Connect with us

छत्तीसगढ़

बिलासपुर में डिप्टी सीएम साव के जन्मदिन पर कवि सम्मेलन:जश्न में शामिल होने ट्रेन से पहुंचे सीएम साय, आधी रात तक चला सेलिब्रेशन

Published

on

बिलासपुर , एजेंसी। डिप्टी सीएम अरूण साव के जन्मदिन की पूर्व संध्या पर समर्थकों ने शक्ति प्रदर्शन करने कवि सम्मेलन का आयोजन किया। इस दौरान मशहूर कवि हरिओम पवार की कविताओं ने श्रोताओं में देशभक्ति का जोश भर दिया। हास्य कवि शंभू शिखर के शब्दों में खूब ठहाके लगे।

इस आयोजन में शिरकत करने के लिए सीएम विष्णुदेव साय ने ट्रेन में सफर किया और रायपुर से बिलासपुर पहुंचे। उनकी मौजूदगी में समर्थकों ने आधी रात जमकर आतिशबाजी के साथ डिप्टी सीएम साव के हाथों केक कटवाया। इस आयोजन को लेकर राजनीतिक गलियारों में तरह-तरह की चर्चाएं होती रही।

दरअसल, डिप्टी सीएम बनने के बाद अरूण साव का यह पहला जन्मदिन है। यही वजह है कि समर्थकों ने उत्साहपूर्वक उनका जन्मदिन मनाने का फैसला लिया। इसके लिए बिलासपुर को इसलिए चुना गया क्योंकि, यहां वो सांसद रहे और बिलासपुर उनका मुख्यालय है।

राजनीतिक दृष्टि से कवि सम्मेलन के बहाने संभाग के साथ ही प्रदेश में उनके कद बढ़ने का शक्ति प्रदर्शन भी माना जा रहा है।

इस आयोजन में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण देव सिंह, केंद्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू, विधायक अनुज शर्मा सहित 15 से 20 विधायक समेत दिग्गज नेताओं को बुलाया गया।

डिप्टी सीएम साव के जन्मदिन पर सीएम ने ट्रेन में किया सफर।

डिप्टी सीएम साव के जन्मदिन पर सीएम ने ट्रेन में किया सफर।

सीएम साय ने ट्रेन में किया सफर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय रविवार की रात रायपुर से बिलासपुर तक ट्रेन में सफर किया। इस दौरान ट्रेन की यात्रा को लेकर मुख्यमंत्री साय उत्सुक नजर आए। उन्होंने रायपुर स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर इलेक्ट्रिक कार छोड़ दिया और पैदल चले। उन्होंने कहा कि रेल के सफर की आम भारतीय के जीवन में है खास जगह है।

बिलासपुर के उसलापुर रेलवे स्टेशन पहुंचने पर नेताओं व अधिकारियों ने सीएम साय का जोरदार स्वागत किया। विधायक अमर अग्रवाल, कलेक्टर अवनीश शरण, एसपी रजनेश सिंह सहित अन्य अधिकारियों ने गुलदस्ता भेंट कर उनका अभिनंदन किया, जिसके बाद उनका काफिला सर्किट हाउस पहुंचा। फिर सीएम साय पुलिस ग्राउंड में आयोजित कवि सम्मेलन में शामिल होने पहुंचे।

देर रात तक चला कवि सम्मेलन।

देर रात तक चला कवि सम्मेलन।

मोदी की नीयत “पाक साफ” है….योगी आए तो हम त्रेता युग में होंगे इस दौरान प्रख्यात कवि हरिओम पवार की कविताओं ने श्रोताओं में देशभक्ति का जोश भर दिया। हास्य कवि शंभू शिखर के शब्दों में खूब ठहाके लगे। जब उन्होंने कहा कि मोदी की नीयत “पाक साफ” है…इसके बाद जमकर तालियां बजी।

यह भी कहा कि कुछ लोग कहते हैं उनके आने से देश 500 साल पीछे चला गया। मैं कहता हूं योगी को आने दो हम श्रेता युग में पहुंच जाएंगे। इसे सुनते ही श्रोता गदगद हो गए।

प्रदेश भर से आए भाजपा नेता और विधायक।

प्रदेश भर से आए भाजपा नेता और विधायक।

रात 12 बजे जमकर आतिशबाजी, डिप्टी सीएम ने काटा केक कवि सम्मेलन के बीच घड़ी की दोनों सुईयां जैसे ही 12 पर पहुंची। मंच पर जमकर आतिशबाजी हुई। जिसके बाद पुलिस मैदान में जमकर आतिशबाजी हुई। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने अखिल भारतीय हास्य कवि सम्मेलन में पहुंचे सभी कवियों का स्वागत और अभिनंदन किया। जिसके बाद डिप्टी सीएम अरूण साव ने केक काटकर बर्थ डे सेलिब्रेट किया।

सीएम साय ने कहा- छत्तीसगढ़ महतारी की सेवा में सदैव तत्पर रहते हैं साव मुख्यमंत्री ने इस मौके पर कहा कि उपमुख्यमंत्री के रूप में सरकार चलाने में उनका हमेशा सहयोग मिलता है। छत्तीसगढ़ महतारी की सेवा में वे सदैव सक्रिय रहते है। मुख्यमंत्री ने डिप्टी सीएम साव के प्रारंभिक जीवन से लेकर उनकी राजनीतिक संघर्ष यात्रा पर अपनी बात रखी। उन्होंने साव के स्वस्थ और दीर्घायु जीवन की कामना की।

कड़ाके की ठंड में रात दो बजे तक मौजूद रहे सीएम साय।

कड़ाके की ठंड में रात दो बजे तक मौजूद रहे सीएम साय।

देर रात तक गूंजता रहा साहित्यिक रस वीर रस के कवि शशिकांत यादव और श्रृंगार रस के कवि स्वयं वास्तव जैसे कवियों ने अपनी अनोखी कविताओं से साहित्यिक महफिल को सजाया। देर रात तक पुलिस मैदान में श्रोता डटे रहे। हरिओम पवार की गूंजती पंक्तियां “जब तलक हिमालय जिंदा है, तब तक सैनिक जिंदा है, यह देश रहेगा तब तक, जब तक ये वीर जिंदा है!” ने माहौल में देशभक्ति का जज्बा भर दिया।

यह आयोजन न केवल मनोरंजन, बल्कि साहित्य और राष्ट्रभक्ति का जश्न बन गया। हर कवि ने अपने अंदाज में हास्य, व्यंग्य, ओज, वीर और श्रृंगार रस से श्रोताओं को बांधे रखा। इसके साथ ही शंभू शिखर, अनामिका जैन अंबर, चेतन चर्चिल जैसे ख्यात कवियों की प्रभावशाली प्रस्तुतियों ने सैकड़ों श्रोताओं को आनंदित किया।

पुलिस मैदान में डिप्टी सीएम साव के समर्थकों ने किया आयोजन।

पुलिस मैदान में डिप्टी सीएम साव के समर्थकों ने किया आयोजन।

हास्य-व्यंग्य से गूंजा पुलिस मैदान कवि शंभू शिखर ने हास्य-व्यंग्य की ऐसी झड़ी लगाई कि श्रोताओं की हंसी रुकने का नाम नहीं ले रही थी। उनकी प्रसिद्ध कविता “सच बोलूं तो शादी ऐसी होती है जैसे भैंस का नहाना” ने शादी और सामाजिक रिश्तों पर एक हल्का-फुल्का कटाक्ष किया। श्रोताओं ने ठहाकों से मैदान गूंजा दिया। चेतन चर्चिल ने राजनीति और सामाजिक मुद्दों पर व्यंग्य कसा। उनकी कविता पर तालियों की गड़गड़ाहट सुनाई दी। अनामिका जैन अंबर ने अपने ओजस्वी अंदाज से मंच पर राष्ट्रवाद की गूंज पैदा कर दी।

सीएमडी कालेज से चढ़ा प्यार का खुमार हास्य कवि दिनेश बावरा ने श्रृंगार रस में हास्य का पुट जोड़ते हुए प्यार के अंदाज पर अपने शब्दों से समां बांधा। उनकी कविता “प्यार का इजहार हमने किया, पर जवाब में रसीद मिली” पर युवा दर्शकों ने जमकर तालियां बजाईं। सीएमडी कालेज से पढ़ाई और प्यार का जिक्र करते हुए सामने बैठी चाची पर बात की।

महामाया मंदिर में पूजा अर्चना फिर सफाई मित्रों के साथ मनाएंगे जन्मदिन 25 नवंबर को अपने जन्मदिन पर डिप्टी सीएम साव सुबह 8.15 बजे वृद्धाश्रम में बुजुर्गों के बीच जाएंगे। जिसके बाद रतनपुर में सुबह 9 बजे महामाया देवी की पूजा-आराधना के बाद सफाई मित्रों के पद प्रक्षालन और सम्मान कार्यक्रम में शामिल होंगे।

जिसके बाद कोटा नगर पंचायत के विभिन्न निर्माण कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन करेंगे। इसके बाद मुंगेली जिले के लिए रवाना होंगे। इस दौरान डिप्टी सीएम साय मुंगेली जिले के झझपुरी, डोंगरिया, उरईकछार, घानाघाट, केसरी, दरवाजा, कारीडोंगरी, खुड़िया, जाकड़बांधा, अखरार, सारिसताल, धनियाडोली, अमलडीही और गोड़खाम्ही में स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होंगे।

शाम को लोरमी के मंगल भवन में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आयोजित सामूहिक विवाह में शामिल होंगे। डिप्टी सीएम साव शाम चार बजे लोरमी में नगर भ्रमण और स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होने के बाद शाम पांच बजे नगर पालिका के कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन करेंगे।

जिसके बाद शाम 5.30 बजे लोरमी से मुंगेली के लिए प्रस्थान करेंगे। डिप्टी सीएम साव शाम छह बजे मुंगेली में नगर भ्रमण (दाऊ पारा चौक, पुराना बस स्टैंड, पड़ाव चौक व सिंधी कॉलोनी चौक) के बाद रात आठ बजे डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी स्टेडियम में स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे। वे रात 9.30 बजे मुंगेली से रायपुर के लिए रवाना होंगे और 11.30 बजे रायपुर पहुंचेंगे।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

छत्तीसगढ़

एनएसयूआई सूरजपुर ने की कार्यकारणी की घोषणा , चंदन गुप्ता बने जिला उपाध्यक्ष

Published

on

सूरजपुर। एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष वरूण चौधरी, पूर्व उप मुख्यमंत्री टी.एस. सिंहदेव, जिला पंचायत सरगुजा के पूर्व उपाध्यक्ष आदित्येश्वर शरण सिंह देव, एनएसयूआई छत्तीसगढ़ प्रभारी महावीर गुर्जर, प्रदेश अध्यक्ष नीरज पाण्डेय, की सहमति से चंदन गुप्ता को सूरजपुर जिला उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया । छात्र संगठन की इस नियुक्ति से सूरजपुर जिले में हर्ष का माहौल है। नवनियुक्त एनएसयूआई के जिला उपाध्यक्ष चंदन गुप्ता ने पार्टी के सभी शीर्ष नेतृत्व का आभार करते हुए कहा कि जिस पद का दायित्व उन्हें दिया गया है उसे पूरी जिम्मेदारी पूर्वक छात्र हित में कार्य करके पार्टी संगठन को मजबूती प्रदान करने का प्रयास करूंगा।

Continue Reading

कोरबा

माँ सर्वमंगला देवी मंदिर में चतुर्थी पर की गई माँ कुष्माण्डा देवी के रूप में पूजा अर्चना

Published

on

कोरबा। विश्व कल्याण की भावना को लेकर माँ सर्वमंगला देवी मंदिर में रोजाना ही श्रद्धालुओं की भीड़ देखने को मिल रही है। यह नवरात्रि दस दिन की है और आज और कल चतुर्थी पर माँ कुष्माण्डा देवी के रूप में माँ सर्वमंगला की पूजा अर्चना कर श्रद्धालुओं ने मनोभाव के रूप में पूजा अर्चना की। सुबह से शाम तक लोगों का तांता यहां लगा रहा।


मालपुआ, फल का भोग लगाया पाण्डेय परिवार ने
माँ कुष्माण्डा देवी को मालपुआ और फल अति पसंद है। आज दोपहर 12.00 बजे माँ सर्वमंगला देवी मंदिर के प्रबंधक एवं पुजारी नमन पाण्डेय ने सपरिवार मातारानी को मालपुआ और फल का भोग लगा कर आशीर्वाद लिया और कोरबा सहित समस्त जगत के चर-अचर के लिए आशीर्वाद मांगा।
माँ का सजा दरबार बुला रहा श्रद्धालुओं को


नवरात्रि में माँ सर्वमंगला देवी मंदिर परिसर को प्रबंधन द्वारा सजाया गया है। बाजार भी सजधज कर आकर्षित कर रहा है और रात्रि को यहां का नजारा देखते ही बन रहा है। रात्रि को यहां का सजा दरबार श्रद्धालुओं को आमंत्रित कर रहा है।
माँ के दरबार में जीवन की असीम शांति


माँ सर्वमंगला देवी मंदिर दुरपा कोरबा के प्रबंधक एवं राजपुरोहित नमन पाण्डेय ने कहा कि माँ सर्वमंगला देवी चमत्कारी एवं सर्व मंगलकामना की देवी हैं। उनके दरबार में असीम शांति की अनुभूति होती है और जीवन में शांति, समृद्धि के द्वार खोलती है। रात्रि में यहां का अद्भूत नजारा लोगों को जहां रोमांचित करता है, वहीं आत्मसंतुष्टि भी मिलती है।
कल माँ स्कंदमाता की पूजा
शनिवार पंचमी को माँ सर्वमंगला देवी की पूजा स्कंदमाता के रूप में होगी। माता स्कंददेवी को भोग केला एवं अन्य फल अति पसंद हैं। स्कंदमाता के रूप में माँ सर्वमंगलादेवी की पूजा अर्चना करने से आरोग्य की प्राप्ति होती है और शरीर के सभी विकार नष्ट होते हैं। कल पंचमी होने के कारण माँ सर्वमंगला देवी मंदिर में श्रद्धालुओं की संख्या काफी होगी।

Continue Reading

छत्तीसगढ़

मोबाइल मेडिकल यूनिट से निशुल्क स्वास्थ्य शिविर, 75 मरीजों की हुई जांच

Published

on

नवागढ़। रजत जयंती वर्ष एवं स्वच्छता पखवाड़ा अभियान के तहत राछाभाटा नवागढ़ में गुरुवार को मोबाइल मेडिकल यूनिट द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया।

सीएमओ विष्णु यादव ने बताया कि शिविर में स्वच्छता दीदी, सफाई कर्मचारियों एवं क्षेत्र के नागरिकों सहित कुल 75 मरीजों की स्वास्थ्य जांच की गई। इनमें 40 महिलाएं, 31 पुरुष और 4 बच्चे शामिल थे। 11 मरीजों का रक्त परीक्षण किया गया तथा 73 मरीजों को तत्काल दवा वितरण कर लाभान्वित किया गया।

शिविर में बीपी, शुगर एवं महिलाओं से संबंधित स्वास्थ्य जांच भी की गई। स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने शिविर स्थल पर पहुंचकर मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना एवं स्वास्थ्य विभाग की इस पहल की सराहना की।

इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती अर्चना देवांगन, उपाध्यक्ष निरंजन कोसले, सीएमओ विष्णु यादव, एपीएम अमित गौरहा, डॉ. अमन मोदी, मोबाइल मेडिकल यूनिट का स्टाफ, विभिन्न वार्डों के पार्षद, स्वच्छता दीदी एवं सफाई कर्मचारी उपस्थित रहे।

Continue Reading
Advertisement

Trending