छत्तीसगढ़
साव बोले-त्योहारों के नाम पर कांग्रेस ने जनता को लूटा:डहरिया ने कहा- अरुण जब पैदा नहीं हुए थे, तब से मन रहा हरेली-तिहार
Published
5 months agoon
By
Divya Akashरायपुर,एजेंसी। छत्तीसगढ़ में हरेली त्योहार से पहले सियासी बयानबाजी तेज़ हो गई है। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के रायपुर स्थित निवास में हरेली पर्व का आयोजन किया जाएगा। जिस पर डिप्टी सीएम अरुण साव ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि, संस्कृति और परंपरा के नाम पर कांग्रेस ने जनता को लूटने का काम किया है।
वहीं, डिप्टी सीएम के इस बयान पर पूर्व मंत्री शिव डहरिया ने पलटवार करते हुए कहा कि, हमारी सरकार ने छत्तीसगढ़ की परंपरा और हर तीज-त्योहार को बढ़ावा दिया। जब अरुण साव पैदा भी नहीं हुए थे। तब से हरेली त्योहार मनाया जा रहा है। गुरुवार को कांग्रेस प्रदेश के सभी जिलों और ब्लॉक में हरेली त्योहार मानाएगी।

डिप्टी सीएम अरुण साव।
कांग्रेस ने जनता को त्योहारों के नाम पर ठगा
डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा कि, कांग्रेस पार्टी किस संस्कृति और परंपरा को मानती है। उनके नेता किस विचारधारा के है। ये भी उन्हें जाहिर करना चाहिए। वास्तविकता ये है कि, छत्तीसगढ़ का सम्मान बढ़ाने का काम भाजपा ने किया है। छत्तीसगढ़ी को राजभाषा का दर्जा देने का निर्णय भी भाजपा सरकार ने लिया था।
आज प्रदेश तेज गति से आगे बढ़ा है और छत्तीसगढ़वासियों के जीवन में परिवर्तन आया है। कांग्रेस ने 5 साल की सरकार में तीज-त्योहार के नाम पर जनता को सिर्फ ठगा है। प्रदेश की जनता जानती है कि ये दिखावे और नौटंकी से कुछ काम नहीं होना है। हरेली का त्योहार हम सभी अपने गांव में मनाते हैं।
अरुण साव का जन्म भी नहीं हुआ था, तब से मन रहा है हरेली- डहरिया
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया ने डिप्टी सीएम के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि, बीजेपी जानबूझकर इस तरह के बयान देती है। हमारी पार्टी ने छत्तीसगढ़ की संस्कृति और परंपरा को तीज-त्योहारों को बढ़ाने का काम किया और हरेली छत्तीसगढ़ का पहला त्योहार है।
जब अरुण साव पैदा नहीं हुए थे, उसके पहले से हरेली का त्योहार मनाया जा रहा है। यह हमारी पुरानी परंपरा है। उन परंपराओं को हम और मजबूत बनाना चाहते हैं और हमारी सरकार में मनाया जाता था।
उन्होंने आगे कहा कि, हमारी सरकार ने हर तीज-त्योहार को बढ़ावा दिया। कांग्रेस पार्टी छत्तीसगढ़ की परंपरा, संस्कृति और किसान संस्कृति को आगे बढ़ाने का काम करती रही है। हरेली पूरे प्रदेश का त्योहार है और कांग्रेस पार्टी इसे हर ज़िले और ब्लॉक स्तर पर मना रही है। कल भूपेश बघेल के घर में भी हरेली त्योहार का आयोजन रखा गया है।
भूपेश बघेल के निवास पर हरेली पर्व का आयोजन
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के रायपुर स्थित सरकारी आवास पर इस साल भी हरेली पर्व पारंपरिक अंदाज़ में मनाया जा रहा है। आयोजन में गाय, बैल, कृषि औजारों की पूजा, हल चलाना, छत्तीसगढ़ी गीत-संगीत और पारंपरिक खेलों का आयोजन किया गया। इस आयोजन में बड़ी संख्या मे कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल होंगे।
You may like
कोरबा
वीर बाल दिवस पर साहिबज़ादों के बलिदान को किया गया नमन
Published
4 minutes agoon
December 26, 2025By
Divya Akashकोरबा। आज अग्रसेन भवन, सरदार वल्लभभाई पटेल कॉलोनी, दर्री (कोरबा) में वीर बाल दिवस के अवसर पर एक गरिमामय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में राष्ट्रप्रेम, वीरता और त्याग से परिपूर्ण जीवन जीने वाले गुरु गोविंद सिंह जी के साहिबज़ादे—साहिबज़ादा फतेह सिंह जी एवं साहिबज़ादा जोरावर सिंह जी के जीवन एवं बलिदान पर विस्तार से प्रकाश डाला गया।

कार्यक्रम में उनके द्वारा अल्पायु में ही अदम्य साहस, अडिग आस्था एवं धर्म की रक्षा हेतु दिए गए सर्वोच्च बलिदान का भावपूर्ण स्मरण किया गया।
इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री अजय विश्वकर्मा कहा कि साहिबज़ादों का बलिदान भारतीय इतिहास का स्वर्णिम अध्याय है, जो आने वाली पीढ़ियों को धर्म, राष्ट्र और सत्य के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देता रहेगा।
वीर बाल दिवस कार्यक्रम के संयोजक पविंदर सिंह सहसंयोजक प्रदीप सिंह, जिला सह मीडिया प्रभारी शैलेंद्र यादव, उदय श्रीवास्तव, अविनाश, संजय अग्रवाल ,अनिल गिरी ,ज्योति वैष्णव, सरोज सिंह ,आशीष अग्रवाल , सुनीता पांडे, किशोर प्रधान ,मुकेश श्रीवास, संतोष प्रजापति नेहा ठाकुर ,बीपी त्रिपाठी अर्चना राठौर ,संजना मिश्रा संगीता व गणमान्य नागरिक गण उपस्थित रहे और सभी ने साहिबज़ादों को श्रद्धासुमन अर्पित किए
कोरबा
पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह की प्रथम प्रथम पुण्य तिथि पर कांग्रेसियों ने किया नमन
Published
18 minutes agoon
December 26, 2025By
Divya Akashकोरबा। जिला कांग्रेस कमेटी कोरबा द्वारा टी पी नगर स्थित जिला कांग्रेस कार्यालय में देश के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह की आज 26 दिसम्बर को प्रथम पुण्य तिथि मनाई गई।
कार्यक्रम में सर्वप्रथम डॉ. मनमोहन सिंह के तैल्यचित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। तत्पपश्चात् पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने कहा कि डॉ.मनमोहन सिंह 2004 से 2014 तक भारत के प्रधान मंत्री रहे । डॉ.मनमोहन बहुमुखी प्रतिभा संपन्न महान पुरूष थे । वे एक अनुठे चिंतक भी थे । मानवीय संवेदनाओं से भरपूर महान राजनीतिज्ञ एवं मानवतावादी, नेता थे ।
श्री अग्रवाल ने आगे कहा कि दुनिया के महान अर्थशास्त्री, भारत को बुलंदियों का रास्ता दिखाने वाले पूर्व प्रधान मंत्री सरदार मनमोहन सिंह का आज से एक वर्ष पहले आज ही के दिन 92 वर्ष की उम्र में निधन हो गया था ।
कार्यक्रम में डॉ. मनमोहन सिंह को याद करते हुए जिला कांग्रेस अध्यक्ष मुकेश राठौर, पूर्व जिला अध्यक्ष नत्थुलाल यादव, नेता प्रतिपक्ष कृपाराम साहु, उप नेता प्रतिपक्ष डॉ. रामगोपाल कुर्रे, अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष एवं पार्षद नारायण कुर्रे, पूर्व पार्षद पालुराम साहु, मनकराम साहु, प्रदीप जायसवाल, डॉ.रामगोपाल यादव, जिला कांग्रेस कोषाध्यक्ष एवं सांसद प्रतिनिधि विनोद अग्रवाल,चंद्रकांत यादव एवं सुरेश कुमार अग्रवाल ने डॉ. मनमोहन सिंह के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की ।
कोरबा
धान खरीदी केन्द्रों में व्यवस्था का जायजा लेने पहुंचे पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल
Published
22 minutes agoon
December 26, 2025By
Divya Akashकहा- किसानों का रकबा कम कर दिया, 50 क्विंटल धान है, टोकन मिल रहा 12 क्विंटल का, समस्याओं से परेशान हैं किसान
कोरबा। धान खरीदी केन्द्रों में किसानों की बढ़ती समस्याओं को देखते हुए पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने दादर, सुमेधा एवं नागिनभांठा धान खरीदी केन्द्र की व्यवस्था का निरीक्षण किया। उनके साथ जिला कांग्रेस कोरबा शहर अध्यक्ष मुकेश राठौर, पूर्व अध्यक्ष एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता नत्थुलाल यादव, नेता प्रतिपक्ष कृपाराम साहु, उपनेता प्रतिपक्ष डॉ. रामगोपाल कुर्रे, पार्षद एवं अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष नारायण कुर्रे, पार्षद बद्री किरण, पूर्व पार्षद पालुराम साहु, मनक राम साहु, डॉ.रामगोपाल यादव, प्रदीप जायसवाल, जिला कांग्रेस कोषाध्यक्ष एवं सांसद प्रतिनिधि विनोद अग्रवाल, संजय अग्रवाल, अरूण यादव, राजमति यादव, ओम पटेल, भरत कंवर, अंतराम प्रजापति, प्रदीप अग्रवाल, राजेन्द्र सिंह ठाकुर, हेमलाल प्रजापति सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता एवं कृषक उपस्थित रहे ।
दादरखुर्द धान खरीदी केन्द्र की व्यवस्था का निरीक्षण के दौरान किसानों की परेशानियों को प्रत्यक्ष रूप से देखकर पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने कहा कि पूरे प्रदेश में किसानों को धान बेचने में अनेकों समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है । किसानों को उनकी उपज के उचित मूल्य एवं समय पर खरीदी और सुचारू प्रबंधन का लाभ नहीं मिल रहा है । इसी केन्द्र में उपस्थित किसानों ने पूर्व मंत्री अग्रवाल को बताया कि यहां तौल में गड़बड़ी हो रही है । यहां पर पर्याप्त मात्रा में टोकन नहीं दिया जा रहा है। नकटीखार निवासी निर्मल सिंह कंवर नामक किसान ने बताया कि उसके पास 50 क्विंटल धान है जबकि उनको मात्र 12 क्विंटल धान बेचने के लिए टोकन दिया जा रहा है, ऐसे में मैं कहां जाऊं? पूर्व मंत्री श्री अग्रवाल उक्त धान खरीदी केन्द्र के प्रबंधक जमाल खान से केन्द्र में पर्याप्त व्यवस्था और तौल में हो रही गड़बड़ी के संबंध मे जानकारी ली ।

किसानों ने बताया कि उन्हें धान बेचने में दिक्कत आ रही है । तौल में भी हेराफेरी हो रही है । पर्याप्त मात्रा में धान नहीं खरीदा जा रहा है । कई किसानों का रकबा कम कर दिया गया है जिस पर प्रबंधकों ने श्री अग्रवाल को बताया कि उठाव कम होने के कारण धान खरीदी में दिक्कत आ रही है ।
पूर्व मंत्री श्री अग्रवाल ने खाद्य अधिकारी एस के कंवर से बात कर व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित करने को कहा तब श्री कंवर ने बताया कि सुचारू संचालन के लिए निर्देश दिये गये हैं ।
श्री अग्रवाल ने कहा आपके निर्देश का पालन नहीं हो रहा है मैं आपका इंतजार कर रहा हूं आप आकर यहां की व्यवस्था देखें और गड़बड़ियां हैं, उसे तत्काल दूर करें । श्री अग्रवाल ने कहा कि मेहनत और खून पसीने से उपज करने वाले किसानों के साथ कुछ गलत ना हो, उन्हें शासन की योजना का पूरा और न्याय संगत लाभ मिले ।
जिला कांग्रेस अध्यक्ष मुकेश राठौर ने कहा कि कांग्रेस सरकार के समय दाना – दाना धान खरीदा जाता था ।
पूर्व अध्यक्ष नत्थुलाल यादव ने सरकार से लिमिट बढ़ाने की मांग रखी । नेता प्रतिपक्ष कृपाराम साहु ने कहा कि लिमिट कम होने के कारण बड़े किसान धान नहीं बेच पा रहे हैं। वहीं गिरदावरी में छेड़छाड़ कर रकबा कम कम दिया जा रहा है ।
दादरखुर्द धान खरीदी केन्द्र की व्यवस्था का जायजा लेने के बाद सुमेधा, नागिनभांठा, धान खरीदी केन्द्र की व्यवस्था का जायजा लिया गया, जहां उपस्थित किसानों ने इस केन्द्र की व्यवस्था ठीक – ठाक होने की जानकारी दी ।

चांदी ₹9,124 बढ़कर ₹2.28 लाख के ऑल टाइम हाई पर:इस साल कीमत 150% बढ़ी, 10 ग्राम सोना ₹1.38 लाख पर पहुंचा
वीर बाल दिवस पर साहिबज़ादों के बलिदान को किया गया नमन
इंडिगो की फ्लाइट में 100+ यात्रियों का हंगामा:मौसम में खराबी से हैदराबाद-दरभंगा फ्लाइट डायवर्ट, कोलकाता में फंसे पैसेंजर्स
कटघोरा विधायक पुरूषोत्तम कंवर के गुर्गों द्वारा दिव्य आकाश कर्मियों पर हमला की कोशिश
सुमेधा पुल पर लुट कांड सहित तीन अलग अलग जगह पर लुटकांड करने वाले आरोपी पुलिस के गिरफ्त में,,,दो आरोपी नाबालिक,,,देखे पूरी खबर
ग्राम पंचायत पोड़ी के पूर्व सरपंच सचिव पर गबन के आधार पर अधिरोपित राशि 3341972/- रुपये शीघ्र वसूल हो- कय्युम बेग
Trending
कोरबा2 years agoकटघोरा विधायक पुरूषोत्तम कंवर के गुर्गों द्वारा दिव्य आकाश कर्मियों पर हमला की कोशिश
Uncategorized3 months agoसुमेधा पुल पर लुट कांड सहित तीन अलग अलग जगह पर लुटकांड करने वाले आरोपी पुलिस के गिरफ्त में,,,दो आरोपी नाबालिक,,,देखे पूरी खबर
कोरबा1 year agoग्राम पंचायत पोड़ी के पूर्व सरपंच सचिव पर गबन के आधार पर अधिरोपित राशि 3341972/- रुपये शीघ्र वसूल हो- कय्युम बेग
कोरबा2 years agoकुसमुंडा खदान में डंपर पलट कर लगी आग, सरकारी गाड़ी में कोयला और डीजल चोर सवार थे, जलने से दोनों गंभीर
कोरबा2 years agoश्रीमती स्वाति दुबे का निधन
कोरबा2 years agoकटघोरा जनपद की 25 करोड़ की जमीन उनके करीबी कांग्रेसियों की 25 लाख में कैसे हो गई?
छत्तीसगढ़2 years agoबिलासपुर में अपोलो अस्पताल के 4 सीनियर डॉक्टर अरेस्ट
कोरबा2 years agoदर्री में 1320 मेगावाट विद्युत परियोजना के लिए नई सरकार गठन के बाद होगी पर्यावरणीय जनसुनवाई