Connect with us

छत्तीसगढ़

शराब घोटाला केस…7 अप्रैल तक रिमांड पर कवासी लखमा:वकील बोले- कल जमानत पर हाईकोर्ट में सुनवाई थी, इसलिए EOW ने सुनियोजित गिरफ्तारी की

Published

on

रायपुर ,एजेंसी। छत्तीसगढ़ शराब घोटाला मामले में अब EOW पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा से पूछताछ करना चाहती है। इसलिए राज्य अन्वेषण ब्यूरो की ओर विशेष कोर्ट में प्रोडक्शन वारंट की मांग को लेकर आवेदन लगाया गया। जिस पर कोर्ट ने सुनवाई के बाद लखमा को 7 अप्रैल तक रिमांड पर भेज दिया है।

लखमा के वकील फैजल रिजवी ने बताया कि, गुरुवार को हाईकोर्ट में लखमा की जमानत याचिका पर सुनवाई होनी थी। इससे पहले ही सुनियोजित तरीके से EOW ने पूछताछ के लिए एप्लिकेशन लगाया और कोर्ट ने डिमांड पर भेज दिया।

कवासी लखमा ने मीडिया से कहा कि, मैं गरीब आदमी हूं। बस्तर की आवाज विधानसभा में उठाया तो सरकार मुझे परेशान कर रही है। मैं निर्दोष हूं। गरीब आदमी हूं। बता दें कि, ED ने 16 जनवरी 2025 को लखमा को गिरफ्तार किया था। वे 21 जनवरी से रायपुर की सेंट्रल जेल में बंद हैं।

कोर्ट ने सुनवाई के बाद कवासी लखमा को 7 अप्रैल तक रिमांड पर भेज दिया है।

कोर्ट ने सुनवाई के बाद कवासी लखमा को 7 अप्रैल तक रिमांड पर भेज दिया है।

पूर्व मुख्यमंत्री के घर भी पड़ा था छापा

छत्तीसगढ़ के 2161 करोड़ के शराब घोटाले में पूर्व मंत्री कवासी लखमा के बाद प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 10 मार्च को पूर्व सीएम भूपेश बघेल, उनके करीबी नेताओं और कारोबारियों के 14 ठिकानों पर छापेमारी की थी।

सुबह 7 बजे से शुरू हुई जांच शाम 6 बजे तक 11 घंटे चली। करीब 20 ईडी अफसरों की टीम सीआरपीएफ के जवानों के साथ सीधे पदुम नगर स्थित पूर्व मुख्यमंत्री के निवास में कार्रवाई चली और टीम शाम 6 बजे टीम लौट गई।

ED का आरोप- लखमा सिंडिकेट का अहम हिस्सा थे

ED का आरोप है कि, पूर्व मंत्री और मौजूदा विधायक कवासी लखमा सिंडिकेट के अहम हिस्सा थे। लखमा के निर्देश पर ही सिंडिकेट काम करता था। इनसे शराब सिंडिकेट को मदद मिलती थी। वहीं, शराब नीति बदलने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, जिससे छत्तीसगढ़ में FL-10 लाइसेंस की शुरुआत हुई।

ED का दावा है कि लखमा को आबकारी विभाग में हो रही गड़बड़ियों की जानकारी थी, लेकिन उन्होंने उसे रोकने के लिए कुछ नहीं किया।

कमीशन के पैसे से बेटे का घर बना, कांग्रेस भवन निर्माण भी

ED के वकील सौरभ पांडेय ने बताया कि, 3 साल शराब घोटाला चला। लखमा को हर महीने 2 करोड़ रुपए मिलते थे। इस दौरान 36 महीने में लखमा को 72 करोड़ रुपये मिले। ये राशि उनके बेटे हरीश कवासी के घर के निर्माण और कांग्रेस भवन सुकमा के निर्माण में लगे।

ED ने कहा था कि छत्तीसगढ़ में शराब घोटाले से सरकारी खजाने को भारी नुकसान हुआ है। शराब सिंडिकेट के लोगों की जेबों में 2,100 करोड़ रुपए से अधिक की अवैध कमाई भरी गई।

FL-10 लाइसेंस क्या है ?

FL-10 का फुल फॉर्म है, फॉरेन लिकर-10। इस लाइसेंस को छत्तीसगढ़ में विदेशी शराब की खरीदी की लिए राज्य सरकार ने ही जारी किया था। जिन कंपनियों को ये लाइसेंस मिला है, वे मैन्युफैक्चर्स यानी निर्माताओं से शराब लेकर सरकार को सप्लाई करते थे। इन्हें थर्ड पार्टी भी कह सकते हैं।

खरीदी के अलावा भंडारण और ट्रांसपोर्टेशन का काम भी इसी लाइसेंस के तहत मिलता है। हालांकि इन कंपनियों ने भंडारण और ट्रांसपोर्टेशन का काम नहीं किया। इसे बेवरेज कॉर्पोरेशन को ही दिया गया था। इस लाइसेंस में भी A और B कैटेगरी के लाइसेंस धारक होते थे।

FL-10 B राज्य के शराब निर्माताओं से विदेशी ब्रांड की शराब लेकर विभाग को बेच सकते हैं।

FL-10 A इस कैटेगरी के लाइसेंस-धारक देश के किसी भी राज्य के निर्माताओं से इंडियन मेड विदेशी शराब लेकर विभाग को बेच सकते हैं।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

कोरबा

एसईसीएल: दीपका खदान को नई तकनीक से लैस ग्रेडर मशीन मिली

Published

on

गेवरा-दीपका । एसईसीएल दीपका खदान को नई तकनीक से लैस ग्रेडर मशीन मिली है। एसईसीएल दीपका एरिया प्रबंधन ग्रेडर मशीन का उपयोग खदान के हॉल रोड को बनाने में उपयोग कर पाएगी। खदान के हॉल रोड से ही ओबी फेस से हटाई गई मिट्‌टी ओवरबर्डन तक और निकाले कोयले को डंपर से माइंस के स्टॉक तक परिवहन किया जाता है। बेहतर हॉल रोड से खदान में भारी भरकम मशीनों व भारी वाहनों की सुरक्षित आवाजाही हो सकती है। यही कारण है कि ग्रेडर मशीन का उपयोग हॉल रोड बनाने में किया जाता है।

Continue Reading

छत्तीसगढ़

कार से 3 करोड़ की ज्वेलरी पकड़ाई:कबीरधाम में 2 संदिग्धों से पूछताछ, कोई दस्तावेज नही मिला; 8 लाख कैश और गोल्ड जब्त

Published

on

कबीरधाम ,एजेंसी। कबीरधाम जिले में एक कार से 3 करोड़ की ज्वेलरी और 8 लाख नगद मिला है। बुधवार रात पेट्रोलिंग के दौरान पुलिस ने एक कार को रुकवाकर जांच की तो उसमें 2 लोग सवार थे और गाड़ी के पीछे बड़ी मात्रा में सोना और कैश रखे हुए थे। कोतवाली थाना क्षेत्र का मामला है।

संदिग्ध व्यक्ति के पास वैध दस्तावेज नहीं होने से पुलिस ने सभी सामान जब्त कर लिया। जब्त सोने की कीमत करीब 3 करोड़ रुपए है। वहीं कार में मौजूद 2 संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। दोनों रायपुर के रहने वाले है।

जब्त ज्वेलरी की कीमत करीब 3 करोड़ है

जब्त ज्वेलरी की कीमत करीब 3 करोड़ है

सूचना के बाद कार्रवाई

DSP कृष्ण कुमार चंद्राकर के मुताबिक, सूचना मिली थी की रायपुर से कवर्धा की ओर आ रहे एक सफेद रंग की कार में करोड़ों का सोना व नगदी मौजूद हैं, पुलिस की टीम ने रायपुर-जबलपुर बायपास में संदिग्ध वाहन को रोककर तलाशी ली।

बताया जा रहा है कि संदिग्धों ने यह ज्वेलरी कवर्धा के सराफा दुकान में बेचने के लिए आया था। हालांकि, सेल्समैन अब तक सोने का ओरिजिनल बिल और GST बिल पुलिस के सामने पेश नहीं कर पाया है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

8.40 लाख रुपए बरामद हुए है

8.40 लाख रुपए बरामद हुए है

दोनों संदिग्धों से पूछताछ जारी

कार से करीब करोड़ों रुपए के सोने का आभूषण, चैन, अंगूठी, चुड़ी, नेकलेस और 8.40 लाख रुपए बरामद हुए। पुलिस ने तुरंत दोनों संदिग्ध को हिरासत में लिया और कोतवाली थाना लाकर पूछताछ शुरू कर दी।

संदिग्ध द्वारा वैद दस्तावेज नहीं देखा पाने के कारण पुलिस ने सोना नगदी समेत कार को जब्त कर लिया है।

आयकर विभाग को दी सूचना

मामले में कार्रवाई करते हुए धारा 106 भारतीय न्याय संहिता (BNS) के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। इसके अलावा पुलिस इस मामले की सूचना आयकर विभाग और राज्य कर (GST) को भी दे रही है, जिससे यह पता लगाया जा सके कि कहीं यह मामला अघोषित संपत्ति, कर चोरी या हवाला लेन-देन से तो जुड़ा नहीं है।

यह पूरी कार्रवाई SP धर्मेंद्र सिंह (IPS) के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुष्पेंद्र बघेल एवं पंकज पटेल के मार्गदर्शन में तथा एसडीओपी कवर्धा कृष्ण कुमार चंद्राकर (DSP) के पर्यवेक्षण में हुई।

Continue Reading

छत्तीसगढ़

हाथी ने चार दिन में 4 लोगों को मार डाला:बलरामपुर में खेत में पानी देने गए युवक को कुचला,दो लोगों ने भागकर बचाई जान

Published

on

बलरामपुर,एजेंसी। बलरामपुर में गुरुवार की सुबह हाथी ने एक युवक को कुचलकर मार डाला। जबकि दो युवकों ने भागकर अपनी बचाई। हालांकि वो गिरकर घायल हो गए हैं। जिले में पिछले चार दिन में 4 लोगों को हाथी ने मौत के घाट उतार दिया है। घटना सेमरसोत अभ्यारण के ग्राम पंचायत घाघरा की है।

जानकारी के मुताबिक, कोदौरा रेंज के घाघरा गांव के रहने वाले दिनेश पोया (35) अपने दो साथियों रामकरण गोंड़ (40) और रोहित नागवंशी (24) के साथ मक्के की फसल में पानी देने के लिए सुबह करीब 5 बजे खेत में गए थे। मक्के के खेत में तड़के तीन बजे से एक हाथी घुसा हुआ था।

बलरामपुर में गुरुवार की सुबह हाथी ने एक युवक को कुचलकर मार डाला।

बलरामपुर में गुरुवार की सुबह हाथी ने एक युवक को कुचलकर मार डाला।

​​​​​​एक को कुचला, दो युवक गिरकर जख्मी

दिनेश पोया को खेत में हलचल का ऐहसास हुआ, तो वो मक्के के खेत में घुसा, जहां हाथी ने उसे पटक-पटककर मार डाला। शोर सुनकर उसके साथी रामकरण और रोहित भाग निकले। उन्होंने गांव में ग्रामीणों को इसकी सूचना दी। जिसके बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंचे, तब तक दिनेश पोया की मौत हो गई थी।

घटना के बाद मौके पर पहुंचे वनकर्मी और ग्रामीण।

घटना के बाद मौके पर पहुंचे वनकर्मी और ग्रामीण।

पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया शव

घटना की सूचना मिलने पर कोदौरा रेंजर, वनकर्मी और कोदौरा पुलिस मौके पर पहुंची। दिनेश पोया के शव को पंचनामा के बाद पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। दिनेश पोया शादीशुदा था, उसके 2 बच्चे भी है। वह परिवार का इकलौता कमाऊ सदस्य था। हालांकि, वन विभाग ने परिजनों को तत्कालीन सहायता राशि 25 हजार दी है।

वन विभाग ने लोगों को जंगल की ओर न जाने की सलाह भी दी है। हाथी पास के जंगल में मौजूद है, जिससे लोग दहशत में हैं।

कोदौरा रेंज में विचरण कर रहा है लोनर हाथी।

कोदौरा रेंज में विचरण कर रहा है लोनर हाथी।

बलरामपुर में चार दिनों में चौथी मौत

बता दें कि, बलरामपुर जिले में हाथी के हमले में 4 दिन में यह चौथी मौत है। रामानुजगंज वन परिक्षेत्र के ग्राम फुलवार में सोमवार शाम हाथी ने दंपत्ति पर हमला कर दिया था। हाथी ने महिला अस्मीना अंसारी के हाथ उखाड़ दिए थे। जिसकी अंबिकापुर में मौत हो गई। उसका पति उस्मान अंसारी घायल है।

वहीं, फुलवार में हमले के बाद हाथी रामपुर पहुंच गया। तड़के करीब 3 बजे महुआ बीनने के लिए खेत में गए दुर्गा प्रसाद (48) को पटक-पटककर मार डाला। दुर्गा प्रसाद अंबिकापुर कमिश्नर आफिस का प्यून था। जबकि, बुधवार को एक जंगली हाथी ने महुआ बीनने गई पहाड़ी कोरवा महिला गिद्दी कोरवा (50) को मार डाला था। वो अपने पति सुखू लाल कोरवा और ग्रामीणों के साथ जंगल महुआ बीनने गई थी।

Continue Reading
Advertisement

Trending