कोरबा। कोरबा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में आये दिन लापरवाही के कारण कुछ न कुछ घटनाएं सामने आ रही हैं। आज जन्म के कुछ समय बाद ही एक नवजात की मौत से अस्पताल में हड़कंप मच गया और मामले को शांत करने के लिए प्रबंधन ने 5 सदस्यों की टीम गठित कर जांच कराने की बात कही। उसे आधी रात के बाद बुखार आने पर प्रसूता एसएनसीयू लेकर गई थी, जहां ड्यूटी पर तैनात स्वास्थ्यकर्मी ने बच्चे को कुछ दवाएं दी थीं। मामला बालको थाना क्षेत्र का है। परिजनों का आरोप है कि महिला स्वास्थ्यकर्मी नींद में थी और उसकी लापरवाही के कारण ही मासूम की मौत हुई है। मामले को संज्ञान में लेते हुए प्रबंधन ने जांच समिति गठित कर दी है। जानकारी के मुताबिक, बालको थाना क्षेत्र के परसाभांठा में निवासी राहुल सिंह बालको में कार्यरत हैं। राहुल सिंह की पत्नी पुतुम सिंह तीसरी बार गर्भवती थी। उसे शुक्रवार को प्रसव पीड़ा होने पर मेडिकल कॉलेज अस्पताल दाखिल कराया गया। यहां शुक्रवार दोपहर करीब 12.30 बजे प्रसूता ने एक शिशु को जन्म दिया। परिजनों का कहना है कि डॉक्टर ने नवजात शिशु को स्वस्थ बताया था। जच्चा-बच्चा दोनों को अस्पताल के प्रथम तल पर स्थित कक्ष में शिफ्ट कर दिया गया था। यहां रात करीब 2 बजे नवजात को अचानक बुखार आने लगा। इसके बाद बच्चे को लेकर प्रसूता एसएनसीयू कक्ष में पहुंची। यहां महिला कर्मचारी ड्यूटी पर तैनात थी। उसने कुछ दवाईयां दीं। इसके कुछ ही देर बाद नवजात शिशु की मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि नर्स नींद में थी। उसने नींद में बच्चे को दवा की ओवरडोज दे दी। इसके कारण मासूम की मौत हुई है। इस पूरे मामले की शिकायत परिजनों ने न सिर्फ सिविल लाइन थाना बल्कि अस्पताल प्रबंधन से भी की। मामला संज्ञान में आने पर अस्पताल प्रबंधन ने तत्काल डॉक्टरों की 5 सदस्यीय जांच कमेटी गठित कर दी है। मामले में 10 दिन के भीतर जांच रिपोर्ट सौंपने के लिए कहा गया है। जांच में दोषी पाए जाने पर कर्मचारी के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई किए जाने की बात कही जा रही है।
श्री भूषण कृष्ण शास्त्री द्वारा दिव्य मंत्रोच्चार के साथ की गई पूजापाठ कोरबा। श्री हरि परिवार संस्था की शाखा श्री हरि अनुष्ठान केन्द्र एवं ज्योतिष कार्यालय कोरबा के संस्थापक पंडित श्री भूषण कृष्ण शास्त्री के द्वारा भगवान श्री परशुराम जयंती महोत्सव पर सप्त ब्राम्हण द्वारा भगवान श्री साम्ब सदा शिव की आराधना प्रारंभ की गई। आचार्य श्री भूषण कृष्ण शास्त्री जी के दिव्य मंत्रोच्चार एवं हवनपूजन के साथ भगवान श्री परशुराम की पूजा अर्चना की गई।
इस महोत्सव का शुभारंभ मारवाड़ी ब्राम्हण विकास समिति कोरबा के अध्यक्ष विमल जोशी द्वारा किया गया। इस अवसर पर आचार्य श्री शास्त्री जी ने भगवान परशुराम की महिमा का बखान किया।
कोरबा । कोरबा जिले के पसान वन मंडल क्षेत्र में हाथी ने एक और व्यक्ति की जान ले ली। एक दिन पहले बीती रात इस हाथी ने मरवाही वन मंडल में एक व्यक्ति को पटककर जान ले ली थी। अब हाथी मरवाही से कोरबा के पसान वन मंडल पहुच गया है। इस घटना के बाद इलाके के लोगों में दहशत का माहौल है।
इधर, मृतक 23 वर्षीय रामदयाल टीकम कुम्हारीसारी गांव का निवासी था। शुक्रवार सुबह घर के पीछे जंगल में शौच के लिए गया था। वापस लौटते समय उसका सामना हाथी से हुआ। हाथी ने उसे सूंड से उठाकर पटक दिया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
जंगल में मौजूद कुछ लोगों ने हाथी को देखा। उन्होंने तुरंत मृतक के परिजनों और गांववालों को सूचना दी। वन विभाग को भी घटना की जानकारी दी गई। वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और ग्रामीणों को जंगल की ओर जाने से रोका गया।
हाथी ने युवक को सूंड से उठाकर पटक दिया, मौके पर मौत
मरवाही में भी हुई थी हाथी से मौत
जानकारी के अनुसार, यह वही हाथी है जिसने एक दिन पहले मरवाही वनमंडल में भी एक व्यक्ति को मार डाला था। वहां से यह हाथी कोरबा के पसान क्षेत्र में आ पहुंचा है। इसके अलावा, हाथी ने कटरा ग्राम पंचायत के तुलसीडीहा गांव में घरों के दरवाजे तोड़कर नुकसान भी पहुंचाया है। स्थानीय लोगों में भारी दहशत का माहौल बना हुआ है, क्योंकि हाथी अब भी आसपास के जंगलों में घूम रहा है।
डिप्टी रेंजर ईश्वर प्रसाद के अनुसार, यह वही हाथी है जिसने एक दिन पहले मरवाही वनमंडल में भी एक व्यक्ति की जान ली थी। अब यह हाथी पसान के जंगल में है। वन विभाग लगातार निगरानी कर रहा है।
वन विभाग की अपील और सतर्कता
वन विभाग ने हाथी की मौजूदगी को देखते हुए आसपास के गांवों में मुनादी शुरू कर दी है। ग्रामीणों से अपील की जा रही है कि वे जंगल की ओर न जाएं और शाम होते ही घरों में रहें।
विभाग ने लोगों को चेतावनी दी है कि हाथी से दूरी बनाए रखें, किसी भी प्रकार की छेड़छाड़ न करें और सतर्कता बरतें। वन विभाग हाथी पर नजर रखे हुए है ताकि और कोई अप्रिय घटना न हो।
कोरबा। पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने अपने राजस्थान प्रवास के दौरान चित्तौडग़ढ़ में स्थापित विश्वप्रसिद्ध श्री सावलिया सेठ मंदिर पहुंचकर श्री सावलिया सेठ भगवान की पूजा अर्चना कर क्षेत्रवासियों के वैभव, ऐश्वर्य, उन्नति, प्रगति, स्वास्थ्य, समृद्धि तथा दीघार्यु होने की कामना की।
श्री अग्रवाल ने बताया कि विश्व प्रसिद्ध सावलिया सेठ मंदिर अपनी सुंदरता और महिमा के कारण भक्तों को अपनी ओर आकर्षित करता है। इस मंदिर की महिमा के कारण भक्त वेतन से लेकर व्यापार तक में उन्हें अपना हिस्सेदार बनाते हैं । मान्यता है कि जो भक्त खजाने में जितना देते हैं, सावलिया सेठ उससे कई गुना ज्यादा भक्तों को वापस लौटाते हैं । व्यापार जगत में सावलिया सेठ की ख्याति इतनी है कि लोग अपने व्यापार को बढ़ाने के लिए उन्हें अपना बिजनेस पार्टनर बनाते हैं ।