Connect with us

छत्तीसगढ़

पायलट-बैज के फैसले को नकारा…संदीप को चुना नेता-प्रतिपक्ष:रायपुर में 5 कांग्रेस पार्षदों की मीटिंग, बोले-आकाश को हमारा समर्थन नहीं, पार्टी के खिलाफ चुनाव लड़ा

Published

on

रायपुर,एजेंसी। रायपुर नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष को सियासत जारी है। कांग्रेस के 8 पार्षदों में से 5 ने बगावत कर संदीप साहू को समर्थन दे दिया है। इससे आकाश तिवारी की कुर्सी छिन गई है। आकाश की जगह संदीप साहू नेता प्रतिपक्ष बन गए हैं। सभापति सूर्यकांत राठौर ने इसकी पुष्टि की है।

सभापति सूर्यकांत राठौर ने बताया कि सभी पार्षदों से राय जानने के बाद लिखित अभिमत भी लिया गया है। पार्षदों ने कांग्रेस पार्टी से आए पत्र को नकार दिया है। आकाश तिवारी के नाम पर कोई सहमति नहीं दी है। आकाश की जगह संदीप साहू को नेता प्रतिपक्ष चुना है।

सभापति ने कहा कि जब तक आधिकारिक रूप से नया नाम घोषित नहीं होता, तब तक नगर निगम में संदीप साहू ही नेता प्रतिपक्ष रहेंगे। वहीं, संदीप साहू ने कहा कि, 5 पार्षदों ने मुझे ही नेता प्रतिपक्ष माना है। अब आगे सभापति क्या फैसला लेते हैं, यह उनके ऊपर है।

वहीं इस पर कांग्रेस ने कहा कि PCC चीफ दीपक बैज ने आकाश तिवारी को नेता प्रतिपक्ष बनाने के लिए सभापति को लेटर हेड पर लिखकर दिया है, लेकिन बीजेपी स्तरहीन राजनीति कर रही है। रायपुर नगर निगम के सभापति को नेता प्रतिपक्ष बदलने का कोई अधिकार नहीं है।

सभापति सूर्यकांत राठौर ने बताया कि कांग्रेस के पांच पार्षदों ने संदीप साहू को नेता प्रतिपक्ष चुना है।

सभापति सूर्यकांत राठौर ने बताया कि कांग्रेस के पांच पार्षदों ने संदीप साहू को नेता प्रतिपक्ष चुना है।

कैसे बन गए संदीप साहू रायपुर निगम के नेता प्रतिपक्ष ?

सभापति सूर्यकांत राठौर ने बताया कि 23 सितंबर को कांग्रेस के 5 पार्षदों ने बैठक की। इनमें जयश्री नायक, दीप मनीराम साहू, रोनिता प्रकाश जगत, संदीप साहू और रेणु जयंत साहू शामिल थे, जबकि 3 पार्षद अर्जुमन ढेबर, शेख मुशीर और आकाश तिवारी इस बैठक में नहीं थे।

सभापति सूर्यकांत ने बताया कि बैठक में पार्षदों से पूछा गया कि, कांग्रेस का संगठन आकाश तिवारी को नेता प्रतिपक्ष बनाने के लिए कह रहा है, तो पार्टी के पार्षद इससे इनकार क्यों कर रहे हैं। इस पर पांचों पार्षदों ने कहा कि, हम पार्टी छोड़कर जाने वाले शख्स को नेता प्रतिपक्ष नहीं मानते हैं।

इस दौरान पार्षदों ने सभापति से बताया कि कांग्रेस ने आकाश तिवारी को टिकट नहीं दिया था, तब उन्होंने पार्टी के खिलाफ जाकर निर्दलीय चुनाव लड़ा। बागी नेता को हमारी सहमति नहीं है। हमने पहले भी संगठन को अपना इस्तीफा सौंपा था। पुराने फैसले पर हम अडिग हैं। हमने संदीप साहू को अपना अभिमत दिया है।

सचिन पायलट, दीपक बैज की मौजूदगी में आकाश तिवारी ने कांग्रेस में वापसी की थी। इसके बाद नेता प्रतिपक्ष चुना गया था।

सचिन पायलट, दीपक बैज की मौजूदगी में आकाश तिवारी ने कांग्रेस में वापसी की थी। इसके बाद नेता प्रतिपक्ष चुना गया था।

पहले संदीप को चुना गया, फिर आकाश के लिए पत्र आया

सभापति सूर्यकांत ने कहा कि विवाद की जड़ खुद कांग्रेस पार्टी है। शुरुआत में कांग्रेस ने संदीप साहू को नेता प्रतिपक्ष के रूप में चुना और जिला अध्यक्ष का पत्र आने पर इसे स्वीकार किया गया, लेकिन 3 महीने बाद प्रदेश कांग्रेस कमेटी का पत्र आया कि संदीप साहू की जगह आकाश तिवारी को नेता प्रतिपक्ष नियुक्त किया गया है।

सभापति ने बताया कि जिस दिन कांग्रेस के जिला अध्यक्ष का पत्र उन्हें मिला, उसी दिन कांग्रेस के 5 पार्षदों ने इस्तीफा सौंपा। इसके बाद, कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष का दूसरा पत्र आया, जिसमें बताया गया कि पांचों पार्षदों ने इस्तीफा वापस ले लिया है। आकाश तिवारी को नेता प्रतिपक्ष के रूप में मान्यता दी जाए।

मेयर बोली- कांग्रेस अपने सभी पार्षदों को नेता प्रतिपक्ष बना दे

कांग्रेस में नेता प्रतिपक्ष विवाद पर महापौर मीनल चौबे ने कहा कि अगर कांग्रेस अपना नेता प्रतिपक्ष नियुक्त करती है तो ठीक है, अगर नहीं करती है तो भी ठीक है। यह न तो हमारा मामला है और न ही हमारी पार्टी का। नेता प्रतिपक्ष कांग्रेस का आंतरिक मामला है।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस अपना नेता प्रतिपक्ष नियुक्त नहीं कर पा रही है। कांग्रेस के आठ पार्षद हैं, उन्हें सभी को नेता प्रतिपक्ष नियुक्त कर देना चाहिए, हमें कोई समस्या नहीं है। यह हमारा मामला नहीं है। कांग्रेस को मिलकर इस मुद्दे को सुलझाना चाहिए।

बीजेपी स्तरहीन राजनीति कर रही- कांग्रेस

कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि किस निगम अधिनियम के तहत सभापति ने यह जांच कराई, जबकि कांग्रेस ने पहले ही अपने लेटर हेड पर लिखकर दे दिया है कि आकाश तिवारी को नेता प्रतिपक्ष बनाया जाए। सभापति के पास कोई अधिकार नहीं है, लेकिन भाजपा स्तरहीन की राजनीति कर रही है।

पार्षद संदीप के साथ 4 पार्षद पतियों की पुरी यात्रा ने बढ़ाया था सस्पेंस

नेता प्रतिपक्ष को लेकर कांग्रेस पार्षदों की सियासी यात्रा नगर निगम के राजनीतिक गलियारे में चर्चा का विषय रहा। पूर्व में कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा देने वाले पार्षद संदीप और 4 महिला पार्षदों के पति जगन्नाथ पुरी की यात्रा पर थे। सोशल मीडिया पर फोटो वायरल होते ही नेता प्रतिपक्ष के खिलाफ एकजुटता की चर्चा तेज हो गई थी।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

छत्तीसगढ़

बालोद में पीएम मोदी के नाम जलाए गए ज्योति कलश:मां गंगा मईया मंदिर में भक्त ने ऑनलाइन किया भुगतान, नाम रखा गोपनीय

Published

on

बालोद,एजेंसी। छत्तीसगढ़ के सुप्रसिद्ध धार्मिक स्थल मां गंगा मईया मंदिर झलमला (बालोद) में शारदीय नवरात्रि पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम से मनोकामना ज्योति कलश प्रज्ज्वलित किया गया है। खास बात यह रही कि कलश प्रज्ज्वलित कराने वाले श्रद्धालु ने अपना नाम गुप्त रखा है। मंदिर ट्रस्ट में ऑनलाइन भुगतान किया है।

मंदिर ट्रस्ट ने ज्योति कलश दाताओं की सूची में प्रधानमंत्री का नाम प्रधानमंत्री नरेन्द्र दामोदर दास मोदी नई दिल्ली दर्ज किया है।

नवनिर्मित भवन में रखा गया A-71 क्रमांक का कलश

मंदिर ट्रस्ट के प्रबंधक सोहनलाल टावरी ने बताया कि, नवनिर्मित ज्योत कक्ष में क्रमांक A-71 का यह विशेष कलश स्थापित किया गया है। इस साल कुल 1255 ज्योति कलश प्रज्ज्वलित किए गए हैं, जिनमें प्रधानमंत्री मोदी के नाम का कलश भी शामिल है।

देश की उन्नति के लिए की गई विशेष आराधना

मंदिर के ट्रस्टी पालक ठाकुर ने बताया कि, दानदाता ने नाम गुप्त रखने का आग्रह किया है। श्रद्धालुओं का विश्वास है कि मां गंगा मईया की कृपा से प्रधानमंत्री मोदी और देश की उन्नति के लिए यह विशेष ज्योत सकारात्मक ऊर्जा का संचार करेगी।

अब जानिए मां गंगा मईया मंदिर के बारे में

बालोद जिले के झलमला गांव में स्थित मां गंगा मईया मंदिर छत्तीसगढ़ का प्रमुख धार्मिक आस्था केंद्र है। दुर्ग–बालोद मार्ग पर स्थिति इस मंदिर में श्रद्धालु दूर-दूर से दर्शन के लिए पहुंचते हैं।

स्थानीय मान्यताओं के अनुसार, कई दशक पहले एक मछुआरे के जाल में देवी की प्रतिमा निकली थी। पहले तो उसने उसे साधारण पत्थर समझकर पानी में डाल दिया। लेकिन बार-बार वही प्रतिमा जाल में आने लगी। इसके बाद गांव के लोगों को देवी ने सपने में दर्शन देकर यहाँ मंदिर बनाने का संकेत दिया। तभी से इस स्थल पर गंगा मईया का भव्य मंदिर स्थापित हुआ।

मंदिर का समय-समय पर जीर्णोद्धार हुआ है। आज यह मंदिर आस्था का ऐसा केंद्र है, जहाँ रोजाना हजारों श्रद्धालु पहुंचते हैं। विशेषकर शारदीय और चैत्र नवरात्रि में यहाँ भक्तों का तांता लगता है। नंगे पांव आने वाले भक्त मनोकामना ज्योति कलश जलाते हैं और माता से आशीर्वाद की कामना करते हैं।

Continue Reading

छत्तीसगढ़

सुकमा में नक्सलियों की ‘ऑर्डिनेंस फैक्ट्री’ जवानों ने की ध्वस्त:नक्सली यहीं बनाते थे हथियार, विस्फोटक सामग्री भी की गई बरामद

Published

on

जगदलपुर,एजेंसी। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में जवानों ने नक्सलियों के ऑर्डिनेंस फैक्ट्री को ध्वस्त किया है। यहीं नक्सली हथियार बनाते थे। फोर्स ने भारी संख्या में हथियार और विस्फोटक सामान समेत कई मशीनें भी बरामद की है। जिला बल सुकमा और कोबरा 203 के जवानों ले की कार्रवाई है।

दरअसल, 26 सितंबर को मेट्टागुड़ा कैंप से जिला बल और 203 कोबरा वाहिनी की संयुक्त पार्टी नक्सल विरोधी अभियान के लिए ईरापल्ली, कोईमेंटा के आस-पास जंगल पहाड़ी की ओर रवाना हुई थी। अभियान के दौरान 26 सितंबर को लगभग 11 बजे ग्राम कोईमेंटा के जंगल पहाड़ियों में नक्सलियों की फैक्ट्री बरामद की।

इस फैक्ट्री में नक्सली हथियार बनाते थे। वहीं फोर्स ने नक्सलियों की इस फैक्ट्री को ध्वस्त कर दिया। यहां से अलग-अलग तरह की मशीनें भी बरामद की गई है। नक्सलियों के मंसूबों को जवानों ने नाकाम कर दिया।

ये सामान हुआ बरामद

1.वर्टिकल मिलिंग मशीन –1 नग

2. बेंच वाइस – 3 नग

3. BGL लॉन्चर (बड़ा) – 02 नग

4. BGL सेल (खाली) – 12 नग

5. BGL हेड्स – 94 नग

6. हैंड ग्राइंडर मशीन – 1 नग

7. लकड़ी के राइफल बट – 6 नग

8. भरमार का ट्रिगर मैकेनिज्म – 1 नग

9. भरमार ट्रिगर मैकेनिज्म (पिस्टल ग्रिप सहित) – 01 नग

10. सोलर बैटरी – 4 नग

11. बोरवेल ड्रिलिंग बिट (10 फीट) – 1 नग

12. गैस कटर हेड्स – 2 नग

Continue Reading

कोरबा

लव-जिहाद के आरोप के बीच फायरिंग,मुख्य आरोपी गिरफ्तार:कोरबा कोर्ट में मैरिज के लिए देने वाले थे आवेदन, उससे पहले हमला, अब तक पांच अरेस्ट

Published

on

कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में एक व्यवसायी के मकान पर फायरिंग के मामले में तीसरे मुख्य आरोपी शक्ति सिंह और एक अन्य युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है।

इस घटना के बाद पुलिस ने पहले ही उत्तर प्रदेश निवासी शूटर दुर्गेश पांडे और कोरबा निवासी आशीष जांगड़े व हर्ष सिंह को गिरफ्तार कर लिया था। उनकी निशानदेही पर वारदात में इस्तेमाल किया गया हथियार और वाहन बरामद कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जानकारी के मुताबिक यह विवाद कथित लव जिहाद से जुड़ा है।

युवक ने कहा कि कोरबा कोर्ट में शादी के लिए देने वाले थे। उससे पहले फायरिंग हुई है। इसी विवाद के चलते उत्तर प्रदेश से शूटर बुलवाकर वारदात को अंजाम दिया गया। यह मामला कटघोरा थाना क्षेत्र के कसनियां गांव का है।

यह घटना बुधवार देर रात कटघोरा थाना अंतर्गत कासनिया में सामने आई थी। सिकंदर मेमन अपने परिवार के साथ घर में थे। रात करीब 9:45 बजे उन्हें गोली चलने की आवाज सुनाई दी। जब वे बाहर निकले, तो बाइक सवार युवक ने उन्हें देखकर दूसरी बार गोली चला दी, जिसके बाद परिवार के सदस्य तुरंत घर के अंदर चले गए।

भागते वक्त लोगों ने आरोपी को पकड़ा

घटना को अंजाम देने के बाद बाइक सवार बदमाश भाग रहा था, लेकिन थोड़ी दूर जाने के बाद वह बाइक सहित सड़क पर गिर गया। उसने अपनी पहचान छिपाने के लिए कपड़े भी बदल लिए थे। लेकिन इलाके के लोगों ने उसे पकड़ लिया।

पुलिस ने इस मामले में उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ के शूटर दुर्गेश पांडे और कोरबा शहर के हर्ष सिंह और आशीष जांगड़े को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनकी निशानदेही पर घटना में इस्तेमाल की गई बाइक और देसी कट्टा भी बरामद कर लिया है।

युवक बोला- पहले से मिल रही थी धमकियां

तौसीफ मेमन ने बताया कि उनका हिंदू लड़की से शादी को लेकर जो मामला चल रहा है, उसे लेकर वे पहले हाईकोर्ट गए थे। कोर्ट ने उन्हें स्पेशल मैरिज एक्ट के तहत विवाह करने का सुझाव दिया था। इसके बाद उन्होंने अपर कलेक्टर कार्यालय में शादी के लिए आवेदन भी दिया था, लेकिन 18 सितंबर को वह आवेदन खारिज कर दिया गया।

तौसीफ ने कहा हम गुरुवार को जिला अदालत (डिस्ट्रिक्ट कोर्ट) में दोबारा आवेदन देने जा रहे थे, लेकिन उससे पहले ही हमारे घर पर फायरिंग हो गई।

उन्होंने यह भी बताया कि इससे पहले भी उन्हें फोन और वॉट्सऐप के जरिए धमकियां मिल रही थीं। धमकी देने वाला खुद को विश्व हिंदू परिषद से जुड़ा बता रहा था। तौसीफ ने अपने और अपने परिवार की सुरक्षा की मांग की है।

कोरबा एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने बताया कि अब तक इस मामले में 5 गिरफ्तारियां हो चुकी हैं। पुलिस मुख्य आरोपी से पूछताछ कर रही है।

Continue Reading
Advertisement

Trending