Connect with us

छत्तीसगढ़

राजनांदगांव अवैध रेत खनन विवाद, खनिज अधिकारी निलंबित:मोहड़ रेत खदान में फायरिंग का चौथा आरोपी गिरफ्तार, ग्वालियर से पकड़ा गया गोली चलाने वाला अतुल

Published

on

राजनांदगांव, एजेंसी। छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में खनिज रेत के अवैध उत्खनन और परिवहन पर प्रभावी नियंत्रण न रख पाने के कारण खनिज अधिकारी प्रवीण चंद्राकर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। यह कार्रवाई खनिज साधन विभाग के अवर सचिव एम चंद्रशेखर ने की है। वहीं दूसरी ओर मोहड़ रेत खदान में ग्रामीणों पर फायरिंग के मामले में पुलिस ने एक और आरोपी अतुल सिंह तोमर को गिरफ्तार कर लिया है।

खनिज अधिकारी निलंबित

खनिज अधिकारी प्रवीण चंद्राकर पर आरोप है कि उन्होंने जिले में अवैध रेत उत्खनन और परिवहन पर प्रभावी नियंत्रण नहीं रखा और मामलों में उचित कार्रवाई नहीं की। इसके चलते उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। यह निर्णय खनिज साधन विभाग के अवर सचिव एम. चंद्रशेखर के आदेश पर लिया गया।

राजनांदगांव के कलेक्टर ने की निलंबन की पुष्टि

राजनांदगांव के कलेक्टर सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे ने निलंबन की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि चंद्राकर का यह लापरवाही रवैया छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (आचरण) नियम 1965 के नियम 3(1) और 3(2) का उल्लंघन है।

मोहड़ रेत खदान में गोलीकांड का चौथा आरोपी गिरफ्तार

मोहड़ रेत खदान में गोलीकांड का चौथा आरोपी गिरफ्तार

गोलीकांड में अब तक चार आरोपी गिरफ्तार

इस कार्रवाई के साथ-साथ मोहड़ रेत खदान में 11 जून की रात हुई गोलीबारी की जांच भी तेजी से आगे बढ़ रही है। पुलिस ने अब तक इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने रविवार को ग्वालियर से फरार आरोपी अतुल सिंह तोमर को पकड़ा है। पूछताछ में उसने फायरिंग करना स्वीकार कर लिया है।

इससे पहले इस मामले में जेसीबी चालक भगवती निषाद, संजय रजक और जेसीबी और हाइवा मालिक अभिनव तिवारी उर्फ चीनू महाराज को भी गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। घटना उस वक्त हुई थी जब मोहड़ नदी में अवैध रेत खनन के लिए बनाए जा रहे रैंप को रोकने ग्रामीण पहुंचे थे, जिस पर आरोपियों ने गोलियां चला दी थीं।

थाना प्रभारी भी सस्पेंड

घटना के बाद जेसीबी और हाइवा मालिक अभिनव तिवारी उर्फ चीनू महाराज और सोमनी थाना प्रभारी सत्यनारायण देवांगन के बीच बातचीत का एक ऑडियो वायरल हुआ था, जिसमें आरोपी पक्ष से साठगांठ के संकेत मिले थे। इस पर एसपी मोहित गर्ग ने थाना प्रभारी को निलंबित कर दिया था।

मास्टरमाइंड अभी भी फरार

पुलिस ने बताया कि इस गोलीबारी कांड का मास्टरमाइंड अभी भी फरार है। उसकी गिरफ्तारी के लिए अलग-अलग टीमें गठित की गई हैं, जो संभावित ठिकानों पर लगातार दबिश दे रही है।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

कोरबा

आदि कर्मयोगी अभियान अंतर्गत  आदि सेवा केन्द्रों का किया गया शुभारंभ

Published

on

कोरबा। भारत सरकार जनजातीय कार्य मंत्रालय नई दिल्ली के निर्देशानुसार आदि कर्मयोगी अभियान अंतर्गत दिनांक 17 सितम्बर 2025 से 02 अक्टूबर 2025 तक आदि सेवा पर्व एवं सेवा पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है ।


सहायक आयुक्त आदिवासी विकास से प्राप्त जानकारी के अनुसार कोरबा जिले के चिन्हांकित समस्त 479 ग्रामों में 17 सितम्बर  को आदि सेवा केन्द्रों का शुभारंभ किया गया है। इन आदि सेवा केन्द्रों में सेवा पखवाड़ा के दौरान आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड, जनधन खाता, किसान क्रेडिट कार्ड, वन अधिकार पत्र बनाने संबंधी कार्य किये जाएंगे। शासन के मंशानुरूप प्रत्येक गांवो में 20.20 वालेन्टियर्स आदि साथी एवं आदि सहयोगी के रूप में लगभग 10 हजार वालेन्टियर्स की टीम तैयार की गई है, जो ग्रामीणों की मांग, शिकायत एवं समस्याओं को शासन तक सीधे पहुंचाने का कार्य करेगी । यह टीम ग्राम के वरिष्ठ नागरिकों, महिलाओं, सेवानिवृत्त कर्मचारियों, युवाओं के साथ 17 सितम्बर  से 30 सितम्बर  के मध्य ग्राम के संपूर्ण क्षेत्रों का भ्रमण करेगी तथा विजन 2030 के लिये निर्धारित प्रपत्रों  में विलेज एक्शन प्लान तैयार करेगी तथा 02 अक्टूबर  को विशेष ग्राम सभा का आयोजन कर तैयार की गई विलेज एक्शन प्लान को सर्व सहमति से अनुमोदन करेगी । ग्राम सभा द्वारा अनुमोदित विलेज एक्शन प्लान को विलेज नोडल अधिकारी द्वारा भारत सरकार जनजातीय कार्य मंत्रालय के निर्धारित पोर्टल पर अपलोड की जाएगी।  


उल्लेखनीय है कि भारत सरकार जनजातीय कार्य मंत्रालय द्वारा धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान् के तहत् कोरबा जिले के 479 जनजातीय बाहुल्य ग्रामों का चयन किया गया है। इन गांवो में आवास, सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा एवं अन्य बुनियादी सुविधाओं से  शत प्रतिशत संतृप्त किया जाना मिशन के माध्यम से नियत किया गया है । वर्तमान में कैडर आधारित मॉडल के माध्यम से जो कि भागीदारी योजना निर्माण एवं अंतर विभागीय अभिसरण पर आधारित है।

आदि कर्मयोगी अभियान का क्रियान्वयन किया जा रहा है ताकि उत्तरदायी शासन को संस्थागत रूप दिया जा सके एवं आदिवासी क्षेत्रों में अंतिम छोर तक सेवाओं की पहुंच सुनिश्चित की जा सके । आदि कर्मयोगी अभियान के तहत् जिले के चिन्हांकित सभी ग्रामों में आदि सेवा केन्द्र की स्थापना की गई है जहॉं शासन द्वारा संचालित महत्वपूर्ण योजनाएं जो जानकारी के अभाव में ग्रामीणों तक नही पहुंच पाती थी, अब आदि सेवा केन्द्र के माध्यम से सभी योजनाओं की जानकारी सीधे ग्रामीणों को मिल सकेगी । ग्रामीणों से अपील की गई है कि शासन के इस अभियान का अधिक से अधिक लाभ उठायें।

Continue Reading

कोरबा

सेवा पखवाड़ा दिवस के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रम होंगे आयोजित

Published

on

मैराथन दौड़ का आयोजन 20 सितंबर को, 21 सितंबर को सांस्कृतिक एवं खेलकूद
कोरबा।
सेवा पखवाड़ा अन्तर्गत समाज कल्याण विभाग द्वारा 20 सितंबर को घंटाघर चौक से निर्मला स्कूल कोरबा तक प्रातः 7 बजे से 7.30 बजे तक नशामुक्त मैराथन का आयोजन किया गया है। मैराथन में कालेज के छात्र-छात्राएं, स्काउट गाइड सहित आम नागरिक भाग ले सकेंगे। इसी कड़ी में 21 सितंबर को सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल सीएसईबी पूर्व में प्रातः 9 बजे से शाम 4 बजे तक दिव्यांग छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक एवं खेलकूद का कार्यक्रम रखा गया है। सेवा पखवाड़ा अन्तर्गत 22 सितंबर को नशामुक्ति केन्द्र मुड़ापार कोरबा में प्रातः 11 बजे से 1 बजे तक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।

Continue Reading

कोरबा

छत्तीसगढ़ पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग के अध्यक्ष एवं सदस्यों का कोरबा प्रवास 21 एवं 22 को

Published

on

कोरबा। छत्तीसगढ़ पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग के अध्यक्ष केबिनेट मंत्री दर्जा आर.एस.विश्वकर्मा आई.ए.एस.(से.नि.) तथा सदस्यगण नीलांबर नायक, बलदाउ राम साहू, हरिशंकर यादव, यशवंत सिंह वर्मा, श्रीमती शैलेन्द्री परगनिहा, कृष्णा गुप्ता एवं सचिव अमित श्रीवास्तव 21 सितंबर एवं 22 सितंबर को कोरबा प्रवास पर रहेंगे। वे अधिकारियों की समीक्षा बैठक लेंगे एवं विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आयोग के अध्यक्ष एवं सदस्यगण 21 सितंबर को दोपहर 12 बजे रायपुर से रवाना होकर सायं 4 बजे सर्किट हाउस कोरबा पहुंचेंगे। शाम 6 बजे एकलव्य स्पोर्ट्रस एसोसिएशन अरेना कोरबा द्वारा आयोजित बैडमिंटन लीग प्रतियोगिता में पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे एवं रात्रि विश्राम सर्किट हाउस में करेंगे। वे 22 सितंबर को प्रातः 11 बजे कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में विभागों द्वारा संचालित योजनाओं/कार्यक्रमों में अन्य पिछड़ा वर्ग के भागीदारी एवं जनगणना के डाटा प्रतिष्टि के संबंध में जिला स्तरीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक लेंगे। दोपहर 02.30 बजे सर्किट हाउस सभाकक्ष में पिछड़ा वर्ग जनप्रतिनिधियों से भेंट,चर्चा करेंगे और शाम 4 बजे प्रेस वार्ता करेंगे।

Continue Reading
Advertisement

Trending