Connect with us

कोरबा

भगवत गीता में छुपा हुआ है जीवन का हर गुर – पंडित विजय शंकर मेहता

Published

on

कोरबा। पितृमोक्षार्थ गयाश्राद्ध अंतर्गत मातनहेलिया परिवार द्वारा जश्न रिसोर्ट में आयोजित 8 दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा के प्रथम दिन पंडित विजय शंकर मेहता ने कहा कि भगवत गीता वह ग्रंथ है, जिसमें जीवन का गुर छुपा हुआ है। भगवत कथा सुनने से न पाप धुलता है और न ही पूण्य मिलता है, हमारा आज सुधरता है। पाप-पूण्य तो कर्म पर अधारित होते हैं। हम जैसा कर्म करेंगे, वैसा ही पाप और पूण्य मिलेगा। उन्होंने प्रथम दिन भागवत गीता का जीवन में महत्व प्रहसन पर जीवन प्रबंधन के टिप्स दिए। उन्होंने कहा कि भगवत कथा सुनने से पहले प्रत्येक श्रोता को इन 5 बातों को करना आवश्यक है। भरोसा से कथा सुनें, कथा सुनने की ललक हो, शिकायत चित्त को विराम दीजिए, मौन रहें एवं संकल्प लें। भागवत कथा सुनने से जीवन में बदलाव दिखना चाहिए, यही कथा की सार्थकता है।

सच्चिदानंद रूपाय विश्वोत्पत्यादिहेतवे तापत्रय विनाशाय श्री कृष्णाय वयं नम: अर्थात भगवान श्रीकृष्ण जो सच्चिदानंद हैं, वे सत्य, चेतना एवं आनंद स्वरूप हैं, हम नमन करते हैं। ये वही भगवान हैं, जो तीन प्रकार के तापों आध्यात्मिक, आधिदैविक, आधिभौतिक का नाश करने में सक्षम हैं। पंडित विजय शंकर मेहता ने कहा कि यह गीता का प्रथम श्लोक है और रोजाना इस मंत्र का जाप करने से चिंताएं और परेशानियां कम होती है और यह मंत्र प्राकृतिक आपदाओं से भी रक्षा करता है।
जीवन में धर्म नहीं तो दिखावे का कोई मतलब नहीं
भगवत कथा के प्रथम दिन पंडित विजय शंकर मेहता ने उपस्थित श्रोतागणों को भगवत महात्म्य का वर्णन किया और कहा कि जीवन धर्म के बिना अधूरा है। उन्होंने कहा यदि जीवन धर्म से नहीं जुड़ा, तो दिखावे का कोई मतलब नहीं। भागवत का अर्थ है-भक्ति, ज्ञान, वैराग्य एवं त्याग। गीता ग्रंथों का सार है और जीवन का व्यवहार भी। उन्होंने कहा कि आज परिश्रम का विशेष महत्व है। सामाजिक जीवन में पारदर्शिता जरूरी है। पारिवारिक जीवन में प्रेम, करूणा, दया और संवेदना जरूरी है। निजी जीवन में पवित्रता जरूरी है। दाम्पत्य जीवन में सम्य और संतुष्टि जरूरी है।

अशांति के कारण
पंडित विजय शंकर मेहता ने कहा कि मनुष्य के जीवन में अशांति के कई कारण हैं। सम्पत्ति, संबंध, स्वास्थ्य एवं संतान अशांति के कारण हैं। सम्पत्ति, संबंध (पारिवारिक रिश्ता), स्वास्थ्य की चुनौति से आप बाहर निकल जाएंगे, लेकिन संतान की अशांति के कारणों से आप निकल नहीं पाएंगे। संतान प्राप्ति और संतान सुख प्राप्ति अलग-अलग हैं। आप ऐसा संस्कार डालें कि संतान सुख प्राप्त हो। ये सब कारण अशांति के नगण्य हैं, आप स्वयं सबसे बड़े अशांति के कारण हैं और इसके लिए आप स्वयं को बदलें। भगवत गीता का अध्ययन और श्रवण जीवन में बदलाव लाने का दूसरा नाम है। आज की कथा सुनने जश्न रिसोर्ट में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे थे।
कल का प्रहसन
पंडित विजय शंकर मेहता कथा के दूसरे दिन 25 अगस्त को कपिल गीता, शिव-सती चरित्र एवं भरत चरित्र पर संगीतमय व्याख्यान देंगे।
मातनहेलिया परिवार का सादर निमंत्रण
आयोजक परिवार ने कथा में कोरबावासियों को सादर आमंत्रित किया है और हृदय से विनम्र अपील की है कि प्रथम बार पंडित विजय शंकर मेहता का सानिध्य प्राप्त हुआ है, उनकी दिव्य वाणी से तथ्यपरक जीवन विज्ञान के एक-एक शब्द में जीवन के गुर छिपे हुए हैं। उनके एक-एक शब्द में जीवन में बदलाव लाने की क्षमता दिखाई देता है। गीता के माध्यम से जीवन में सार्थक बदलाव लाना ही जीवन प्रबंधन गुरू पंडित विजय शंकर मेहता का लक्ष्य है।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

कोरबा

कोरबा : वाणिज्य, उद्योग एवं श्रम मंत्री देवांगन 20 जनवरी को 2.42 करोड़ रूपए की राशि के विभिन्न निर्माण कार्यों का करेंगे भूमिपूजन-लोकार्पण

Published

on

कोरबा । प्रदेश के वाणिज्य, उद्योग एवं श्रम मंत्री लखनलाल देवांगन मंगलवार 20 जनवरी को नगर निगम कोरबा के विभिन्न वार्डों में 2 करोड़ 42 लाख 46 हजार रूपए के विभिन्न विकास एवं निर्माण कार्यों का भूमिपूजन-लोकार्पण करेंगे। इस अवसर पर कोरबा महापौर श्रीमती संजू देवी राजपूत भी मौजूद रहेंगी।

निर्धारित कार्यक्रम के तहत मंत्री श्री देवांगन चारपारा कोहड़िया कोरबा से दोपहर 1:45 बजे रवाना होकर 2.00 बजे दर्री जोन (फर्टिलाइजर बस्ती) पहुंचेंगे जहां वे वार्ड क्रमांक-51  अंतर्गत प्राथमिक शाला डांडपारा में नवीन भवन निर्माण का भूमिपूजन करेंगे। जिसकी लागत राशि 16.95 लाख रूपए, शासकीय प्राथमिक शाला स्याहीमुड़ी के नवीन भवन निर्माण कार्य का भूमिपूजन राशि 16.95 लाख रूपए, वार्ड क्रमांक 59 में नीलगिरी बस्ती में सी.सी. रोड निर्माण कार्य 21 लाख रूपए, वार्ड क्रमांक 59 अंतर्गत फर्टिलाइजर बस्ती में जय साहू के घर से मिथुन मंडल के घर तक एवं राजकुमार यादव के घर से राम साहू के घर तक सी.सी. रोड निर्माण लागत 12 लाख रूपए, वार्ड क्रमांक 60 दर्रीखार क्रमांक 2 अंतर्गत प्राथमिक शाला ज्ञानज्योति तुलसी नगर  में नवीन भवन निर्माण कार्य लागत 16.95 लाख रूपए की आधारशिला रखेंगे।

कैबिनेट मंत्री श्री देवांगन अपरान्ह 3ः00 बजे दर्री जोन (लाटा बस्ती वार्ड क्रमांक 56) आगमन एवं दर्री जोन अंतर्गत निम्नानुसार विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन करेंगे। इनमें वार्ड क्रमांक 55 सेमीपाली, नवापारा साहू घर के बगल में निर्माण कार्य 10 लाख रूपए, वार्ड क्रमांक 56 लाटा सांस्कृतिक मंत्र से नाथूराम घर होते हुए रामकला यादव घर सर्वमंगला ट्रांसफर्मर से दयाल सिंह घर तक सी.सी. रोड निर्माण कार्य लागत 22.50 लाख रूपए, वार्ड क्रमांक 56 अंतर्गत आनंद विहार लाटा में मनहरण लाल साहू एवं रथराम निर्मलकर घर के पास सी.सी. रोड निर्माण लागत 5 लाख रूपए, वार्ड क्रं. 56 शक्ति नगर क्रमांक 01 अंतर्गत प्राथ. शाला अगारखार में नवीन भवन निर्माण कार्य का भूमिपूजन लागत 16.9़5 लाख रूपए, वार्ड क्रं. 67 बल्गीखार गिरधारी दुकान से स्कूल जूनापारा घर तक आर.सी. नाली निर्माण कार्य लागत 10 लाख रूपए, वार्ड क्रं. 67 अंतर्गत माध्य. शाला बल्गीखार में नवीन भवन निर्माण कार्य का भूमिपूजन लागत 31.30 लाख रूपए, वार्ड क्र. 58 अटल आवास से ट्रांसफार्मर एवं जीवन आशा हॉस्पिटल तक ओ.पी.व्ही.सी. पाईप लाईन बिछाने कार्य लागत 29.64 लाख रूपए, वार्ड क्र. 55 दर्री सलिहाभांठा कमल तिवारी घर से राजपाल घर तक सलिहाभांठा शा. प्रायमरी स्कूल से बाबा घर तक, सुरईया घर से तेश प्रजापति घर एवं नागिनभांठा बाबा घर से संतोष घर तक ओ.पी.व्ही.सी. पाईप लाईन बिछाने कार्य का लागत 20.21 लाख रूपए का भूमिपूजन करेंगे।

उद्योग मंत्री श्री देवांगन शाम 4 बजे कटघोरा पहुंचेगे जहां वे मीरा टॉकिज के आगे अंबिकापुर रोड कटघोरा में पत्रकार संघ के सामुदायिक भवन लागत राशि रु. 13.00 लाख रूपए के लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल होंगे। तत्पश्चात् वे शाम 5:30 बजे कटघोरा से रवाना होकर रात्रि 8ः00 बजे रायपुर पहुचेंगे।

Continue Reading

कोरबा

कोरबा : कोरबा के रविशंकर नगर जोन अंतर्गत वार्डाे को मिली 03 करोड़ 20 लाख रूपए के विकास कार्याे की सौगात

Published

on

प्रदेश के उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन ने किया विकास कार्याे का भूमिपूजन

प्रदेश के उद्योग मंत्री श्री लखनलाल देवांगन ने किया विकास कार्याे का भूमिपूजन
प्रदेश के उद्योग मंत्री श्री लखनलाल देवांगन ने किया विकास कार्याे का भूमिपूजन

कोरबा। नगर पालिक निगम कोरबा के रविशंकर नगर जोन जोन के विभिन्न वार्डाे को आज सोमवार को 03 करोड़ 20 लाख रूपये के नये विकास कार्याे की सौगात प्राप्त हुई। प्रदेश के वाणिज्य, उद्योग, श्रम, आबकारी व सार्वजनिक उपक्रम मंत्री लखनलाल देवांगन के मुख्य आतिथ्य एवं महापौर श्रीमती संजूदेवी राजपूत की अध्यक्षता में पृथक-पृथक स्थानों में आयोजित भूमिपूजन कार्यक्रमों के दौरान इन सभी विकास कार्याे का भूमिपूजन उनके करकमलों से किया गया। उद्योग मंत्री श्री देवांगन एवं महापौर श्रीमती राजपूत ने विकास कार्याे का भूमिपूजन करते हुए शीघ्र कार्य प्रारंभ करने तथा पूरी गुणवत्ता के साथ कार्य कर समयसीमा में इन कार्याे को पूरा करने के निर्देश अधिकारियों को दिए।

नगर पालिक निगम कोरबा द्वारा वार्ड क्र. 34 दादर रोड कलवर्ट से मानिकपुर मुक्तिधाम तक 01 करोड़ 84 लाख रूपये की लागत से कलवर्ट एवं नाला का निर्माण कराया जाना हैं। इसी प्रकार पं.रविशंकर शुक्ल जोनांतर्गत 06 शासकीय स्कूलों में 36 लाख रूपये की लागत से किचन शेड का निर्माण तथा 12 शासकीय स्कूलों में 60 लाख रूपये की लागत से बालक-बालिका शौचालय का निर्माण भी किया जाना हैं। इसी प्रकार निगम द्वारा वार्ड क्र. 33 मानिकपुर डिपरापारा में 25 लाख रूपये की लागत से सड़का निर्माण कार्य तथा वार्ड क्र. 26 अंतर्गत  विनय सिंह घर से जैतखाभ के सामने तक एवं दादर मेन रोड से कुम्हार घर के पास कलवर्ट तक कृष्णानगर की आंतरिक गलियों का 15 लाख रूपये की लागत से निर्माण कार्य किया जाना हैं। उद्योग मंत्री श्री देवांगन एवं महापौर श्रीमती राजपूत ने आज पृथक-पृथक आयोजित भूमिपूजन कार्यक्रमों में इन सभी विकास कार्याे का भूमिपूजन करते हुए उक्त महत्वपूर्ण विकास कार्याे की सौगात आमजन को प्रदान की गई।

समग्र विकास के साथ विद्यालयों की दशा में हो रहा ऐतिहासिक सुधार

इस मौके पर उद्योग मंत्री श्री देवांगन ने अपने उद्बोधन में कहा कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अगुवाई में हो रहे प्रदेश के सर्वांगीण विकास के साथ-साथ शिक्षा के मंदिर विद्यालयों की दशा में ऐतिहासिक रूप से सुधार लाया जा रहा है, विद्यालयों में शौचालयों के अभाव या जीर्ण-शीर्ण शौचालय होने के कारण छात्र-छात्राओं, अध्यापक-अध्यापिकाओं को काफी असुविधा होती थी, किन्तु विगत 02 वर्षाे के दौरान इस दिशा में व्यापक कार्य किए गए हैं, विद्यालयों में सर्वसुविधायुक्त व स्वच्छ साफ शौचालय की सुविधा, साइकिल स्टैण्ड, किचन शेड निर्माण, अतिरिक्त कमरों के निर्माण, जीर्ण-शीर्ण शालाओं का नवीनीकरण, नये भवनों का निर्माण, बाउण्ड्रीवाल निर्माण आदि के कार्य व्यापक स्तर पर किए जा रहे हैं। उन्होने आगे कहा कि हम सौभाग्यशाली है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का लगातार आशीर्वाद छत्तीसगढ़ राज्य के सर्वांगीण विकास हेतु हमें प्राप्त हो रहा है, जहॉं तक कोरबा के विकास का प्रश्न है तो मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय एवं नगरीय प्रशासन मंत्री अरूण साव के मार्गदर्शन व सहयोग से कोरबा में विकास हेतु राशि की कोई कमी नहीं हो रही है, इसी के परिणाम स्वरूप यहॉ की जनताजनार्दन की मांग व उनकी आवश्यकता के अनुरूप लगातार व्यापक पैमाने पर विकास कार्य कराए जा रहे हैं। 

नहीं टूटेगा जनताजनार्दन का भरोसा

महापौर श्रीमती राजपूत ने कहा कि उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन के मार्गदर्शन में निगम क्षेत्र में लगातार विकास कार्य जारी है, जो आगे भी जारी रहेंगे। कोरबा के विकास के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, नगरीय प्रशासन मंत्री अरूण साव व उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन का भरपूर सहयोग व आशीर्वाद प्राप्त हो रहा है। 

भूमिपूजन कार्यक्रमों के दौरान पार्षद नरेन्द्र देवांगन, एम.आई.सी.सदस्य धनकुमारी गर्ग, पार्षद नारायण कुर्रे, सुनीता चौहान, प्रताप सिंह कंवर, कोसाबाड़ी मण्डल अध्यक्ष राजेश राठौर, कोरबा मण्डल योगेश मिश्रा, उपाध्यक्ष प्रफुल्ल तिवारी, सुशील गर्ग, सरजू अजय, दिनेश वैष्णव, राजेश लहरे, श्रीधर द्विवेदी, बी.एम.ओ.संजय अग्रवाल, राजेन्द्र राजपूत, बालगोविंद श्रीवास, मनोज सिंह राजपूत, दीपक यादव, आत्माराम गंर्धव, सुकेश दलाल, मिलाप बरेठ, गोपलाल राठिया, सरस्वती पटेल, हेमंत चन्द्रा सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

Continue Reading

कोरबा

छत्तीसगढ़ में 6 पैसेंजर ट्रेनें 3 दिनों के लिए कैंसिल:23 से 25 जनवरी तक नहीं चलेंगी गाड़ियां, रोजाना सफर करने वाले यात्री होंगे परेशान

Published

on

बिलासपुर,एजेंसी। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर रेल मंडल में 6 पैसेंजर ट्रेनों को 3 दिनों के लिए रद्द किया गया है। समपार फाटक पर गर्डर डी-लॉन्चिंग का काम किया जाएगा। 23 से 25 जनवरी तक बिलासपुर-रायगढ़-बिलासपुर और बिलासपुर-कोरबा-बिलासपुर मेमू लोकल ट्रेनें नहीं चलेंगी। इस कारण रोजाना यात्रा करने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा।

गर्डर डी-लॉन्चिंग के चलते दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से चलने और गुजरने वाली कुछ ट्रेनें भी प्रभावित रहेंगी। 2 गाड़ियां बीच रास्ते ही समाप्त हो जाएगी। इससे पहले बिलासपुर रेल मंडल में ब्रिज मरम्मत के चलते 6 पैसेंजर ट्रेनें 2 दिन के लिए कैंसिल की गई थी।

6 पैसेंजर ट्रेनों को 3 दिनों के लिए रद्द किया गया है।

6 पैसेंजर ट्रेनों को 3 दिनों के लिए रद्द किया गया है।

बीच में रास्ते समाप्त होने वाली गाड़ियां

  • 23 और 25 जनवरी को गोंदिया से चलने वाली गाड़ी संख्या 68861 गोंदिया-झारसुगुड़ा मेमू पैसेंजर बिलासपुर स्टेशन में समाप्त होगी और बिलासपुर-झारसुगुड़ा के बीच रद्द रहेगी।
  • 23 और 25 जनवरी को झारसुगुड़ा से चलने वाली गाड़ी संख्या 68862 झारसुगुड़ा-गोंदिया मेमू पैसेंजर बिलासपुर स्टेशन से शुरू होगी और झारसुगड़ा-बिलासपुर के बीच रद्द रहेगी।

जांजगीर नैला-चांपा सेक्शन में होगा काम

बिलासपुर रेल मंडल के जांजगीर नैला-चांपा सेक्शन के बीच 672/27-673/02 किलोमीटर पर समपार फाटक संख्या 343 (खोखसा फाटक) में गर्डर डी-लॉन्चिंग का काम होगा। इसके लिए ट्रैफिक सह पावर ब्लॉक लेकर काम किया जाएगा।

इस पहले भी 6 ट्रेनों को किया गया था रद्द

17 और 18 जनवरी को बिलासपुर-रायगढ़-बिलासपुर और बिलासपुर-कोरबा-बिलासपुर मेमू लोकल ट्रेन को दो दिन के लिए रद्द किया गया था। इसके चलते रोजाना ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों को मुसीबतों का सामना करना पड़ा था। बिलासपुर रेल मंडल के कोटमीसोनार-जयरामनगर सेक्शन के बीच ट्रैफिक ब्लॉक लेकर मेंटेनेंस वर्क किया गया था।

Continue Reading
Advertisement

Trending