Connect with us

छत्तीसगढ़

विद्यार्थियों को मुफ्त शिक्षा…पत्ता संग्राहकों को प्रति वर्ष 4,000 रुपए

Published

on

छत्तीसगढ़ के लोगों से राहुल गांधी का वादा

भानूप्रतापपुर (एजेंसी)। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी प्रचार अभियान में जुटी हुई है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने शानिवार को छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के भानुप्रतापपुर में एक चुनावी रैली को संबोधित किया। कांग्रेस नेता ने छत्तीसगढ़ के लोगों से वादा किया कि राज्य में फिर से कांग्रेस की सरकार बनने पर सरकारी स्कूलों और कॉलेजों में मुफ्त शिक्षा दी जाएगी तथा तेंदू पत्ता संग्राहकों को प्रति वर्ष 4,000 रुपये दिए जाएंगे।

तेंदू पत्ता संग्राहकों को प्रतिवर्ष 4,000 रुपए

कांकेर जिले के भानुप्रतापपुर में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए राहुल ने राज्य के सभी सरकारी स्कूलों और कॉलेजों में मुफ्त शिक्षा मुहैया करने का वादा करते हुए कहा, हम आपके लिए बहुत बड़ा कदम उठाने जा रहे हैं, जिसे हम केजी से पीजी कहते हैं, इसके तहत छत्तीसगढ़ के सारे स्कूलों, कॉलेजों में छात्रों को मुफ्त शिक्षा मिलेगी, एक पैसा नहीं देना पड़ेगा। राहुल ने आदिवासी बहुल बस्तर क्षेत्र के तहत आने वाले इस विधानसभा क्षेत्र के लोगों से वादा किया कि यदि राज्य में कांग्रेस की सरकार फिर से बनती है तो तेंदू पत्ता संग्राहकों को राजीव गांधी प्रोत्साहन योजना के तहत प्रतिवर्ष 4,000 रुपए दिए जाएंगे।

भाजपा अरबपतियों के लिए काम करती है

उन्होंने इस दौरान भाजपा नीत केंद्र सरकार पर निशाना साधा और कहा कि कांग्रेस गरीब, आदिवासियों और पिछड़ा वर्ग के लिए काम करती है, जबकि भाजपा कुछ अरबपतियों के लिए काम करती है। उन्होंने यह भी कहा कि राज्य की कांग्रेस सरकार ने जो भी वादे किए थे, उसे पूरा किया गया। कांग्रेस नेता ने कहा, पिछले चुनाव में हमने आपसे दो-तीन बड़े वादे किए थे। किसानों को उनकी मेहनत का सही प्रतिफल, कर्ज माफी, बिजली बिल आधा करना। उन्होंने कहा, ”उस दौरान जब हम आपसे वादे कर रहे थे, तब हिंदुस्तान के प्रधानमंत्री और भाजपा के बड़े-बड़े नेता कह रहे थे कि वादे पूरे नहीं हो सकते। मैं खुशी से कहता हूं जिस काम को भाजपा ने कहा था कि नहीं किया जा सकता, उस काम को हमने दो घंटे में कर दिखाया।

सत्ता में आने पर कराएंगे जातिगत जनगणना

राहुल ने वादा किया कि यदि केंद्र में कांग्रेस की सरकार आएगी, तब वह जाति आधारित गणना कराएगी और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के सत्ता में बरकरार रहने पर जाति आधारित सर्वे कराया जाएगा। उन्होंने अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के युवकों से अनुरोध किया कि वह केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री से पूछें कि नरेन्द्र मोदी जाति आधारित गणना से क्यों डरते हैं। राहुल ने सवाल किया कि (केंद्र में कांग्रेस पार्टी नीत सरकार रहने के दौरान) जाति आधारित गणना के जो आंकड़े एकत्र किये गए थे, उसे (मोदी सरकार) क्यों नहीं सामने ला रही। उन्होंने वनवासी (आदिवासियों के लिए) शब्द पर आपत्ति जताई और कहा कि इसका इस्तेमाल भाजपा करती है, जो आदिवासियों का अपमान है और उनकी संस्कृति, इतिहास और भाषा पर हमला है।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

छत्तीसगढ़

भारतीय सेना के शौर्य को सम्मान:रायपुर में कांग्रेस की तिरंगा यात्रा; शंकराचार्य बोले- सेना के विजय के लिए धार्मिक अनुष्ठान करेंगे

Published

on

रायपुर (एजेंसी)। भारतीय सेना के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में पाकिस्तान के खिलाफ की गई सैन्य कार्रवाई के बाद पूरे देश में शौर्य और राष्ट्रभक्ति की लहर है। राजधानी रायपुर में कांग्रेस ने तिरंगा यात्रा निकाली।कालीबाड़ी में इंदिरा गांधी की प्रतिमा पर फूल चढ़ाकर कार्यकर्ताओं ने यात्रा शुरू की।

पीसीसी चीफ दीपक बैज के नेतृत्व में निकली यात्रा कोतवाली चौक, मालवीय रोड होते हुए जयस्तंभ चौक तक पहुंची। बैज ने कहा कि ये यात्रा आतंकवाद के खिलाफ है। तिरंगा देश की शान है। ये यात्रा हमने इसलिए निकाली है ताकि हमारी सेना का मनोबल बढ़े।

वहीं, ज्योतिर्मठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद का भी बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि सभी संत समाज देश के साथ है। सभी संत सेना के विजय के लिए धार्मिक अनुष्ठान करेंगे, अगले दो महीनों तक के सभी कार्यक्रम निरस्त कर दिए है।

इंदिरा गांधी की प्रतिमा पर फूल चढ़ाकर कांग्रेस ने तिरंगा यात्रा निकाली।

इंदिरा गांधी की प्रतिमा पर फूल चढ़ाकर कांग्रेस ने तिरंगा यात्रा निकाली।

देश के लिए संत समाज हुए एक

शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद ने कहा कि यह समय देश के साथ एकजुट होकर खड़े होने का है। देश का पराक्रम शत्रुओं का नाश करेगा। उन्होंने प्रधानमंत्री, रक्षामंत्री और गृहमंत्री के साथ साथ भारतीय सेना के कार्यों की प्रशंसा की।

उन्होंने कहा कि वे भारत की विजय के लिए धार्मिक अनुष्ठान भी सम्पन्न कराएंगे। वे स्वयं को युद्ध के लिए और सैन्य शिविर में सेवा कार्यों के लिए भी प्रस्तुत करते हैं।

शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद महाराज

शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद महाराज

भारतीय सेना ने 7 मई को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को अंजाम दिया

यह सैन्य कार्रवाई 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में की गई थी, जिसमें 26 भारतीय पर्यटकों की मौत हुई थी। इसके बाद भारतीय सेना ने पाकिस्तान और पाकिस्तान-ऑक्युपाइड कश्मीर (PoK) में स्थित 9 आतंकी ठिकानों पर ड्रोन और मिसाइल से हमला किया। इस ऑपरेशन में कई आतंकी कैंप तबाह कर दिए गए, जिसे भारत ने दुश्मनों को सीधी चेतावनी के रूप में देखा।

Continue Reading

कोरबा

पीपल के पेड़ के नीचे लगी CM साय की चौपाल, अचानक सक्ती जिले के बंदोरा गांव में उतरा हेलीकॉप्टर, ग्रामीणों ने किया स्वागत

Published

on

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय अचानक औचक निरीक्षण पर सक्ती पहुंचे।

सक्ती/ पाली । छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय अचानक औचक निरीक्षण पर सक्ती पहुंचे। उनके हेलीकाप्टर की पहली लैंडिंग सक्ती जिले के बंदौरा गांव मे हुई है। CM को देखकर बड़ी संख्या में लोग पहुंच गए थे। मुख्यमंत्री ने करीगांव  में पीपल के पेड़ के नीचे खाट पर बैठकर चौपाल लगाई और ग्रामीणों की समस्याओं को सुना।

करिगांव की महिलाओं ने मुख्यमंत्री की आरती की, हल्दी चावल का तिलक लगाकर और कमल का फूल देकर स्वागत किया। यहां पर सीएम ने लोगों की समस्याओं को सुना है। ग्रामीणों ने भी मुख्यमंत्री को अपनी समस्याओं से अवगत कराया। सीएम के साथ मौके पर आला- अधिकारी मौजूद है। 

PunjabKesari

मुख्यमंत्री पाली के मदनपुर पहुंचे और आम लोगो की फरियाद सुनेंगे। सीएम साय अधिकारियो की जांजगीर चापा में विभागीय बैठक लेंगे। मुख्यमंत्री के आने की जानकारी लगते ही प्रशासन की टीम मदनपुर पहुंची और बाकि अधिकारी जांजगीर रवाना हो गई। 

PunjabKesari

करिगाँव में सीएम साय ने नया पंचायत भवन बनाने की घोषणा की। करिगांव में सप्ताह में एक दिन पटवारी कार्यालय लगेगा। गांव में स्थित देवी मंदिर का सौंदर्यीकरण होगा। गांव में अवैध भूमि कब्जे शिकायतों की जांच के बाद कार्रवाई होगी।

Continue Reading

छत्तीसगढ़

बालोद में खड़े ट्रक से टकराई बस, कंडक्टर की मौत:12 यात्री घायल, ड्राइवर को झपकी आने से हुआ हादसा

Published

on

बालोद,एजेंसी। छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर सोमवार तड़के एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। जगदलपुर से रायपुर जा रही महिंद्रा कंपनी की बस खड़े ट्रक से टकरा गई। हादसे में बस कंडक्टर की मौके पर ही मौत हो गई। करीब 12 यात्री घायल हुए हैं। घायलों का धमतरी में इलाज चल रहा है।

घटना रात 3 से 4 बजे के बीच की है। हादसे के समय अधिकतर यात्री सो रहे थे। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस के शीशे टूट गए और यात्री इधर-उधर गिरने लगे। घायलों को धमतरी जिला अस्पताल और क्रिश्चियन हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। कुछ गंभीर घायलों को रेफर किया जा सकता है।

हादसे के समय अधिकतर यात्री सो रहे थे।

हादसे के समय अधिकतर यात्री सो रहे थे।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मोनिका ठाकुर के अनुसार, प्रथम दृष्टया चालक को हल्की नींद आने से यह हादसा हुआ। स्थानीय थाने को सूचना मिलते ही पेट्रोलिंग टीम मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। यह हादसा राष्ट्रीय राजमार्ग 30 के डेंजर जोन में हुआ है।

सुबह 3-4 बजे बस खड़े ट्रक से टकराई गई।

सुबह 3-4 बजे बस खड़े ट्रक से टकराई गई।

Continue Reading
Advertisement

Trending