कोरबा
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भरी हुंकार : कहा- 35 विधायकों एवं पूरी पीसीसी के साथ धरने पर बैठेंगे
Published
19 hours agoon
By
Divya Akash
कहा-बिना मुआवजा, बिना नौकरी, बिना बसाहट के जमीन नहीं लेने देंगे एसईसीएल और प्रशासन को
कोरबा/हरदीबाजार। तात्कालीन पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज हरदीबाजार में प्रशासन और एसईसीएल के खिलाफ हुंकार भरी। उन्होंने भूविस्थापितों के पक्ष में आज लोगों से जनसंवाद किया और हजारों उपस्थित भूविस्थापितों को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्र निर्माण के लिए किसान अपनी जमीन देते हैं, बदले में मिलती है प्रताड़ना। उन्होंने भूविस्थापितों के बीच नई ऊर्जा का संचार करते हुए प्रशासन और एसईसीएल को चेताया और कहा कि अभी तो मैं लोगों की समस्याएं सुनने आया हूं और शीघ्र ही 35 विधायकों के साथ पूरी प्रदेश कांग्रेस कमेटी के साथ यहां बैठूंगा और भूविस्थापितों को न्याय दिलाने सड़क की लड़ाई लड़ी जाएगी।
भूविस्थापितों को हर सुविधा देना प्रशासन और एसईसीएल का कर्त्तव्य

भूपेश बघेल ने भूविस्थापितों की समस्या निदान के लिए जोरदार आवाज उठाई और कहा कि राष्ट्र निर्माण के लिए किसानों को जमीन देने में कोई गुरेज नहीं लेकिन जमीन अधिग्रहण से पहले एसईसीएल और प्रशासन को भूविस्थापितों को हर सुविधाएं देनी पड़ेगी और उसके बाद ही जमीन ले। उन्होंने कहा कि भूविस्थापितों को पहले बसाहट देनी होगी, जो पात्र हैं उन्हें नौकरी दे, सभी को रोजगार दे, सभी को 2025 के प्रावधान के अनुसार मुआवजा दे और बिल के अनुसार नौकरी दे।
कलेक्टर ने जो दिया आश्वासन, उसे पूरी करें
भूपेश बघेल ने कहा कि त्रिपक्षीय वार्ता में जो आश्वासन कलेक्टर ने दिया है, उसे पूरी करने की जिम्मेदारी प्रशासन और पुलिस की है। यदि कलेक्टर द्वारा जो आश्वासन दिया गया है, उसे पूरा नहीं किया जाता तो आंदोलन तेज किया जाएगा।
भूविस्थापितों में नई ऊर्जा का संचार कर गए भूपेश
आज हरदीबाजार में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एसईसीएल और प्रशासन के खिलाफ जो हुंकार भरी, उससे भूविस्थापितों में नई ऊर्जा का संचार हो गया है।
You may like
कोरबा
माँ सर्वमंगला देवी मंदिर में चतुर्थी पर की गई माँ कुष्माण्डा देवी के रूप में पूजा अर्चना
Published
18 hours agoon
September 26, 2025By
Divya Akash
कोरबा। विश्व कल्याण की भावना को लेकर माँ सर्वमंगला देवी मंदिर में रोजाना ही श्रद्धालुओं की भीड़ देखने को मिल रही है। यह नवरात्रि दस दिन की है और आज और कल चतुर्थी पर माँ कुष्माण्डा देवी के रूप में माँ सर्वमंगला की पूजा अर्चना कर श्रद्धालुओं ने मनोभाव के रूप में पूजा अर्चना की। सुबह से शाम तक लोगों का तांता यहां लगा रहा।

मालपुआ, फल का भोग लगाया पाण्डेय परिवार ने
माँ कुष्माण्डा देवी को मालपुआ और फल अति पसंद है। आज दोपहर 12.00 बजे माँ सर्वमंगला देवी मंदिर के प्रबंधक एवं पुजारी नमन पाण्डेय ने सपरिवार मातारानी को मालपुआ और फल का भोग लगा कर आशीर्वाद लिया और कोरबा सहित समस्त जगत के चर-अचर के लिए आशीर्वाद मांगा।
माँ का सजा दरबार बुला रहा श्रद्धालुओं को

नवरात्रि में माँ सर्वमंगला देवी मंदिर परिसर को प्रबंधन द्वारा सजाया गया है। बाजार भी सजधज कर आकर्षित कर रहा है और रात्रि को यहां का नजारा देखते ही बन रहा है। रात्रि को यहां का सजा दरबार श्रद्धालुओं को आमंत्रित कर रहा है।
माँ के दरबार में जीवन की असीम शांति

माँ सर्वमंगला देवी मंदिर दुरपा कोरबा के प्रबंधक एवं राजपुरोहित नमन पाण्डेय ने कहा कि माँ सर्वमंगला देवी चमत्कारी एवं सर्व मंगलकामना की देवी हैं। उनके दरबार में असीम शांति की अनुभूति होती है और जीवन में शांति, समृद्धि के द्वार खोलती है। रात्रि में यहां का अद्भूत नजारा लोगों को जहां रोमांचित करता है, वहीं आत्मसंतुष्टि भी मिलती है।
कल माँ स्कंदमाता की पूजा
शनिवार पंचमी को माँ सर्वमंगला देवी की पूजा स्कंदमाता के रूप में होगी। माता स्कंददेवी को भोग केला एवं अन्य फल अति पसंद हैं। स्कंदमाता के रूप में माँ सर्वमंगलादेवी की पूजा अर्चना करने से आरोग्य की प्राप्ति होती है और शरीर के सभी विकार नष्ट होते हैं। कल पंचमी होने के कारण माँ सर्वमंगला देवी मंदिर में श्रद्धालुओं की संख्या काफी होगी।
कोरबा
श्री सर्वेश्वरी समूह का 65वां स्थापना दिवस धूमधाम से संपन्न
Published
19 hours agoon
September 26, 2025By
Divya Akash
बालकोनगर। ‘‘ श्री सर्वेश्वरी समूह के सेवा कार्य सराहनीय व अनुकरणीय हैं। सामाजिक संस्थाओं में सर्वेश्वरी समूह अग्रणी है। ’’ ये उद्गार छत्तीसगढ़ के उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन ने बालकोनगर दैहानपारा स्थित अवधूत आश्रम में आयोजित श्री सर्वेश्वरी समूह के 65वें स्थापना दिवस समारोह में व्यक्त किए।
श्री देवांगन ने कहा कि अघोरेश्वर भगवान राम का मार्ग मानवता को सत्य के मार्ग पर ले जाने वाला है। उन्होंने कहा कि पूज्य बाबा की कृपा ग्रहण करने की पात्रता हम सबको विकसित करनी चाहिए। परस्पर सहयोग और सद्भावना से पूज्य अघोरेश्वर के मानव एवं राष्ट्र सेवा के संकल्प को हम सभी निरंतर आगे बढ़ाएं। बालकोनगर के वार्ड क्रमांक 42 के पार्षद और अवधूत भगवान राम सेवाश्रम बालकोनगर के पदाधिकारी सत्येंद्र दुबे ने कहा कि हमें जीवन के प्रत्येक क्षण का सदुपयोग निर्माण और रचनात्मक कार्यों में करना चाहिए। उन्होंने कहा कि निःस्वार्थ भाव से जरूरतमंदों की सेवा सबसे बड़ी पूजा है। इस अवसर पर कोरबा जिला भाजपा अध्यक्ष श्री प्रफुल्ल तिवारी सहित अनेक जन प्रतिनिधि मौजूद थे।

बालकोनगर समूह के शाखा मंत्री संतोष शांडिल्य ने बताया कि सर्वेश्वरी समूह की स्थापना जरूरतमंदों की सेवा के लिए हुई है। पूरी दुनिया को एक परिवार के रूप में देखना ही समूह का उद्देश्य है। 19 सूत्रीय कार्यक्रम समूह शाखाओं द्वारा संचालित हैं। श्री शांडिल्य ने कहा कि दूसरों की मदद के लिए तत्पर रहने में ही जीवन की सार्थकता है।

समूह के 19 सूत्रीय कार्यक्रम के अंतर्गत आश्रम प्रांगण से प्रभात फेरी निकाली गई। श्रद्धालुओं ने सफलयोनी पाठ किया। बालकोनगर के सभी मंदिरों, मस्जिद, चर्च और गुरुद्वारा में झाड़ु वितरण किया गया। संध्या भजन-कीर्तन के बाद विचार गोष्ठी आयोजित की गई। अशोक सिंह, मनीष शांडिल्य, आलोक शर्मा, कृषानु दास, अशोक कुमार, श्री गुलाब राणा, सेवक सिंह क्षत्रिय, रामायण सूर्यवंशी, आलोक शर्मा, राधेश्याम कुंभकार, श्रीमती राजकुमारी देवांगन, श्रीमती विमला क्षत्रिय, श्रीमती अलका सिंह, श्रीमती हेमलता शांडिल्य, श्रीमती बिंदु दुबे, श्रीमती कुसुम शर्मा, सुश्री ज्योति शर्मा ने आयोजन में उत्कृष्ट योगदान दिया।

कोरबा
नशामुक्ति पर जागरूकता कार्यक्रम : सकारात्मक सोच, प्रेरणा और अनुशासित दिनचर्या अपनाकर स्वयं को नशे से दूर रखने के बताए गए उपाय
Published
19 hours agoon
September 26, 2025By
Divya Akash
कोरबा। समाज कल्याण विभाग एवं कोरबा मेडिकल कॉलेज के संयुक्त तत्वावधान में छत्तीसगढ़ शबरी सेवा संस्थान द्वारा संचालित नशामुक्ति केंद्र कोरबा में नशामुक्ति पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में नशामुक्ति केंद्र में रह रहे लाभार्थियों को नशे के दुष्परिणामों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। विशेषज्ञों ने समझाया कि नशा व्यक्ति को शारीरिक व मानसिक रूप से कमजोर करता है तथा परिवार और समाज पर भी नकारात्मक असर डालता है। लाभार्थियों को सकारात्मक सोच, प्रेरणा और अनुशासित दिनचर्या अपनाकर स्वयं को नशे से दूर रखने के उपाय बताए गए। साथ ही संतुलित आहार और स्वच्छता के महत्व पर भी प्रकाश डाला गया।

इस अवसर पर अतिथियों का स्वागत बुके भेंट कर किया गया। मुख्य अतिथि अबकारी विभाग से सुकांत पांडे (S.I.) एवं विक्रांत पांडे (S.I.) ने अपने उद्बोधन में नशामुक्त जीवन के लिए आत्मविश्वास और दृढ़ इच्छाशक्ति पर बल दिया। कोरबा मेडिकल कॉलेज के मानसिक स्वास्थ्य विभाग से डॉ. साकिया ने मानसिक स्वास्थ्य एवं परामर्श की अहमियत पर प्रकाश डाला। परामर्शदाता तराचंद एवं संजय तिवारी ने संयम और आत्मनियंत्रण को जीवन में अपनाने की आवश्यकता बताई। समाजसेवी राणा मुखर्जी ने लाभार्थियों को सकारात्मक सोच और समाजसेवा की ओर प्रेरित किया। उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ शबरी सेवा संस्थान लखनपुर जिला सरगुजा छग द्वारा जिला कोरबा में 1 दिसंबर 2025 से नशामुक्ति केंद्र का संचालन किया जा रहा है । जहां पर नशामुक्ति केंद्र में रहने वाले लोगों को निःशुल्क भोजन,दवा,योग व्यायाम, काउंसलिंग का कार्य करते हुए नशा छुड़ाने का काम किया जा रहा है।इस अवसर पर प्रभजोत कौर ने बताया कि छत्तीसगढ़ शबरी सेवा संस्थान के प्रदेश सचिव सुरेन्द्र साहु के मार्गदर्शन ने यह निःशुल्क नशामुक्ति केंद्र संचालित हो रहा है । अगर कहीं भी कोई भी नशा से पिडित व्यक्ति मिलें तो तुरंत सुचना प्रदान करें जिससे कि उसे नशामुक्ति केंद्र कोरबा में भर्ती किया जा सके।

कार्यक्रम के बाद अतिथियों ने छत्तीसगढ़ शबरी सेवा संस्थान द्वारा संचालित नशामुक्ति केंद्र का भ्रमण किया तथा वहां उपलब्ध सुविधाओं और गतिविधियों की जानकारी ली। अंत में सभी लाभार्थियों को नशामुक्ति की शपथ दिलाई गई और यह संदेश दिया गया कि सामूहिक प्रयास एवं दृढ़ निश्चय से नशामुक्त जीवन संभव है। उक्त कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ शबरी सेवा संस्थान लखनपुर जिला सरगुजा छग के सभी स्टाफ और हितग्राही उपस्थित थे।


एनएसयूआई सूरजपुर ने की कार्यकारणी की घोषणा , चंदन गुप्ता बने जिला उपाध्यक्ष

माँ सर्वमंगला देवी मंदिर में चतुर्थी पर की गई माँ कुष्माण्डा देवी के रूप में पूजा अर्चना

मोबाइल मेडिकल यूनिट से निशुल्क स्वास्थ्य शिविर, 75 मरीजों की हुई जांच

कटघोरा विधायक पुरूषोत्तम कंवर के गुर्गों द्वारा दिव्य आकाश कर्मियों पर हमला की कोशिश

कुसमुंडा खदान में डंपर पलट कर लगी आग, सरकारी गाड़ी में कोयला और डीजल चोर सवार थे, जलने से दोनों गंभीर

ग्राम पंचायत पोड़ी के पूर्व सरपंच सचिव पर गबन के आधार पर अधिरोपित राशि 3341972/- रुपये शीघ्र वसूल हो- कय्युम बेग
Trending
- कोरबा2 years ago
कटघोरा विधायक पुरूषोत्तम कंवर के गुर्गों द्वारा दिव्य आकाश कर्मियों पर हमला की कोशिश
- कोरबा1 year ago
कुसमुंडा खदान में डंपर पलट कर लगी आग, सरकारी गाड़ी में कोयला और डीजल चोर सवार थे, जलने से दोनों गंभीर
- कोरबा1 year ago
ग्राम पंचायत पोड़ी के पूर्व सरपंच सचिव पर गबन के आधार पर अधिरोपित राशि 3341972/- रुपये शीघ्र वसूल हो- कय्युम बेग
- कोरबा1 year ago
श्रीमती स्वाति दुबे का निधन
- कोरबा2 years ago
कटघोरा जनपद की 25 करोड़ की जमीन उनके करीबी कांग्रेसियों की 25 लाख में कैसे हो गई?
- कोरबा2 years ago
दर्री में 1320 मेगावाट विद्युत परियोजना के लिए नई सरकार गठन के बाद होगी पर्यावरणीय जनसुनवाई
- कोरबा2 years ago
वरिष्ठ भाजपा नेता दुष्यंत शर्मा कोरबा लोकसभा उम्मीदवार के लिए प्रबल दावेदार
- छत्तीसगढ़2 years ago
बिलासपुर में अपोलो अस्पताल के 4 सीनियर डॉक्टर अरेस्ट