Connect with us

कोरबा

आखिर किसे बचाना चाह रहे हैं कुसमुंडा जीएम…! जांच में लीपापोती

Published

on

जीएम के गैर जिम्मेदाराना रवैया से सांसद नाराज

कोरबा। एसईसीएल की कोरबा जिला स्थित कुसमुंडा खदान में हुए हादसे में असिस्टेंट मैनेजर माइनिंग जितेंद्र नागरकर की भारी बारिश के पानी और मलबा के साथ बह जाने के कारण मौत के लिए स्व. नागरकर को ही दोषी ठहराया गया है। एसईसीएल की कुसमुंडा परियोजना के महाप्रबंधक राजीव सिंह के द्वारा एक विभागीय पत्र 29 जुलाई को जारी किया गया जिसमें घटना के वक्त स्व. नागरकर को मोबाइल पर गेम खेलने के कारण हादसा हो जाने के लिए जिम्मेदार ठहराया गया है। जीएम ने सभी कर्मचारियों को कार्य के दौरान मोबाइल चलाते पाये जाने पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की बात कही है।
कुसमुंडा महाप्रबंधक के इस निर्देश और हादसे के संबंध में दिए गए तर्क को लेकर कोरबा लोकसभा क्षेत्र की सांसद ज्योत्सना चरणदास महंत ने नाराजगी जताते हुए कहा है कि एक जिम्मेदार पद पर बैठे अधिकारी को इस तरह का गैर जिम्मेदाराना बयान शोभा नहीं देता। उन्हें तो इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच करानी चाहिए और घटनास्थल क्षेत्र में पानी भरने के साथ-साथ ओवरबर्डन का मलबा इतने पैमाने पर क्यों जाम रहा, समय पर ह्यूम पाईप्स की सफाई में किसकी लापरवाही हुई? आदि बिन्दुओं पर गहन जांच-पड़ताल कराने के बजाय लीपापोती की गई है। कुसमुंडा महाप्रबंधक के अधीन कार्यरत एक अधिकारी की मौत हुई है और वे उसके द्वारा उस वक्त मोबाइल पर गेम खेलने की बात कह रहे हैं जब उस अधिकारी के साथ-साथ वहां मौजूद अन्य अधिकारियों की जान आफत में थी। मानवीय दृष्टिकोण से भी सोचा जाये तो इस तरह का तर्क महाप्रबंधक को जिस किसी ने भी सुझाया है, वह भी जांच के दायरे में लाया जाना चाहिए।
सांसद ने कहा है कि कुसमुंडा महाप्रबंधक और उनका प्रबंधन कहीं न कहीं हादसे के लिए पूर्ण रूप से जिम्मेदार लोगों को बचाने का काम कर रहे हैं। यह अपने आप में चौंकाने वाला है कि खदान की हर छोटी-बड़ी दुर्घटना की जांच डीजीएमएस की टीम करती है, फिर इस तरह से आनन-फानन में किस जांच का हवाला दे कर महाप्रबंधक युवा अधिकारी को उसकी अपनी मौत का जिम्मेदार बता रहे हैं? सांसद ने कहा कि कहीं ऐसा तो नहीं कि ओवर बर्डन का ठेका जिस कंपनी को दिया गया है,उसके द्वारा बरती गई सुरक्षा नियमों की अनदेखी और उसके कार्यों पर पर्दा डालने का कार्य प्रबंधन द्वारा महाप्रबंधक के हवाले से किया जा रहा है।
सांसद ने कहा है कि इस तरह की संदिग्ध परिस्थितियों में घटना की कथित तौर पर प्रारंभिक जांच और स्वयं महाप्रबंधक संदेहास्पद हो जाते हैं इसलिए जरूरी है कि पूरे घटनाक्रम की निष्पक्ष जांच के लिए महाप्रबंधक राजीव सिंह का तबादला सबसे पहले करना चाहिए और डीजीएमएस से पूरी जांच कराई जाए। सांसद ने इस मामले पर कोल इंडिया के अधिकारियों को भी इस संबंध में शिकायत की है।  

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

कोरबा

पुलिसवाले का कॉलर पकड़कर मारे थप्पड़…VIDEO:कोरबा में शराब पीकर मचा रहा था आतंक, पकड़ने गई टीम पर हमला; डायल-112 की गाड़ी में तोड़फोड़

Published

on

कोरबा । कोरबा जिले में आरोपी को पकड़ने गए आरक्षक जितेंद्र रात्रे से मारपीट की गई है। मारपीट करने का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें आरोपी पुलिसवाले का कॉलर पकड़कर थप्पड़ मारते दिख रहा है। मामला हरदीबाजार थाना इलाके के ग्राम सिल्ली बोईदा का है।

इस दौरान पीड़ित जवान ने अपने साथ हुई मारपीट के विरोध और बचाव में आरोपी युवक को भी पीट दिया। आरोपी ने डायल-112 की गाड़ी में तोड़फोड़ भी की है, जिससे वाहन का पिछला शीशा भी टूट गया है।

क्या है पूरा मामला ?

दरअसल, शनिवार को शराब के नशे में धुत अनिल नायक ग्रामीणों से गाली-गलौज कर विवाद कर रहा था। ग्रामीणों ने इसकी सूचना डायल-112 की टीम को कर दी। जब टीम गांव पहुंची, तो आरोपी ने पुलिसवालों से ही उलझ गया। पुलिसवाले पर हमला कर दिया।

इस दौरान डायल-112 की टीम और मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने वीडियो बना लिया। वीडियो में दिख रहा है कि युवक पुलिसवाले को दोनों हाथों से पकड़ लिया है। उसे मौके पर मौजूद 2 युवक ऐसा करने से मना कर रहे हैं। वह बीच बचाव करते दिख रहे हैं, लेकिन वह नहीं मान रहा है।

युवक ने डायल-112 वाहन के तोड़ दिए कांच।

युवक ने डायल-112 वाहन के तोड़ दिए कांच।

जैसे-तैसे आरोपी को वाहन में बैठाकर थाने लाया गया

ग्रामीणों के मुताबिक आरोपी पहले भी कई बार अलग-अलग लोगों से मारपीट कर चुका है। ग्रामीण उससे परेशान हो गए थे। यहां तक की युवक के परिजन भी प्रताड़ित थे। वो आदतन शराबी भी है। ग्रामीणों की मदद से जैसे-तैसे आरोपी को वाहन में बैठाकर थाने लाया गया।

आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई

मामले में हरदीबाजार पुलिस ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी के खिलाफ मारपीट समेत अन्य धाराओं के तहत कार्रवाई की गई है। आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से कोर्ट ने जेल भेज दिया है। फिलहाल, पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।

Continue Reading

कोरबा

नगर में धूमधाम से निकलेगी साईं की पालकी, 13 जनवरी को यात्रा व 14 को भंडारा

Published

on

कोरबा। श्री साईं बाबा सेवा समिति गांधी चौक, कोरबा के द्वारा प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी पालकी यात्रा की तैयारी जोर-शोर से की जा रही है। समिति के स्थापना दिवस पर आयोजित की जाने वाली साईं बाबा की पालकी यात्रा स्थापना के 16 वें वर्ष 13 जनवरी 2025, सोमवार को धूमधाम से निकाली जाएगी। समिति के द्वारा इसकी तैयारियां की जा रही है। समिति के सदस्य व युवा कार्यकर्ताओं के द्वारा आयोजन को लेकर वार्ड और मोहल्लों में भ्रमण कर इसकी जानकारी दी जा रही है । 13 जनवरी को यह पालकी यात्रा दोपहर 2 बजे पावर हाउस रोड स्थित शिव मंदिर से पूजा-अर्चना के बाद प्रारम्भ होगी। पुराना पवन टाकीज, अग्रसेन चौक, मुख्य। शहर होते हुए सप्तदेव मंदिर से पालकी यात्रा वापस होकर रानी रोड, पुरानी बस्ती होते हुए गांधी चौक पहुंचकर संपन्न होगी। यहां बाबा की आरती की जाएगी और यात्रा को विराम दिया जाएगा। दूसरे दिन 14 जनवरी को आरती व भोग पश्चात गांधी चौक परिसर में बाबा का विशाल भंडारा दोपहर 12 बजे से आयोजित होगा। साईं बाबा सेवा समिति ने पालकी यात्रा एवं भंडारा के आयोजन में अधिकाधिक संख्या में सपरिवार उपस्थित होकर पुण्य लाभ अर्जित करने आग्रह साईं भक्तों व नगरजनों से किया है।

Continue Reading

कोरबा

कोरबा के युवा व्यापारी राहुल अग्रवाल PRIDE OF CENTRAL INDIA से सम्मानित

Published

on


केन्द्रीय मंत्री चिराग पासवान के हाथों राहुल की अनुपस्थिति में पिता पवन अग्रवाल ने लिया अवार्ड

कोरबा । जिले के युवा व्यापारी ( young business Enterpreaneur) राहुल अग्रवाल (Owner of Auto Centre group and VP Hyundai group) को राजधानी दिल्ली में ८ जनवरी को दैनिक भास्कर द्वारा आयोजित कार्यक्रम में केन्द्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री चिराग पासवान के हाथों प्राइड आफ सेंट्रल इंडिया सम्मान मिला जिनकी अनुपस्थिति में उनके पिताजी पवन अग्रवाल ने अवार्ड लिया !
मिली जानकारी के मुताबिक देश की राजधानी दिल्ली के होटल हयात रेजीडेंसी में दैनिक भास्कर के द्वारा आयोजित प्राइड आफ सेंट्रल इंडिया में कोरबा जिले के युवा व्यापारी राहुल अग्रवाल को प्राइड ऑफ सेंट्रल इंडिया अवार्ड उनके द्वारा कम आयु में बिज़नेस को ऊँचे ले जाना अपने अनुभव और लंदन से एमबीए डिग्री का अनुभव है और घर के सदस्यों और पितरों का आशीर्वाद से मिला है ! इनके अलावा सामाजिक कार्य , गौ सेवा में इनका योगदान रहा है ! इन्हीं कार्यो के चलते दिल्ली में दैनिक भास्कर द्वारा आयोजित कार्यक्रम उन्हें केन्द्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री चिराग पासवान के हाथों प्राइड आफ सेंट्रल इंडिया सम्मान मिला है। कोरबा के युवा राहुल को यह सम्मान कोरबा के लिये गौरव की बात है।

Continue Reading
Advertisement

Trending