Connect with us

कोरबा

कबाड़ से एसईसीएल ने कमाए 10 करोड़ रुपए

Published

on

विशेष अभियान 3.0 अंतर्गत खदान क्षेत्रों में स्क्रैप निपटारे पर ज़ोर

बिलासपुर/ कोरबा। भारत सरकार के विशेष अभियान 3.0 में एसईसीएल ने रिकॉर्ड स्तर पर स्क्रैप का निस्तारण किया है। कंपनी द्वारा अब तक 1900 मीट्रिक टन से अधिक के स्क्रैप का निस्तारण किया जा चुका है। इससे कंपनी को लगभग 10 करोड़ का अतिरिक्त राजस्व प्राप्त हुआ है। विशेष अभियान 3.0 के तहत स्क्रैप निस्तारण में एसईसीएल कोल इंडिया की सभी अनुषंगी कंपनियों में सबसे आगे चल रही है। स्क्रैप के निस्तारण से इसके भंडारण के लिए उपयोग हो रही जगह भी खाली हो रही है जिसे अन्य उचित कामों के लिए प्रयोग में लिया जा रहा है। स्क्रैप के निस्तारण एवं साफ-सफाई गतिविधियों के चलते एसईसीएल में विशेष अभियान 3.0 के अंतर्गत 22 लाख वर्ग फुट से अधिक जगह को खाली किया जा चुका है। और इस प्रकार कंपनी इस वर्ष के विशेष अभियान को लक्ष्य को प्राप्त कर चुकी है। पिछले वर्ष विशेष अभियान 2.0 के तहत भी स्क्रैप निस्तारण में एसईसीएल ने शानदार प्रदर्शन किया था। पिछले वर्ष एसईसीएल द्वारा लगभग 1255 टन स्क्रैप का निस्तारण किया गया था जिससे लगभग 6 करोड़ रुपए का राजस्व भी प्राप्त हुआ था एवं 13 लाख वर्ग फुट से अधिक जगह को खाली किया गया था। पिछले वर्ष भी एसईसीएल स्क्रैप निस्तारण कर जगह खाली करने में सभी कोल कंपनियों में सबसे आगे रही थी। स्क्रैप हटाकर कार्यालय एवं वर्कशॉप आदि क्षेत्रों में जगह को मुक्त करना विशेष अभियान 3.0 की एक बेहद महत्वपूर्ण गतिविधि है। इसी के तहत एसईसीएल कोयला खनन में प्रयोग होने वाले लेकिन अब बेकार हो चुके कल-पुर्जों एवं अन्य गैर-उपयोगी समान को हटा रही है।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

कोरबा

हनुमान जयंती पर बताती में विशाल भंडारे का आयोजन

Published

on


मातनहेल परिवार का आयोजन, 12 अप्रैल को हनुमान प्रकटोत्सव

कोरबा (दिव्य आकाश)। कोरबा ब्लाक के सुदूर वनांचल क्षेत्र बताती में धूमधाम से हनुमान जयंती मनाया जाएगा। 12 अप्रैल को हनुमान प्रकटोत्सव पूरे जिले भर में धूमधाम से मनाया जाएगा। इसी कड़ी में मातनहेल परिवार द्वारा ग्राम बताती के बताती बगीचा परिसर में स्थित हनुमान मंदिर प्रांगढ़ में हनुमान जयंती भव्य रूप से मनायी जाएगी और सुबह 11 बजे से विशाल भंडारे का आयोजन किया गया है। राजबीर प्रसाद अग्रवाल, राजकुमार अग्रवाल एवं भगवानदास ने इस धार्मिक आयोजन में शामिल होने सभी से अपील की है।

Continue Reading

कोरबा

कोयला मंत्री का कोरबा प्रवास: काला झंडा दिखाने से पहले भू-विस्थापित नजरबंद

Published

on


कोरबा/गेवरा। कोयला मंत्री के सामने भू विस्थापित एवं रोजगार विरोधी नीतियों को बनाने वाले अधिकारियों को काले झंडे दिखाने से पहले पुलिस ने रोक लिया और गेवरा स्थित सीनियर रिक्रियेशन क्लब में प्रदर्शनकारियों को नजरबंद कर दिया गया है।


सीनियर रिक्रेशन क्लब में सभी प्रदर्शन करने वालों को रोक कर रखा गया है पुलिस प्रशासन ने कोयला मंत्री से मिलकर बात रखने का आश्वाशन दिया है।
छत्तीसगढ़ किसान सभा और भूविस्थापित रोजगार एकता संघ के नेतृत्व में कोयला मंत्री जी किशन रेड्डी के गेवरा आगमन पर एसईसीएल के सीएमडी,बोर्ड मेंबरों के दौरे का जबरदस्त विरोध करने की तैयारी कर रहे सभी प्रदर्शनकारियों को सीनियर रिक्रेशन क्लब में रखा गया है।


पुलिस प्रशासन ने मांगों को रखने और ज्ञापन सौंपने के लिए समय प्रदान करने का आश्वासन दिया है।
किसान सभा के नेता प्रशांत झा, भू विस्थापित संघ के नेता रेशम यादव,दामोदर श्याम,जय कौशिक,सुमेन्द्र सिंह,रघु यादव समेत बड़ी संख्या में भू विस्थापितों को पुलिस ने रोक दिया और प्रदर्शनकारी कोयला मंत्री एवं अधिकारियों को काला झंडा नहीं दिखा पाए।

Continue Reading

कोरबा

कोयला मंत्री जी किशन रेड्डी गेवरा खदान के व्यू प्वाइंट तक पहुंचे, कोयला उत्खनन पर जोर

Published

on


0 कोरबा पहुंचने पर सीएमडी सहित अधिकारियों ने किया स्वागत
कोरबा/ गेवरा। केन्द्रीय कोयला मंत्री जी किशन रेड्डी एसईसीएल की गेवरा खदान पहुंचे और व्यू प्वाइंट से खनन गतिविधियों का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों से खनन गतिविधियों की जानकारी ली और अधिक से अधिक उत्खनन और परिवहन पर जोर देने अधिकारियों को निर्देशित किया।


इसके पूर्व गेवरा पहुंचने पर सीएमडी हरीश दुहन सहित एसईसीएल के अधिकारियों ने श्री रेड्डी का स्वागत किया। इस अवसर पर भाजपा नेताओं ने भी श्री रेड्डी का भव्य स्वागत किया।
कामगारों से किया सीधा संवाद


गेवरा खदान पहुंचने के बाद कोयला मंत्री सबसे पहले कामगारों से मिले और उनसे सीधा संवाद किया और समस्याओं के बारे में जानकारी ली। व्यू प्वाइंट पहुंचने पर वे कामगारों को सम्मानित भी किया। उसके बाद शोवेल-शावेल आपरेटरों से मिले और उनके साथ केबिन में बैठकर मशीन का संचालन देखा और समझा।
सस्टेनेबल माइनिंग पर जोर


कोयला मंत्री जी किशन रेड्डी ने सर्फेस माइनर का आपरेशन देखा और सस्टेनेबल माइनिंग पर जोर दिया। उन्होंने कोयला उत्खनन, लोडिंग एवं परिवहन बढ़ाने के निर्देश दिए। ज्ञातव्य हो कि बीते वित्तीय सत्र में एसईसीएल ने अपना लक्ष्य हासिल नहीं कर पाया और एसईसीएल गेवरा खदान के विस्तार के लिए भू अधिग्रहण की प्रक्रिया में तेजी ना आने के कारण एसईसीएल गेवरा खदान में प्रोडक्शन प्रभावित हुआ है और भू विस्थापितों का आक्रोश प्रबंधन को झेलना पड़ रहा है। कोयला मंत्री के आगमन के पूर्व सीएमडी हरीश दुहन मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से भी मिले और भू अधिग्रहण प्रक्रिया को आगे बढ़ाने सहयोग कर चर्चा भी की।


लक्ष्य हासिल न होने के कारण कोयला मंत्री ने इसे संज्ञान में लिया और स्वयं खदान का निरीक्षण करने और अधिकारियों-कामगारों में जोश भरने दीपका पहुंचे और गेवरा खदान के व्यू प्वाइंट में पहुंचकर प्रोडक्शन बढ़ाने पर जोर दिया।

एसईसीएल के सुरक्षा अधिकारियों ने कोयला मंत्री किशन रेड्डी को गार्ड ऑफ ऑनर दिया

Continue Reading

Trending