कोरबा
जिला निर्वाचन अधिकारी की अध्यक्षता में अतिरिक्त वोटिंग मशीनों का किया गया प्रथम रेंडमाइजेशन
Published
1 year agoon
By
Divya Akashकोरबा। विधानसभा चुनाव की तैयारियों के तहत जिले में ईव्हीएम एवं व्हीव्हीपीएटी मशीनों के कमीशनिंग उपरांत सभी रिटर्निंग अधिकारियों द्वारा अतिरिक्त मशीनों की मांग पर आवश्यक वोटिंग मशीनों का प्रथम रेंडमाइजेशन आज कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सौरभ कुमार की अध्यक्षता में कलेक्टोरेट सभाकक्ष में किया गया। अतिरिक्त ईव्हीएम व व्हीव्हीपेट मशीनों के प्रथम रेंडमाइजेशन प्रक्रिया में आवश्यक कंट्रोल यूनिट, बेलेट यूनिट एवं व्हीव्हीपेट यूनिट का सभी रिटर्निंग अधिकारियों की मांग संख्या के अनुसार रेंडमाइजेशन किया गया। जिसमें चारों विधानसभा हेतु कुल 51 कन्ट्रोल यूनिट, 93 बेलेट यूनिट एवं 128 व्हीव्हीपेट यूनिट का रेंडमाइजेशन हुआ। कलेक्टर कार्यालय में हुई इस रेंडमाइजेशन प्रक्रिया में अपर कलेक्टर श्री प्रदीप साहू, उप जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री सीमा पात्रे, जिला मास्टर ट्रेनर डॉ एम एम जोशी एवं चारों विधानसभा के रिटर्निंग अधिकारी सहित राजनीतिक पार्टी के पदाधिकारी थे। गौरतलब है कि विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2023 अंतर्गत विगत 7 नवम्बर से 09 नवम्बर 2023 तक ईव्हीएम एवं व्हीव्हीपेट मशीनों के कमीशनिंग कार्य पूर्ण किया गया। जिसके उपरांत सभी विधानसभा के रिटर्निंग अधिकारियों द्वारा मतदान कार्य पूर्ण कराने हेतु अतिरिक्त वोटिंग मशीनों की मांग पर आवश्यक बैलेट यूनिट, कंट्रोल यूनिट व व्हीव्हीपेट मशीनों का प्रथम रेंडमाइजेशन आज किया गया। विधानसभावार एलॉट किये गए इन वोटिंग मशीनों का 11 नवम्बर 2023 को प्रेक्षक एवं राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों की उपस्थिति में द्वितीय रेंडमाइजेशन किया जाएगा। तत्पश्चात उक्त मशीनों को जिला कार्यालय परिसर स्थित वेयरहाउस से झगरहा आईटी कॉलेज में बनाए गए स्ट्रांग रूम में परिवहन किया जाएगा।
You may like
कोरबा
पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने क्रिसमस की दी बधाई
Published
12 hours agoon
December 24, 2024By
Divya Akashकोरबा:- पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने क्रिसमस के मौके पर कोरबा व छत्तीसगढ़ प्रदेशवासियों को क्रिसमस पर्व की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।
पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने कहा कि प्रभु यीशु मसीह ने समाज को प्रेम, करूणा, क्षमा एवं समानता का संदेश दिया है। उन्होने गरीबों और जरूरतमंदों की सेवा करने एवं आपसी भाईचारा के साथ रहने की सीख दी है। प्रभु यीशु के संदेश हमेशा समाज के लिए प्रेरक एवं अनुकरणीय रहेंगे। उन्होंने कहा कि क्रिसमस का पर्व ईसाई समुदाय का सबसे बड़ा पर्व हैं। यह पर्व धार्मिक मायनो के साथ सांस्कृतिक व भाईचारे का संदेश देने वाला पर्व माना जाता हैं।
कोरबा
पूर्व गृहमंत्री ननकीराम राम कंवर प्रदेश स्वास्थ्य मितानिन संघ के संयोजक बने,राजेश यादव सह-संयोजक
Published
14 hours agoon
December 24, 2024By
Divya Akashमितानिन भवन कटघोरा में की गई घोषणा:विमला कंवर जिलाध्यक्ष बनीं
कोरबा/ कटघोरा। कटघोरा प्रदेश स्वास्थ्य मितानिन संघ छत्तीसगढ़ का जिला इकाई का गठन कटघोरा मितानिन भवन में किया गया। जिसमें पूर्व गृहमंत्री ननकीराम कंवर को संयोजक, राजेश यादव को सह संयोजक व जिलाध्यक्ष विमला कंवर को बनाया गया है।
कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों का स्वागत गीत से शिवपाल ने किया। कोरबा जिला के पांचो ब्लॉक के कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कटघोरा के मितानिन भवन में करतला,कोरबा,पोड़ी-उपरोड़ा,पाली,तथा कटघोरा ब्लॉक के मितानिन,मितानिन प्रशिक्षिका, ब्लॉक समन्वयक,स्वास्थ्य पंचायत समन्वयक, एरिया कोऑर्डिनेटर, हेल्प डेस्क प्रभारी की उपस्थिति में जिला इकाई का गठन किया गया। जिसमें सर्वसम्मति से ननकी राम कंवर पूर्व गृहमंत्री को संयोजक, राजेश यादव को सह-संयोजक तथा विमला कंवर को जिलाध्यक्ष बनाया गया है।
नियुक्ति पश्चात ननकीराम कंवर ने मितानिनों को निष्ठापूर्वक कार्य करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा-सेवा का फल मीठा होता है।सह संयोजक राजेश यादव ने कहा -मितानिनों का कार्य देव तुल्य है।दिनेश गर्ग ने भी अपना वक्तव्य दिया।
चुनाव प्रक्रिया को प्रदेश नेतृत्व के आव्हान पर संभाग प्रभारी महरण पटेल ने संपन्न करायी, जिन्होंने सम्पूर्ण प्रकिया को पूरा किया। जिनके मार्गदर्शन से टीम की घोषणा की गई। अध्यक्ष-विमला कंवर, उपाध्यक्ष -गायत्री विश्वकर्मा पाली, विद्या महंत, सचिव दुर्गा आयाम पोंडी उपरोड़ा, सहसचिव क्रांति भोई पाली, अमीषा पटेल कटघोरा, कोषाध्यक्ष युवराज कोरबा,मीडिया प्रभारी द्वारका प्रसाद ध्रुव, शिवखरे कोरबा, विजया साहू, सरिता कंवर पाली,संगठन मंत्री डाली यादव कटघोरा,जमोत्री श्याम पाली, रूपा पोंडी पूजा मिश्रा कटघोरा, कार्यकारिणी सदस्य सभी विकास खण्ड के हेल्प डेस्क फेसिलिटेटर, आशा डाहिरे कटघोरा एम टी शरद डिक्सेना पाली,प्रवक्ता रुक्मणी यादव सलाहकार सभी विकास खण्ड के बी सी एस पी एस एवं ए सी, विजय कश्यप,सुनीता कंवर,राधेश्याम एसपीएस,ओमप्रकाश डिक्सेना, लीला पील्ले एसपीएस,कृष्ण सोनवानीरामकिशोर,शिव एसपीएस कृपा लता एस पी एस, द्वारका प्रसाद ध्रुव,मनहरण पटेल, कौशल्या पाटनवार एसपीएस,शिव खरे,रुस्तम अली,गेंद बाई एसपीएस विजया साहू संगीता राठौर, विजयलक्ष्मी तंवर, मीरा कंवर , सरस्वती महंत दीपा कंवर, संजू दीवान,आंचल डिक्सेना कुंजिका सोनवानी, दुर्गा धन सिंह मार्को, गणेशराम, प्रेम कुमारी, कलावती,शिव कुमारी, दुर्गावती,सरस्वती श्रोते, ममता सेन, इंद्रपाल ,कुसुम देवी अमिलकुमारी, जितेंद्र जायसवाल, लक्ष्मण दास,सावित्री खिलसिता, शिवपाल निषाद,तारा राजवाड़े, लीलावती, लक्ष्मी मरकाम, नीतू श्याम, मुकेश यादव, शिव महंत, कचरा बाई,प्रीत राम ,सरिता कंवर, जमोत्री राठौर,बेबी कँवर, मंजू कँवर, पूर्णिमा महंत, कमलेश लहरे,अनीता यादव, देव कुमारी ,सुनीता निर्मलकर, सुहाना महंत, संध्या, अन्नू नेटी, अनीता कँवर, तीज पटेल, दुबराज यादव,कल्याणी जगत, ममता चौहान, विमला कंवर, अमृत कंवर, कौशल्या यादव,रेखा पटेल ,संगीता कंवर, राम कुमारी, नम्रता राठौर, संगीता राठौर पदमा कौशिक, पदमा महंत,उज्जवल , रश्मि दास, जूलेदा बी,बालकुमारी जलबाई, कमला धीवर, कमला कंवर,बृहस्पति कैवर्त,अर्चना साहू, मंथन कंवर, मनोहर कँवर, उमा पटेल, शारदा राठौर, सुनील, सत्या बाई, सरस्वती सारथी, सरिता कहरा,जया यादव, जागेश्वरी बघेल आदि कार्यक्रम में उपस्थित थे। मंच संचालन कृष्णा सोनवानी ने किया। आभार व्यक्त युवराज सिंह ने किया।
कोरबा
मैं एक अधूरी दीर्घ कविता, प्रलेस द्वारा प्रो जय प्रकाश का किया गया सम्मान
Published
14 hours agoon
December 24, 2024By
Divya Akashमहान चित्रकार रजा हैदर फाउंडेशन ने लिखवा दी ग मा मुक्तिबोध की जीवनी – प्रो जय प्रकाश
कोरबा। 60 साल पहले गजानन माधव मुक्तिबोध हिंदी के एक एक कालजई कवि का निधन हुआ और 2024 में उनकी जीवनी में एक अधूरी दीर्घ कविता के रचयिता प्रोफेसर जयप्रकाश का सम्मान समारोह विगत दिवस प्रगतिशील लेखक संघ के तत्वावधान में तिलक भवन, प्रेस क्लब में संपन्न हुआ। मुख्य वक्ता के रूप में प्रोफेसर जयप्रकाश ने अपने उद्बोधन में विस्तार से अपने द्वारा लिखी वृहद जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा मुक्तिबोध एक विलक्षण कवि थे, वह अपनी कविताएं बार-बार लिखा करते थे, बार-बार ड्राफ्ट तैयार किया करते थे। इस तरह उनकी हर कविता एक तरह से अधूरी कविता है …। मुझे 2016 में महान चित्रकार राजा हैदर फाउंडेशन द्वारा गजानन माधव मुक्तिबोध की जीवनी लिखने का अवसर फैलो के रूप में दिया था। प्रोफेसर जयप्रकाश ने अपने संबोधन में आगे बताया कि चित्रकार रजा हैदर की पेंटिंग्स विश्व में बेशकीमती रही है उनके निधन के बाद करोड़ों रुपए का जो ट्रस्ट बना उसके ट्रस्टी कवि अशोक वाजपेई ने देश के अनेक महत्वपूर्ण लेखकों की जीवनी लिखने के लिए फेलो राजा फाउंडेशन से जारी की मुझे यह सौभाग्य मिला कि मैं मुक्तिबोध की जीवनी को अंतत लिख सका। जिसे प्रतिष्ठित सेतु प्रकाशन द्वारा प्रकाशित किया गया है। इस अवसर पर संपादक लोक सदन एवं प्रगतिशील लेखक संघ के अध्यक्ष सुरेश चंद्र रोहरा के नवीनतम उपन्यास एक लड़का एक लड़की का विमोचन संपन्न हुआ।इस अवसर पर प्रोफेसर जयप्रकाश के साथ वरिष्ठ पत्रकार किशोर शर्मा कमलेश यादव, कामेश्वर पांडे, श्याम बिहारी सिंह बनाफर मंच पर रहे।
प्रोफेसर जयप्रकाश के सम्मान समारोह और व्याख्यान कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए वरिष्ठ पत्रकार किशोर शर्मा ने कहा – मुक्तिबोध हमारे छत्तीसगढ़ में अंतिम समय में रहे, उन्होंने राजनांदगांव में अनेक कविताएं लिखी यही अध्यापन का कार्य आप करते रहे। श्रीकांत वर्मा हरिशंकर परसाई और मुक्तिबोध हमारे छत्तीसगढ़ के ऐसे साहित्यकार रहे जिन्होंने साहित्य को एक दिशा प्रदान की है यह गर्व का विषय है। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में वरिष्ठ पत्रकार कमलेश यादव ने अपने उद्बोधन में कहा यह सौभाग्य का विषय है कि इस प्रेस क्लब भवन में अभी तक सामाजिक राजनीतिक गोष्ठियां कॉन्फ्रेंस होती रही है मगर आज एक महत्वपूर्ण साहित्यिक आयोजन किया गया है, मुक्तिबोध की संदर्भ में प्रोफेसर जयप्रकाश में जो महत्वपूर्ण लेखन किया है उसके संदर्भ में आप को जानकारी देंगे जिससे बुद्धिजीवी वर्ग को नई दिशा और जानकारी मिलेगी ऐसी में आशा करता हूं।
इस अवसर पर कामेश्वर पांडेय ने बताया कि कवि मुक्तिबोध पर प्रोफेसर जयप्रकाश ने 1300 पृष्ठ से अधिक की वृहद काय जीवनी लिखने का महत्ती कार्य किया है जिसमें उन्होंने मुक्तिबोध के संपूर्ण जीवन को बड़ी बारीकी से रेखांकित किया है। उन्होंने बताया कि मुक्तिबोध का जीवन कितना संघर्ष पूर्ण था उनकी साहित्य साधना पर भी उन्होंने विस्तार से प्रकाश डाला। इस अवसर पर कवि भास्कर चौधरी सूरज प्रकाश राठौड़, अरविंद पाण्डेय, दिलीप अग्रवाल अध्यक्ष साहित्य भवन सहित विशाल सक्सेना कमल सर विद्या रेनू जायसवाल ई जयंत, विनोद सिन्हा विपेंद्र कुमार साहू, जय , लक्ष्मी राठौर श्रीमती जय प्रकाश, श्रीमती शालिनी रोहरा आदि उपस्थित थे। उक्तशय की जानकारी एक विज्ञप्ति में अरविंद पांडे सचिव प्रगतिशील लेखक संघ ने दी।
पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने क्रिसमस की दी बधाई
CG Municipal Reservation: 27 दिसंबर को नगर अध्यक्ष और महापौर के लिए आरक्षण की प्रक्रिया.. प्रदेश सरकार के नगरीय प्रशासन विभाग ने दी ये अहम जानकारी..
पूर्व गृहमंत्री ननकीराम राम कंवर प्रदेश स्वास्थ्य मितानिन संघ के संयोजक बने,राजेश यादव सह-संयोजक
कटघोरा विधायक पुरूषोत्तम कंवर के गुर्गों द्वारा दिव्य आकाश कर्मियों पर हमला की कोशिश
कुसमुंडा खदान में डंपर पलट कर लगी आग, सरकारी गाड़ी में कोयला और डीजल चोर सवार थे, जलने से दोनों गंभीर
दर्री में 1320 मेगावाट विद्युत परियोजना के लिए नई सरकार गठन के बाद होगी पर्यावरणीय जनसुनवाई
Trending
- कोरबा1 year ago
कटघोरा विधायक पुरूषोत्तम कंवर के गुर्गों द्वारा दिव्य आकाश कर्मियों पर हमला की कोशिश
- कोरबा9 months ago
कुसमुंडा खदान में डंपर पलट कर लगी आग, सरकारी गाड़ी में कोयला और डीजल चोर सवार थे, जलने से दोनों गंभीर
- कोरबा1 year ago
दर्री में 1320 मेगावाट विद्युत परियोजना के लिए नई सरकार गठन के बाद होगी पर्यावरणीय जनसुनवाई
- कोरबा7 months ago
श्रीमती स्वाति दुबे का निधन
- कोरबा4 months ago
ग्राम पंचायत पोड़ी के पूर्व सरपंच सचिव पर गबन के आधार पर अधिरोपित राशि 3341972/- रुपये शीघ्र वसूल हो- कय्युम बेग
- कोरबा11 months ago
वरिष्ठ भाजपा नेता दुष्यंत शर्मा कोरबा लोकसभा उम्मीदवार के लिए प्रबल दावेदार
- छत्तीसगढ़12 months ago
बिलासपुर में अपोलो अस्पताल के 4 सीनियर डॉक्टर अरेस्ट
- कोरबा1 year ago
कटघोरा जनपद की 25 करोड़ की जमीन उनके करीबी कांग्रेसियों की 25 लाख में कैसे हो गई?