसंत के खिलाफ फिर मोर्चा खोल दिया है। उन्होंने दोबारा प्रदेश सरकार और भाजपा संगठन को पत्र लिखा है। जिसमें कहा है कि, वे 4 अक्टूबर को सीएम हाउस के सामने धरना प्रदर्शन करेंगे।
इस मामले में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने ननकीराम कंवर के धरना प्रदर्शन का समर्थन किया है। बैज ने कहा कि ननकी राम कंवर ने संगठन और सरकार से बार-बार न्याय की मांग की, लेकिन समाधान नहीं मिला।
उन्होंने बताया कि उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने जांच और परीक्षण का आश्वासन दिया था, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। मजबूर होकर कंवर ने दोबारा पत्र लिखा है और 4 अक्टूबर को मुख्यमंत्री निवास के सामने धरना देने का ऐलान किया है। हम उनके इस निर्णय का स्वागत करते हैं।

ननकी राम कंवर ने लिखा कलेक्टर को पत्र।
अपमानित और प्रताड़ित होकर यह कदम उठाया
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि, कंवर भाजपा के सबसे वरिष्ठ आदिवासी नेता हैं। अगर उनकी बात को भी संगठन और सरकार में नजरअंदाज किया जा रहा है, तो आम जनता की स्थिति का अंदाजा लगाया जा सकता है। कंवर ने अपमानित और प्रताड़ित होकर यह कदम उठाया है।
बैज ने आगे कहा कि संभव है कि कंवर के इस निर्णय के बाद सरकार को नींद से जगना पड़े। उन्होंने कंवर के कदम का स्वागत करते हुए कहा कि मैं उन्हें धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने अपनी ही सरकार और भाजपा के खिलाफ हिम्मत दिखाते हुए आवाज बुलंद की है। यह प्रशासनिक आतंकवाद के खिलाफ मजबूत लड़ाई की शुरुआत है।
क्या है विवाद ?
ननकीराम कंवर ने आरोप लगाया है कि, कलेक्टर हिटलरशाही तरीके से प्रशासन चला रहे हैं। उनके खिलाफ सैकड़ों भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप है। उन्होंने कहा कि 40,000 स्व-सहायता समूह की महिलाओं से अरबों की ठगी, मालगांव और रलिया में फर्जी मुआवजे के नाम पर करोड़ों रुपए की अनियमितता जैसे मामलों में कलेक्टर की सीधी संलिप्तता है।
पहले भी पूर्व मंत्री को कलेक्टर ने भेजा था नोटिस
पूर्व मंत्री ने यह भी आरोप लगाया कि, कलेक्टर भाजपा कार्यकर्ताओं और पत्रकारों को टारगेट कर रहे हैं। इसमें एक पत्रकार का मकान गिराने और पार्टी कार्यकर्ताओं के राइस मिल और पेट्रोल पंप को सील किए जाने की घटनाएं शामिल हैं।
यह विवाद पहले भी चर्चा में रहा है, जब कलेक्टर अजित वसंत ने पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल को एक फेसबुक पोस्ट के लिए नोटिस भेजा था। कलेक्टर का कहना था कि पोस्ट प्रशासन की छवि खराब करती है और सामाजिक वैमनस्य फैलाने की मंशा रखती है।
छत्तीसगढ़
A+-ग्रेडिंग वाले यूनिवर्सिटी के मार्कशीट में NAAC की स्पेलिंग गलत:एक साल तक NACC छपता रहा; NSUI का विरोध, कुलपति-रजिस्ट्रार को पढ़ाने पहुंचे
Published
6 minutes agoon
September 27, 2025By
Divya Akash
रायपुर,एजेंसी। रायपुर के पंडित रविशंकर युनिवर्सिटी को हाल ही में NAAC की A+ ग्रेडिंग मिली है। लेकिन यूनिवर्सिटी की मार्कशीट में पिछले एक साल से NAAC की जगह NACC प्रिंट हो रहा है। लगभग पांच हजार से अधिक मार्कशीट में गलती होने की जानकारी है। लेकिन इस संबंध में कोई एक आंकड़ा यूनिवर्सिटी की ओर से अब तक नहीं दिया गया है।
हालांकि ये जरूर कहा गया है कि त्रुटि सुधार की राशि यूनिवर्सिटी बच्चों से नहीं वसूलेगी। इस बीच पूरे मामले को लेकर NSUI के कार्यकर्ताओं ने यूनिवर्सिटी प्रबंधन पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है। अनोखा विरोध प्रदर्शन करते हुए NSUI के कार्यकर्ता यूनिवर्सिटी के कुलपति और रजिस्ट्रार को ABCD सिखाने प्रशासनिक भवन पहुंचे।

मार्कशीट में NAAC को NACC लिख दिया गया है।
यूनिवर्सिटी के गेट के बाहर प्रदर्शन
यूनिवर्सिटी के एंट्रेस ग्रेट पर ही NSUI कार्यकर्ताओं को रोक दिया गया। इसके बाद कार्यकर्ताओं ने बाहर ही क्लास लगा दी। प्रतीकात्मक तौर पर कुलपति-रजिस्ट्रार खड़े किए गए और ABCD पढ़ाना शुरू किया गया। करीब आधे घंटे ये क्लास चली। इस दौरान क्लास ले रहे मास्टर ने कुलपति-रजिस्ट्रार को जमकर फटकार लगाई।

प्रदर्शन के दौरान NSUI कार्यकर्ता।
NSUI का आरोप – भ्रष्टाचार करने के लिए की गई गलती
NSUI के वाइस चेयरमैन पुनेश्वर लहरे ने बताया कि यूनिवर्सिटी के पास खुद का प्रिंटिंग प्रेस है, लेकिन यहां मार्कशीट प्रिंट नहीं होती। मार्कशीट क्या यूनिवर्सिटी का एक कागज तक प्रिंट नहीं होता।
बाहर से मार्कशीट प्रिंट कराई गई है। अब इसे सुधारने का खर्च विश्वविद्यालय अपनी ओर से भी लगाता है तो भी पैसा तो बच्चों का ही लगेगा। ये सबकुछ भ्रष्टाचार करने के लिए किया गया है।

विरोध के बाद ज्ञापन सौंपते हुए कार्यकर्ता।
मार्कशीट में सुधार की राशि 120 से बढ़ाकर 500 की गई
NSUI ने इस बात को लेकर भी अपना विरोध दर्ज कराया कि यूनिवर्सिटी ने मार्कशीट में त्रुटि सुधार शुल्क को ₹120 से बढ़ाकर ₹500 कर दिया है। कार्यकर्ताओं ने कहा ये निर्णय पूरी तरह से अन्यायपूर्ण और छात्र-विरोधी है। गरीब और मध्यमवर्गीय परिवार के छात्रों पर यह अतिरिक्त बोझ डालना न्यायसंगत नहीं है।
विश्वविद्यालय बोला – जल्द सुधार कराया जाएगा, कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा
विश्वविद्यालय की ओर से पूरे मामले में कहा गया है कि मार्कशीट वापस मंगवाई जा रही है। जल्द ही सुधार के बाद बच्चों को फिर से नई मार्कशीट डिस्ट्रीब्यूट की जाएगी।
120 दिन के बाद जो सुधार कराने आएगा उसकी फीस 500
मार्कशीट में सुधार को लेकर फीस बढ़ाने पर कुल अनुशासक डॉ आशीष श्रीवास्तव ने कहा कि पहले 90 दिन के बाद सुधार कराने पर 120 रूपए शुल्क लिया जाता था।
अब 120 दिन के भीतर करेक्शन कराने के लिए कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। 120 दिन के बाद जो सुधार कराने आएगा उससे 500 रूपए शुल्क के तौर पर लिए जाएंगे।
प्रदर्शन में ये रहे शामिल
प्रदर्शन के दौरान अंकित बंजारे, ओझ पांडे, मनीष बांधे, हिमांशु तांडी, आलोक खरे, दुर्गेश पटेल, उग्रेश बंजारा, साहिल खान, नागेश, नवीन सोनी, शुभ, दक्ष राज, राणा, हिनेश, संजय सहित अनेक छात्र कार्यकर्ता मौजूद रहे।
छत्तीसगढ़
‘वोट चोर गद्दी छोड़’ अभियान:मंत्री टंकराम बोले- ठोस सबूत तक नहीं दे पाई कांग्रेस, उन्हें तो बूथ अध्यक्ष भी भौंकने वाला चाहिए
Published
9 minutes agoon
September 27, 2025By
Divya Akash
रायपुर,एजेंसी। देशभर में कांग्रेस इन दिनों भाजपा के खिलाफ ‘वोट चोर गद्दी छोड़’ का नारा देकर अभियान चला रही है। इसी क्रम में पीएम मोदी को ‘वोट चोर’ कहने पर छत्तीसगढ़ के राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोला है।
उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग ने कांग्रेस से इस आरोप के सबूत मांगे थे, लेकिन पार्टी कोई भी ठोस प्रमाण पेश नहीं कर सकी। जनता ने कांग्रेस के इस दावे को एक लाइन में खारिज कर दिया है।
मंत्री टंकराम वर्मा ने कांग्रेस के पदाधिकारियों पर नियुक्ति के पैटर्न पर तंज कसा और कहां कि कांग्रेस के नेता बोलते है कि उन्हें बूथ अध्यक्ष भौंकने वाला चाहिए।
कांग्रेस के पास नहीं बचे है मुद्दे
मंत्री टंकराम वर्मा ने कहा कि कांग्रेस के पास अब जनता को कहने के लिए कुछ नहीं बचा है। पहले उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी को ‘चौकीदार चोर’ कहा और अब ‘वोट चोर’ बता रहे हैं।
दरअसल, कांग्रेस लगातार जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रही है। उन्होंने दावा किया कि प्रदेश ही नहीं, पूरे देश में कांग्रेस का जनाधार तेजी से खत्म हो चुका है।

मंत्री टंकराम वर्मा मीडिया से चर्चा करते हुए।
संगठन निर्माण पर कसा तंज
कांग्रेस के संगठन निर्माण को लेकर भी मंत्री वर्मा ने तंज कसा। उन्होंने कहा कि भाजपा में बूथ, मंडल से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक लोकतांत्रिक तरीके से नियुक्तियां होती हैं। जबकि कांग्रेस में पहले राष्ट्रीय नेताओं को बैठाया जाता है और उसके बाद नीचे तक पद बांटे जाते हैं।
उन्होंने कांग्रेस के एक शीर्ष नेता के बयान का जिक्र करते हुए कहा कि वहां तो बूथ अध्यक्ष भी ऐसे बनाए जाते हैं, जिन्हें आदेश मिलने पर “कुत्ते की तरह भौंकना” पड़े। यह कांग्रेस की संगठनात्मक संस्कृति को उजागर करता है।
किसानों की फसलें प्रभावित
वहीं, छत्तीसगढ़ में कम बारिश के असर पर भी मंत्री वर्मा ने जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इस साल कई जिलों में सामान्य से कम वर्षा हुई है, जिसकी वजह से किसानों की फसलें प्रभावित हुई हैं।
राजस्व विभाग सभी जिलों में सर्वे करा रहा है। रिपोर्ट आने के बाद यह स्पष्ट होगा कि किस क्षेत्र में कितनी फसल खराब हुई है। इसके आधार पर किसानों के लिए आगे की राहत और मुआवजे की कार्रवाई तय की जाएगी।
राजनीतिक हमलों के बीच यह साफ है कि कांग्रेस के आरोप और भाजपा के जवाबी पलटवार से प्रदेश की सियासत और भी गरमाने वाली है।


कांग्रेस ने ननकी राम के धरने का किया समर्थन:पीसीसी अध्यक्ष बैज बोले- अपमानित और प्रताड़ित होकर कंवर ने यह कदम उठाया

A+-ग्रेडिंग वाले यूनिवर्सिटी के मार्कशीट में NAAC की स्पेलिंग गलत:एक साल तक NACC छपता रहा; NSUI का विरोध, कुलपति-रजिस्ट्रार को पढ़ाने पहुंचे

‘वोट चोर गद्दी छोड़’ अभियान:मंत्री टंकराम बोले- ठोस सबूत तक नहीं दे पाई कांग्रेस, उन्हें तो बूथ अध्यक्ष भी भौंकने वाला चाहिए

कटघोरा विधायक पुरूषोत्तम कंवर के गुर्गों द्वारा दिव्य आकाश कर्मियों पर हमला की कोशिश

कुसमुंडा खदान में डंपर पलट कर लगी आग, सरकारी गाड़ी में कोयला और डीजल चोर सवार थे, जलने से दोनों गंभीर

ग्राम पंचायत पोड़ी के पूर्व सरपंच सचिव पर गबन के आधार पर अधिरोपित राशि 3341972/- रुपये शीघ्र वसूल हो- कय्युम बेग
Trending
- कोरबा2 years ago
कटघोरा विधायक पुरूषोत्तम कंवर के गुर्गों द्वारा दिव्य आकाश कर्मियों पर हमला की कोशिश
- कोरबा1 year ago
कुसमुंडा खदान में डंपर पलट कर लगी आग, सरकारी गाड़ी में कोयला और डीजल चोर सवार थे, जलने से दोनों गंभीर
- कोरबा1 year ago
ग्राम पंचायत पोड़ी के पूर्व सरपंच सचिव पर गबन के आधार पर अधिरोपित राशि 3341972/- रुपये शीघ्र वसूल हो- कय्युम बेग
- कोरबा1 year ago
श्रीमती स्वाति दुबे का निधन
- कोरबा2 years ago
कटघोरा जनपद की 25 करोड़ की जमीन उनके करीबी कांग्रेसियों की 25 लाख में कैसे हो गई?
- कोरबा2 years ago
दर्री में 1320 मेगावाट विद्युत परियोजना के लिए नई सरकार गठन के बाद होगी पर्यावरणीय जनसुनवाई
- कोरबा2 years ago
वरिष्ठ भाजपा नेता दुष्यंत शर्मा कोरबा लोकसभा उम्मीदवार के लिए प्रबल दावेदार
- छत्तीसगढ़2 years ago
बिलासपुर में अपोलो अस्पताल के 4 सीनियर डॉक्टर अरेस्ट