खेल
ओवल टेस्ट- भारत की रोमांचक जीत, सीरीज 2-2 से ड्रॉ:इंग्लैंड के आखिरी 4 विकेट एक घंटे में गिरे, सिराज 9 विकेट लेकर मैन ऑफ द मैच
Published
5 months agoon
By
Divya Akashलंदन/नई दिल्ली,एजेंसी। भारत ने द ओवल टेस्ट के आखिरी दिन 4 विकेट लेकर 6 रन से मैच जीत लिया। इसी के साथ टीम ने 5 मैचों की एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी भी 2-2 से बराबर करा ली। मोहम्मद सिराज ने दूसरी पारी में 5 विकेट लेकर मैच पलटा और टीम को रोमांचक जीत दिलाई। सोमवार को मुकाबले के आखिरी दिन इंग्लैंड को 35 रन बनाने थे और 4 विकेट बाकी थे। मोहम्मद सिराज ने 3 विकेट लेकर जीत भारत की झोली में डाल दी।
द ओवल में गुरुवार को इंग्लैंड ने बॉलिंग चुनी। पहली पारी में भारत ने 224 और इंग्लैंड ने 247 रन बनाए। 23 रन से पिछड़ने के बाद भारत ने दूसरी पारी में 396 रन बना दिए। इंग्लैंड को 374 रन का टारगेट मिला। टीम ने 3 विकेट के नुकसान पर 300 रन बना दिए थे। तभी हैरी ब्रूक सेंचुरी लगाकर आउट हो गए। यहां से भारत ने 354 तक इंग्लैंड के 8 विकेट गिरा दिए।

गस एटकिंसन और जोश टंग ने आखिर में टीम को जीत दिलाने की कोशिश की, लेकिन सिराज ने आखिरी विकेट लेकर भारत को करीबी जीत दिला दी। इंजर्ड क्रिस वोक्स भी लेफ्ट हैंड से बैटिंग करने उतरे, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके। सीरीज का दूसरा और पांचवां टेस्ट भारत ने जीता, पहला और तीसरा टेस्ट इंग्लैंड के नाम रहा। वहीं चौथा टेस्ट ड्रॉ हुआ।
भारत की जीत के फोटो

मोहम्मद सिराज ने पारी में 5 विकेट झटके। उन्होंने आखिरी दिन 3 विकेट लिए।

गस एटकिंसन का विकेट सेलिब्रेट करते भारतीय खिलाड़ी।

जीत के बाद गले मिलते कप्तान गिल और ओपनर यशस्वी जायसवाल।
भारत की जीत के बाद 2 बयान-
1. शुभमन गिल, कप्तान भारत
दोनों टीमों ने बढ़िया प्रदर्शन किया। हर मैच आखिरी दिन तक पहुंचा, जो कि दोनों टीमों का प्रदर्शन बताता है। जब सिराज-प्रसिद्ध जैसे गेंदबाज गेंदबाजी कर रहे होते हैं, तो कप्तान के रूप में ज्यादा चिंता करने की जरूरत नहीं होती है। दोनों जानते हैं गेंद को कैसे हरकत कराना है।
गिल ने कहा-
हमें पता था कि इंग्लैंड के खेमे में दबाव है और हम इसी सोच के साथ आए थे कि उनके ऊपर से दबाव कम नहीं होने देना है। इस प्रदर्शन से मैं खुश हूं और इस सीरीज से पहले मैंने काफी मेहनत की थी। यह मानसिक और तकनीकी दोनों तौर पर सुधार करने के बारे में था और दोनों चीजें एक दूसरे से जुड़ी हुई हैं।
2. बेन स्टोक्स, इंग्लिश कप्तान
मेरे लिए गेम ना खेल पाना कठिन रहा है। इंग्लैंड-भारत सीरीज हमेशा खास रही है। हर कोई अपने देश को रिप्रिजेंट करने आता है। जब मैच की शुरुआत में आपका एक गेंदबाज कम हो जाता है, दूसरे गेंदबाजों पर दबाव और जिम्मेदारी बढ़ जाती है।
You may like
कोरबा
नितेश कुमार स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट में पुलिस लाईन विजेता और सकरेली रनरअप
Published
2 days agoon
December 23, 2025By
Divya Akashखेल प्रतियोगिताओं से शारीरिक विकास के साथ बढ़ती है एकता और सद्भाव- डॉ. पवन सिंह

कोरबा/मड़वारानी। नितेश कुमार मेमोरियल टूर्नामेंट का आज फायनल रोमांचक मैच नितेश कुमार मेमोरियल लायंस पब्लिक स्कूल खरहरकुड़ा के विशाल खेल मैदान में खेला गया। मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. पवन सिंह, विशिष्ट अतिथि संजय राठौर, विद्यालय के चेयरमेन लायन राजकुमार अग्रवाल सहित अतिथियों, ग्रामीणों, अभिभावकों एवं विद्यालय के बच्चों ने फायनल मैच देखा। एक पखवाड़े से चल रही क्रिकेट टूर्नामेंट का आज समापन हो गया और इस रोमांचक मुकाबले में पुलिस लाईन ने फायनल मैच अपने नाम कर लिया।

फायनल मैच पुलिस लाईन और सकरेली के बीच खेला गया, जिसमें सकरेली ने टॉस जीतकर पहले फिल्डिंग करने का फैसला किया। 10 ओवर के इस मैच में पुलिस लाईन ने 156 रन बनाए और केवल 4 विकेट खोए। पुलिस लाईन टीम के बेट्समेन संजय ने शानदार 59 रनों की पारी खेली और पुलिस लाईन टीम को विजयश्री दिलाने में अहम भूमिका निभाई। संजय को मेन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया। पुलिस लाईन टीम को विजेता का आवर्ड दिया गया। सकरेली टीम 6 विकेट खो कर 72 रन ही बना पाई।

24 दिसम्बर को नितेश कुमार मेमोरियल लायंस पब्लिक स्कूल खरहरकुड़ा में आयोजित वार्षिकोत्सव एवं सम्मान समारोह में विजेता टीम पुलिस लाईन को 11 हजार नकद पुरस्कार एवं रनरअप सकरेली टीम को 5100 का नकद पुरस्कार से नवाजा जाएगा।

नितेश कुमार स्मृति क्रिकेट स्पर्धा के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे जिला पंचायत कोरबा के अध्यक्ष डॉ. पवन सिंह ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि खेल को खेल भावना से ही खेलना चाहिए। हार-जीत लगी रहती है। विजेता टीम को बधाई और रनरअप को अपना प्रयास लगातार जारी रखना चाहिए और कमियों को ढूंढ कर और मेहनत करें, ताकि आगामी खेलों में और बेहतर प्रदर्शन करे और विजयश्री हासिल करे। डॉ. पवन सिंह सहित अतिथियों ने सभी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। डॉ. पवन सहित अन्य अतिथियों ने विद्यालय का भी निरीक्षण किया और विद्यालय की गतिविधियों से परिचित हुए। विद्यालय में आवश्यक संसाधनों, विद्यार्थियों की गतिविधियों को देखकर काफी प्रभावित हुए और विद्यालय के प्राध्यापकों सहित प्रबंधन की जमकर प्रशंसा की और कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में इस तरह का विद्यालय जिले के लिए गौरव की बात है। विद्यालय के चेयरमेन पीएमजेएफ लायन राजकुमार अग्रवाल ने अपने उद्बोधन में कहा कि खेल स्पर्धाओं से जहां शारीरिक क्षमता का विकास होता है, वहीं सद्भाव और एकता को बल मिलता है। कार्यक्रम में भाजपा नेता विष्णु यादव, विवेक मारकंडेय, लायन दर्शन अग्रवाल, लायन मनोज गुप्ता आदि भी उपस्थित थे। सभी ने मैच का आनंद लिया।
कार्यक्रम में आभार प्रदर्शन प्राचार्य श्रीमती शोमा सोनी ने किया।



विज्ञान प्रदर्शनी में दिखी विद्यार्थियों की प्रतिभा
आनंद मेला में स्वादिष्ट व्यंजनों का भी उठाया लुफ्त

23 दिसम्बर को एनकेएम लायंस पब्लिक स्कूल खरहरकुड़ा विद्यालय प्रांगण में विज्ञान प्रदर्शनी एवं आनंद मेला का आयोजन किया गया। विज्ञान प्रदर्शनी में बच्चों की वैज्ञानिक प्रतिभा दिखी। बच्चों की विज्ञान प्रदर्शनी का निरीक्षण डॉ. पवन सहित अन्य अतिथियों ने किया और बच्चों की प्रतिभा देखकर काफी प्रभावित हुए। आनंद मेला में बच्चों द्वारा तैयार किया गया स्वादिष्ट व्यंजनों का अतिथियों, गणमान्य नागरिकों, विद्यालय प्रबंधन के सदस्य, अध्यापकगण एवं बच्चों ने लुफ्त उठाया।



कोरबा
एनकेएम लायंस पब्लिक स्कूल खरहरकुड़ा (मड़वारानी) में कल आनंद मेला एवं खेल प्रतियोगिता का समापनविज्ञान प्रदर्शनी का भी आयोजन
Published
3 days agoon
December 22, 2025By
Divya Akashजिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. पवन होंगे मुख्य अतिथि
कोरबा/मड़वारानी। कोरबा जिले का सर्वोत्कृष्ट सीबीएसई अंग्रेजी माध्यम का विद्यालय नितेश कुमार मेमोरियल लायंस पब्लिक स्कूल खरहरकुड़ा में कल 23 दिसम्बर को आनंद मेला एवं विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है। स्व. नितेश कुमार स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट का फायनल मैच के साथ खेल प्रतियोगिता भी सम्पन्न होगी। उक्ताशय की जानकारी देते हुए कार्यक्रम संयोजक एवं विद्यालय के चेयरमेन पीएमजेएफ लायन डॉ. राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि 23 दिसम्बर 2025 दिन मंगलवार को प्रात: 10 बजे से पखवाड़े भर से चल रहा स्व. नितेश कुमार स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट का फायनल मैच के साथ खेल प्रतियोगिता का समापन भी होगा।
डॉ. पवन होंगे मुख्य अतिथि
जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. पवन सिंह सभी कार्यक्रमों में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे। गेस्ट ऑफ आर्नर के रूप में जिला शिक्षा अधिकारी टी पी उपाध्याय शामिल होंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में सहायक परियोजना अधिकारी-समग्र शिक्षा विभाग कोरबा कृष्ण गोपाल भारद्वाज भी उपस्थित होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य श्रीमती शोमा सोनी करेंगे। कार्यक्रम संयोजक लायन डॉ. राजकुमार अग्रवाल ने पूरी तैयारी की समीक्षा की।
खेल
केजरीवाल्स तृतीय छत्तीसगढ़ राज्य मास्टर्स रैंकिंग टेबल टेनिस प्रतियोगिता- संपन्न
Published
3 days agoon
December 22, 2025By
Divya Akashरजनीश ओबेराय, राजेश लुनिया, संजय लहेजा, के. रविशंकर, के.बी. सिंह (पुरुष वर्ग) तथा दिव्या आमदे, प्रमिला ठाकुर, ईरा पंत (महिला वर्ग) विजेता बने
रायपुर। छत्तीसगढ़ टेबल टेनिस संघ की छत्तीसगढ़ वेटरन्स टेबल टेनिस समिति द्वारा सप्रे शाला टेबल टेनिस हाल, रायपुर में कल दिनांक 21/12/2025 को आयोजित “केजरीवाल्स तृतीयछत्तीसगढ़ राज्य मास्टर्स रैंकिंग टेबल टेनिस प्रतियोगिता 2025” संपन्न हुयी। उक्त प्रतियोगिता के सम्बन्ध में प्रतियोगिता के आयोजन सचिव विनय बैसवाड़े ने जानकारी दी की प्रतियोगिता के समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि रायपुर महानगर टेबल टेनिस संघ के सचिव शकील साजिद थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता छत्तीसगढ़ वेटरन्स टेबल टेनिस समिति के सचिव प्रेमराज जाचक ने किया तथा विशेष अतिथि प्रतियोगिता के मुख्य प्रायोजक एवं मास्टर्स राष्ट्रीय खिलाड़ी विनय केजरीवाल एवं छत्तीसगढ़ टेबल टेनिस संघ के सचिव सार्थक शुक्ला थे। मंच पर छत्तीसगढ़ टेबल टेनिस संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं आयोजन सचिव विनय बैसवाड़े एवं मुख्य निर्णायक प्रदीप जोशी उपस्थित थे। प्रतियोगिता के अंतिम परिणाम निम्नानुसार है :-

पुरुष एकल (आयु वर्ग 40):- विजेता – रजनीश ओबेराय(दुर्ग), उपविजेता- निशांत क़ानूगा (रायपुर) 2-0 तृतीय – शैलेश डागा (रायपुर)
पुरुष एकल (आयु वर्ग 50):- विजेता – राजेश लुनिया (रायपुर), उपविजेता- राजेश अग्रवाल (रायपुर) 2-1 तृतीय – राजेश शेखर शर्मा (रायपुर महानगर) , पुरुष एकल (आयु वर्ग 60):- विजेता – संजय लहेजा (बिलासपुर), उपविजेता- गिरिराज बागड़ी (रायपुर) 2-0 तृतीय – अरविंद कुमार शर्मा (रायपुर महानगर)
पुरुष एकल (आयु वर्ग 65):- विजेता – के. रविशंकर (बिलासपुर), उपविजेता- अजीत बेनर्जी (रायपुर) 2-0 तृतीय – एस.व्ही पेंढारकर (रायपुर महानगर)
पुरुष एकल (आयु वर्ग 70):- विजेता – के.बी. सिंह (रायपुर), उपविजेता- के.वेंकट प्रसाद(बिलासपुर) 2-0 तृतीय – सुरजीत सेनगुप्ता (बिलासपुर)
महिला एकल (आयु वर्ग 40):- विजेता – सुश्री दिव्या आमदे (रायपुर महानगर), उपविजेता- डा. स्वाति बांठिया (रायपुर) 2-0 तृतीय – सुश्री मोनिका दीवान (बिलासपुर)
महिला एकल (आयु वर्ग 50):- विजेता – सुश्री प्रमिला ठाकुर (रायपुर महानगर), उपविजेता- सुश्री रेणुका सुब्बा (रायपुर) 2-1 तृतीय – सुश्री गीता पंडित (रायपुर)
महिला एकल (आयु वर्ग 65):- विजेता – सुश्री ईरा पंत (रायपुर), उपविजेता- सुश्री गौरी डे (बिलासपुर) 2-0 तृतीय – सुश्री सरबरी मोइत्रा (बिलासपुर)
प्रतियोगिता के मुख्य निर्णायक अंतर्राष्ट्रीय अंपायर प्रदीप जोशी एवं सहायक मुख्य निर्णायक अंतर्राष्ट्रीय अंपायर प्रवीण निरापुरे, अभिनव शर्मा थे |
उपरोक्त जानकारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से प्रतियोगिता के आयोजन सचिव विनय बैसवाड़े ने दी।

प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के तहत अब प्रत्येक माह की 07 तारीख को मनाया जाएगा ‘आवास दिवस’
दूरदर्शी नेता, सशक्त वक्ता और सभी दलों के सम्माननीय व्यक्तित्व थे अटल बिहारी वाजपेयी जी : मंत्री लखनलाल देवांगन
एनकेएम लायंस पब्लिक स्कूल खरहरकुड़ा का वार्षिकोत्सव-अद्वितीय-यूनिक में बच्चों ने दी मनमोहक प्रस्तुति
कटघोरा विधायक पुरूषोत्तम कंवर के गुर्गों द्वारा दिव्य आकाश कर्मियों पर हमला की कोशिश
सुमेधा पुल पर लुट कांड सहित तीन अलग अलग जगह पर लुटकांड करने वाले आरोपी पुलिस के गिरफ्त में,,,दो आरोपी नाबालिक,,,देखे पूरी खबर
ग्राम पंचायत पोड़ी के पूर्व सरपंच सचिव पर गबन के आधार पर अधिरोपित राशि 3341972/- रुपये शीघ्र वसूल हो- कय्युम बेग
Trending
कोरबा2 years agoकटघोरा विधायक पुरूषोत्तम कंवर के गुर्गों द्वारा दिव्य आकाश कर्मियों पर हमला की कोशिश
Uncategorized3 months agoसुमेधा पुल पर लुट कांड सहित तीन अलग अलग जगह पर लुटकांड करने वाले आरोपी पुलिस के गिरफ्त में,,,दो आरोपी नाबालिक,,,देखे पूरी खबर
कोरबा1 year agoग्राम पंचायत पोड़ी के पूर्व सरपंच सचिव पर गबन के आधार पर अधिरोपित राशि 3341972/- रुपये शीघ्र वसूल हो- कय्युम बेग
कोरबा2 years agoकुसमुंडा खदान में डंपर पलट कर लगी आग, सरकारी गाड़ी में कोयला और डीजल चोर सवार थे, जलने से दोनों गंभीर
कोरबा2 years agoश्रीमती स्वाति दुबे का निधन
कोरबा2 years agoकटघोरा जनपद की 25 करोड़ की जमीन उनके करीबी कांग्रेसियों की 25 लाख में कैसे हो गई?
कोरबा2 years agoदर्री में 1320 मेगावाट विद्युत परियोजना के लिए नई सरकार गठन के बाद होगी पर्यावरणीय जनसुनवाई
छत्तीसगढ़2 years agoबिलासपुर में अपोलो अस्पताल के 4 सीनियर डॉक्टर अरेस्ट