रायपुर,एजेंसी। आम जनता के टैक्स को सरकारी तंत्र में किस तरह सड़ा दिया जाता है, इसका नमूना श्रम विभाग में सामने आया है। 2018 में भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड मजूदरों को 9 तरह के सामान बांटता था। उस साल विधानसभा चुनाव के पहले खरीदी हुई।
चुनाव आ जाने की वजह से 11,062 सामान नहीं बंट पाया। इसे जिलों में अलग-अलग जगह पर डंप कर दिया गया। 2019 में कांग्रेस सरकार आई लेकिन उसने इन सामानों को बांटने के लिए कोई आदेश नहीं किया। एक तरफ हितग्राही परेशान थे, लेकिन अफसरों का एक ही जवाब था- अभी सरकारी आदेश नहीं आया है। समय बीता और कोरोना काल आ गया। 2022 में केंद्र सरकार ने नियम बदल दिए, मजदूरों को सामान की जगह उनके खाते सीधे राशि जाने लगी।
अब 2025 में जब इन सामानों का ऑडिट किया गया तो सामने आया कि 6,012 सामान तो किसी काम लायक ही नहीं रहा। बाकी 3289 सामानों की मरम्मत की जाए तो वह ठीक हो सकते हैं। केवल 1761 सामान ही सही है, अब बोर्ड के लिए इन सामानों को बांटना भी एक चुनौती है।
7900 में खरीदी थी सिलाई मशीन
वर्ष 2018 में सिलाई मशीन को 7900 रुपए प्रति नग के हिसाब से खरीदी गया था। इसी तरह 6 तरह के औजारों को 4500 रुपए, सुरक्षा उपकरण किट को 1500 रुपए और साइकिल को 3766 रुपए प्रति नग से खरीदा गया। इन सामानों को जिलों के श्रम कार्यालय में डंप कर रखा है। सबसे अधिक सामान रायपुर और सुकमा जिले में ही डंप है। अब आगे क्या जाे सामान मरम्मत योग्य हैं उन्हें श्रमायुक्त कार्यालय स्तर पर कमेटी बनाकर सही करवाने का सुझाव आया है।
इसके अलावा जो सही सामान है उसे जिला स्तर पर हितग्राहियों से बात कर देने का प्रयास किया जाएगा। जो हितग्राही इस सामान को लेना चाहेंगे उनके खाते में राशि नहीं दी जाएगी। अब चुनौती यह है कि पुराने सामान लेने के लिए कौन तैयार होगा।
राजमिस्त्री किट बेकार
राजमिस्त्रयों के लिए 1.01 करोड़ की किट खरीदी गई थी, इसमें 90 लाख की किट खराब हो चुकी है। इसके अलावा 99 लाख की सुरक्षा उपकरण किट में 81 लाख की किट किसी काम लायक नहीं बची है। 21 लाख की सिलाई मशीन में से 13 लाख की मशीनें पूरी तरह खराब हो चुकी है।
परीक्षण करवाया गया है। कुछ सामान सही है कुछ खराब हो गया है। अब विधि अनुरूप खराब सामानों का डिस्पोजल होगा। इसके लिए सचिव कार्रवाई करेंगे।राम प्रताप सिंह, अध्यक्ष, भवन -सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड
कोरबा। वोटर अधिकार यात्रा अभियान के तहत् औद्योगिक नगरी कोरबा आगमन के दौरान प्रदेश कांग्रेस प्रभारी, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी महासचिव सचिन पायलट सहित नेता प्रतिपक्ष, डॉ. चरण दास महंत, प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष दीपक बैज, प्रदेश कांग्रेस सह प्रभारी जरिता लैतफ्लांग, विजय जांगिड़, पूर्व उपमुख्य मंत्री टी एस सिंहदेव, पूर्व मंत्री उमेश पटेल, पूर्व मंत्री मोहन मरकाम, पूर्व मंत्री ताम्रध्वज साहू, पूर्व मंत्री डॉ. शिव डहरिया, सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत सहित प्रदेश के वरिष्ठ पदाधिकारी पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल के दर्री रोड स्थित आवास पहुंचे, जहां उनका आत्मीय स्वागत परिवारजनों ने किया।
पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल, पूर्व महापौर रेणु अग्रवाल ने सपरिवार इन सभी नेताओं का स्वागत एवं अभिनंदन किया । पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल, पूर्व महापौर रेणु अग्रवाल, रिशु अग्रवाल एवं रोहित अग्रवाल ने पुष्प गुच्छ और साल भेंट कर उनका सम्मान किया।
इस अवसर पर विधायक देवेन्द्र यादव, फूलसिंह राठिया, विधायक चातुरी नंद, विधायक विद्यावती सिदार, पूर्व विधायक गुरूमुख सिंह होरा, विनय जायसवाल, गुरूदयाल बंजारे, पूर्व महापौर राजकिशोर प्रसाद, पूर्व सभापति श्याम सुंदर सोनी, जिला अध्यक्ष नत्थुलाल यादव, मनोज चौहान, प्रदेश कांग्रेस सचिव विकास सिंह, बी एन सिंह सहित प्रदेश कांग्रेस एवं जिला कांग्रेस, ब्लॉक कांग्रेस, मण्डल कांग्रेस, युवा कांग्रेस आदि के पदाधिकारी उपस्थित थे।
बिलासपुर। साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एसईसीएल) ने इस वर्ष “स्वच्छता ही सेवा अभियान 2025” की शुरुआत ‘स्वच्छोत्सव: स्वच्छ और हरित उत्सव, शून्य-अपशिष्ट’ थीम के साथ की है।
इस बार अभियान का मुख्य फोकस कचरा प्रबंधन और ई-वेस्ट के संग्रह एवं रीसाइक्लिंग पर रखा गया है। यह अभियान 2 अक्टूबर तक स्पेशल कैंपेन 5.0 की तैयारी चरण के रूप में चलेगा।
अभियान का शुभारंभ एसईसीएल मुख्यालय और सभी परिचालन क्षेत्रों में स्वच्छता शपथ दिलाकर किया गया।
बिलासपुर मुख्यालय में स्वच्छता संदेश देने और कर्मचारियों को प्रेरित करने के लिए आकर्षक रंगोली भी बनाई गई।
इस वर्ष एसईसीएल ने विशेष रूप से ई-वेस्ट प्रबंधन को केंद्र में रखा है और इसके लिए संग्रह एवं रीसाइक्लिंग अभियान चलाए जा रहे हैं।
इसके साथ ही कपड़े के बैनर प्रमुख स्थानों पर लगाए जाएंगे, जागरूकता कार्यक्रम और नुक्कड़ नाटक आयोजित होंगे, स्वच्छता प्रतियोगिताएँ होंगी, ‘एक पेड़ मां के नाम’ के तहत वृक्षारोपण होगा तथा सफाई मित्रों का सम्मान भी किया जाएगा।
स्पेशल कैंपेन 5.0 का क्रियान्वयन चरण 2 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक चलेगा, जिसका उद्देश्य स्वच्छता प्रथाओं को संस्थागत रूप देना, सतत विकास को मजबूत करना और सरकारी कार्यालयों में लंबित कार्यों को कम करना है।
पिछले वर्ष स्पेशल कैंपेन 4.0 के दौरान एसईसीएल ने लक्ष्यों से अधिक उपलब्धियां हासिल कर कोल इंडिया की सहायक कंपनियों में शीर्ष स्थान प्राप्त किया था। साफ-सफाई, कबाड़ निपटान और स्थान प्रबंधन में रिकॉर्ड प्रदर्शन के साथ कंपनी ने मीडिया कवरेज में भी सबसे आगे रहकर अधिकतम सोशल मीडिया सहभागिता हासिल की थी।
स्वच्छोत्सव 2025 के माध्यम से एसईसीएल अब राष्ट्रीय स्वच्छता मिशन को गति देने के साथ-साथ पर्यावरणीय स्थिरता और सामुदायिक भागीदारी को मजबूत करने की दिशा में अग्रसर है।
कोरबा/कटघोरा। कोरबा में वोट चोर गद्दी छोड़… अभियान में बतौर नेतृत्वकर्ता के रूप में प्रदेश संगठन प्रभारी सचिन पायलट पहुंचे थे। यहां कार्यक्रम समापन के बाद दूसरे दिन कोरबा से बेलतरा विधानसभा जाते वक्त सचिन पायलट सहित विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत, कोरबा लोकसभा सांसद श्रीमती ज्योत्स्ना चरण दास महंत, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज, टीएस बाबा, भिलाई विधायक देवेंद्र यादव, प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष आकाश शर्मा, छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस प्रभारी अमित पठानिया, सूरज महंत का भव्य स्वागत कटघोरा विधानसभा युवा कांग्रेस के द्वारा कसनिया मोड़ कटघोरा में किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव तनवीर अहमद, युवा कांग्रेस जिला महासचिव कोरबा भारत मिश्रा, सांसद प्रतिनिधि लोकेश राठौर , विधानसभा कांग्रेस अध्यक्ष रहमान खान, जिला महासचिव बालेंद्र सिंह, सांसद प्रतिनिधि अफजल अली, सोनू गुप्ता, सद्दाम शेख, रामकुमार श्रीवास, शत्रुघ्न पटेल एवं बड़ी संख्या में युवा कांग्रेसी शामिल हुए और गर्म जोशी के साथ ढोल ताशों के साथ अतिशीबाजी कर स्वागत किया गया।