कोरबा । कोरबा नगर पालिक निगम की छठवें कार्यकाल की पहली सामान्य सभा में जमकर हंगामा हुआ। नए सभागार में आयोजित इस बैठक में विवाद तब शुरू हुआ, जब भाजपा पार्षद और पूर्व सभापति अशोक चावलानी ने वर्तमान सभापति को ‘एक्सीडेंटल’ कह दिया।
विपक्ष ने इस टिप्पणी पर कड़ी आपत्ति जताई और माफी की मांग की। हालांकि, इस मामले में कोई माफी नहीं मांगी गई। यह सभा महापौर संजूदेवी राजपूत की अध्यक्षता में सुबह 11 बजे शुरू हुई थी।
“एक्सीडेंटल सभापति” कहने पर हंगामा
सभा की कार्यवाही सुबह 11 बजे शुरू हुई। महापौर संजूदेवी राजपूत बजट का ब्रीफकेस लेकर सभागार में पहुंचीं। निगम सचिव की चर्चा के बाद सभापति नूतन ठाकुर ने सभा की औपचारिक शुरुआत की। जब भाजपा पार्षद अशोक चावलानी ने अपने अभिभाषण में नगर निगम की परंपराओं और पार्षदों की अपेक्षाओं पर बात की, तो उन्होंने सभापति को “एक्सीडेंटल” कह दिया।
उनकी इस टिप्पणी पर विपक्षी पार्षद भड़क उठे और सदन में हंगामा शुरू हो गया। वे माफी की मांग पर अड़े रहे, लेकिन चावलानी ने अपनी बात वापस नहीं ली। सत्तापक्ष के नरेंद्र देवांगन और अन्य पार्षदों ने इसका समर्थन किया, जिससे सदन में नारेबाजी और टकराव की स्थिति बनी रही।
मैं एक्सीडेंटल सभापति तो सदन के लिए फायदेमंद
सभापति नूतन ठाकुर ने हंगामे पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा,अगर मैं एक्सीडेंटल सभापति हूं, तो यह भी सदन के लिए फायदेमंद साबित होगा। उनके इस जवाब पर सत्तापक्ष ने मेज थपथपाकर समर्थन दिया, जबकि विपक्ष अलग-अलग मुद्दों पर बहस करता रहा।
सामान्य सभा में कई प्रस्तावों को पारित किया गया
काफी देर तक एक ही मुद्दे पर गतिरोध बना रहा, जिसके बाद सदन को आगे बढ़ाने के लिए इसे टाल दिया गया। इसके बाद सामान्य सभा के लिए तय किए गए मुद्दों पर चर्चा हुई और कई प्रस्तावों को पारित किया गया, जबकि कुछ को निरस्त कर दिया गया।
सभापति चुनाव के बाद पहली बैठक
15 फरवरी को नगर निगम चुनाव के नतीजे आए थे, जिसके बाद सभापति पद के लिए भाजपा के बागी प्रत्याशी नूतन ठाकुर ने जीत हासिल की थी। भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी हितानंद अग्रवाल को 8 वोटों से हार का सामना करना पड़ा था।
मैराथन दौड़ का आयोजन 20 सितंबर को, 21 सितंबर को सांस्कृतिक एवं खेलकूद कोरबा। सेवा पखवाड़ा अन्तर्गत समाज कल्याण विभाग द्वारा 20 सितंबर को घंटाघर चौक से निर्मला स्कूल कोरबा तक प्रातः 7 बजे से 7.30 बजे तक नशामुक्त मैराथन का आयोजन किया गया है। मैराथन में कालेज के छात्र-छात्राएं, स्काउट गाइड सहित आम नागरिक भाग ले सकेंगे। इसी कड़ी में 21 सितंबर को सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल सीएसईबी पूर्व में प्रातः 9 बजे से शाम 4 बजे तक दिव्यांग छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक एवं खेलकूद का कार्यक्रम रखा गया है। सेवा पखवाड़ा अन्तर्गत 22 सितंबर को नशामुक्ति केन्द्र मुड़ापार कोरबा में प्रातः 11 बजे से 1 बजे तक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।
कोरबा। छत्तीसगढ़ पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग के अध्यक्ष केबिनेट मंत्री दर्जा आर.एस.विश्वकर्मा आई.ए.एस.(से.नि.) तथा सदस्यगण नीलांबर नायक, बलदाउ राम साहू, हरिशंकर यादव, यशवंत सिंह वर्मा, श्रीमती शैलेन्द्री परगनिहा, कृष्णा गुप्ता एवं सचिव अमित श्रीवास्तव 21 सितंबर एवं 22 सितंबर को कोरबा प्रवास पर रहेंगे। वे अधिकारियों की समीक्षा बैठक लेंगे एवं विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। प्राप्त जानकारी के अनुसार आयोग के अध्यक्ष एवं सदस्यगण 21 सितंबर को दोपहर 12 बजे रायपुर से रवाना होकर सायं 4 बजे सर्किट हाउस कोरबा पहुंचेंगे। शाम 6 बजे एकलव्य स्पोर्ट्रस एसोसिएशन अरेना कोरबा द्वारा आयोजित बैडमिंटन लीग प्रतियोगिता में पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे एवं रात्रि विश्राम सर्किट हाउस में करेंगे। वे 22 सितंबर को प्रातः 11 बजे कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में विभागों द्वारा संचालित योजनाओं/कार्यक्रमों में अन्य पिछड़ा वर्ग के भागीदारी एवं जनगणना के डाटा प्रतिष्टि के संबंध में जिला स्तरीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक लेंगे। दोपहर 02.30 बजे सर्किट हाउस सभाकक्ष में पिछड़ा वर्ग जनप्रतिनिधियों से भेंट,चर्चा करेंगे और शाम 4 बजे प्रेस वार्ता करेंगे।
कोरबा। राज्य सरकार द्वारा महिलाओं के उत्पीड़न के खिलाफ संघर्ष, नारी उत्थान हेतु अभूतपूर्व कार्य करने वाली महिला को प्रोत्साहित करने की दृष्टि से ‘‘माता बहादुर कलारिन सम्मान’’ प्रदान किया जाता है। जिसके तहत् एक महिला को 2.00 लाख रूपए की राशि तथा प्रशस्ति पट्टिका सम्मान के रूप में प्रदान किया जाता है। जिला स्तर पर कलेक्टर की अध्यक्षता में गठित स्क्रीनिंग समिति द्वारा छान-बीन के बाद सर्वश्रेष्ठ प्रविष्टियां राज्य शासन को भेजी जायेगी। आवेदन पत्र 26 सितम्बर 2025 तक कार्यालय जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग कोरबा में निर्धारित प्रारूप में जमा किया जा सकता है। निर्धारित प्रारूप हेतु कार्यालय के नोटिस बोर्ड में अवलोकन किया जा सकता है, एवं प्रारूप कार्यालयीन समय में प्राप्त किया जा सकता है।