Connect with us

छत्तीसगढ़

ASP आकाश को IED से उड़ाने वाला नक्सली अरेस्ट:SIA के सामने उगला बम लगाने वालों का नाम, बीजापुर में आईईडी-ब्लास्ट में 2 जवान घायल

Published

on

सुकमा/बीजापुर,एजेंसी। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में ASP आकाश राव गिरपुंजे को IED लगाकर उड़ाने वाले एक नक्सली को SIA ने गिरफ्तार किया है। आरोपी नक्सली सोढ़ी गंगा वारदात में शामिल था। पूछताछ के दौरान उसने ब्लास्ट में शामिल अन्य नक्सलियों की पहचान भी बताई है।

SIA ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। वहीं बीजापुर में नक्सलियों के लगाए IED की चपेट में आने से CRPF के 2 जवान जख्मी हो गए हैं। दोनों जवानों के पैर समेत कई अंगों में चोटें आई है। बीजापुर के जिला अस्पताल लाया गया है, जहां इलाज जारी है। मामला आवापल्ली थाना क्षेत्र का है।

पुलिस ने ASP आकाश राव गिरपुंजे को IED लगाकर उड़ाने वाले एक नक्सली को SIA ने गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने ASP आकाश राव गिरपुंजे को IED लगाकर उड़ाने वाले एक नक्सली को SIA ने गिरफ्तार किया है।

अब जानिए ASP आकाश राव गिरपुंजे की कैसे हुई शहादत ?

दरअसल, नक्सलियों ने 10 जून को भारत बंद का आह्वान किया था। इससे पहले नक्सलियों ने दहशत फैलाने के लिए खदान में एक JCB में आग लगा दी थी। खबर के बाद एएसपी आकाश राव अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे थे।

इस दौरान वह खदान में जली हुई JCB के पास गए। जैसे ही वह मशीन के पास पहुंचे। नक्सलियों ने IED ब्लास्ट कर दिया, जिसकी चपेट में तीनों पुलिस अधिकारी आ गए। घायल टीआई सोनल ग्वाला बिलासपुर के रहने वाले हैं। उनकी पत्नी हाउस वाइफ हैं। उनकी 2 जुड़वां बेटी भी हैं।

आकाश और उनके परिवार के बारे में जानिए

आकाश राव गिरिपुंजे 42 साल के थे। उनका जन्म रायपुर में 7 फरवरी 1983 को हुआ था। वह रायपुर के रहने वाले थे। 2013 बैच के पुलिस अधिकारी थे। पिता गोविंद राव गिरिपुंजे, माता मंदा गिरिपुंजे, पत्नी स्नेहा गिरिपुंजे, बेटे सिद्धांत गिरिपुंजे और बेटी का नाम पीहू गिरिपुंजे है।

ब्लास्ट के बाद आकाश के साथ में मौजूद घायल जवानों को इलाज के लिए रायपुर लाया गया था।

ब्लास्ट के बाद आकाश के साथ में मौजूद घायल जवानों को इलाज के लिए रायपुर लाया गया था।

आकाश की स्कूलिंग रायपुर में हुई थी

वहीं उनकी तैनाती चंद्रशेखर आजाद पुलिस अकादमी चंदखुरी, रायपुर, कांकेर, राजनांदगांव, मानपुर, मोहला, दुर्ग, रायपुर, महासमुंद और वर्तमान में सुकमा के कोंटा में रही। शहीद एएसपी आकाश राव गिरिपुंजे रायपुर और महासमुंद में भी पोस्टेड रहे। उनका परिवार रायपुर में ही रहता है। उनकी स्कूलिंग भी रायपुर में हुई थी।

ये तस्वीर शहीद ASP आकाश की है और उनके साथियों की है। पत्नी ने सलाम कर अंतिम विदाई दी थी।

ये तस्वीर शहीद ASP आकाश की है और उनके साथियों की है। पत्नी ने सलाम कर अंतिम विदाई दी थी।

अब जानिए कैसे जख्मी हो गए जवान ?

जानकारी के मुताबिक, CRPF 229 के जवान बासागुड़ा-आवापल्ली मार्ग पर ड्यूटी पर निकले थे। नक्सलियों ने तिमापुर-मुरदुंड़ा के बीच पहले से ही IED प्लांट कर रखा था। ड्यूटी के दौरान जोर का धमाका हुआ। जिसकी चपेट में 2 जवान आ गए।

साथी जवानों ने उन्हें मौके से निकाला। फिर उन्हें जिला अस्पताल लेकर आए हैं। दोनों का इलाज जारी है। बीजापुर ASP चंद्रकांत गवर्णा ने कहा कि, दोनों की स्थिति ठीक है। घटना के संबंध में जल्द ही पूरी जानकारी दी जाएगी।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

छत्तीसगढ़

जांजगीर-चांपा में केबल चोरी गिरोह का भंडाफोड़,11 गिरफ्तार:12 टन केबल और 1.11 करोड़ की संपत्ति जब्त, दूसरे राज्य ले जाते वक्त पुलिस ने पकड़ा

Published

on

जांजगीर-चांपा। जांजगीर-चांपा पुलिस ने अंतरराज्यीय केबल तार चोरी गिरोह का भंडाफोड़ किया है। इस कार्रवाई में साइबर सेल और अकलतरा थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने गिरोह के 11 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से लगभग 12 टन चोरी का केबल जब्त किया गया है, जिसकी अनुमानित कीमत 80 लाख रुपये है।

जब्त की गई संपत्ति में चोरी में इस्तेमाल किए गए गैस कटर, वायर कटर, एक कंटेनर ट्रक, बोलेरो नियो वाहन और दो मोटरसाइकिलें शामिल हैं। इन सभी की कुल कीमत 1 करोड़ 11 लाख रुपये आंकी गई है। पुलिस के अनुसार, आरोपी चोरी किए गए केबल तार को राज्य से बाहर बेचने की फिराक में थे, लेकिन उन्हें समय रहते पकड़ा गया।

लगातार मिल रही थी केबल चोरी की शिकायतें

पिछले कुछ समय से जिले के विभिन्न थानों में केबल और बिजली तार चोरी की लगातार शिकायतें मिल रही थीं। थाना अकलतरा में अपराध दर्ज होने के बाद पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय के निर्देश पर एक विशेष टीम का गठन किया गया। इस टीम में साइबर सेल और अकलतरा थाना पुलिस के सदस्य शामिल थे, जिन्होंने मुखबिरों को सक्रिय किया।

चोरी का केबल कंटेनर में दूसरे राज्य ले जा रहे थे

23 दिसंबर को पुलिस को सूचना मिली कि एक कंटेनर ट्रक में भारी मात्रा में चोरी का बिजली केबल लोड कर दूसरे राज्य ले जाया जा रहा है। सूचना मिलते ही टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए जिला जेल के पीछे शासकीय स्कूल के पास मुख्य मार्ग पर वाहन को रोका। जांच के दौरान कंटेनर से भारी मात्रा में केबल, गैस कटर और सिलेंडर बरामद किए गए।

पूछताछ में वाहन चालक फिरोज खान ने बताया कि केबल नैला निवासी आसिफ रजा के गोदाम से लोड कर दिल्ली ले जाया जा रहा था। इसके बाद पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर गोदाम में छापा मारा और बड़ी मात्रा में चोरी का केबल जब्त किया। सभी आरोपियों को हिरासत में लेकर थाना अकलतरा में वैधानिक कार्रवाई की गई है।

गिरफ्तार 11 आरोपियों के नाम

आसिफ रजा (24 वर्ष), लव डोंगरे (22 वर्ष), फिरोज खान (40 वर्ष), मुकेश कुमार यादव (21 वर्ष), राहुल सोनी (27 वर्ष), राहुल कारके (19 वर्ष), अभिषेक यादव (25 वर्ष), सुमित (18 वर्ष), राकेश सूर्यवंशी (19 वर्ष), विश्वनाथ सोनी (19 वर्ष), रवि कुमार कश्यप (20 वर्ष)।

Continue Reading

छत्तीसगढ़

कोटमीसोनार में चाकू लहराकर दहशत फैलाने वाला गिरफ्तार:आरोपी का पुलिस ने निकाला जुलूस, आर्म्स एक्ट में हुई कार्रवाई

Published

on

जांजगीर-चांपा। जांजगीर-चांपा जिले के कोटमीसोनार क्षेत्र में सार्वजनिक स्थान पर चाकू लहराकर लोगों को डराने-धमकाने वाले एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट की धाराओं के तहत कार्रवाई की गई है और उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।

पुलिस को सूचना मिली थी कि कोटमीसोनार रेलवे स्टेशन के पास एक युवक हाथ में लोहे का चाकू लेकर आने-जाने वाले लोगों में दहशत फैला रहा है। इस सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मौके पर घेराबंदी कर आरोपी प्रियांशु यादव उर्फ यूडी को पकड़ा। प्रियांशु आजाद चौक अकलतरा का निवासी है। उसके कब्जे से एक लोहे का चाकू बरामद किया गया।

आरोपी के खिलाफ पहले भी कई मामले दर्ज

पुलिस के अनुसार, आरोपी प्रियांशु यादव के खिलाफ पहले भी हत्या के प्रयास और चोरी जैसे गंभीर मामले दर्ज हैं। उसके आपराधिक इतिहास को देखते हुए पुलिस उसका हिस्ट्रीशीट तैयार कर रही है।

गिरफ्तारी के बाद कोटमीसोनार पुलिस ने आरोपी प्रियांशु यादव का जुलूस भी निकाला, ताकि ऐसे अपराधों में शामिल अन्य लोगों को चेतावनी दी जा सके।

Continue Reading

कोरबा

पूर्व मंत्री अग्रवाल ने दी कोरबा सहित प्रदेशवासियों को क्रिसमस की बधाई

Published

on

कोरबा। पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने 25 दिसम्बर गुरूवार को क्रिसमस डे के मौके पर कोरबा सहित प्रदेशवासियों को प्रभु ईसा मसीह जयंती पर्व की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।

पूर्व मंत्री श्री अग्रवाल ने अपने शुभकामना संदेश में कहा है कि प्रभु यीशु मसीह ने समाज को प्रेम, करूणा, क्षमा एवं समानता का संदेश दिया है। उन्हो´ने गरीबों और जरूरतमंदों की सेवा करने एवं आपसी भाईचारा के साथ रहने की सीख दी है। प्रभु यीशु के संदेश हमेशा समाज के लिए प्रेरक एवं अनुकरणीय रहेंगे। 

Continue Reading
Advertisement

Trending