Connect with us

छत्तीसगढ़

कांग्रेसी बोले – रायपुर का नाम बदलकर कर दें चाकूपुर:सरकार के 1 साल के खिलाफ मुंह पर काली पट्टी बांधकर कांग्रेस का मौन प्रदर्शन

Published

on

रायपुर,एजेंसी। सरकार के 1 साल पूरे होने का विरोध कांग्रेसियों ने मुंह पर काली पट्टी बांधकर किया। रायपुर के अंबेडकर चौक में कांग्रेस नेताओं ने मौन रहकर प्रदर्शन किया।

कांग्रेसियों ने सरकार के विरोध में 1 साल की विफलताओं के पोस्टर लेकर प्रदर्शन में पहुंचे और सरकार की नीतियों और कामकाज पर सवाल उठाए। ये प्रदर्शन शहर जिला कांग्रेस कमेटी ने आयोजित किया, जिसमें जिलाध्यक्ष गिरीश दुबे, महापौर एजाज ढेबर, निगम सभापति प्रमोद दुबे समेत बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।

अंबेडकर मूर्ति के पास चल रहे इस प्रदर्शन के दौरान जिला अध्यक्ष गिरीश दुबे ने कहा कि 1 साल में छत्तीसगढ़ बदहाल हो चुका है। सरकार जनता की आवाज दबाने की कोशिश कर रही है। इसलिए काली पट्टी बांधकर मौन प्रदर्शन किया जा रहा है।

कांग्रेस नेताओं का कहना है कि राज्य सरकार अपने एक साल के कार्यकाल में जनता से किए वादे पूरे करने में नाकाम रही है। बेरोजगारी, महंगाई और किसानों के मुद्दों को लेकर कांग्रेस ने सरकार को निशाने पर लिया। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि 1 साल में सरकार की कोई उपलब्धि नहीं है बल्कि कांग्रेस सरकार की जनहितैषी योजनाओं को बंद कर दिया गया।

सरकार के खिलाफ पोस्टर लगाकर कांग्रेसियों ने किया विरोध

सरकार के खिलाफ पोस्टर लगाकर कांग्रेसियों ने किया विरोध

प्रमोद दुबे बोले रायपुर अब चाकूपुर के नाम से जाना जाता है

कांग्रेस नेता प्रमोद दुबे ने कहा कि 1 साल पूरे होने पर सरकार के पोस्टर ही कई जगह काले रंग में लगे हैं। जो प्रदेश की स्थिति को बयां करते है। दुबे ने कहा कि राजधानी में लगातार हो रही चाकूबाजी की घटनाओं की वजह से रायपुर को अब चाकूपुर कहा जा रहा है। लोग अपने पते में भी चाकूपुर लिखने लगे हैं।

दुबे ने कहा कि इस सरकार में महिलाएं सुरक्षित नहीं है। महंगाई और बेरोजगारी से जनता परेशान है। जो वादे करके बीजेपी सरकार में आई है उन्हे पूरा नहीं किया जा रहा है। इस सरकार में उनके आसपास के ही चंद लोग खुश है और जनता बदहाल है।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

कोरबा

हायर सेकेण्डरी स्कूल सिमगा में “वीर बाल दिवस” मनाया गया

Published

on

शहीदों की शहादत को दी गई आदरांजलि

कोरबा। जिले के दूरस्थ वनाँचल स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिमगा, विकासखण्ड-पोड़ीउपरोड़ा में शासन के निर्देशानुसार दिनांक 26 दिसम्बर 2025 को “वीर बाल दिवस” मनाया गया। संस्था के विद्यार्थियों के मध्य “वीर बाल दिवस” पर केंद्रित विविध कार्यक्रम एवं चर्चा-परिचर्चा आयोजित की गई।


इस अवसर पर संस्था के प्राचार्य सतीश प्रकाश सिंह ने दसवें सिक्ख गुरू गोविन्द सिंह जी के पुत्रों साहिबजादों बाबा ज़ोरावार सिंह जी और बाबा फ़तेह सिंह जी के शहादत को नमन करते हुए विद्यार्थियों को उनके त्याग और बलिदान से प्रेरणा लेकर राष्ट्रहित और सर्व समाज के कल्याण के लिए कार्य करने को प्रेरित किये।
कार्यक्रम में प्राचार्य सतीश प्रकाश सिंह एवं विद्यार्थियों ने शहीदों की शहादत को नमन कर उनको आदरांजलि अर्पित की।

Continue Reading

कोरबा

वैकल्पिक रोजगार और बढ़ी हुई मुआवजा राशि की मांग को लेकर गेवरा भू विस्थापितों ने 4 घंटे तक घेराव किया गेवरा महाप्रबंधक कार्यालय

Published

on

30 दिसंबर को उच्च स्तरीय बैठक के आश्वाशन के बाद समाप्त हुआ घेराव

छत्तीसगढ़ किसान सभा ने आंदोलन का समर्थन कर घेराव में हुए शामिल

कोरबा/गेवरा। पोंडी बाहनपाठ एवंं अमगांव के विस्थापितों ने वैकल्पिक रोजगार के साथ बढ़ी हुई मुआवजा राशि प्रदान करने की मांग को लेकर गेवरा महाप्रबंधक कार्यालय का चार घंटे तक किया, छत्तीसगढ़ किसान सभा ने आंदोलन का समर्थन किया और किसान सभा के कार्यकर्ता भी आंदोलन में हुए शामिल। एसईसीएल के अधिकारियों ने 30 दिसंबर को बिलासपुर के अधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय बैठक का आश्वाशन दिया उसके बाद घेराव समाप्त हुआ।

ग्राम पोंडी के भू विस्थापित मनोज राठौर ने एसईसीएल के अधिकारियों से कहा की नरईबोध,भठोरा,भिलाई बाजार, रलिया,पोंडी, बाहनपाठ एवंं अमगांव का अधिसूचना प्रकाशन धारा 9 सभी ग्रामों का एक समान हुआ है तो नरईबोध,भठोरा,भिलाई बाजार एवं रलिया के भू विस्थापितों को कंपनी सेक्रेटरी के स्वीकृत मिनट्स 326 वा निदेशक बोर्ड मीटिंग के पत्र क्र. 2310 दिनांक 8.8.2022 के अनुसार बढ़ी हुई मुआवजा राशि का भुगतान किया गया है, जबकि पोंडी, बाहनपाठ एवंं अमगांव के भू विस्थापितों को उक्त मिनट्स के अनुसार बढ़ी हुई मुआवजा राशि के भुगतान से वंचित किया गया है और एसईसीएल ने हम विस्थापितों को कहा था की छोटे खातेदार जिनके परिवार को स्थाई रोजगार नहीं मिल रहा है, उन्हें खदान में होने वाले वैकल्पिक कार्यों में रोजगार प्रदान किया जाएगा, लेकिन हमारे गांव के अधिग्रहण के चौदह वर्ष बाद भी प्रबंधन ने रोजगार देने का वायदा पूरा नहीं किया है।

छत्तीसगढ़ किसान सभा के जिला सचिव दीपक साहू ने कहा कि एसईसीएल हर जगह किसानों को गुमराह करके जमीन अधिग्रहण कर रहा है और जमीन अधिग्रहण के बाद भू विस्थापित किसान अपने रोजगार,मुआवजा और बसावट के लिए सालों से भटक रहे हैं आगे जल्द गेवरा कुसमुंडा में किसानों को एकजुट कर बड़ा आंदोलन किया जाएगा।

पोंडी, बाहनपाठ एवंं अमगांव के भू विस्थापितों ने गेवरा महाप्रबंधक के साथ जिला प्रशासन से भी समस्याओं के समाधान की मांग की थी, लेकिन प्रशासन और प्रबंधन ने समस्याओं के समाधान का कोई प्रयास नहीं किया इसलिए आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ा और आगे भी समस्याओं के समाधान के लिए सकारात्मक पहल नहीं हुआ तो आगे और उग्र आंदोलन होगा।

जनपद सदस्य नेहा राजेंद्र सिंह तंवर ने कहा कि आगे समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो खदान विस्तार का काम भी ठप करेंगे। एसईसीएल अधिग्रहण के समय झूठे वादे करके जमीन किसानों से ले लेता है और अधिग्रहण के बाद किसानों को अधिकार से वंचित करने के लिए कई नियमों का हवाला देता है। आगे किसानों के पक्ष में अगर ठोस निर्णय प्रबंधन ने नहीं लिया तो उग्र आंदोलन की भी तैयारी है।

घेराव में प्रमुख रूप से जनपद सदस्य नेहा राजेन्द्र सिंह तंवर, भूस्थापित सत्य नारायण ठाकुर,मनोज राठौर,रवि राठौर,नारायण दास,चेतन दास, भरत केवट,प्रणव पांडे,शिव कुमारी,रूप लाल के साथ बड़ी संख्या में भू विस्थापित उपस्थित थे।

Continue Reading

छत्तीसगढ़

महिला कल्याण समाज, SECL – इंदिरा विहार द्वारा पिकनिक भ्रमण का आयोजन

Published

on

बिलासपुर। महिला कल्याण समाज, SECL इंदिरा विहार द्वारा दिनांक 25 दिसंबर को समाज की 50 महिलाओं एवं बच्चों के लिए रायपुर जंगल सफारी एवं पुरखौती मुक्तांगन का एक दिवसीय पिकनिक भ्रमण सचिव श्रीमती माधुरी तिवारी के कुशल नेतृत्व में सफलतापूर्वक आयोजित किया गया।


इस भ्रमण कार्यक्रम के दौरान महिलाओं एवं बच्चों ने जंगल सफारी में वन्यजीवन का अवलोकन किया तथा पुरखौती मुक्तांगन में छत्तीसगढ़ की समृद्ध संस्कृति एवं कला से परिचय प्राप्त किया। कार्यक्रम के माध्यम से सभी प्रतिभागियों ने आनंद, उत्साह एवं आपसी सौहार्द के साथ यादगार समय व्यतीत किया।
महिला कल्याण समाज का उद्देश्य महिलाओं एवं बच्चों को सामाजिक, सांस्कृतिक एवं मानसिक रूप से सशक्त बनाना है। भविष्य में भी इस प्रकार के उपयोगी कार्यक्रम आयोजित किए जाते रहेंगे।

Continue Reading
Advertisement

Trending