Connect with us

राजनीति

कार्यकर्ताओं की उपेक्षा और एकला चलो की राजनीति विधायक केरकेट्टा को महंगा पड़ा

Published

on

कार्यकर्ताओं की उपेक्षा और एकला चलो की राजनीति विधायक केरकेट्टा को महंगा पड़ा, कटी टिकिट कोरबा। पाली तानाखार विधायक मोहितराम केरकेट्टा को कार्यकर्ताओं की उपेक्षा और एकला चलो की राजनीति महंगी पड़ गई। पांच साल तक लोगों से जनसंपर्क नहीं रखा और निष्क्रियता के कारण प्रदेश कांग्रेस ने केरकेट्टा की टिकिट काटकर जनपद पंचायत पाली की जनपद अध्यक्ष श्रीमती दुलेश्वरी सिदार को अपना प्रत्याशी बनाया है। यहां यह बताना लाजिमी होगा कि केन्द्र सरकार ने राजनीति में महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण देने का कानून बनाया है, लेकिन प्रदेश कांग्रेस ने इसे इसी विधानसभा में फालो किया है। हर लोकसभा क्षेत्र से दो महिलाओं को टिकिट देने का फैसला किया है।

कोरबा लोकसभा क्षेत्र में आठ विधानसभा क्षेत्र आते हैं, जिसमें कोरबा जिले में चार विधानसभा क्षेत्र शामिल हैं और इन चार विधानसभा क्षेत्र में पाली-तानाखार से महिला प्रत्याशी के रूप में श्रीमती सिदार को उतारा गया है। पाली तानाखार विधानसभा क्षेत्र में इस बार महिला मतदाताओं की संख्या पुरूषों से अधिक है, महिला प्रत्याशी होने के कारण इस बार दुलेश्वरी सिदार को इसका लाभ मिल सकता है। उधर केरकेट्टा की टिकि ट कटने से सभी ब्लाक अध्यक्ष सहित कांग्रेसजन काफी खुश हैं और ऐतिहासिक जिताऊ प्रत्याशी श्रीमती दुलेश्वरी सिदार को टिकिट मिलने से सभी एकजुट हो गए हैं और ऐतिहासिक जीत के लिए सभी ने संकल्प लिया है।

40 हजार की लीड से जीत का लक्ष्य कांग्रेसजनों ने रखा है। प्रदेश महासचिव प्रशांत मिश्रा ने इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए सभी कांग्रेसियों को एकजुट होकर काम करने की अपील की है और कहा है कि हमारा विधायक होने के साथ-साथ इस बार फिर छत्तीसगढ़ के विकास को ऊंचाई तक पहुंचाने और विकसित छत्तीसगढ़ की संकल्पना को आगे ले जाने के लिए कांग्रेस सरकार की वापसी जरूरी है। हम मिलजुलकर सत्ता वापसी के लिए काम करें। उन्होंने आम जनता से भी अपील की है कि श्रीमती दुलेश्वरी सिदार घर की ही बेटी-बहू है और इस पर अपना आशीर्वाद दें, ताकि क्षेत्र का विकास आगे बढ़ सके। मोहित केरकेट्टा की टिकिट कटने का यह रहा प्रमुख कारण पाली-तानाखार विधानसभा क्षेत्र के लोगों ने मोहित केरकेट्टा को इसलिए जिताया था कि वे कार्यकर्ताओं को साथ लेकर क्षेत्र का विकास करें, लेकिन बीत पांच साल में केरकेट्टा ने जिताने वाले कार्यकर्ताओं की ही उपेक्षा कर दी। वरिष्ठ पदाधिकारियों को किसी काम के लिए पूछते तक नहीं, जिसके कारण कई ब्लाक अध्यक्षों ने मोर्चा खोल दिया और केरकेट्टा को इस बार टिकिट न देने की मांग कोरबा प्रवास पर आयीं प्रदेश संगठन प्रभारी कुमारी शैलजा सहित प्रदेश अध्यक्ष एवं मुख्यमंत्री से की थी।

प्रदेश संगठन ने कार्यकर्ताओं का मान रखा और केरकेट्टा के स्थान पर श्रीमती दुलेश्वरी सिदार को मैदान में उतारा। इसके अलावा विधायक बनने का दम्भ केरकेट्टा में दिखा और जनता के सुख-दुख में शामिल होने के बजाय पांच साल एशो-आराम में बिता दिया और क्षेत्र के विकास में भी पर्याप्त ध्यान नहीं दिया। स्वेच्छानुदान की राशि का बंदरबाट कर दिया। मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान की राशि सैकड़ों लोगों को 15-15 हजार देकर उनसे अवैध वसूली की शिकायत भी थी।

अपने कार्यकर्ताओं को काम देने के एवज में उनसे अवैध वसूली करते रहे, इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ और दिव्य आकाश सहित कई राष्ट्रीय चैनलों एवं अखबारों में सुर्खियां बनी रही। इसके अलावा विधायक मद की राशि को उन्हीं लोगों को विकास के लिए दिया जो बड़ी रकम कमीशन के तौर पर दिया, इसकी भी शिकायत ऊपर संगठन तक पहुंची। इसके अलावा कई अन्य कारण भी हैं जिसके कारण केरकेट्टा की टिकिट कटी।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

कोरबा

वोट चोर-गद्दी छोड़… अभियान के तहत कांग्रेस ने निकाली विशाल मसाल यात्रा

Published

on

प्रदेश संगठन प्रभारी सचिन पायलट ने सम्हाला नेतृत्व, प्रदेश अध्यक्ष सहित प्रदेशभर के दिग्गज हुए शामिल
कोरबा।
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर जिला कांग्रेस के तत्वाधान में मंगलवार देर रात वोटर अधिकार यात्रा एवं वोट चोर गद्दी छोड़ हस्ताक्षर अभियान के तहत् सुभाष चौक निहारिका से स्व.बिसाहू दास महंत स्मृति उद्यान तक विशाल मशाल जूलूस निकाला गया जिसमें प्रदेश कांग्रेस प्रभारी, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव सचिन पायलट, सहप्रभारी जरिता लैतफ्लांग, नेता प्रतिपक्ष डॉ.चरण दास महंत, पूर्व उप मुख्य मंत्री टी एस सिंहदेव, पूर्व मंत्री उमेश पटेल, पूर्व मंत्री मोहन मरकाम, पूर्व मंत्री ताम्रध्वज साहू, पूर्व मंत्री डॉ.शिव डहरिया, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज, सांसद ज्योत्सना महंत, विधायक देवेन्द्र यादव, विधायक फूलसिंह राठिया, विधायक चातुरीनंद, विधायक विद्यामती सिदार, पूर्व संसदीय सचिव चंद्रदेव राय, पूर्व विधायक विनय जायसवाल, गुरूदयाल बंजारे, पुरूषोत्तम कंवर, गुरूमुख सिंह होरा, मोहित केरकेट्टा, प्रदेश युवा कांग्रेस पदाधिकारी अमित पठानिया, आकाश शर्मा, मोनिका मंडरे सहित राष्ट्रीय एवं प्रदेश स्तर के अन्य पदाधिकारियों ने मशाल लेकर नारेबाजी करते हुए मशाल यात्रा में शामिल हुए ।
इस दौरान इन नेताओं ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस, डॉ. भीमराव अंबडेकर, स्व.मीनी माता एवं स्व. बिसाहू दास महंत के प्रतिमा के समक्ष कैंडल जलाकर एवं पुष्पांजलि अर्पित उन्हें नमन किया साथ – साथ कांग्रेस के पदाधिकारी हस्ताक्षर अभियान चलाते रहे । जुलूस यात्रा का समापन स्व.बिसाहू दास महंत उद्यान में सभा को संबोधित कर किया गया ।
सरकारी संस्थाएं भाजपा के हाथों हाईजेक- पायलट
स्वर्गीय बिसाहूदास महंत उद्यान में सचिन पायलट ने भाजपा पर प्रहार करते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने सरकारी संस्थाओं को अपने कब्जे में ले लिया है। सीबीआइ व ईडी का दुरुपयोग किसी से छुपी नहीं है। चुनाव में हार जीत होती रहती है, लेकिन वोट चोरी बर्दाश्त नहीं होगी। चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की जड़ को कमजोर किया जा रहा है। कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा कि यह अभियान सिर्फ कांग्रेस पार्टी का नहीं है। भारतीय लोकतंत्र की पूरी दुनिया लोहा मानती थी, हमारे लोकतंत्र की जड़ें काफी मजबूत है। मुझे बड़ा दुख है चुनाव आयोग लोकतंत्र की जड़ों को तार-तार कर रहा है। उन्हें निष्पक्षता तथा पारदर्शिता दिखानी चाहिए। पायलट ने कहा कि राहुल गांधी ने कर्नाटक में हुए चुनाव में गड़बड़ी के पूरे प्रमाण दिए हैं। जिंदा लोगों को मृत दिखाया गया, एक मकान में 200 से 250 मतदाता दिखाए गए।


चुनाव आयोग का हो रहा दुरूपयोग – टीएस बाबा
पूर्व मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा ‘वोट चोर गद्दी छोड’़ देशव्यापी जन जागरण अभियान बहुत छानबीन के बाद राहुल गांधी ने यह कदम उठाया है । चुनाव आयोग का जिस पैमाने पर दुरूपयोग हो रहा उसे लोगों के सामने लाया जा रहा। चुनाव आयोग दलगत राजनीतिक लाभ पहुंचाने की दृष्टि से निर्णय ले रहा है। महाराष्ट्र चुनाव में भी घोटाला किया गया। एक घर में छह-छह हजार मतदाता दर्ज कर दिया गया । जितनी आबादी नहीं उससे ज्यादा मतदाता भी पाए गए। जितने मतदाता पांच साल में नहीं जुड़े उससे ज्यादा पांच माह में जोड़े गए। लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को जितना वोट मिलते हैं उतना ही विधानसभा में भी मिलते हैं, लेकिन बीजेपी का वोट शेयर उतना बढ़ जाता है जितना नए मतदाता जोड़े गए होते हैं। यह स्पष्ट है कि जितने नाम अप्रत्याशित रूप से जोड़े गए उनका पूरा लाभ भाजपा को ही मिला। कर्नाटक में भी कांग्रेस ने सर्वे कराया वहीं 09 सीटें कांग्रेस की आई जबकि 16 से 17 सीटें आनी थी। यहां एक लोकसभा के जांच पड़ताल में पता चला कि छह में कांग्रेस जीती एक विधानसभा में कांग्रेस पीछे रह जाती है। यहां एक लाख पचास हजार से अधिक मतदाताओं के नाम गलत ढंग से जोड़े गए थे।
डीजल चोर… कोयला चोर सुना था लेकिन… वोट चोर! – डॉ. महंत
नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने कहा कि आपने डीजल चोर, कोयला चोर, कबाड़ चोर तो सुना होगा पर वोट चोर शायद ही सुना होगा। राहुल गांधी ने पूरी जांच पड़ताल कर देश में हो रही सबसे बड़ी चोरी का उजागर किया है।


वोटर लिस्ट में भारी धांधली-जयसिंह
पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने कहा कि राहुल गांधी ने चुनाव के दौरान की गई गड़बड़ी का मुद्दा उठाया है वह लोकतंत्र की रक्षा के लिए बेहद आवश्यक है । ना केवल महाराष्ट्र, कर्नाटक बल्कि छत्तीसगढ़ के वोटर लिस्ट में नाम जोड़ने और हटाने की प्रक्रिया में व्यापक धांधली की गई है । चार पूर्व कलेक्टरों का नाम कोरबा विधानसभा के वोटर लिस्ट में है, जबकि कई साल पहले उनका तबादला हो चुका है । हमने यह मामला सामने लाया इसके बाद भी अब तक स्थानीय निर्वाचन विभाग ने सूची दुरूस्त नहीं की है। यहीं नहीं जिले के अन्य विधानसभा में भी वोटर लिस्ट में गलत ढंग से नाम जोड़े गए हैं।

Continue Reading

कोरबा

पाली पहुंचे सचिन पायलट सहित कई कांग्रेस दिग्गज:वोट चोर-गद्दी छोड़… अभियान के तहत चलाया गया हस्ताक्षर अभियान

Published

on

पाली पहुंचने पर सचिन पायलट का ऐतिहासिक स्वागत
कोरबा/पाली। कोरबा में 16 सितम्बर को वोट चोर-गद्दी छोड़… अभियान के तहत विशाल मसाल रैली के साथ आमसभा का आयोजन में बतौर नेतृत्वकर्ता उपस्थित होने के बाद रात्रि विश्राम के बाद आज सुबह सचिन पायलट सहित कई कांग्रेस दिग्गज पाली में आयोजित हस्ताक्षर अभियान में शामिल हुए और कांग्रेसजनों को सम्बोधित करते हुए सभी को एकजुट रहने का मंत्र सिखाया और कहा कि एकजुट से हमारी ताकत इतनी बढ़ जाएगी, कि हमें कोई नहीं हरा सकता।
हस्ताक्षर अभियान में शामिल हुए


पाली में आयोजित कांग्रेस के हस्ताक्षर अभियान में प्रदेश कांग्रेस संगठन प्रभारी सचिन पायलट, नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत, सहप्रभारी विजय जांगिड़, सुश्री जरिता जैतफ्लांग, प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज, पूर्व उपमुख्यमंत्री टी एस सिंहदेव, सांसद ज्योत्सना महंत, पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल, पूर्व मंत्री मोहन मरकाम, उमेश पटेल, ताम्रध्वज साहू, शिव डहरिया, विधायक देवेंद्र यादव, फूलसिंह राठिया, चतुरीनंद, विद्यापति सिदार, पूर्व संसदीय सचिव चंद्रदेव राय, पूर्व विधायक विनय जायसवाल, गुरूदयाल बंजारे, पुरूषोत्तम कंवर, गुरूमुखसिंह होरा, मोहित केरकेट्टा सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस दिग्गज शामिल हुए और पाली में वोट चोर-गद्दी छोड़… अभियान के तहत हस्ताक्षर अभियान का शुभारंभ किया।
प्रशांत मिश्रा के नेतृत्व में भव्य स्वागत


पाली पहुंचने पर प्रदेश संगठन प्रभारी, राष्ट्रीय महासचिव, राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट, नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत, सहप्रभारी जरिता जैतफ्लांग, विजय जांगिड़, प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज सहित दिग्गजों का भव्य स्वागत सांसद प्रतिनिधि एवं प्रदेश महासचिव प्रशांत मिश्रा के नेतृत्व में किया गया। इस अवसर पर श्रम कल्याण मंडल के पूर्व सदस्य नवीन सिंह, ब्लाक अध्यक्ष यशवंत लाल, सुरेश गुप्ता सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजनों ने अतिथियों का स्वागत किया।
वोट चोर-गद्दी छोड़… के लगते रहे नारे

पाली में सचिन पायलट ने कांग्रेसजनों को संबोधित किया और राहुल गांधी द्वारा चलाए जा रहे वोट चोर-गद्दी छोड़… अभियान को जन-जन तक पहुंचाने का अनुरोध किया और कहा कि भाजपा वोट चोरी कर सत्ता में पहुंची है और इस हकिकत को जनता को जानने का अधिकार है। उन्होंने प्रदेश भाजपा सरकार पर भी जमकर हमला बोला।
छत्तीसगढ़ पहुंचने पर डॉ. महंत और बैज ने की अगुवानी


तीन दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे के प्रथम दिन रायगढ़ में वोट चोर-गद्दी छोड़… अभियान का शुभारंभ किया गया। झारसुगड़ा-ओड़िसा बार्डर पर एयरपोर्ट में विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत और प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने सचिन पायलट की अगुवानी की और वहां उनका भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर देवेन्द्र यादव, उमेश पटेल एवं शिव डहरिया भी साथ में थे।

Continue Reading

कोरबा

सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों सहित भाजपा कार्यकर्ताओं ने गोपाल मोदी का किया आत्मीय स्वागत

Published

on

जिला कार्यकारिणी के घोषणा होते ही कार्यकर्ताओ में खुशी की लहर दौड़ गई, और बड़े ही गर्मजोशी से जिलाध्यक्ष गोपाल मोदी का पुष्पगुच्छ और मिठाई खिलाकर उनका जोरदार स्वागत किया


कोरबा। भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष गोपाल मोदी द्वारा जिला कार्यकारिणी की घोषणा होते ही जिलेभर के भाजपा कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गई। नवनियुक्त पदाधिकारियों सहित कार्यकर्ताओं ने मिठाई बांटकर और जोरदार नारों के बीच गोपाल मोदी का भव्य एवं आत्मीय स्वागत किया। पुष्पगुच्छ भेंट कर और मिठाई खिलाकर कार्यकर्ताओं ने अपनी प्रसन्नता व्यक्त की। सुबह से लेकर देर शाम तक बधाई देने का सिलसिला जारी रहा और जिलाध्यक्ष गोपाल मोदी के पास कार्यकर्ताओं का हुजूम उमड़ पड़ा।
नई कार्यकारिणी में हर वर्ग और समुदाय का ख्याल – गोपाल मोदी


जिलाध्यक्ष गोपाल मोदी ने कहा कि – जिला कार्यकारिणी का गठन प्रदेश के शीर्ष नेतृत्व के अनुमोदन पश्चात किया गया है। इसमें चारों विधानसभा क्षेत्रों से प्रतिनिधित्व सुनिश्चित किया गया है। हर वर्ग एवं समुदाय के कार्यकर्ताओं का विशेष ध्यान रखा गया है। साथ ही युवा कार्यकर्ताओं को भी स्थान दिया गया है। अनुभव और युवा जोश संगठन को नई ऊँचाई तक ले जाएगा।


उन्होंने आगे कहा कि सभी पदाधिकारी टीम भावना के साथ भाजपा संगठन को कोरबा जिले में और सशक्त बनाएंगे तथा सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुँचाने का कार्य करेंगे।
संगठन को और सशक्त बनाने का संकल्प


सभी नवनियुक्त जिला पदाधिकारियों ने जिलाध्यक्ष गोपाल मोदी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे संगठन को और मजबूती प्रदान करने के लिए पूरी ऊर्जा के साथ काम करेंगे। केंद्र और प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को हर घर तक पहुँचाने के लिए पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ कार्य करेंगे। साथ ही उन्होंने भरोसा दिलाया कि प्रदेश नेतृत्व की अपेक्षाओं पर खरा उतरते हुए संगठन को और सशक्त बनाने का हरसंभव प्रयास करेंगे।

Continue Reading
Advertisement

Trending