धर्म
स्टालिन को बिहार बुलाना, राहुल का मास्टरस्ट्रोक या गलती:बिहारियों को टॉयलेट साफ करने वाला कहा था, लोग बोले- गाली देने वाला मंजूर नहीं
Published
3 weeks agoon
By
Divya Akash
पटना,एजेंसी। ‘बिहार के लोगों का नाम वोटर लिस्ट से हटाना सही नहीं है। मैं तमिलनाडु से अपने भाइयों का समर्थन करने आया हूं।’
तमिलनाडु के CM एमके स्टालिन 27 अगस्त को बिहार के मुजफ्फरपुर में थे। महागठबंधन की वोटर अधिकार यात्रा में शामिल होने आए थे, तभी उन्होंने ये बात कही। स्टालिन के आने से महागठबंधन को कितना फायदा होगा, ये कहना अभी मुश्किल है, लेकिन BJP को इससे एक मुद्दा मिल गया। वजह स्टालिन और उनकी पार्टी DMK के नेताओं के पुराने बयान हैं। इस पर बिहार के अलावा तमिलनाडु के BJP नेता भी ये बयान याद दिला रहे हैं।
स्टालिन की पार्टी के सांसद दयानिधि मारन ने बिहार के लोगों को टॉयलेट साफ करने वाला बताया था। ऐसे में स्टालिन को बिहार बुलाना महागठबंधन का मास्टर स्ट्रोक है या सेल्फ गोल।
वोटर अधिकार यात्रा 30 अगस्त को भोजपुर में थी। 31 अगस्त को ब्रेक के बाद एक सितंबर को खत्म हो जाएगी। स्टालिन 11वें दिन 27 अगस्त को मुजफ्फरपुर में यात्रा में शामिल हुए।
लोग बोले- राहुल और तेजस्वी बिहार को गाली देने वालों को बुला रहे
तमिलनाडु में बिहार से गए करीब 4.5 लाख वर्कर्स काम करते हैं। इनमें से करीब 2 लाख राजधानी चेन्नई में हैं। इसके अलावा कोयंबटूर और तिरुपुर में भी बिहार के मजदूर काम करते हैं। ज्यादातर कंस्ट्रक्शन, होटल और छोटे कारोबार से जुड़े हैं।
स्टालिन की पार्टी DMK के नेता बिहार के लोगों पर विवादित बयान देते रहे हैं। दिसंबर, 2023 में सांसद दयानिधि मारन का अंग्रेजी की अहमियत पर एक वीडियो सामने आया था। इसमें वे कह रहे है, ‘उत्तर प्रदेश और बिहार से आने वाले लोग, जिन्होंने सिर्फ हिंदी पढ़ी, वे तमिलनाडु में कंस्ट्रक्शन का काम करते हैं, सड़कें और टॉयलेट साफ करते हैं। वहीं, अंग्रेजी जानने वाले हमारे बच्चों को आईटी सेक्टर में मोटी सैलरी मिलती है।’
दयानिधि मारन के इस बयान का तब RJD ने भी विरोध किया था। तेजस्वी यादव उस वक्त डिप्टी CM थे। उन्होंने कहा था, ‘DMK सामाजिक न्याय में यकीन रखने वाली पार्टी है, लेकिन उनके नेता के बयान की हम निंदा करते हैं। अगर बिहार, यूपी के लोग न जाएं तो दूसरे राज्यों के लोगों की जिंदगी ठप हो जाएगी।’
RJD समर्थक बोले- राहुल-तेजस्वी ऐसे लोगों को यात्रा से दूर रखें
महागठबंधन के समर्थक भी यात्रा में स्टालिन के आने से असहज हैं। मुजफ्फरपुर के दयानंद शर्मा कहते हैं, ‘राहुल गांधी और तेजस्वी का वोटर यात्रा निकालना सही है, लेकिन वे ऐसे लोगों को शामिल कर रहे हैं, जो हमेशा बिहारियों को गाली देते हैं।’

वोटर अधिकार यात्रा में राहुल गांधी के साथ स्टालिन। यात्रा में उनके साथ प्रियंका गांधी भी मौजूद रहीं।
यात्रा में शामिल मोहम्मद जुबैद राहुल और तेजस्वी की तारीफ करते हैं, लेकिन स्टालिन के आने से उन्हें एतराज है। वे कहते हैं, ‘मेरे नेता राहुल गांधी और तेजस्वी जी हैं। वे बहुत अच्छा काम कर रहे हैं, लेकिन ऐसे लोगों (स्टालिन) से दूरी बनाए रखना चाहिए। बिहार के लोग उनके यहां जाते हैं, तो वे बोलते हैं कि ये हमारे यहां टॉयलेट साफ करते हैं। ऐसे लोग सम्मान करने लायक नहीं हैं।’
RJD को वोट देने वाले चंद्रशेखर यादव कहते हैं, ‘तमिलनाडु के CM को हम नहीं जानते। जो बिहार को गाली देता है, वो बिहार के लिए कुछ है ही नहीं।’
मुजफ्फरपुर के ही मुकेश कुमार कहते हैं, ‘उन्होंने (महागठबंधन) बहुत बड़ी गलती की है। स्टालिन ने बिहारियों को गाली दी थी, उन्हें बिहार लाकर सभी बिहारियों को बेइज्जत करवा दिया।’
दरभंगा के राजेश कुमार कहते हैं, ‘तेजस्वी और राहुल वैसे व्यक्ति को शामिल कर रहे हैं, जो बिहारियों को इंसान नहीं समझते। वे कहते हैं कि बिहारी हमारे यहां साउथ में आकर टॉयलेट साफ करते हैं। हम राहुल और तेजस्वी से कहेंगे कि आप वोटर अधिकार यात्रा जरूर करें, लेकिन ऐसे लोगों से दूर रहें, जो बिहार के लोगों के आत्मसम्मान को ठेस पहुंचाते हैं।’

You may like
कोरबा
22 सितम्बर से शारदीय क्वांर नवरात्रि:माँ सर्वमंगला देवी मंदिर में तैयारियां अंतिम चरण में
Published
4 days agoon
September 15, 2025By
Divya Akash
कोरबा। कोरबा ही नहीं, बल्कि पूरे छत्तीसगढ़ से लेकर पूरा राष्ट्र और विदेश तक जिनकी यशोकीर्ति फैली हुई है, जिनके दर्शन मात्र से ही सर्वमनोकामना पूर्ण होती हैं, ऐसी जागृत देवी माँ सर्वमंगला में शारदीय क्वांर नवरात्रि को धूमधाम से मनाने एवं सर्वमनोकामना ज्योति कलश प्रज्ज्वलित कराने से पूर्व मंदिर प्रबंधन द्वारा मंदिर एवं परिसर का रंग-रोगन एवं सजाने का काम प्रारंभ कर दिया गया है, साथ ही मनोकामना ज्योति कलश प्रज्ज्वलित कराने के इच्छुक श्रद्धालुओं से रसीद काटने का भी शुभकार्य प्रारंभ कर दिया गया है।

प्रबंधक एवं राजपुरोहित पंडित नमन पाण्डेय (नन्हा महराज) ने बताया कि शारदीय नवरात्रि 22 सितम्बर से 1 अक्टूबर तक माँ सर्वमंगला देवी मंदिर दुरपा कोरबा नदी तट में स्थित विश्व कल्याणी जगत जननी माता जगदम्बिका माँ श्री सर्वमंगला देवी की असीम अनुकम्पा से प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी शारदीय क्वांर नवरात्रि पर्व के पावन अवसर पर माँ सर्वमंगला की पवित्र भूमि में आश्विन शुक्ल पक्ष प्रतिपदा दिन सोमवार 22 सितम्बर 2025 से प्रारंभ एवं आश्विन शुक्ल पक्ष नवमी दिन गुरूवार 01 अक्टूबर 2025 तक सर्वमनोकामना ज्योति कलश प्रज्ज्वलित होंगे एवं इसके साथ ही यज्ञोपवित संस्कार, जसगीत गायन, कीर्तन-भजन इत्यादि का आयोजन रखा गया है। उन्होंने कोरबा सहित छत्तीसगढ़ एवं देश के श्रद्धालुओं से प्रार्थना करते हुए कहा है कि जो भी धर्मानुयायी ज्योति कलश प्रज्ज्वलित करना चाहते हैं वे मंदिर परिसर में उपस्थित होकर रसीद प्राप्त करलें और तैल्य ज्योति कलश के लिए रूपए 901/- तथा घृत ज्योति कलश के लिए रूपए 2100/- जमा कर रसीद प्राप्त कर लें।
मंदिर परिसर के अलावा अविनाश स्टेश्नरी दर्री रोड कोरबा, मो.-76977-77770, अविनाश ट्रेडर्स दर्री रोड कोरबा, मो.-98271-89511, जय माँ दक्षिणेश्वरी डेली निड्स बजरंग टाकीज के सामने कोरबा, मो.- 97549-26033, पवन जनरल स्टोर्स उरगा कोरबा, महामाया बुक डिपो बालको फोन- 243034, शारदा प्रोविजन स्टोर्स इंदिरा काम्पलेक्स जमनीपाली, एजुकेश्न हब कचहरी चौक डीडी प्लाजा जांजगीर, मो.- 90988-88246, 90988-88644, अजय मोबाईल सब्जी मार्केट के सामने मंगला चौक बिलासपुर मो.-90988-88260, रतन जनरल स्टोर्स विकास नगर कुसमुण्डा फोन-272130, शंकर लाल दुबे छुरीकला मो.-78985-97355, संतोष जनरल स्टोर्स कटाईनार बांकीमोंगरा मो.- 98938-88948, गायत्री मेडिको निहारिका मो.-94241-41437, सरस्वती बुक डिपो जूनाडीह फोन-275888, मित्तल आटोमोबाईल्स सुराकछार मो.- 94252-26745, गणेश आटो पाटर््स एण्ड गणेश पान मसाला बालको मो.- 98933-49692, 79998-76704, नरेश चौहान मुड़ापार मो.- 90981-56287 आदि स्थानों पर सम्पर्क कर ज्योति कलश के लिए राशि जमाकर रसीद प्राप्त कर सकते हैं।
इस बार शारदीय नवरात्रि में बन रहा दुर्लभ संयोग

माँ सर्वमंगला देवी मंदिर दुरपा कोरबा के प्रबंधक, पुजारी एवं राजपुरोहित पंडित नमन पाण्डेय ने बताया कि इस बार नवरात्रि में श्रद्धालू 10 दिनों तक माँ की आराधना कर सकेंगे। इस बार नवरात्रि में दुर्लभ संयोग बन रहा है। आश्विन शुक्ल प्रतिपदा 22 सितम्बर से नवरात्र प्रारंभ हो रहा है और माँ दुर्गा गज (हाथी) पर सवार होकर आएंगी। हाथी पर सवार होकर आना अति शुभ लक्ष्ण का प्रतीक है और माँ का दर्शन लाभ करने वाले श्रद्धालुओं का पूरा साल सुखसमृद्धि और सौभाग्य में बितेगा। 01 अक्टूबर को नवरात्रि सम्पन्न होगी और 2 अक्टूबर को विजयदशमी पर्व मनाया जाएगा।


भाद्रपद पूर्णिमा पर माँ सर्वमंगला घाट में जुटे पर्यावरण प्रेमी और समाजसेवी
कोरबा। कोरबा जिले की जीवनरेखा कही जाने वाली हसदेव नदी के संरक्षण और तट सौंदर्यीकरण के उद्देश्य से कार्यरत नमामि हसदेव सेवा समिति द्वारा प्रत्येक मास की पूर्णिमा को माँ सर्वमंगला घाट, कोरबा पर ‘हसदेव आरती’ का आयोजन किया जाता है। इसी कड़ी में भाद्रपद पूर्णिमा के पावन अवसर पर दिनांक 6 सितम्बर 2025 को शाम 5 बजे भव्य हसदेव आरती का आयोजन सम्पन्न हुआ।
यह आयोजन न केवल धार्मिक आस्था से जुड़ा रहा, बल्कि लोगों को नदी और पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करने का प्रेरणादायक प्रयास भी बना। इस अवसर पर समाज के विभिन्न वर्गों के प्रतिष्ठित व्यक्ति यजमान के रूप में उपस्थित रहे, जिन्होंने इस पवित्र मुहिम को और बल प्रदान किया।

मुख्य यजमान के रूप में भारतीय मजदूर संघ के अखिल भारतीय मंत्री राधेश्याम जायसवाल ने आरती में सहभागिता की। उन्होंने कहा कि “मेरा जन्म ग्राम तरदा में हुआ है। बचपन में मैं हसदेव नदी में घंटों नहाया करता था और उसका जल पीता भी था। लेकिन आज स्थिति यह है कि हसदेव नदी का जल इतना प्रदूषित हो गया है कि उसे पीना तो दूर, स्नान करना भी संभव नहीं रह गया है। नमामि हसदेव सेवा समिति द्वारा नदी को निर्मल बनाने का जो प्रयास किया जा रहा है, उसमें भारतीय मजदूर संघ तन, मन और धन से सहयोग करेगा।”
विशिष्ट यजमान के रूप में अनेक गणमान्य अतिथियों ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। इनमें हेमन्त माहुलीकर (प्रदेश महामंत्री, संस्कार भारती, छत्तीसगढ़), नरेश कुमार अग्रवाल (प्रदेश सचिव, भारत विकास परिषद, छत्तीसगढ़), सुश्री जया मिश्रा (प्रदेश प्रभारी, महिला पतंजलि योग समिति, छत्तीसगढ़) और सुश्री ऋतु चौरसिया (प्रदेश मंत्री, भारतीय जनता पार्टी, छत्तीसगढ़) प्रमुख रूप से शामिल रहीं।

समिति ने स्पष्ट किया कि आयोजन का उद्देश्य केवल धार्मिक अनुष्ठान तक सीमित नहीं है, बल्कि हसदेव नदी और अन्य प्राकृतिक जल स्रोतों को प्रदूषण से बचाने तथा जनमानस में जल संरक्षण की चेतना जगाने का प्रयास है।
भव्य हसदेव आरती में बड़ी संख्या में पर्यावरण प्रेमी, युवा और श्रद्धालुजन सपरिवार उपस्थित हुए। सभी ने माँ हसदेव से स्वच्छ और सुरक्षित पर्यावरण की कामना की तथा समिति की इस जन-जागरूकता मुहिम का समर्थन किया।

छत्तीसगढ़
महादेव घाट विसर्जन कुंड में 4900 प्रतिमाएं विसर्जित:10 पंडित-5 क्रेन-80 गोताखोरों की टीम लगी, प्रशासन की मनाही के बाद भी नदी में विसर्जन
Published
2 weeks agoon
September 7, 2025By
Divya Akash
रायपुर,एजेंसी। रायपुर में शनिवार से गणेश विसर्जन का सिलसिला जारी रहा। महादेव घाट में विसर्जन कुंड में रविवार दोपहर तक 4900 से अधिक छोटी-बड़ी प्रतिमाओं का विसर्जन हो किया गया। रायपुर नगर निगम से मिली जानकारी के मुताबिक, दोपहर 1 बजे तक 3770 छोटी और 1133 बड़ी गणेश मूर्तियों का श्रद्धा पूर्वक विसर्जन किया गया।
रायपुर के हर गली मोहल्लों में भक्त धूम धाम से बप्पा को विदाई दे रहे हैं। पूजा-अर्चना और आरती कर गणपति बप्पा से अगले वर्ष जल्दी आने के जयकारे लगाए जा रहे हैं। बता दें रायपुर शहर में हर साल 10 हजार से अधिक छोटी बड़ी प्रतिमाएं विसर्जित की जाती हैं।

10 पंडित 80 गोताखोर की तैनाती
विसर्जन कुंड में नगर निगम, जिला प्रशासन, पुलिस, यातायात, बिजली विभाग, अग्निशमन, होमगार्ड, स्वास्थ्य विभाग समेत कई एजेंसियों के सहयोग से 24 घंटे की ड्यूटी पर है। विसर्जन कुंड में अधिकारियों के अलावा 10 पंडित, 5 क्रेन, 80 गोताखोर और नावों की सुविधा उपलब्ध कराई गई है।
इसी तरह बूढ़ातालाब, तेलीबांधा तालाब, कंकाली तालाब समेत लगभग 3 दर्जन तालाबों में भी अस्थायी विसर्जन कुण्ड बनाए गए। यहां भी बड़ी संख्या में महिलाएं, बच्चे और श्रद्धालु पहुंचे और इको-फ्रेंडली तरीके से गणेश मूर्तियों का विसर्जन कर रहे हैं।

खारुन नदी में किया जा रहा गणपति का विसर्जन।
शासन के आदेश की उड़ाई जा रही धज्जियां
प्रशासन की ओर से खारून नदी को प्रदूषण से बचाने के लिए महादेव घाट और अन्य तालाबों के पास अस्थायी विसर्जन कुंड बनाए गए थे. लेकिन स्थिति पूरी तरह उलट रही है। भाठागांव एनिकट पर हजारों की संख्या में श्रद्धालु प्रतिमाएं लेकर पहुंचे और प्रत्यक्ष रूप से खारून नदी में गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन किया।
अंधेरे के बीच नदी के किनारे जमा सैकड़ों लोग बिना किसी सुरक्षा व्यवस्था के विसर्जन करते दिखाई दिए। नगर निगम और जिला प्रशासन की लापरवाही साफ झलक रही है। विसर्जन कुंड की व्यवस्था के बावजूद न तो पुलिस-प्रशासन मौजूद रहा और न ही लोगों को रोकने का कोई इंतजाम किया गया। नतीजतन, खारून नदी को प्रदूषण से बचाने का प्रयास धराशायी हो गया।



भाजपा जिला अध्यक्ष ने किया देवशिल्पी भगवान विश्वकर्मा के दर्शन

350 साला शहीदी शताब्दी नगर कीर्तन में शामिल हुए भाजपा जिला अध्यक्ष गोपाल मोदी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन पर कोरबा में मनाया गया स्वच्छता व सेवा का महापर्व

कटघोरा विधायक पुरूषोत्तम कंवर के गुर्गों द्वारा दिव्य आकाश कर्मियों पर हमला की कोशिश

कुसमुंडा खदान में डंपर पलट कर लगी आग, सरकारी गाड़ी में कोयला और डीजल चोर सवार थे, जलने से दोनों गंभीर

ग्राम पंचायत पोड़ी के पूर्व सरपंच सचिव पर गबन के आधार पर अधिरोपित राशि 3341972/- रुपये शीघ्र वसूल हो- कय्युम बेग
Trending
- कोरबा2 years ago
कटघोरा विधायक पुरूषोत्तम कंवर के गुर्गों द्वारा दिव्य आकाश कर्मियों पर हमला की कोशिश
- कोरबा1 year ago
कुसमुंडा खदान में डंपर पलट कर लगी आग, सरकारी गाड़ी में कोयला और डीजल चोर सवार थे, जलने से दोनों गंभीर
- कोरबा1 year ago
ग्राम पंचायत पोड़ी के पूर्व सरपंच सचिव पर गबन के आधार पर अधिरोपित राशि 3341972/- रुपये शीघ्र वसूल हो- कय्युम बेग
- कोरबा1 year ago
श्रीमती स्वाति दुबे का निधन
- कोरबा2 years ago
कटघोरा जनपद की 25 करोड़ की जमीन उनके करीबी कांग्रेसियों की 25 लाख में कैसे हो गई?
- कोरबा2 years ago
दर्री में 1320 मेगावाट विद्युत परियोजना के लिए नई सरकार गठन के बाद होगी पर्यावरणीय जनसुनवाई
- कोरबा2 years ago
वरिष्ठ भाजपा नेता दुष्यंत शर्मा कोरबा लोकसभा उम्मीदवार के लिए प्रबल दावेदार
- छत्तीसगढ़2 years ago
बिलासपुर में अपोलो अस्पताल के 4 सीनियर डॉक्टर अरेस्ट