कोरबा
मजबूत कृषक परिवार से नाता फिर भी सादगी व सरलता की मिसाल रहे कृष्णा गुरुजी
Published
10 months agoon
By
Divya Akash
23 फरवरी : 88वीं जयंती पर विशेष
कोरबा । अविभाजित बिलासपुर व कोरबा के सबसे बड़ी तहसील कटघोरा के ग्राम भिलाई बाजार के कृषक परिवार में जन्मे कटघोरा विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक स्व. कृष्णालाल जायसवाल जिन्होंने सागर यूनिवर्सिटी से उच्च शिक्षा प्राप्त कर कोरबा व कटघोरा को अपना कर्म क्षेत्र बनाकर सेवा के लिए शिक्षा का अलग जगाते हुए राजनीति को सेवा का माध्यम बनाया वे एक सेवाभावी राजनेता के साथ साथ जमीनी कार्यकर्ता के अलावा सहज व सरल व सर्वहारा वर्गों को साथ लेकर चलने वाले स्वाभिमानी जनसेवक की भूमिका में अपना जीवन समर्पित कर रखे थे। कृष्णा गुरुजी के नाम से पूरे क्षेत्र में ख्याति प्राप्त कृष्णालाल जायसवाल सदैव जनहित के लिए काम किया और उनका स्नेह के अलावा आत्मीय सानिध्य सभी छोटों-बड़ों के अलावा सभी दल के लोगो को मिला। कृष्णा गुरुजी कोरबा के प्रथम जनपद अध्यक्ष रहते हुए गरीब बच्चों के लिए शिक्षा के क्षेत्र में कार्य किया और उच्च शिक्षा के लिए पहले विद्यालय की स्थापना की साथ ही विद्यालय में अवैतनिक अध्यापक की भूमिका का निर्वहन किया। उनके शिक्षा के प्रति अभूतपूर्व समर्पण को देखते क्षेत्र के लोगों ने उन्हें कृष्णालाल से कृष्णा गुरुजी बना दिया। कोरबा के सबसे बड़े मध्यम वर्गीय परिवार खाासकर श्रमिक बस्तियों के होनहार विद्यार्थियों के लिए स्थापित आदिम जाति कल्याण उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोरबा को उनके शिक्षा के प्रति समर्पण को देखकर राज्य शासन ने स्व. कृष्णालाल जायसवाल स्मृति उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का नामकरण कर उन्हें सच्ची श्रद्धांजली दी। कृष्णा गुरुजी शिक्षा व राजनीति के क्षेत्र में आगे आकर सेवा करने वालों को सदैव प्रेरित करने वाले कृष्णा गुरुजी आज किसी परिचय के मोहताज नहीं है सभी की मदद करना व जरूरतमंदों की सेवा करना मदद करना कृष्णा गुरूजी का ध्येय रहा। अपने लंबे राजनीतिक यात्रा के दौर में राष्ट्रीय व प्रदेश के नेताओं का प्रिय बने रहे कृष्णालाल जायसवाल गुरुजी को सभी दलों के लोगों का समर्थन मिलता रहा है। यही कारण है कि आज भी कृष्णा गुरुजी को लोग सच्चे मन व अपार श्रद्धा से याद करते हैं। 23 फरवरी 2025 को उनकी 88वीं जयंती पर क्षेत्र के लोग श्रद्धांजलि दे रहें हैं। भिलाई बाजार, सुमेधा व गांधी चौक-पुरानी बस्ती कोरबा में निवासरत रहे कृष्णा गुरुजी को कोरबा ही नहीं कटघोरा क्षेत्र के लोग बड़ी श्रद्धा से याद करते हैं। कृष्णा गुरुजी का सामाजिक कार्यों में भी बढ़-चढ$कर हिस्सेदारी रही है। समाज को एकजुट करना और सबको मिल-जुलकर एक रहना उनकी प्रेरणाओं में शामिल रहा है।
You may like
कोरबा
दंतैल हाथी झुंड में शामिल होकर सक्ती रेंज पहुंचा:कटघोरा में 52 और कोरबा वन मंडल में 11 हाथी सक्रिय
Published
4 minutes agoon
December 26, 2025By
Divya Akashकोरबा। कोरबा वन मंडल के करतला रेंज पहुंचा एक दंतैल हाथी अब तीन हाथियों के झुंड में शामिल हो गया है। यह झुंड सक्ती रेंज की ओर बढ़ गया है। वहीं, कटघोरा वन मंडल के केंदई रेंज में घूम रहा एक अन्य दंतैल हाथी गांवों में घुसकर मकानों को नुकसान पहुंचा रहा है, जिससे ग्रामीण दहशत में हैं।
यह दंतैल हाथी कटघोरा और कोरबा में लगातार तीन दिनों में तीन ग्रामीणों की मौत का कारण बनने के बाद करतला रेंज पहुंचा था। पिछले तीन दिनों से यह बड़मार क्षेत्र में झुंड में शामिल होने का प्रयास कर रहा था, लेकिन अन्य हाथी उसे भगा रहे थे। अब यह झुंड का हिस्सा बन गया है।

अलग-अलग क्षेत्रों में हाथी सक्रिय
कोरबा वन मंडल में अब 11 हाथी बचे हैं। इनमें से कुदमुरा रेंज के ग्राम गुरमा में एक मादा हाथी अपने बच्चों के साथ घूम रही है। करतला रेंज के चिकनीपाली जंगल में 8 हाथी मौजूद हैं, जबकि केराकछार क्षेत्र में एक दंतैल हाथी सक्रिय है।
ग्राम संदरी सेंद्रीपाली में इस दंतैल हाथी ने गन्ने की फसल को नुकसान पहुंचाया है और एक बाउंड्रीवॉल भी तोड़ दी है। हाथी की मौजूदगी से ग्रामीण भयभीत हैं। वन विभाग की टीमें 24 घंटे निगरानी कर रही हैं और गांवों में जाकर लोगों को जागरूक कर रही हैं।

मूवमेंट के आधार पर ग्रामीणों को सतर्क कर रहा विभाग
कटघोरा वन मंडल में 53 से अधिक हाथी हैं। यहां अकेला घूम रहे एक दंतैल हाथी ने ग्राम अमाटिकरा के मोहल्ले में त्रिभुवन रावत के मकान को क्षतिग्रस्त कर दिया। त्रिभुवन रावत अपने परिवार के साथ दूसरे कमरे में छिपकर रहे। इससे पहले भी इस हाथी ने फुलसर और कोरबी में मकानों को नुकसान पहुंचाया था।
कोरबा के एसडीओ एस.के. सोनी ने बताया कि हाथियों की लगातार निगरानी की जा रही है और उनके मूवमेंट के आधार पर ग्रामीणों को सतर्क किया जा रहा है। ग्रामीणों के अनुसार, हाथियों के आने के बाद से उन्हें रातभर जागना पड़ रहा है और कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। शाम होते ही ग्रामीण अपने घरों में लौट जाते हैं।
वन विभाग की टीम हाथी प्रभावित क्षेत्रों में 24 घंटे गश्त कर रही है और हाथियों पर नजर रख रही है। ग्रामीणों को हाथियों के पास जाने और गांव से जंगल की ओर जाने से भी रोका जा रहा है।
कोरबा
कोरबा के कुसमुंडा में लापता बुजुर्ग का शव मिला:10-12 दिन से लापता थे, पुलिस जांच में जुटी, ठंड से मौत की आशंका
Published
7 minutes agoon
December 26, 2025By
Divya Akashकोरबा। कोरबा जिले के कुसमुंडा क्षेत्र अंतर्गत वैशाली नगर खम्हरिया निवासी 55 वर्षीय चैतराम यादव का शव कुसमुंडा खदान से लगे बरपाली क्षेत्र में मिला है। वे बीते लगभग 10 से 12 दिन से लापता थे। परिजनों ने उनकी खोजबीन के लिए पुलिस को भी सूचना दी थी।
बीते शनिवार को कुछ लोगों ने बुजुर्ग का शव कुसमुंडा खदान से लगे खोडरी बरपाली से खदान जाने वाले ऊपरी रास्ते में देखा। सूचना मिलने पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और परिजनों को घटना की जानकारी दी।

ठंड से मौत की आशंका
शव को विकास नगर स्थित अस्पताल के मर्चुरी में रखवाया गया है। मर्ग पंचनामा की कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम किया जाएगा। प्रथम दृष्टया ठंड से अकड़ कर मौत होने की आशंका जताई जा रही है। हालांकि, शव की स्थिति देखकर यह भी अनुमान है कि मौत हाल ही में हुई है।

परिजनों ने लापता होने की शिकायत दर्ज की
परिजनों ने बताया कि चैतराम यादव अक्सर घूमने निकल जाया करते थे और वापस लौट आते थे। इस बार कई दिनों तक उनके नहीं लौटने से परिवार चिंतित था। उन्होंने पुलिस को लापता होने की सूचना दी थी और रिश्तेदारों व आसपास के लोगों से पूछताछ भी कर रहे थे। उन्हें फोन के माध्यम से शव मिलने की जानकारी मिली, जिसके बाद वे मौके पर पहुंचे।
घटना स्थल के पास से बीड़ी और एक थैला भी मिला है। पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही बुजुर्ग की मौत के वास्तविक कारणों का पता चल पाएगा।
कोरबा
कोरबा पुलिस ने ‘ऑपरेशन शांति’ में 51 वारंटी पकड़े:नए साल से पहले 15 स्थायी वारंटी भी शामिल, हुड़दंगियों पर रहेगी नजर
Published
9 minutes agoon
December 26, 2025By
Divya Akashकोरबा। कोरबा पुलिस ने नववर्ष से पहले कानून-व्यवस्था बनाए रखने और फरार आरोपियों को पकड़ने के लिए विशेष अभियान ‘ऑपरेशन शांति’ चलाया है। इस अभियान के तहत विभिन्न थानों से कुल 51 वारंटियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें 15 स्थायी वारंटी भी शामिल हैं।
गिरफ्तार किए गए वारंटी लंबे समय से न्यायालय द्वारा जारी वारंट के बावजूद फरार चल रहे थे। ‘ऑपरेशन शांति’ के दौरान थाना सिविल लाइन, थाना कुसमुंडा और चौकी मानिकपुर ने 5-5 आरोपियों को गिरफ्तार किया। वहीं, थाना उरगा और थाना बालको ने 4 और 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया। थाना कुसमुंडा और थाना कटघोरा ने भी 2-2 फरार आरोपियों को पकड़ लिया।
नागरिक सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए चलाया विशेष अभियान
कोरबा पुलिस का ‘ऑपरेशन शांति’ का मुख्य उद्देश्य जिले में शांति और कानून-व्यवस्था बनाए रखना है। इसके साथ ही आम नागरिकों में सुरक्षा की भावना को मजबूत करना भी इस अभियान का लक्ष्य है। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि असामाजिक तत्वों और वारंटियों के खिलाफ यह विशेष कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।

ड़दंग करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीतिश ठाकुर ने बताया कि अभियान के तहत वारंटियों की गिरफ्तारी जारी है। नववर्ष को देखते हुए शहर के होटलों और लॉज में पेट्रोलिंग बढ़ा दी गई है। उन्होंने चेतावनी दी कि किसी भी तरह का हुड़दंग करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
ठाकुर ने यह भी बताया कि शहर के पिकनिक स्थलों की सूची मंगाई गई है। इन सभी स्थानों पर पुलिस विशेष रूप से गश्त कर नजर रखेगी ताकि कोई अप्रिय घटना न हो।

फरार आरोपियों की सूचना गोपनीय रूप से दें
कोरबा पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि जिन व्यक्तियों के खिलाफ वारंट लंबित हैं या जो लंबे समय से फरार हैं, उनकी सूचना गोपनीय रूप से पुलिस को दें। किसी भी आपराधिक गतिविधि या संदिग्ध व्यक्ति की जानकारी तुरंत नजदीकी थाने या डायल 112 पर देने का आग्रह किया गया है।
पुलिस ने लोगों से कानून-व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करने और अफवाहों पर ध्यान न देने की भी अपील की है, ताकि नववर्ष शांति, सौहार्द और आपसी भाईचारे के साथ मनाया जा सके।

पूर्व पीएम अटल सुशासन और राष्ट्र निर्माण के प्रति समर्पित थे: जांगड़े
जांजगीर-चांपा के किसानों ने प्रशासन से की अपील:रबी धान, सिंचाई, धान-खरीदी को लेकर उठाए कई मुद्दे, सहकारी बैंकों के भुगतान को लेकर जताई नाराजगी
दंतैल हाथी झुंड में शामिल होकर सक्ती रेंज पहुंचा:कटघोरा में 52 और कोरबा वन मंडल में 11 हाथी सक्रिय
कटघोरा विधायक पुरूषोत्तम कंवर के गुर्गों द्वारा दिव्य आकाश कर्मियों पर हमला की कोशिश
सुमेधा पुल पर लुट कांड सहित तीन अलग अलग जगह पर लुटकांड करने वाले आरोपी पुलिस के गिरफ्त में,,,दो आरोपी नाबालिक,,,देखे पूरी खबर
ग्राम पंचायत पोड़ी के पूर्व सरपंच सचिव पर गबन के आधार पर अधिरोपित राशि 3341972/- रुपये शीघ्र वसूल हो- कय्युम बेग
Trending
कोरबा2 years agoकटघोरा विधायक पुरूषोत्तम कंवर के गुर्गों द्वारा दिव्य आकाश कर्मियों पर हमला की कोशिश
Uncategorized3 months agoसुमेधा पुल पर लुट कांड सहित तीन अलग अलग जगह पर लुटकांड करने वाले आरोपी पुलिस के गिरफ्त में,,,दो आरोपी नाबालिक,,,देखे पूरी खबर
कोरबा1 year agoग्राम पंचायत पोड़ी के पूर्व सरपंच सचिव पर गबन के आधार पर अधिरोपित राशि 3341972/- रुपये शीघ्र वसूल हो- कय्युम बेग
कोरबा2 years agoकुसमुंडा खदान में डंपर पलट कर लगी आग, सरकारी गाड़ी में कोयला और डीजल चोर सवार थे, जलने से दोनों गंभीर
कोरबा2 years agoश्रीमती स्वाति दुबे का निधन
कोरबा2 years agoकटघोरा जनपद की 25 करोड़ की जमीन उनके करीबी कांग्रेसियों की 25 लाख में कैसे हो गई?
छत्तीसगढ़2 years agoबिलासपुर में अपोलो अस्पताल के 4 सीनियर डॉक्टर अरेस्ट
कोरबा2 years agoदर्री में 1320 मेगावाट विद्युत परियोजना के लिए नई सरकार गठन के बाद होगी पर्यावरणीय जनसुनवाई