कोरबा/पाली। भगवान श्री रामचंद्र जी के अयोध्या में बन रहे भव्य और दिव्य मंदिर का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है । जहां आने वाले 22 जनवरी को भगवान पुरषोत्तम राम चंद्र जी की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों होना है और राष्ट्र में इतिहास का सबसे बड़े आयोजन के लिए शासन प्रशासन सहित साधु संत और सभी सनातनी हिंदू समाज तन मन धन से लगा हुआ है। प्राण प्रतिष्ठा से पूर्व अखिल भारतीय स्तर पर अनेक आयोजन हिंदू समाज की ओर से किए जा रहे है। इसी तारतम्य में सम्पूर्ण समाज को एकजुट करने और दिव्य प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने सहित मंदिर दर्शन के लिए जन मानस को न्योता देने के उद्देश्य से अयोध्या से पूजित अक्षत कलश देश में चारों दिशाओं में भेजे गए है, जो विगत दिनों कोरबा जिला मुख्यालय पहुंची, जिसके बाद जिले के विभिन्न ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में अक्षत कलश भेजे जा रहे हैं। पाली के राम भक्त भी कोरबा पहुंच कर अक्षत कलश का दर्शन पूजन किए और पाली क्षेत्र में जन मानस को न्योता देने अक्षत कलश लेकर पाली पहुंचें। पाली पहुंचने पर पाली नगर के राम भक्तों द्वारा आतिशबाजी और डोल नगाड़े के साथ स्वागत किया और पूजा अर्चना कर 2 दिवस के लिए दर्शन हेतु महामाया मंदिर पाली में स्थापित कर दिया गया है, जिसके बाद अक्षत कलश को पाली प्रखंड में आने वाले 14 खंडों में भेजा जायेगा, जहां से जन मानस तक अक्षत के साथ न्योता पहुंच सके। आगामी 15 जनवरी तक सभी घरों तक न्योता पहुंचाने का लक्ष्य
इस अवसर पर प्रमुख रूप से खंड कार्यवाह परमजीत सिंह छाबड़ा,भाजपा जिला उपाध्यक्ष संजय भावनानी,भाजपा मंडल अध्यक्ष रोशन सिंह ठाकुर,मंडल महामंत्री विवेक कौशिक,अल्पसंख्यक मोर्चा मंडल अध्यक्ष गुरुदयाल सिंह गंभीर,जिला मीडिया प्रभारी दीपक शर्मा,मंडल कोषाध्यक्ष विक्की अग्रवाल,भाजयुमो प्रदेश सदस्य मुकेश कौशिक, छेदी प्रजापति,हरिशचंद मारू,नंदू शर्मा, छोटू पटेल,जितेंद्र माटे,हरीश छाबड़ा,कामता जायसवाल,मंडल महामंत्री तारकेश्वर पटवा,रितेश जायसवाल,श्रीमती शोभा सिंह ठाकुर,श्रीमती कमला जायसवाल,संध्या ठाकुर,नंदनी दुबे,अनिल जायसवाल,रोहित जायसवाल,गोलू गुप्ता,बिज्जू ठाकुर,जगदीश अग्रवाल,योगेश ,नंदू पटेल,नरेंद्र शर्मा,विशाल मोटवानी,दीपक सिंह,प्रीतम पटेल,प्रमोद पटेल,सन्नी जायसवाल सहित बड़ी संख्या में हिंदू समाज के लोग उपस्थित थे ।