Connect with us

छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ के मंत्री ने मोदी को बताया आदिवासियों का भगवान:नेताम बोले-वह अवतारी पुरुष; कांग्रेस ने पूछा-क्या बूढ़ादेव-महादेव से बड़े हैं मोदी, माफी मांगे BJP

Published

on

रायपुर ,एजेंसी। छत्तीसगढ़ के आदिवासी मंत्री रामविचार नेताम ने PM मोदी को आदिवासियों का भगवान और अवतारी पुरुष बताया है। इस पर कांग्रेस ने आदिवासी समाज का अपमान बताया। पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कहा कि, आदिवासियों के भगवान बूढ़ादेव है। क्या भाजपा नरेंद्र मोदी को बूढ़ादेव से ऊपर मानती है। क्या भगवान महादेव से भी मोदी बड़े हैं ?

दीपक बैज ने कहा कि, कांग्रेस का अस्तित्व मिटाने वाले खुद ही मिट जाएंगे। हमारे भगवान हमारे देवी देवता हैं। आदिवासी संस्कृति में उनकी पूजा होती है। मोदी बीजेपी के भगवान हो सकते हैं, लेकिन हमारे भगवान बूढ़ादेव हैं, क्या उनसे बड़ा भगवान वो नरेंद्र मोदी को मानते हैं। बीजेपी के नेताओं को आदिवासी समाज से माफी मांगनी चाहिए।

रायपुर में जनजातीय गौरव दिवस पर कार्यक्रम का किया गया था आयोजन।

रायपुर में जनजातीय गौरव दिवस पर कार्यक्रम का किया गया था आयोजन।

कांग्रेस ने मंत्री को बताया चाटूकार

कांग्रेस ने मंत्री रामविचार नेताम को मोदी का चाटूकार बताया है। कांग्रेस ने कहा कि, राम विचार नेताम ने बूढ़ादेव के बजाए मोदी को भगवान बताकर आदिवासी समाज की आस्था पर चोट किया है। भाजपा को हमारी आस्था के साथ और हमारे देवी देवताओं से ऊपर अपने नेताओं को बताने का कोई अधिकार नहीं है।

अब जानिए मंत्री नेताम ने क्या कहा था ?

दरअसल, ​​​​​​15 नवंबर को रायपुर में जनजातीय गौरव दिवस पर कार्यक्रम का समापन था। इस दौरान आदिम जाति विभाग के मंत्री रामविचार नेताम ने कहा था कि, देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इंसान नहीं भगवान हैं। नरेंद्र मोदी आदिवासी समाज के लिए भगवान हैं। नरेंद्र मोदी ने अवतार लिया वो अवतारी पुरुष हैं।

जब राम विचार नेताम नरेंद्र मोदी को आदिवासी समाज का भगवान बता रहे थे। तब इसी समाज से ही आने वाले छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय मंच पर थे।

जब राम विचार नेताम नरेंद्र मोदी को आदिवासी समाज का भगवान बता रहे थे। तब इसी समाज से ही आने वाले छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय मंच पर थे।

नेताम ने कहा कि आज से पहले हमारी समस्या सुनने वाला कोई नेता पैदा नहीं हुआ था। धन्य है वसुंधरा, इस धारती पर अवतारी पुरुष हमारे देश के, हमारे आदिवासी समाज के भगवान जैसे अवतार लेकर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आए, वो हमारी इतनी चिंता कर रहे हैं।

मोदी ने जनजातीय समुदाय के उत्थान के लिए चिंता की

उन्होंने कहा कि, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जनजातीय समुदाय के उत्थान के लिए चिंता की है। उन्होंने इस समुदाय के विकास के लिए कई योजनाएं संचालित की है। प्रधानमंत्री मोदी की तरफ से शुरू किए गए धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान से छत्तीसगढ़ के साढ़े 6 हजार गांवों और ग्रामीणों का समग्र विकास होगा।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

कोरबा

पाली में हुई लूट के आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफतार:घटना में प्रयुक्त पल्सर बाईक एवं चाकू जप्त

Published

on

  1. कोरबा। जगत नेताम निवासी पूटा थाना पाली द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि दिनांक- 09/01/2026 को रात्रि 08:30 बजे पूटा के पास इसके साथ दो पल्सर मोटर सायकल में 04 युवको द्वारा झपटमारी कर इसके पास से 2000/रू की लूटपाट किये थे, जिसका थाना पाली में अपराध क्रमांक-19/2026 धारा- 304(2), 3(5) बीएनएस कायम कर विवेचना की जा रही थी। प्रकरण में पुलिस अधीक्षक कोरबा सिध्दार्थ तिवारी (भापुसे) के निर्देश पर अति. पुलिस अधीक्षक कोरबा लखन पटले, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कटघोरा नीतिश ठाकुर, अनुविभागीय पुलिस अधिक्षक कटघोरा के मार्गदर्शन में एवं विवेचना क्रम आरोपी श्रीयष परिहार उर्फ कान्हा परिहार निवासी पाली को थाना पाली पुलिस के द्वारा गिरफतार किया गया है। गिरफतार आरोपी से घटना में प्रयुक्त पल्सर मोटर सायकल जप्त की गई है। प्रकरण के एक अन्य आरोपी वेदप्रकाश वैष्णव ऊर्फ नीलेश वैष्णव को रतनपुर पुलिस ने थाना रतनपुर के अपराध क्रमांक- 33/2026 धारा- 309(4), 3(5)बीएनएस के तहत दिनांक 18/01/2026 को गिरफतार किया गया है। जिसे अभिरक्षा में लिये जाने की न्यायालयीन प्रक्रिया पूर्ण कर पृथक से गिरफतारी की जायेगी। प्रकरण में दो अन्य आरोपी सुल्तान हुसैन एवं कामरान अंसारी की पता तलाश किया जा रहा है।

Continue Reading

कोरबा

चैतमा पेट्रोल पंप लूट के आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफतार, घटना में प्रयुक्त पल्सर बाईक एवं चाकू जप्त

Published

on

कोरबा। मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी राजकुमार कश्यप द्वारा भी प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि चैतमा में श्री सांई फ्युल्स पेट्रोल पंप में दिनांक 15-16/01/2026 की दरम्यानि रात 04 युवको ने मारपीट कर चाकू दिखाकर 8000/रू लूटपाट किये थे, प्रार्थी के रिपोर्ट पर अपराध क्रंमांक- अप.क्र. 25/2026 धारा-309(6), (5)बीएनएस कायम कर विवेचना की जा रही थी।
प्रकरण में पुलिस अधीक्षक कोरबा सिध्दार्थ तिवारी (भापुसे) के निर्देश पर अति. पुलिस अधीक्षक कोरबा लखन पटले, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कटघोरा नीतिश ठाकुर, अनुविभागीय पुलिस अधिक्षक कटघोरा के मार्गदर्शन में एवं विवेचना क्रम में समीर नागेश निवासी पाली को चौकी चैतमा थाना पाली पुलिस के द्वारा गिरफतार किया गया है। गिरफतार आरोपी से घटना में प्रयुक्त पल्सर मोटर सायकल जप्त की गई है। प्रकरण के तीन अन्य आरोपी (1) वेदप्रकाश ऊर्फ नीलेश वैष्णव (2) अभिषेक प्रजापति ऊर्फ मांडा (3) कपिल पटेल सभी निवासी पाली को रतनपुर पुलिस ने थाना रतनुपर के अपराध क्रमांक 33/2026 धारा- 309(4), 3(5) बीएनएस के तहत दिनांक 18/01/2026 को गिरफतार किया गया है। जिन्हे अभिरक्षा में लिये जाने की न्यायालयीन प्रक्रिया पूर्ण कर पृथक से गिरफतारी की जायेगी।

Continue Reading

कोरबा

नितिन नवीन बने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष, कोरबा में ढोल-नगाड़ों के साथ जश्न, आतिशबाजी से गूंजा शहर

Published

on

नितिन नवीन को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाए जाने पर कोरबा में जश्न का माहौल

ढोल-नगाड़ों, आतिशबाजी व मिष्ठान वितरण के साथ मनाया गया ऐतिहासिक उत्सव

कोरबा। छत्तीसगढ़ के प्रभारी रहे, बिहार सरकार में मंत्री एवं कुशल संगठनकर्ता नितिन नवीन को सर्वसम्मति से भारतीय जनता पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाए जाने पर कोरबा जिले में ऐतिहासिक उत्सव का आयोजन किया गया। यह भव्य आयोजन भारतीय जनता पार्टी जिला कोरबा के तत्वाधान में उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन, जिलाध्यक्ष गोपाल मोदी, कटघोरा विधायक प्रेमचंद पटेल एवं महापौर श्रीमती संजू देवी राजपूत के नेतृत्व में संपन्न हुआ।इस अवसर पर ढोल-नगाड़ों की गूंज, आतिशबाजी और मिष्ठान वितरण के साथ कार्यकर्ताओं एवं आमजन ने उत्साहपूर्वक खुशी मनाई। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं नागरिक उपस्थित रहे, जिससे पूरे क्षेत्र में उत्सव का वातावरण बन गया।

गर्व और प्रेरणा का क्षण – गोपाल मोदी

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष गोपाल मोदी ने कहा कि विश्व की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में नितिन नवीन का चयन प्रत्येक कार्यकर्ता के लिए गर्व और प्रेरणा का विषय है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी के रूप में नितिन नवीन के अनुभव का लाभ पार्टी को मिला है, जिससे प्रदेश के कार्यकर्ताओं में उत्साह दोगुना हो गया है।

पार्टी को मिलेगी नई ऊर्जा – लखनलाल देवांगन

उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन ने नितिन नवीन को जमीन से जुड़े, समर्पित एवं कर्मठ कार्यकर्ता नेता बताया। सबसे युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाए जाने और उनकी उत्कृष्ट सांगठनिक क्षमता की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि नितिन नवीन के नेतृत्व में भाजपा को नई ऊर्जा मिलेगी, संगठन और अधिक सशक्त होगा तथा राष्ट्र के विकास की गति और तेज होगी।

टीपी नगर चौक में आयोजित इस ऐतिहासिक अवसर पर डॉ. राजीव सिंह, अशोक चावलानी, पूर्व महापौर जोगेश लांबा, जिला संयोजक व्यापार प्रकोष्ठ विकास अग्रवाल, संजय शर्मा, अजय विश्वकर्मा, मंजू सिंह, योगेश जैन, प्रफुल्ल तिवारी, लक्की नंदा, कमला देवी बरेठ, अजय दुबे, अर्जुन गुप्ता, प्रीति स्वर्णकार, राकेश नागरमल अग्रवाल, ज्योति वर्मा, मंडल अध्यक्ष डॉ. राजेश राठौर, योगेश मिश्रा, डिलेन्द्र यादव, मनोज लहरे, अभिषेक गर्ग, मनीष मिश्रा, शैलेंद्र यादव, सूरज पांडेय, अजय चंद्रा, प्रदीप सिंह, नीरज ठाकुर, राजेश लहरे, उदय श्रीवास्तव सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता शामिल हुए। भाजपा कार्यकर्ताओं ने एक स्वर में नितिन नवीन जी को बधाई देते हुए उनके नेतृत्व में संगठन को नई ऊंचाइयों तक ले जाने का संकल्प लिया।

Continue Reading
Advertisement

Trending