छत्तीसगढ़
25 जनवरी तक भाजपा करेगी महापौर उम्मीदवार का एलान:कार्यकर्ताओं को नेतृत्वकर्ता बनाने पर फोकस, नितिन नवीन बोले- पंचायत से पार्लियामेंट तक भगवा लहराएगा
Published
3 days agoon
By
Divya Akashरायपुर,एजेंसी। छत्तीसगढ़ भारतीय जनता पार्टी 25 जनवरी तक महापौर पद के प्रत्याशियों का ऐलान कर देगी। इसी के आस-पास वार्ड के पार्षदों के टिकट की स्थिति भी स्पष्ट हो जाएगी। गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यालय में कोर ग्रुप की बैठक हुई। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, प्रदेश प्रभारी नितिन नवीन, प्रदेश अध्यक्ष किरणदेव की मौजूदगी में विचार मंथन किया गया।
इसके बाद प्रदेश कार्यालय के ऑडिटोरियम में राज्य से आए तमाम नेताओं के साथ निकाय चुनाव को लेकर वर्कशॉप हुई। इस वर्कशॉप में मौजूद सूत्रों ने बताया कि अलग-अलग कार्यक्रमों के लिए तारीख तय की गई है। भारतीय जनता पार्टी दो दिन के भीतर निकाय चुनाव को लेकर अलग-अलग समितियां तैयार कर लेगी। भूपेंद्र स्वन्नी और सौरभ सिंह पर इसकी जिम्मेदारी है। यह समितियां इसके बाद संगठन की ओर से दी गई तारीखों के अंदर वार्ड के पार्षदों और नगर निगम में महापौर का प्रत्याशी कौन होंगे, उनके नामों का पैनल प्रदेश संगठन को भेजेगी।
कार्यकर्ताओं को नेतृत्वकर्ता बनाएंगे
पार्टी के प्रदेश प्रभारी नितिन नबीन ने बैठकों में इस बात पर फोकस किया है कि कार्यकर्ताओं को चुनाव लड़ने का मौका मिले। मीडिया से चर्चा में भी उन्होेंने ये बात कही- पंचायत से पार्लियामेंट तक भगवा लहराने का सपना प्रधानमंत्री मोदी जी ने देखा है हम सब इसे पूरा करेंगे। कार्यकर्ताओं को नेतृत्वकृर्ता बनाने की प्रक्रिया में ये चुनाव लड़ा जाएगा। हमारा मानना है कि पंचायत से पार्लियामेंट तक भगवा लहराने में हम काबयाब रहेंगे। छत्तीसगढ़ में जिस प्रकार से 1 साल में विष्णुदेव सरकार ने जनता से जुड़े हुए हर मुद्दे को एड्रेस किया तो जनता आज खड़ी है । हमारे नेतृत्वकर्ताओं की टीम कार्यकर्ताओं के पीछे खड़े होकर उनको चुनाव जिताने में लगेगी।
जरूरी चर्चाएं हुई हैं
पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष किरणदेव ने कहा- ये हमारे संविधान लागू होने का 75वां वर्ष है। संविधान जागरुकता के हमारे कई कार्यक्रम तय हुए हैं। 25 जनवरी तक कई कार्यक्रम होंगे। हमारे छत्तीसगढ़ के निर्माता भारत रत्न आदरणीय अटल जी का जो जयंती वर्ष है उसका यह शताब्दी वर्ष चल रहा है। इसके भी पूरे साल के कार्यक्रमों पर बात हुई है। निकाय चुनाव पर भी बड़े नेताओं का मार्गदर्शन मिला है।
11 से 25 संविधान गौरव आयोजन
भारतीय जनता पार्टी 11 जनवरी से 25 जनवरी तक संविधान गौरव अभियान का आयोजन कर रही है। इसमें प्रदेशस्तरीय समिति भी गठित की गई है। यह जानकारी भाजपा प्रदेश महामंत्री जगदीश (रामू) रोहरा ने दी। समिति के संयोजक पूर्व नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल बनाए गए हैं। भाजपा विधायक गुरु खुशवंत साहेब समिति के सह संयोजक होंगे और नीलकंठ टेकाम, अजा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष नवीन मार्कण्डेय और श्रीमती किरण बघेल को सदस्य नियुक्त किया गया है।
केंद्र सरकार के मंत्री आएंगे
इस अभियान में 11 जनवरी से 25 जनवरी तक सभी प्रदेशों की राजधानी एवं प्रमुख केन्द्रों पर 50 गोष्ठियों का आयोजन किया जायेगा। इन गोष्ठियों में केन्द्र सरकार के मंत्री और भाजपा नेताओं का संबोधन होगा। इसी प्रकार सभी जिला केन्द्रों में अनुसूचित जाति मोर्चा द्वारा ‘हमारा संविधान-हमारा स्वाभिमान’ पर गोष्ठियों का आयोजन किया जायेगा। स्कूल, कालेज, विश्वविद्यालय शिक्षण संस्थानों में ‘हमारा संविधान हमारा स्वाभिमान विषय पर क्विज, निबंध एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा।
You may like
कोरबा
फ्लोरा मैक्स से ठगी की शिकार हजारों महिलाओं ने आईटीआई चौक पर किया चक्काजाम
Published
2 hours agoon
January 12, 2025By
Divya Akash
पुलिस पर मारपीट का लगाया गंभीर आरोप
कोरबा। चार दिन से अनशन पर बैठे फ्लोरा मैक्स से करोड़ों रूपए की ठगी की शिकार महिलाओं ने आज आईटीआई तानसेन चौक पर छोटे-छोटे बच्चों के साथ सडक़ के बीचों बीच बैठ गए और चारों तरफ से सडक़ को घेर लिया और चक्काजाम कर दिया। अनशन पर बैठीं महिलाओं एवं उनके परिजनों तथा छोटे-छोटे बच्चों पर डंडा चलाने का गंभीर आरोप लगाया है और कहा है कि पुलिस प्रताडऩा से तंग आकर वे चक्काजाम कर रहे हैं। बड़ी मात्रा में पुलिस बल भी तैनात हो गया है और समाचार लिखे जाने तक चक्काजाम जारी है।
मंत्री को आगे बढऩे ही नहीं देंगे…
चक्काजाम कर रही महिलाओं ने कहा कि हम न्याय पाने के लिए अनशन पर बैठें हैं और अनशन तोडऩे के लिए पुलिस बल का प्रयोग कर रही है और हमें प्रताडि़त कर रही है। मुंह से बोलने के बजाय पुलिस वाले हम पर डंडा बरसा रहे हैं। हम प्रताडऩा नहीं सहेंगे और न्याय लेकर ही रहेंगे। कल पुलिस और अनशन कारियों के बीच झूमाझपटी हुई थी और कलेक्टर ने जांच टीम भी गठित कर दी है। यहां यह बताना लाजिमी होगा कि आज मंत्री रामविचार नेताम वनवासी कल्याण आश्रम में बारनाचा में बतौर मुख्य अतिथि आने वाले हंै और अनशन कारी तथा चक्काजाम करने वाली महिलाओं ने कहा कि हम मंत्री को आगे बढऩे ही नहीं देंगे।
कोरबा
सराफा कारोबारी गोपालराय सोनी हत्याकांड: दो आरोपी गिरफ्तार, एक फरार
Published
2 hours agoon
January 12, 2025By
Divya Akash
मृतक सोनी का ड्राइव्हर और उसका भाई निकला मास्टर माइंड
300 से अधिक सीसीटीवी कैमरों के विश्लेषण के बाद हुई आरोपियों की पहचान
आईजी शुक्ला, एसपी तिवारी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस ली, गोपाल राय हत्याकांड का किया खुलासा
कोरबा। गत 05 जनवरी की रात्रि 9.30 से 10.00 बजे के बीच कोरबा के जाने माने सराफा कारोबारी गोपालराय सोनी की हत्या के मामले में आज बिलासपुर आईजी डॉ. संजीव शुक्ला, एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सभागार में पत्रकार वार्ता ली और हत्याकांड का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार करने की जानकारी दी।
आईजी संजीव शुक्ला ने बताया कि मृतक का ड्राइव्हर और उसका भाई (पूर्व ड्राइव्हर) ही हत्याकांड का मास्टरमाइंड निकले। पुलिस ने ड्राइव्हर आकाश गोस्वामी और मोहन मिंज को गिरफ्तार किया है। जबकि सूरज गोस्वामी फरार है। पुलिस ने हुंडई क्रेटा कार एवं उसकी पत्नी से लूटा गया मोबाईल बरामद कर लिया है, जबकि मृतक गोपालराय सोनी का मोबाईल सूरज के पास है और अटैची को दर्री डेम में आरोपियों द्वारा फेंक दिया गया है। आरोपी सूरजपूरी गोस्वामी की पतासाजी के लिए अलग-अलग टीमें संभावित ठिकानों की ओर रवाना कर दी गई है और फरार आरोपी को जल्द गिरफ्तार करने का दावा आईजी ने किया है।
दुकान लूटने की थी साजिश
आईजी डॉ. संजीव शुक्ला एवं एसपी ने बताया कि गोपालराय सोनी की हत्या की मंशा आरोपियों की नहीं थी, लेकिन जब पूर्व ड्राइव्हर सूरजपुरी गोस्वामी, उसका भाई ड्राइव्हर आकाशपुरी गोस्वामी और मोहन मिंज घर के अंदर दीवार फांद कर अंदर घूसे तो मृतक गोपालराय सोनी ने सूरजपुरी गोस्वामी को घर के अंदर स्थापित मंदिर के पास छुपते हुए देख लिया और भांडा फूटने के डर से सूरजपुरी गोस्वामी तथा उसका भाई आकाशपुरी गोस्वामी ने तीन फलक हथियार से गोपालराय सोनी पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया और स्पाट पर ही उसकी मौत हो गई। गोपालराय सोनी फर्श पर बेहोश पड़े हुए थे और चारों तरफ खून बह रहा था। जब घर वालों को पता चला और उसका पुत्र नचीकेता सोनी अपने निवास स्थान लालूराम कालोनी पहुंचा और ड्राइव्हर को फोन किया कि गाड़ी कहां है, तो ड्राइव्हर आकाश ने फोन पर बताया कि चाबी जहां रखी होती है,वहीं रखकर आ गया हूं। आरोपी आकाश गोस्वामी ने बताया कि सूरज को बहुत सारा कर्ज हो गया था और गोपालराय सोनी अपनी अटैची में चाबी रखते थे, जिसे हासिल करना उनका लक्ष्य था और रात को दुकान अमृता ज्वेलर्स लूटने की रणनीति थी, लेकिन गोपालराय ने आकाश और सूरज को देख लिया था, जिसके कारण उन्हें मारना पड़ा।
डीडीएम रोड से बालको पहुंचे आरोपी
तीनों आरोपी मृतक की कार के्रटा क्रमांक जेएच-01, सीसी-4455 पर सवार होकर डीडीएम रोड होते हुए नदिया खार, रूमगरा होते हुए परसाभांठा लालघाट पहुंचे और सूरज ने अपने दोस्त दीपक को कहा कि हम लोग दारू भी लालघाट के पास हैं, हमें घर छोड़ दो। दीपक ने तीनों आरोपियों को उनके घर छोड़ा और रात भर वे अपने घर में ही थे। बाद में वे फरार हो गए। सूरज, आकाश एवं मोहन मिंज तीनों ही अस्थायी रूप से कुंआ भा में रह रहे थे और घटना को अंजाम दिया।
80 से अधिक पुलिस कर्मी घटना का पर्दाफाश करने में लगी थी
आईजी ने बताया कि 80 से अधिक पुलिस कर्मियों की 14 टीम बनायी गई थी और कम समय में ही मामले का खुलासा हो गया। पुलिस सहायता केन्द्र सीएसईबी चौकी में धारा 103 (1), 307, 309 (4), 332 (क), 333, बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया और इसी धारा के तहत सिविल लाईन थाना में अपराध क्रमांक 12 दर्ज किया गया और आरोपियों की धरपकड़ शुरू की गई। नृशंस हत्याकांड का खुलासा होने के बाद आईजी ने एसपी सहित टीम के सभी सदस्यों का सम्मान करने की बात कही और कहा कि पुलिस महानिदेशक से इस हत्याकांड का खुलासा करने के लिए टीम को सम्मानित करने का आग्रह किया जाएगा। मामले का खुलासा करने में एसपी सिद्धार्थ तिवारी, एएसपी यूगेश चौहान,रविन्द्र कुमार मीणा, सीएसपी कोरबा भूषण एक्का, सीएसपी दर्री विमल पाठक सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारियों की भूमिका सराहनीय रही।
हथियार और अटैची भी जल्द होगी जप्त
आईजी श्री शुक्ला ने बताया कि आरोपियों ने गोपालराय सोनी की अटैची को दर्री डेम में फेंका था और उसे खोजने गोताखोर लगाया गया है। पानी पेयजल के लिए स्टोर किया गया है, जिसे हम खाली नहीं करा सकते और गोताखोर अटैची को ढूंढने में लगे हुए हंै। आईजी और एसपी ने बताया कि हथियार सूरज के पास है और उसकी गिरफ्तारी के बाद हथियार भी बरामद कर लिया जाएगा।
एक सप्ताह पूर्व से कर रहे थे रेकी
आईजी और एसपी ने बताया कि ड्राइव्हर आकाश गोस्वामी और उसका भाई सूरज गोस्वामी, अपराधी मोहन मिंज के साथ दुकान लूटने के लिए गोपाल राय से दुकान की चाबी हथियाने की साजिश एक सप्ताह पूर्व से कर रहे थे और एक सप्ताह से इसमें लगे हुए थे। लालूराम कालोनी स्थित निर्माणाधीन मकान के पास लगे मजदूरों के साथ ही ये आरोपी बैठक कर रेकी कर रहे थे लेकिन कामयाब नहीं हो सके और 5 जनवरी को ये तीनों दीवार फांदकर मृतक के घर पहुंचे, लेकिन गोपालराय सोनी ने घर में घूसे सूरज और आकाश को पहचान लिया था और पहचानने के कारण ही आरोपियों ने गोपालराय सोनी की नृशंस हत्या कर दी।
कर्ज में डूबा था सूरज
आईजी ने बताया कि आरोपियों की मंशा दुकान लूटने की थी और गोपालराय से दुकान की चाबी हासिल करना थी लेकिन आरोपियों की पहचान गोपालराय ने कर ली थी, जिसके कारण आकाश और सूरज ने गोपालराय को त्रिफलक हथियार से मार दिया। आईजी ने बताया कि मास्टरमाइंड आकाश और सूरज ने कई मामलों के अपराधी मोहन मिंज को गेयर में लिया और इस हत्याकांड को अंजाम दिया। चूंकि सूरज कर्जा में डूबा हुआ था और कर्ज से राहत पाने दुकान लूटने की नियत थी, लेकिन वे सफल नहीं हुए और गोपालराय को मार दिया।
मामले का संक्षिप्त विवरण
प्रार्थी नचिकेता रॉय सोनी निवासी लालू राम कॉलोनी के यहाँ दिनांक 05.01.2025 की रात्रि अज्ञात बदमाशों द्वारा उनके पिता गोपाल राय सोनी की हत्या कर घर में रखी केटा कार कमांक झ-01 सीसी-4455 में मृतक गोपाल राय सोनी की अटैची एवं नचिकेता राय सोनी की मॉ का मोबाईल लेकर भाग जाने की सूचना पर पुलिस अधीक्षक कोरबा सिद्वार्थ तिवारी (भा.पु.से.) उपलब्ध अधिकारियों/कर्मचारियों तथा एफएसएल कोरबा मोबाईल यूनिट डाग स्कायर्ड सहित मौके पर पहुंचे । फिंगरप्रिंट विशेषज्ञ को घटना स्थल पहुंचने के निर्देश दिये जाकर घटना स्थल सुरक्षित किया गया । मृतक के पुत्र नचिकेता राय सोनी की रिर्पोट पर दिनांक 05.01.2025 की रात्रि 23:40 बजे बिना नबंरी चौकी सीएसईबी, थाना सिविल लाईन रामपुर, में रिपोर्ट दर्ज कराया कि 05.01. 2025 की रात्रि लगभग 10 बजे जब वह अपने घर पहुंचा तब देखा कि घर के पोर्च मे खड़ी हुई सफेद रंग की हुण्डई क्रेटा कार क्रमांक झ-01 सीसी-4455 गायब है, फिर वह अपने घर का दरवाजा जिसमें बाहर से कुण्डी लगी थी, जिसे खोलकर घर अंदर गया तो देखा कि उसके पिता गोपाल रॉय सोनी घायल अवस्था मे लहुलुहान बेहोश फर्श पर पड़े थे तथा शरीर से अत्यधिक रक्त स्त्राव होने के कारण फर्श पर बहुत सारा खून फैला हुआ था, घर का सामान अस्त-व्यस्त था आनन फानन मे उन्हे चिकित्सा हेतु अस्पताल ले जाया गया जहा डाक्टरों ने जाच उपरान्त उनकी मृत्यु होना बताया गया। प्रार्थी ने यह भी बताया कि जब वह घटना उपरांत गेट खेलकर घर के अंदर गया तब उसकी चार पहिया वाहन हुण्डई क्रेटा पोर्च पर खड़ी न होने पर गाड़ी कहा है पूछने के लिए अपने ड्राईवर आकाश पुरी गोस्वामी को फोन किया था जिस पर ड्राईवर ने फोन पर बताया कि चाबी घर मे जहा रखता था वही रखकर घर आ गया हूँ।
इस सूचना पर पुलिस सहायता केन्द्र सीएसईबी में धारा 103 (1),307,309 (4),332 (क),333 बी.एन.एस का बिना नबंरी अपराध पंजीबद्ध किया गया जिस पर थाना सिविल लाइन रामपुर में असल अपराध क्रमांक 12/2025 पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
शहर के बीचो बीच घटित सनसनी खेज एवं नृशंस हत्याकाण्ड को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक कोरबा सिद्धार्थ तिवारी (भापुसे) द्वारा पुलिस महानिरीक्षक बिलासपुर रेंज डॉ० संजीव शुक्ला (भापुसे) को घटना से अवगत कराते हुए अपने सतत् पर्यवेक्षण में भा.पु.से./रा.पु.से. संवर्ग के 02-02 तथा अराजपत्रित पुलिस अधिकारी / कर्मचारी वर्ग के 80 से अधिक पुलिस कार्मिको मे से 14 टीमों को अलग-अलग टॉस्क देकर आरोपियों की पतासाजी में लगाया गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यूबीएस चौहान, रविंद्र कुमार मीना (भापुसे), नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा भूषण एक्का, नगर पुलिस अधीक्षक दर्री विमल पाठक (भापुसे) के नेतृत्व में दक्ष पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों की टीमें बनाकर अंधे कत्ल के इस प्रकरण में शामिल आरोपियों की पहचान स्थापित कर कार्यवाही के निर्देश दिये गये। पुलिस महानिरीक्षक द्वारा घटना स्थल पहुंचकर विवेचना टीम को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
अनुसंधान के दौरान घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरो मे 02 व्यक्तियों के नकाबपोश हालत में देखे जाने की पुष्टि होते ही अलग अलग टीमों द्वारा शहर के विभिन्न रास्तो के सीसीटीव्ही कैमरों के फुटेज का विश्लेषण एवं अज्ञात नकाबपोशों की पतासाजी के लिए अलग अलग विवेचना टीमें रवाना कर विभिन्न संदेहियों से पूछताछ एवं सूचना तंत्र को सकिय किया गया। तकनीकी विशलेषण हेतु एक दक्ष टीम द्वारा 370 से अधीक सीसीटव्ही कैमरों के एनालिसिस एवं संदेहियों से पूछताछ अलग अलग टीमों द्वारा किया जा रहा था। इसी बीच मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि कुंआभठ्ठा निवासी मोहन मिंज के हाथ मे चोट लगी है जिसकी कदकाठी/चाल ढाल सीसीटीव्ही मे देखे गए संदेहियों से मिलती जुलती है। घटना स्थल के निरीक्षण मे जिस तरह मौके पर रक्त स्त्राव हुआ था और घटना मे हुण्डई हण् क्रेटा कार में रक्त के धब्बे पाये गए थे उससे संदेही मोहन मिंज पर युक्ति युक्त संदेह हाने पर हिरासत में लेकर पूछताछ कि गई लेकिन वह अपनी घटना स्थल पर उपस्थिति से इंकार करता रहा। मोहन मिंज के बाए हाथ की मध्यमा अंगुली में लगी चोट के बारे मे टाईल्स काटते समय धोखे से कट जाना बताया परन्तु कब कहाँ टाईल्स का काम कर रहा था नही बता सका। लगातार पूछताछ एवं बयानों की तश्दीक के बाद अंततः घटना में अपनी संलिप्तता बताते हुए मामलें का खुलासा कर ही दिया। मोहन मिंज ने पूछताछ में बताया कि उसके मोहल्ले कुंआ भठ्ठा का रहने वाला सूरज पुरी गोस्वामी जो पहले गोपाल राय सोनी की गाड़ी चलाता था परिचित है एक दिन बोला कि प्लान करके गोपाल रॉय सोनी के यहां चोरी करते है और अभी गोपाल राय सोनी के यहां उसी का भाई आकाश ड्रायवरी करता है वह भी मद्द करेगा अगर सेठ के दुकान की चाबी मिल जाये तो हम लोगों को खुब सारा सोना-चांदी, रूपए पैसे मिल जायेंगा लेकिन दुकान की चाबी सेठ अपनी अटैची में लेकर चलता है। लगभग 01 महीने पहले सूरज ने अपने भाई आकाश से भी मिलवाया और आकाश बोला कि जब सेठजी अकेले घर में रहेगें और नचिकेता भईया बाहर चले जायेगें तब मैं खबर कर दूंगा आप लोग डरा धमका कर चाभी ले लेना और एस.एस. प्लाजा स्थित सेठ जी की दुकान अमृता ज्वेलर्स से चोरी करेगें तो बहुत सारा सोना-चांदी मिल जायेगा। सूरज और आकाश की योजना के अनुसार हम लोग प्लानिंग कर रहे थे कि दिनांक 05.01.2025 को आकाश ने सूरज के माध्यम से खबर दी तब यह नीला जिंस शर्ट और ग्रे कलॅर का जैकेट पहनकर चेहरा छिपाने के लिए मंकी कैप लगाकर सेठ के घर के बगल में जहाँ निर्माण कार्य चल रहा है सूरज के साथ छिपकर बैठे थे इस बीच आकाश ने फोन करके बताया कि अभी घर में सेठ और सेठानी ही हैं जिस पर घर में दिवार के सहारे उतरकर गोपाल राय सोनी के घर कमरें में गये । हम लोगों की योजना थी कि अटैची में रखी चाभी लेकर भाग जायेगें लेकिन सेठ गोपाल राय सोनी उस समय अपनी पत्नि के कमरे मे थे उन्हे आता देखकर हम लोग छिप गए और सेठजी के हॉल के भीतर बने मंदिर तरफ आने पर सूरज पुरी गोस्वामी ने सेठजी को धकेल दिया फिर हम लोगो ने सेठजी को मिलकर दबोचने का प्रयास किये लेकिन सेठ के बीच बचाव करने पर सूरज ने अपने साथ रखे चाकू से अंधाधुंध वार करना शुरू कर दिया सूरज के ताबड़ तोड़ चाकू चलाने से मेरी बायें हाथ की बीच वाली उंगली में गहरी चोट आ गयी और सेठ जी भी घायल होकर नीचे फर्श पर गिर पड़े फिर हम लोग डर गये इस बीच आकाश ने फोन किया कि तुम लोग जल्दी भागो नही तो पकड़े जाओगें। भागते समय अंटी का मोबाईल मैनें (मोहन) तथा सेठ जी का मोबाईल अटैची और डीवीआर लेकर सूरज कमरे के बाहर आयें और गैरेज में रखी सेठ जी की केटा कार जिसें सूरज चला रहा था और मैं बैठा था निकलकर घटना स्थल से राताखार होते हुए बालको गये फिर गाड़ी खड़ा करके अपने-अपने घर आ गये। आरोपी मोहन के मेमोरण्डम पर घटना में प्रयुक्त उसका मोबाईल, सेठ जी की पत्नि से छीना गया मोबाईल बरामद किया गया दिनांक घटना समय को मोहन द्वारा पहना गया स्पोर्ट शू, जिन्स शर्ट, मास्क, मंकी कैप जप्त किया गया षडयंत्र में शामिल आकाश पुरी गोस्वामी (मृतक के वर्तमान चालक) से पूछताछ की गई जिस पर वह अपने आप की संलिप्ता से इंकार करता रहा परंतु मोहन मिंज के साथ आमना-सामना कराने पर आकाश पुरी गोस्वामी ने अपना अपराध स्वीकार करते हुए घटना में प्रयुक्त अपना एवं एक अन्य बटनदार मोबाईल बरामद कराया । आरोपी सूरज पुरी गोस्वामी की तलाश करने पर घर मे नही मिला संभवतः पुलिस कार्यवाही की भनक लगते ही फरार हो गया है जिसकी पतासाजी के लिए पुलिस की अलग-अलग टीमें उसकी पतासाजी कर रही है।
प्रकरण में आरोपियों कमशः -
- आकाश गिरी गोस्वामी पिता जगदीश पुरी गोस्वामी उम्र 24 वर्ष निवासी मकान नं 107, कुआभट्ठा चौकी मानिकपुर थाना कोतवाली जिला कोरबा।
- मोहन मिंज पिता गोपाल मिंज उम्र 23 वर्ष निवासी कुआभठ्ठा चौकी मानिकपुर थाना कोतवाली जिला कोरबा।
को गिरफ्तार कर गिरफ्तारी की सूचना उनके परिजनों को दी गई गिरफ्तार आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जाता हैं।
फरार आरोपीः-
- सुरज गिरी गोस्वामी पिता जगदीश पुरी गोस्वामी उम्र 28 वर्ष निवासी मकान नं 107, कुआभट्ठा चौकी मानिकपुर थाना कोतवाली जिला कोरबा। अब तक की विवेचना मे पाया गया कि मुतक गोपाल राय सोनी के यहा ड्राईवरी काम करने वाले दोनो भाईयों क्रमशः सूरज पुरी गोस्वामी एवं आकाश पुरी गोस्वामी द्वारा योजनाबद्ध तरीके से मोहन मिंज के साथ मिलकर गोपाल राय सोनी के घर से अंमृता ज्वेलर्स कि चाभी चुराकर उसी की क्रेटा कार मे जाकर जेवरात् नगदी चोरी करने कि योजना बनाई गई थी, परन्तु पहचान हो जाने से गोपाल राय सोनी के साथ हुए संघर्श मे धारदार हथियार से सुरज एवं मोहन मिंज ने मिलकर हत्या कर दी।
इस सनसनी खेज एवं चुनौती पूर्ण अंधे कत्ल के खुलासे मे निरीक्षक प्रमोद डनसेना थाना प्रभारी सिविल लाईन रामपुर, निरीक्षक मोतीलाल पटेल थाना प्रभारी कोतवाली, निरीक्षक रूपक शर्मा थाना प्रभारी कुसमुण्डा, निरीक्षक अभिनवकांत सिंह थाना प्रभारी बालको, निरीक्षक युवराज तिवारी थाना प्रभारी उरगा, उप निरीक्षक प्रभाकर तिवारी सायबर सेल बिलासपुर, उप निरीक्षक अजय सोनवानी प्रभारी सायबर सेल, उप निरीक्षक प्रेमचंद साहू थाना प्रभारी दीपका, उप निरी जितेन्द्र यादव प्रभारी चौकी सीएसईबी, उप निरीक्षक परमेश्वर राठौर, सउनि राम पाण्डेय, सउनि अजय सिंह, सउनि महिपाल सिंह, सउनि कुलदीप तिवारी, सउनि अनिता खेस, (सायबर सेल कोरबा से प्र.आर. गुनाराम सिन्हा आर. प्रशांत सिंह, आर. डेमन ओगरे, आर. विरकेश्वर प्रताप सिंह, आर. रवि कुमार चौबे, आर. सुशील यादव, आर. आलोक टोप्पो, म. आर. रेणु टोप्पो) प्र.आर. नरेन्द्र रात्रे, प्र.आर. दिलीप झा, प्र.आर. संतोष तिवारी, प्र.आर. चन्द्रशेखर पाण्डेय, प्र. आर. सुधांशु शर्मा, आर. विपिन बिहारी नायक, आर. चन्द्रकांत गुप्ता, आर. नितेश तिवारी, आर. संजय रात्रे, आर. गंगाराम डाण्डे, आर. विकास कोसले, आर. संदीप भगत, आर. योगेश राजपूत, आर. अशोक चौहान, आर. देव कुर्रे, आर. गोपीराम दिव्य, आर. हेराम चौहान, आर. हरीश मरावी, आर. शैलेन्द्र सिदार, आर. प्रेमेन्द्र चन्द्रा, म. आर. रेहाना फातिमा, आर. हितेश राव, आर. विरेन्द्र पटेल, आर. विशाल वर्मा, आर. ओमप्रकाश निराला, आर. अभिजीत पाण्डेय, आर. कौशल प्रसाद, आर. आशीष साहू, आर. संजू श्रीवास, आर. संदीप सिंह, आर. आलोक पाण्डेय, आर. सुनील सिंह, प्र.आर. मनोज ठाकुर, आर. चन्द्रसेन खुंटे, आर. नीरज डेनियल, आर. देवराज, आर. गुफरान, आर. ओमप्रकाश साहू, आर. दिनेश निराला, आर. प्रेम मरकाम, आर. मनबोध भारती, आर. कृपाल सिंह, आर. सूरज भारद्वाज, आर. रितिक पटेल, आर. सुरेश खुंटे आदि की भूमिका सराहनीय रही।
छत्तीसगढ़
8वीं मंजिल की छत ढही, सभी मजदूर नीचे गिरे…2 मौत:रायपुर में ढलाई के दौरान हादसे में 6 घायल, इनमें बिहार के मजदूर भी
Published
21 hours agoon
January 11, 2025By
Divya Akashरायपुर,एजेंसी। रायपुर के VIP रोड पर 8 मंजिला इमारत की छत गिर गई। आठवीं मंजिल पर ढलाई के दौरान छत गिरी और छत पर काम कर रहे सभी मजदूर नीचे गिर गए। इसमें 2 मजदूरों की मौत और करीब 6 मजदूरों के गंभीर रूप से घायल होने की सूचना है। मरने वालों में एक का नाम रहमत है, जबकि दूसरे की पहचान नहीं हो सकी है।
अविनाश एलिगेंस बिल्डिंग की 8वीं मंजिल पर छत की ढलाई का काम चल रहा था, तभी शाम को छत का एक हिस्सा गिर गया। इसके साथ ही सेंट्रिंग प्लेट और लोहे का स्टैंड भी गिर गया। इसके नीचे सभी मजदूर दब गए। घायलों में बिहार के 2 मजदूर भी शामिल हैं। सिर और पैरों में चोट आई है। भास्कर रिपोर्टर मौके पर मौजूद है।
ढलाई के दौरान 8वें फ्लोर से गिरे मजदूर
प्रत्यक्षदर्शी मिस्त्री चंदन ने बताया कि ढलाई का काम चल रहा था। ढलाई के दौरान 8वें फ्लोर पर जितने लोग थे, सभी गिरे और मलबे में दब गए थे। बिहार से आए हमारे 2 टाइल्स वाले मजदूर भी दबे, जिनको गंभीर चोट आई है।
उन्होंने कहा कि फोल्डिंग में लापरवाही बरती गई है। इसलिए हादसा हुआ है। उन्होंने बताया कि वह बिहार के हैं। उनके साथ 26 मजदूर हैं। वह मिस्त्री का काम करते हैं।
मलबा हटाने का काम चल रहा
रायपुर कलेक्टर गौरव कुमार सिंह ने बताया कि सभी घायल मजदूरों को कौशल्या विहार के VY हॉस्पिटल भेजा गया है। कुछ लोगों को ज्यादा चोट आई है। पुलिस और प्रशासन की टीम बचाव कार्य में जुटी है। वहीं SSP लाल उमेद ने बताया कि मलबा हटाने का काम चल रहा है। जांच के बाद डिटेल में जानकारी देंगे।
फ्लोरा मैक्स से ठगी की शिकार हजारों महिलाओं ने आईटीआई चौक पर किया चक्काजाम
सराफा कारोबारी गोपालराय सोनी हत्याकांड: दो आरोपी गिरफ्तार, एक फरार
8वीं मंजिल की छत ढही, सभी मजदूर नीचे गिरे…2 मौत:रायपुर में ढलाई के दौरान हादसे में 6 घायल, इनमें बिहार के मजदूर भी
कटघोरा विधायक पुरूषोत्तम कंवर के गुर्गों द्वारा दिव्य आकाश कर्मियों पर हमला की कोशिश
कुसमुंडा खदान में डंपर पलट कर लगी आग, सरकारी गाड़ी में कोयला और डीजल चोर सवार थे, जलने से दोनों गंभीर
दर्री में 1320 मेगावाट विद्युत परियोजना के लिए नई सरकार गठन के बाद होगी पर्यावरणीय जनसुनवाई
Trending
- कोरबा1 year ago
कटघोरा विधायक पुरूषोत्तम कंवर के गुर्गों द्वारा दिव्य आकाश कर्मियों पर हमला की कोशिश
- कोरबा9 months ago
कुसमुंडा खदान में डंपर पलट कर लगी आग, सरकारी गाड़ी में कोयला और डीजल चोर सवार थे, जलने से दोनों गंभीर
- कोरबा1 year ago
दर्री में 1320 मेगावाट विद्युत परियोजना के लिए नई सरकार गठन के बाद होगी पर्यावरणीय जनसुनवाई
- कोरबा8 months ago
श्रीमती स्वाति दुबे का निधन
- कोरबा5 months ago
ग्राम पंचायत पोड़ी के पूर्व सरपंच सचिव पर गबन के आधार पर अधिरोपित राशि 3341972/- रुपये शीघ्र वसूल हो- कय्युम बेग
- कोरबा12 months ago
वरिष्ठ भाजपा नेता दुष्यंत शर्मा कोरबा लोकसभा उम्मीदवार के लिए प्रबल दावेदार
- छत्तीसगढ़1 year ago
बिलासपुर में अपोलो अस्पताल के 4 सीनियर डॉक्टर अरेस्ट
- कोरबा1 year ago
कटघोरा जनपद की 25 करोड़ की जमीन उनके करीबी कांग्रेसियों की 25 लाख में कैसे हो गई?