छत्तीसगढ़
कोल डिपो की आड़ में कोयले में मिलावट:बिलासपुर में BJP पार्षद का बेटा गिरफ्तार, केस दर्ज होने के बाद 2 साल से था फरार
Published
1 month agoon
By
Divya Akash
बिलासपुर, एजेंसी । बिलासपुर में भाजपा पार्षद का बेटा कोल डिपो की आड़ में कोयले की अफरा-तफरी करता था। उसने खदान से कोयला लेकर निकले ट्रेलर को अपने डिपो में अनलोड कराया और घटिया क्वालिटी का मिलावटी कोयला लोड दिया। केस दर्ज होने के बाद 2 साल से फरार कोल डिपो संचालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मामला रतनपुर थाना क्षेत्र का है।
थाना प्रभारी नरेश कुमार चौहान ने बताया कि, फिल कोल वाशरी के मैनेजर ने कोयला चोरी की शिकायत की थी। उन्होंने पुलिस को बताया कि साल 2022 में उनकी कंपनी का ट्रेलर गेवरा से कोयला लोड कर घुटकू स्थित वाशरी के लिए निकला था।
ड्राइवर बसंत ने अपने मालिक शारदा राठौर के साथ मिलकर मोहतराई स्थित मौर्या कोल डिपो के मालिक रोमी मौर्य से मिलीभगत कर अच्छी क्वालिटी के कोयले को उतार लिया। इसके बाद वजन बराबर करने के लिए ट्रेलर में खराब क्वालिटी का कोयला लोड कर दिया।
कंपनी की जांच में खुला मिलावट का राज
कोल वाशरी में ड्राइवर जब कोयला लेकर पहुंचा, तब उसकी जांच कराई गई, जिसमें कोयले की क्वालिटी खराब मिलने पर ड्राइवर से पूछताछ की गई। डर के कारण ड्राइवर ने सच्चाई बता दिया। जिसके बाद पुलिस ने ड्राइवर बसंत, वाहन मालिक शारदा राठौर समेत अन्य आरोपित को गिरफ्तार कर लिया।
वहीं, भाजपा पार्षद बंधु मौर्य का बेटा कोल डिपो संचालक रमाकांत उर्फ रोमी मौर्य फरार हो गया था। पुलिस उसकी दो साल से तलाश कर रही थी। रविवार को पुलिस को जानकारी मिली कि वो अपने घर पर है। इस पर पुलिस की टीम ने घेराबंदी कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया।
You may like
छत्तीसगढ़
तेंदूपत्ता-घोटाला…23 अप्रैल तक EOW रिमांड पर DFO:सुकमा के मजदूरों को मिलना था 7 करोड़ रुपए का बोनस, अधिकारियों ने बांटा ही नहीं, होगी पूछताछ
Published
13 hours agoon
April 17, 2025By
Divya Akash
रायपुर, एजेंसी। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में तेंदूपत्ता घोटाले केस में EOW ने निलंबित DFO अशोक पटेल को रायपुर की स्पेशल कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने अशोक पटेल 23 अप्रैल EOW की कस्टोडियल रिमांड पर भेज दिया। EOW के अफसर घोटाले को लेकर पूछताछ करेंगे।
EOW ने कोर्ट में अशोक पटेल को पेश करने के बाद पूछताछ के लिए कस्टोडियल रिमांड की मांग की थी, जिस पर कोर्ट ने मंजूरी दी। ACB और EOW की टीम ने रायगढ़ के कृष्णा वाटिका और पैतृक ग्राम झालमुड़ा में भी कार्रवाई की थी। ऐसा पहली बार है जब EOW ने किसी DFO को गिरफ्तार किया है।

क्या है पूरा मामला
सुकमा के वन विभाग अधिकारी अशोक कुमार पटेल और उनके साथियों पर तेंदूपत्ता तोड़ने वाले मजदूरों के बोनस में बड़ा घोटाला करने का आरोप है। यह घोटाला वर्ष 2021 और 2022 के तेंदूपत्ता सीजन से जुड़ा है, जिसमें करीब 7 करोड़ रुपए की राशि संग्राहकों को दी जानी थी। अधिकारियों ने आपसी साठगांठ कर बड़ी रकम खुद रख ली और संग्राहकों तक पैसा नहीं पहुंचा।
जांच में यह भी खुलासा हुआ है कि इस राशि का कुछ हिस्सा पूर्व विधायक मनीष कुंजाम और कुछ पत्रकारों को भी दिया गया था।
इस मामले में भ्रष्टाचार निवारण ब्यूरो (EOW/ACB) ने अशोक कुमार पटेल और अन्य लोगों के खिलाफ आपराधिक साजिश और धोखाधड़ी की धाराओं में केस दर्ज किया। 8 अप्रैल 2025 को एफआईआर दर्ज होने के बाद 10 अप्रैल को छापेमार कार्रवाई की गई है।
छापेमारी में क्या-क्या मिला
पिछले दिनों छापेमारी में ACB-EOW को कई महत्वपूर्ण दस्तावेज, मोबाइल फोन, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, बैंक खातों की जानकारी और निवेश से जुड़े दस्तावेज बरामद हुए हैं। चौंकाने वाली बात यह रही कि डीएफओ ऑफिस के कर्मचारी राजशेखर पुराणिक के घर से 26 लाख 63 हजार 700 रुपये नगद मिले।

छत्तीसगढ़
CGPSC घोटाला…रायपुर-महासमुंद समेत 5 ठिकानों पर CBI रेड:डॉक्टर के घर, कोचिंग-इंस्टीट्यूट और होटल में दबिश, डिजिटल एविडेंस जब्त, जल्द हो सकती है नई गिरफ्तारी
Published
13 hours agoon
April 17, 2025By
Divya Akash
रायपुर, एजेंसी। CGPSC भर्ती घोटाला केस में CBI की टीम ने बुधवार को रायपुर, महासमुंद समेत 5 ठिकानों पर छापा मारा। यह छापेमारी सरकारी डॉक्टर, कोचिंग इंस्टीट्यूट और एक निजी होटल की गई है। टीम को दस्तावेज समेत डिजिटल एविडेंस मिले हैं।
बताया जा रहा है कि, महासमुंद में अभ्यारण के गेस्ट हाउस, सरकारी डॉक्टर के घर, रायपुर के निजी होटल और कोचिंग इंस्टीट्यूट पर कार्रवाई की गई। छापेमारी में कई ऐसे क्लू मिले हैं, जिससे सिंडीकेट से जुड़े लोगों का खुलासा हो सकता है। उनकी भी जल्द गिरफ्तारी हो सकती है।
जानकारी के मुताबिक, घोटाले में कई बड़े लोग भी शामिल हैं, जो छात्रों के सिलेक्शन को लेकर दलाली का काम करते थे। CBI की टीम उन तक पहुंच गई है। इस रेड के बाद से कयास लगाए जा रहे हैं कि CBI की टीम जल्द नई गिरफ्तारी करेगी।
इन नियुक्तियों के खिलाफ ननकी राम ने दायर की है याचिका

बता दें कि, CGPSC घोटाला मामले में CBI ने पूर्व अध्यक्ष टामन सिंह सोनवानी, नितेश सोनवानी और पूर्व डिप्टी एग्जाम कंट्रोलर ललित गनवीर को जेल में बंद हैं।
VIP लोगों के रिश्तेदारों का चयन करने का आरोप
CBI के मुताबिक, सोनवानी के कार्यकाल में PSC में हुई भर्ती में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी हुई है। आरोप है कि, उन्होंने अपने कई करीबी रिश्तेदारों और कांग्रेस नेताओं और अधिकारियों के 18 रिश्तेदारों की नौकरी लगवाई है। जांच में पैसों के लेन-देन के पुख्ता सबूत मिले हैं।
जानिए CGPSC घोटाले के बारे में
CGPSC 2019 से 2022 तक की भर्ती में कुछ अभ्यर्थियों के चयन को लेकर विवाद है। EOW और अर्जुंदा पुलिस ने भ्रष्टाचार-अनियमितता के आरोप में केस दर्ज किया है। PSC ने 2020 में 175 पदों पर और 2021 में 171 पदों पर परीक्षा ली थी। इन्हीं भर्तियों को लेकर ज्यादा विवाद है।
आरोप है कि तत्कालीन चेयरमैन सोनवानी ने अपने रिश्तेदारों समेत कांग्रेसी नेता और ब्यूरोक्रेट्स के बच्चों की नौकरी लगवाई है।

कोरबा
बालको ने ट्रांसजेंडर कर्मचारियों के लिए लागू की शिक्षा सहायता नीति
Published
2 days agoon
April 16, 2025By
Divya Akash
बालकोनगर। वेदांता समूह की कंपनी भारत एल्यूमिनियम कंपनी लिमिटेड (बालको) ने ट्रांसजेंडर कर्मचारियों के लिए एक प्रगतिशील शिक्षा सहायता नीति लागू की। समावेशी कार्यस्थल को बढ़ावा देने की अपनी प्रतिबद्धता के अनुरूप कंपनी द्वारा उठाया गया यह कदम ट्रांसजेंडर कर्मचारियों को व्यावसायिक शिक्षा प्राप्त करने हेतु 1 लाख रुपये तक की वित्तीय सहायता प्रदान करता है। इसका उद्देश्य शैक्षिक अंतर को कम करना और विकास के लिए नए रास्ते खोलना है।
वेदांता समूह की कंपनी भारत एल्यूमिनियम कंपनी लिमिटेड (बालको) ने ट्रांसजेंडर कर्मचारियों के लिए एक प्रगतिशील शिक्षा सहायता नीति लागू की है। समावेशी कार्यस्थल को बढ़ावा देने की अपनी प्रतिबद्धता के अनुरूप कंपनी द्वारा उठाया गया यह कदम ट्रांसजेंडर कर्मचारियों को व्यावसायिक शिक्षा प्राप्त करने हेतु 1 लाख रुपये तक की वित्तीय सहायता प्रदान करता है। इसका उद्देश्य शैक्षिक अंतर को कम करना और विकास के लिए नए रास्ते खोलना है।
शिक्षा सहायता योजना उन सभी ट्रांसजेंडर कर्मचारियों पर लागू है, जिन्होंने कम से कम 18 महीने की सेवा पूरी कर ली है। इस पहल के माध्यम से बालको इस विश्वास को सुदृढ़ करता है कि वास्तविक समावेशी वातावरण तभी संभव है जब सभी को सीखने और कौशल अर्जित करने के समान अवसर प्रदान किए जाएँ, ताकि वे पेशेवर और व्यक्तिगत दोनों स्तरों पर आगे बढ़ सकें।
बालको ने अपने विविधता, समानता और समावेशी चार्टर के तहत कई पहल को संस्थागत रूप दिया है। इनमें लिंग पुनः निर्धारण नीति सर्जरी के लिए वित्तीय सहायता, विशेष अवकाश के साथ ट्रांसजेंडर कर्मचारियों के लिए आवास सहायता भी शामिल है। संगठन में स्वीकृति और जागरूकता की संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए संवेदीकरण सत्र और सामुदायिक सहभागिता के विभिन्न कार्यक्रम भी नियमित रूप से आयोजित किए जाते हैं।
बालको के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं निदेशक राजेश कुमार ने कहा कि बालको में हम मानते हैं कि समावेशी संस्कृति केवल एक नीति नहीं है बल्कि एक मूल्य है, जहाँ लिंग पहचान की परवाह किए बिना सभी को सीखने, बढ़ने और नेतृत्व करने के समान अवसर मिलते हैं। अपने ट्रांसजेंडर कर्मियों को उनकी पेशेवर आकांक्षाओं को साकार करने में सहयोग कर, समावेशी कार्यस्थल के निर्माण के लिए कटिबद्ध हैं।
बालको में सुरक्षाकर्मी के रूप में काम करने वाली व्यावसायिक भागीदार सुमन ने कहा कि मैं बालको में काम करके वास्तव में धन्य महसूस करती हूँ। यहीं पर मुझे लिंग पुनः निर्धारण नीति को चुनने का साहस और समर्थन मिला। कुछ ऐसा जिसकी मैंने कभी कल्पना भी नहीं की थी। बालको ने मुझे अपनी पहचान को सम्मान के साथ अपनाने और आत्म-सम्मान का जीवन जीने का मौका दिया। अब शिक्षा नीति के शुभारंभ के साथ, मैं और भी बड़े सपने देखने के लिए प्रेरित हूँ। मैं न केवल अपने लिए, बल्कि मेरे जैसे अन्य लोगों के लिए भी एक बेहतर भविष्य बनाने के उद्देश्य से आगे की शिक्षा प्राप्त करने की योजना बना रही हूँ।

बालको अपनी विभिन्न पहल के माध्यम से ट्रांसजेंडर कर्मचारियों को प्रमुख कार्यों में एकीकृत करने के लिए निरंतर प्रयासरत है। ट्रांसजेंडर कर्मचारियों को आर्थिक और सामाजिक रूप से सशक्त बनाने वाली यह नीति, कंपनी के लंबे समय से चले आ रहे एलजीबीटीक्यू प्लस समुदाय के सशक्तिकरण के प्रयासों में एक महत्वपूर्ण योगदान है। कंपनी ने एक ऐसे भविष्य में अपना विश्वास प्रकट किया है जहाँ प्रत्येक कर्मचारी का सम्मान, सशक्तिकरण और समावेश सुनिश्चित किया जा सके।


तेंदूपत्ता-घोटाला…23 अप्रैल तक EOW रिमांड पर DFO:सुकमा के मजदूरों को मिलना था 7 करोड़ रुपए का बोनस, अधिकारियों ने बांटा ही नहीं, होगी पूछताछ

CGPSC घोटाला…रायपुर-महासमुंद समेत 5 ठिकानों पर CBI रेड:डॉक्टर के घर, कोचिंग-इंस्टीट्यूट और होटल में दबिश, डिजिटल एविडेंस जब्त, जल्द हो सकती है नई गिरफ्तारी

बालको ने ट्रांसजेंडर कर्मचारियों के लिए लागू की शिक्षा सहायता नीति

कटघोरा विधायक पुरूषोत्तम कंवर के गुर्गों द्वारा दिव्य आकाश कर्मियों पर हमला की कोशिश

कुसमुंडा खदान में डंपर पलट कर लगी आग, सरकारी गाड़ी में कोयला और डीजल चोर सवार थे, जलने से दोनों गंभीर

कटघोरा जनपद की 25 करोड़ की जमीन उनके करीबी कांग्रेसियों की 25 लाख में कैसे हो गई?
Trending
- कोरबा1 year ago
कटघोरा विधायक पुरूषोत्तम कंवर के गुर्गों द्वारा दिव्य आकाश कर्मियों पर हमला की कोशिश
- कोरबा1 year ago
कुसमुंडा खदान में डंपर पलट कर लगी आग, सरकारी गाड़ी में कोयला और डीजल चोर सवार थे, जलने से दोनों गंभीर
- कोरबा1 year ago
कटघोरा जनपद की 25 करोड़ की जमीन उनके करीबी कांग्रेसियों की 25 लाख में कैसे हो गई?
- कोरबा1 year ago
दर्री में 1320 मेगावाट विद्युत परियोजना के लिए नई सरकार गठन के बाद होगी पर्यावरणीय जनसुनवाई
- कोरबा11 months ago
श्रीमती स्वाति दुबे का निधन
- कोरबा8 months ago
ग्राम पंचायत पोड़ी के पूर्व सरपंच सचिव पर गबन के आधार पर अधिरोपित राशि 3341972/- रुपये शीघ्र वसूल हो- कय्युम बेग
- कोरबा1 year ago
वरिष्ठ भाजपा नेता दुष्यंत शर्मा कोरबा लोकसभा उम्मीदवार के लिए प्रबल दावेदार
- छत्तीसगढ़1 year ago
बिलासपुर में अपोलो अस्पताल के 4 सीनियर डॉक्टर अरेस्ट