छत्तीसगढ़
बिलासपुर में रात में चल रहा अवैध रेत खनन:आधी रात टॉर्च लेकर निकले प्रशिक्षु IAS, रेत माफिया के 15 हाईवा और 4 ट्रैक्टर जब्त
Published
4 months agoon
By
Divya Akash
बिलासपुर,एजेंसी। ।पहले बिलासपुर में जिला प्रशासन की सख्ती के दावों के बीच अरपा नदी में रेत माफिया बेखौफ होकर अवैध रेत उत्खनन कर रहे हैं। खनिज विभाग के संरक्षण में यह गोरखधंधा कभी रात तो कभी दिन में फलफूल रहा है। शुक्रवार की रात राजस्व और खनिज, पुलिस और वन विभाग ने मिलकर छापेमारी की।
इस दौरान कोटा क्षेत्र के करहीकछार और रतखंडी में अवैध उत्खनन और परिवहन करते 19 गाड़ियों को जब्त किया गया है। इस कार्रवाई में प्रशिक्षु IAS खुद टॉर्च लेकर नदी में गाड़ियों की धरपकड़ करते रहे। दरअसल, हाईकोर्ट ने अवैध खनिज परिवहन और उत्खनन पर सख्ती से रोक लगाने के निर्देश दिए हैं।
जिस पर कलेक्टर अवनीश शरण ने खनिज विभाग की टीम को कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। लेकिन, खनिज विभाग के अफसर दिखावे की कार्रवाई करते रहे हैं। जबकि, शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों में बेखौफ होकर अवैध उत्खनन और परिवहन चल रहा है। जिसके बाद भी खनिज विभाग के अफसर अवैध उत्खनन बंद होने का दावा करते रहे हैं।

आधी रात अरपा नदी में हो रहा था अवैध रेत उत्खनन।
टार्च लेकर नदी में उतरे असिस्टेंट कलेक्टर
शुक्रवार की रात प्रशिक्षु आईएएस और कोटा तहसीलदार तन्मय खन्ना, खनिज, पुलिस और वन विभाग के साथ कोटा क्षेत्र में जांच करने निकले। इस दौरान वो हाथ में टार्च लेकर अरपा नदी में उतर गए, जहां करहीकछार और रतखंडी में बड़े पैमाने पर अवैध रेत उत्खनन और परिवहन चल रहा था।
यहां हाईवा और ट्रैक्टर की लाइन लगी थी। टीम ने एक साथ 19 गाड़ियों को जब्त कर बड़ी कार्रवाई की है। इस दौरान उनके साथ नायब तहसीलदार राकेश ठाकुर के साथ रात 11 बजे से सुबह 3 बजे तक रेत घाट में जमे रहे।
बेलगहना में पुलिस के हवाले किया जब्त वाहन
इस कार्रवाई के दौरान 11 हाईवा और 4 ट्रैक्टर मौके पर पकड़े गए। इनमें से 4 हाईवा और 4 ट्रैक्टर को तत्काल बेलगहना चौकी पहुंचाया गया, जबकि शेष 7 हाइवा वाहनों को खनिज विभाग की मदद से कब्जे में लेकर बेलगहना चौकी में सुरक्षित खड़ा किया गया। वहीं देर रात खनिज विभाग ने 4 और वाहनों को अवैध रेत परिवहन करते पकड़ा।
एक माह से चल रहा था अवैध उत्खनन और परिवहन
स्थानीय ग्रामीणों और वाहन चालकों से पूछताछ में खुलासा हुआ कि, पिछले एक महीने से इस क्षेत्र में अवैध रेत उत्खनन और परिवहन बेखौफ तरीके से चल रहा था। इस कार्रवाई के बाद से रेत माफियाओं में हड़कंप मच गया है।
अन्य क्षेत्रों में भी कार्रवाई की
खनिज विभाग ने घुटकू, कछार और पेण्डरवा क्षेत्रों में अवैध रेत परिवहन करते हुए 4 ट्रैक्टर पकड़े, जिन्हें कोनी थाने में सुरक्षित रखा गया है। इसके अलावा वन विभाग ने भी वन क्षेत्र में अवैध खनिज उत्खनन और परिवहन के मामलों में कार्रवाई की है।
रेत खदान संचालक को नोटिस
जब्त वाहनों को तहसील और थाने में सुरक्षित खड़ा किया गया है। नियमानुसार प्रकरण दर्ज कर सभी मामलों में कार्रवाई की जा रही है। साथ ही, करहीकछार रेत खदान के संचालक को नोटिस जारी किया जा रहा है।
You may like
कोरबा
नितेश कुमार मेमोरियल लायंस पब्लिक स्कूल खरहरकुड़ा का स्थापना दिवस कल
Published
1 day agoon
April 18, 2025By
Divya Akash
0 सम्मान समारोह का भी आयोजन
कोरबा/मड़वारानी। ग्राम खरहरकुड़ा मड़वारानी में सीबीएसई मान्यता प्राप्त विद्यालय नितेश कुमार मेमोरियल लायंस पब्लिक स्कूल का 9वां स्थापना दिवस समारोह का भव्य आयोजन कल 19 अप्रैल 2025 दिन शनिवार को फूलसिंह राठिया (विधायक-रामपुर विधानसभा), फिल्म जगत के सुप्रसिद्ध हास्य कलाकार श्री असरानी, रज्जाक अली (जिला पंचायत सदस्य, कोरबा), दीदी बी.के.रचना (राजयोग शिक्षिका, ब्रम्हकुमारी), पीएमजेएफ लायन विजय अग्रवाल (डिस्ट्रिक्ट गवर्नर निर्वाचित), एमजेएफ लायन रिपुदमन पुसरी (प्रथम वाईस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर (निर्वाचित) एवं लायन पवन मलिक (द्वितीय वाईस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर निर्वाचित) के आतिथ्य में किया जायेगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के चेयरमेन पीएमजेएफ लायन डॉ. राजकुमार अग्रवाल द्वारा किया जायेगा।
कार्यक्रम आयोजक पीएमजेएफ लायन डॉ.राजकुमार अग्रवाल ने कार्यक्रम के संबंध में जानकारी देते हुये कहा कि प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी विद्यालय का स्थापना दिवस समारोह 19 अप्रैल 2025 को भव्यता के साथ मनाया जायेगा। जिसमें रामपुर विधायक सहित अन्य लायन दिग्गजों के साथ साथ फिल्म जगत के जाने माने हास्य कलाकार श्री असरानी उपस्थित होंगे।

समारोह में लायंस डिस्ट्रिक्ट 3233 सी के आगामी सत्र के नेतृत्वकर्ताओं का सम्मान, गणमान्य नागरिकों, महिलाओं के साथ साथ विद्यालय के स्टॉफ का भी सम्मान किया जायेगा। साथ ही नव प्रवेशी विद्यार्थियों को नि:शुल्क पुस्तकें एवं यूनिफार्म वितरित किये जायेंगे। कार्यक्रम में विद्यालय के बच्चों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति भी दी जायेगी। विद्यालय के चेयरमेन पीएमजेएफ लायन डॉ. राजकुमार अग्रवाल ने समस्त पत्रकारों, गणमान्य नागरिकों, ग्रामवासियों एवं अभिभावकों को कार्यक्रम में सादर आमंत्रित किया है। असरानी को देखने के लिए लोग बेताब दिख रहे हैं।
हास्य कलाकार असरानी पहली बार आ रहे कोरबा

अपनी कला के माध्यम से करोड़ों लोगों को हंसाने वाले एवं निरश जीवन में खुशी घोलने वाले बॉलीवूड के मंझे हुए हास्य अभिनेता असरानी पहली बार 19 अप्रैल को कोरबा के मड़वारानी, खरहरकुड़ा में स्थित छत्तीसगढ़ के सर्वश्रेष्ठ सीबीएसई विद्यालय नितेश कुमार मेमोरियल लॉयन पब्लिक स्कूल के 9वें स्थापना दिवस समारोह के भव्य आयोजन का साक्षी बनने आ रहे हैं। कोरबा में उनके आगमन को लेकर लोगों में काफी उत्सुकता बनी हुई है और लोग उन्हें सुनने के लिए बेताब दिख रहे हैं।
छत्तीसगढ़
तेंदूपत्ता-घोटाला…23 अप्रैल तक EOW रिमांड पर DFO:सुकमा के मजदूरों को मिलना था 7 करोड़ रुपए का बोनस, अधिकारियों ने बांटा ही नहीं, होगी पूछताछ
Published
2 days agoon
April 17, 2025By
Divya Akash
रायपुर, एजेंसी। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में तेंदूपत्ता घोटाले केस में EOW ने निलंबित DFO अशोक पटेल को रायपुर की स्पेशल कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने अशोक पटेल 23 अप्रैल EOW की कस्टोडियल रिमांड पर भेज दिया। EOW के अफसर घोटाले को लेकर पूछताछ करेंगे।
EOW ने कोर्ट में अशोक पटेल को पेश करने के बाद पूछताछ के लिए कस्टोडियल रिमांड की मांग की थी, जिस पर कोर्ट ने मंजूरी दी। ACB और EOW की टीम ने रायगढ़ के कृष्णा वाटिका और पैतृक ग्राम झालमुड़ा में भी कार्रवाई की थी। ऐसा पहली बार है जब EOW ने किसी DFO को गिरफ्तार किया है।

क्या है पूरा मामला
सुकमा के वन विभाग अधिकारी अशोक कुमार पटेल और उनके साथियों पर तेंदूपत्ता तोड़ने वाले मजदूरों के बोनस में बड़ा घोटाला करने का आरोप है। यह घोटाला वर्ष 2021 और 2022 के तेंदूपत्ता सीजन से जुड़ा है, जिसमें करीब 7 करोड़ रुपए की राशि संग्राहकों को दी जानी थी। अधिकारियों ने आपसी साठगांठ कर बड़ी रकम खुद रख ली और संग्राहकों तक पैसा नहीं पहुंचा।
जांच में यह भी खुलासा हुआ है कि इस राशि का कुछ हिस्सा पूर्व विधायक मनीष कुंजाम और कुछ पत्रकारों को भी दिया गया था।
इस मामले में भ्रष्टाचार निवारण ब्यूरो (EOW/ACB) ने अशोक कुमार पटेल और अन्य लोगों के खिलाफ आपराधिक साजिश और धोखाधड़ी की धाराओं में केस दर्ज किया। 8 अप्रैल 2025 को एफआईआर दर्ज होने के बाद 10 अप्रैल को छापेमार कार्रवाई की गई है।
छापेमारी में क्या-क्या मिला
पिछले दिनों छापेमारी में ACB-EOW को कई महत्वपूर्ण दस्तावेज, मोबाइल फोन, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, बैंक खातों की जानकारी और निवेश से जुड़े दस्तावेज बरामद हुए हैं। चौंकाने वाली बात यह रही कि डीएफओ ऑफिस के कर्मचारी राजशेखर पुराणिक के घर से 26 लाख 63 हजार 700 रुपये नगद मिले।

छत्तीसगढ़
CGPSC घोटाला…रायपुर-महासमुंद समेत 5 ठिकानों पर CBI रेड:डॉक्टर के घर, कोचिंग-इंस्टीट्यूट और होटल में दबिश, डिजिटल एविडेंस जब्त, जल्द हो सकती है नई गिरफ्तारी
Published
2 days agoon
April 17, 2025By
Divya Akash
रायपुर, एजेंसी। CGPSC भर्ती घोटाला केस में CBI की टीम ने बुधवार को रायपुर, महासमुंद समेत 5 ठिकानों पर छापा मारा। यह छापेमारी सरकारी डॉक्टर, कोचिंग इंस्टीट्यूट और एक निजी होटल की गई है। टीम को दस्तावेज समेत डिजिटल एविडेंस मिले हैं।
बताया जा रहा है कि, महासमुंद में अभ्यारण के गेस्ट हाउस, सरकारी डॉक्टर के घर, रायपुर के निजी होटल और कोचिंग इंस्टीट्यूट पर कार्रवाई की गई। छापेमारी में कई ऐसे क्लू मिले हैं, जिससे सिंडीकेट से जुड़े लोगों का खुलासा हो सकता है। उनकी भी जल्द गिरफ्तारी हो सकती है।
जानकारी के मुताबिक, घोटाले में कई बड़े लोग भी शामिल हैं, जो छात्रों के सिलेक्शन को लेकर दलाली का काम करते थे। CBI की टीम उन तक पहुंच गई है। इस रेड के बाद से कयास लगाए जा रहे हैं कि CBI की टीम जल्द नई गिरफ्तारी करेगी।
इन नियुक्तियों के खिलाफ ननकी राम ने दायर की है याचिका

बता दें कि, CGPSC घोटाला मामले में CBI ने पूर्व अध्यक्ष टामन सिंह सोनवानी, नितेश सोनवानी और पूर्व डिप्टी एग्जाम कंट्रोलर ललित गनवीर को जेल में बंद हैं।
VIP लोगों के रिश्तेदारों का चयन करने का आरोप
CBI के मुताबिक, सोनवानी के कार्यकाल में PSC में हुई भर्ती में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी हुई है। आरोप है कि, उन्होंने अपने कई करीबी रिश्तेदारों और कांग्रेस नेताओं और अधिकारियों के 18 रिश्तेदारों की नौकरी लगवाई है। जांच में पैसों के लेन-देन के पुख्ता सबूत मिले हैं।
जानिए CGPSC घोटाले के बारे में
CGPSC 2019 से 2022 तक की भर्ती में कुछ अभ्यर्थियों के चयन को लेकर विवाद है। EOW और अर्जुंदा पुलिस ने भ्रष्टाचार-अनियमितता के आरोप में केस दर्ज किया है। PSC ने 2020 में 175 पदों पर और 2021 में 171 पदों पर परीक्षा ली थी। इन्हीं भर्तियों को लेकर ज्यादा विवाद है।
आरोप है कि तत्कालीन चेयरमैन सोनवानी ने अपने रिश्तेदारों समेत कांग्रेसी नेता और ब्यूरोक्रेट्स के बच्चों की नौकरी लगवाई है।



नितेश कुमार मेमोरियल लायंस पब्लिक स्कूल खरहरकुड़ा का स्थापना दिवस कल

तेंदूपत्ता-घोटाला…23 अप्रैल तक EOW रिमांड पर DFO:सुकमा के मजदूरों को मिलना था 7 करोड़ रुपए का बोनस, अधिकारियों ने बांटा ही नहीं, होगी पूछताछ

CGPSC घोटाला…रायपुर-महासमुंद समेत 5 ठिकानों पर CBI रेड:डॉक्टर के घर, कोचिंग-इंस्टीट्यूट और होटल में दबिश, डिजिटल एविडेंस जब्त, जल्द हो सकती है नई गिरफ्तारी

कटघोरा विधायक पुरूषोत्तम कंवर के गुर्गों द्वारा दिव्य आकाश कर्मियों पर हमला की कोशिश

कुसमुंडा खदान में डंपर पलट कर लगी आग, सरकारी गाड़ी में कोयला और डीजल चोर सवार थे, जलने से दोनों गंभीर

कटघोरा जनपद की 25 करोड़ की जमीन उनके करीबी कांग्रेसियों की 25 लाख में कैसे हो गई?
Trending
- कोरबा1 year ago
कटघोरा विधायक पुरूषोत्तम कंवर के गुर्गों द्वारा दिव्य आकाश कर्मियों पर हमला की कोशिश
- कोरबा1 year ago
कुसमुंडा खदान में डंपर पलट कर लगी आग, सरकारी गाड़ी में कोयला और डीजल चोर सवार थे, जलने से दोनों गंभीर
- कोरबा1 year ago
कटघोरा जनपद की 25 करोड़ की जमीन उनके करीबी कांग्रेसियों की 25 लाख में कैसे हो गई?
- कोरबा1 year ago
दर्री में 1320 मेगावाट विद्युत परियोजना के लिए नई सरकार गठन के बाद होगी पर्यावरणीय जनसुनवाई
- कोरबा11 months ago
श्रीमती स्वाति दुबे का निधन
- कोरबा8 months ago
ग्राम पंचायत पोड़ी के पूर्व सरपंच सचिव पर गबन के आधार पर अधिरोपित राशि 3341972/- रुपये शीघ्र वसूल हो- कय्युम बेग
- कोरबा1 year ago
वरिष्ठ भाजपा नेता दुष्यंत शर्मा कोरबा लोकसभा उम्मीदवार के लिए प्रबल दावेदार
- छत्तीसगढ़1 year ago
बिलासपुर में अपोलो अस्पताल के 4 सीनियर डॉक्टर अरेस्ट